Marketplace में ऐप्लिकेशन ढूंढना और इंस्टॉल करना

Google Workspace Marketplace में कई ऐप्लिकेशन मौजूद हैं. इनमें से कुछ Gmail, Google Docs, Sheets, और Google Calendar जैसी Google सेवाओं का इस्तेमाल बेहतर तरीके से करने में आपकी मदद करते हैं. कुछ ऐप्लिकेशन आपके कई टास्क को अपने-आप ही पूरा कर सकते हैं. इस पेज में Marketplace को खोलने, पसंद के ऐप्लिकेशन खोजने, और उन्हें इंस्टॉल करने का तरीका बताया गया है.

ध्यान दें: अगर आप Google Workspace एडमिन हैं, तो आपके पास अपने संगठन के लिए ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने का विकल्प होगा.

  1. इनमें से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके Marketplace खोलें:
    • workspace.google.com/marketplace पर जाएं.
    • Docs, Sheets या Slides में एक्सटेंशन और फिर ऐड-ऑन और फिर ऐड-ऑन इंस्टॉल करें पर क्लिक करें. इससे पहले से फ़िल्टर की गई, उन ऐप्लिकेशन की सूची खुल जाएगी जो आपके काम से जुड़े मौजूदा ऐप्लिकेशन पर काम करते हों.
    • Gmail, Docs, Sheets, Slides या Google Calendar में, ऐड-ऑन इंस्टॉल करें पर क्लिक करें.
    • Google Meet में, गतिविधियां  और फिर ऐड-ऑन इंस्टॉल करें पर क्लिक करें.
  2. अपने काम और ज़रूरत के हिसाब से ऐप्लिकेशन ढूंढने के लिए कैटगरी, खोज, और फ़िल्टर का इस्तेमाल करें. ज़्यादा जानकारी के लिए, नीचे दिए गए सेक्शन देखें.
  3. ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें और ऐप लिस्टिंग की समीक्षा करें. ऐप लिस्टिंग के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए और ऐप्लिकेशन को रेटिंग देने के लिए, Google Workspace Marketplace के ऐप्लिकेशन को रेटिंग दें पर जाएं. ऐसा हो सकता है कि आपके लिए कुछ ऐप्लिकेशन उपलब्ध न हों. Marketplace से ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने से जुड़े मैसेज में दिखने वाले बैनर के बारे में ज़्यादा जानें.
  4. इंस्टॉल करें पर क्लिक करें.
  5. ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करें. किसी ऐप्लिकेशन को खोलने का तरीका, इस पर निर्भर करता है कि ऐप्लिकेशन किस तरह का है:
    • Google Docs, Sheets, Forms या Slides में: एक्सटेंशन और फिर ऐड-ऑन और फिर Google Workspace Marketplace के ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें.
    • Google Chat में: उस बातचीत पर जाएं जहां आपको किसी ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना और उसे जोड़ना है. Google Chat में ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने का तरीका जानें.
    • Google Drive में: सीधे ऐप्लिकेशन खोलें.
      1. अगर कोई ऐप्लिकेशन, फ़्लोचार्ट जैसी किसी खास तरह की फ़ाइल बनाता है, तो Drive में नया > ज़्यादा पर क्लिक करके और Google Workspace Marketplace पर मौजूद काम के ऐप्लिकेशन को चुनकर उस तरह की फ़ाइल बनाई जा सकती है.
      2. अगर कोई ऐप्लिकेशन, Drive में मौजूद किसी फ़ाइल का इस्तेमाल करता है, तो उस फ़ाइल पर राइट-क्लिक करें. इसमें खोलें पर क्लिक करें. इसके बाद, Google Workspace Marketplace पर मौजूद उस ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें जो फ़ाइल से जुड़ा है.
    • Google Workspace ऐप्लिकेशन में: सबसे ऊपर दाईं ओर, Google ऐप्लिकेशन  पर क्लिक करें और उसमें उपलब्ध ऐप्लिकेशन देखने के लिए नीचे की ओर स्क्रोल करें.

चुनिंदा ऐप्लिकेशन कैटगरी

Google, Google Workspace Marketplace में उपलब्ध सार्वजनिक ऐप्लिकेशन की समीक्षा करता है और उनमें से कुछ ऐप्लिकेशन को चुनिंदा कैटगरी में जोड़ता है:

  • Google Workspace के लिए सुझाए गए ऐप्लिकेशन—Google इन ऐप्लिकेशन की पहचान, ज़्यादा सुरक्षित, भरोसेमंद और Google Workspace सेवाओं के साथ मिलकर काम करने वाले ऐप्लिकेशन के तौर पर करता है. इनमें से हर ऐप्लिकेशन के पास सुरक्षा बैज होता है.
  • स्मार्ट ऐप्लिकेशन—एआई की मदद से बेहतर ढंग से काम करने में इस्तेमाल होने वाले ये ऐप्लिकेशन, आपके Google Workspace वर्कफ़्लो को ऑटोमेट करके तेज़ी से काम करने में आपकी मदद करते हैं.
  • हर जगह से काम करने का ऐक्सेस देने वाले ऐप्लिकेशन—ये ऐप्लिकेशन आपको बेहतर तरीके से ज़्यादा काम करने में मदद करते हैं. इस कैटगरी में, साथ मिलकर काम करने वाले और बातचीत के लिए इस्तेमाल होने वाले ऐप्लिकेशन, रिमोट टीम के साथ कनेक्ट होकर बेहतर तरीके से काम में मदद करने वाले ऐप्लिकेशन, टाइम मैनेजमेंट और स्वास्थ्य से जुड़ी गतिविधियों को मॉनिटर करने वाले डिजिटल ऐप्लिकेशन शामिल हैं.
  • कारोबार के लिए ज़रूरी ऐप्लिकेशन—ये ऐप्लिकेशन, वर्कफ़्लो को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. इस कैटगरी में, कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट (सीआरएम), प्रॉडक्ट मैनेजमेंट, बातचीत, मार्केटिंग, और बिलिंग से जुड़े काम मैनेज करने के लिए बने ऐप्लिकेशन शामिल हैं.
  • खोजने में मदद करने वाले ऐप्लिकेशन—ये ऐप्लिकेशन नए और अनोखे हैं.

ये कैटगरी, बाएं नेविगेशन मेन्यू में मौजूद चुनिंदा ऐप्लिकेशन में दी गई हैं.

सुरक्षा बैज

Marketplace, उन ऐप्लिकेशन पर एक सुरक्षा बैज दिखाता है जो स्वतंत्र तौर पर की जाने वाली सुरक्षा जांच को पास करते हैं. यह बैज, Marketplace में खोज के नतीजों और ऐप लिस्टिंग पेज पर दिखता है.

डेवलपर: अपने ऐप्लिकेशन को चुनिंदा कैटगरी में जोड़ने या उसके लिए सुरक्षा बैज पाने का तरीका जानने के लिए, अपने ऐप्लिकेशन को Google Workspace Marketplace पर चुनिंदा कैटगरी में दिखाएं लेख पढ़ें.

ऐप्लिकेशन की अन्य कैटगरी

बाईं ओर दिए गए नेविगेशन मेन्यू में मौजूद कैटगरी पर क्लिक करके ऐप्लिकेशन देखे जा सकते हैं:

  • आपको इन ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करने की अनुमति मिली है—ये वे ऐप्लिकेशन हैं जिन्हें आपका एडमिन आपको इंस्टॉल करने की अनुमति देता है. यह कैटगरी सिर्फ़ तब दिखेगी, जब आपने ऑफ़िस या स्कूल वाले Google खाते में साइन इन किया हो और एडमिन ने आपको इन ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करने की अनुमति वाले लोगों या संगठनों की सूची में रखा हो.
  • इंटरनल ऐप्लिकेशन—अगर आपके पास Google Workspace के ऑफ़िस या स्कूल वाला खाता है, तो आपका संगठन ऐसे ऐप्लिकेशन डेवलप और पब्लिश कर सकता है जिन्हें सिर्फ़ संगठन के लोग इंस्टॉल और इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • एडमिन के लिए ऐप्लिकेशन—ये ऐप्लिकेशन सिर्फ़ एडमिन अपने संगठन के लोगों के लिए इंस्टॉल कर सकते हैं. ये ऐप्लिकेशन, Marketplace के होम पेज या कैटगरी के पेजों पर नहीं दिखते हैं. ये ऐप्लिकेशन, सिर्फ़ उन एडमिन को खोज के नतीजों में दिखते हैं जिन्होंने साइन इन किया हो. इस कैटगरी में मौजूद ऐप्लिकेशन, एंटरप्राइज़ संगठन के लिए काम के होते हैं. इसमें वे ऐप्लिकेशन शामिल नहीं होते जिन्हें उनके डेवलपर ने एजुकेशन कैटगरी में डाला हो. 
  • Google के बनाए ऐप्लिकेशन—ये ऐप्लिकेशन, Google ने डेवलप किए हैं और वही इन्हें मैनेज करता है.
  • सबसे ज़्यादा लोकप्रिय ऐप्लिकेशन—किसी ऐप्लिकेशन की रैंकिंग इस बात पर निर्भर करती है कि कितने लोगों ने उसे इंस्टॉल किया है. जिन ऐप्लिकेशन को ज़्यादा लोगों ने इंस्टॉल किया हो उन्हें ज़्यादा लोकप्रिय की कैटगरी में रखा जाता है. ऐप्लिकेशन की सूची की जानकारी में यह देखा जा सकता है कि किसी ऐप्लिकेशन को कितने लोगों ने इंस्टॉल किया है. इसमें ऐप्लिकेशन को खुद इंस्टॉल करने वाले और जिनके लिए एडमिन ने इंस्टॉल किया हो, दोनों तरह के उपयोगकर्ता शामिल हैं.
  • टॉप रेटिंग वाले ऐप्लिकेशन—रेटिंग की संख्या और औसत रेटिंग के आधार पर, ऐप्लिकेशन को टॉप रेटिंग वाले ऐप्लिकेशन की कैटगरी में रखा जाता है. Google, उपयोगकर्ताओं की दी गई समीक्षाओं और रेटिंग की पुष्टि नहीं करता. हालांकि, अगर किसी समीक्षा से Google की नीतियों का उल्लंघन होता है, तो उसे हटा दिया जाता है. उपयोगकर्ता भी आपत्तिजनक समीक्षाओं की शिकायत कर सकते हैं.
  • कैटगरी—ऐप्लिकेशन के मकसद के आधार पर बनी कैटगरी. जैसे: बातचीत या कारोबार से जुड़े टूल और फिर अकाउंटिंग और फ़ाइनेंस. ऐप्लिकेशन कैटगरी को ऐप्लिकेशन डेवलपर सेट करता है.

ऐप्लिकेशन खोजना

Marketplace के खोज के नतीजों में, नीचे दी गई बातों को ध्यान में रखा जाता है:

लोकप्रियता और उपयोगकर्ता अनुभव, दोनों को बराबर अहमियत दी जाती है.

ऐप्लिकेशन फ़िल्टर करना

Marketplace में कुछ आसान फ़िल्टर का इस्तेमाल करके, अपने काम और ज़रूरत के हिसाब से ऐप्लिकेशन खोजे जा सकते हैं.

  • यह इनके साथ काम करता है—इसमें आपको सिर्फ़ वे ऐप्लिकेशन दिखते हैं जो Google Workspace पर आपके चुने गए ऐप्लिकेशन के साथ काम करते हैं. उदाहरण के लिए, स्मार्ट ऐप्लिकेशन कैटगरी में जाकर सिर्फ़ वही ऐप्लिकेशन दिखाए जा सकते हैं जो Sheets के साथ काम करते हैं.
  • कीमत—Marketplace पर मौजूद ऐप्लिकेशन को कीमत के हिसाब से फ़िल्टर किया जा सकता है. बिना किसी शुल्क के डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन: इस कैटगरी में मुफ़्त में आज़माए जा सकने वाले ऐप्लिकेशन के साथ-साथ, वे ऐप्लिकेशन भी शामिल हैं जिनकी कुछ सुविधाएं इस्तेमाल करने के लिए शुल्क देना होता है. शुल्क वाले ऐप्लिकेशन: इस कैटगरी में ऐसे ऐप्लिकेशन भी हो सकते हैं कि जिन्हें बिना किसी शुल्क के आज़माया जा सकता है या जिनमें कुछ सुविधाएं मुफ़्त में उपलब्ध होती हैं. ऐप्लिकेशन के डेवलपर, ऐप लिस्टिंग में कीमत की जानकारी देते हैं.

    ऐप्लिकेशन डेवलपर, सीधे उपयोगकर्ता से पैसे लेते हैं. Google न तो पेमेंट से जुड़े मामले हैंडल करता है और न ही Google, Marketplace में उपलब्ध ऐप्लिकेशन की कीमत सही होने की पुष्टि करता है.

  • इंटरनल ऐप्लिकेशन—अगर आपके पास Google Workspace के ऑफ़िस या स्कूल वाला खाता है, तो आपका संगठन ऐसे ऐप्लिकेशन डेवलप और पब्लिश कर सकता है जिन्हें सिर्फ़ संगठन के लोग इंस्टॉल और इस्तेमाल कर सकते हैं.

मिलते-जुलते विषय

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1800621268394013643
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false