सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

किसी दूसरे प्रॉडक्ट के साथ काम करने वाले या नए जैसे किए गए तीसरे पक्ष के प्रॉडक्ट

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

कुछ व्यापारी/कंपनी/कारोबारी, तीसरे पक्ष के मैन्युफ़ैक्चरर के ऐसे प्रॉडक्ट का विज्ञापन करते हैं जो ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफ़ैक्चरर (ओईएम) के प्रॉडक्ट के साथ काम करते हैं या फिर ऐसे ओईएम प्रॉडक्ट का विज्ञापन करते हैं जिन्हें किसी तीसरे पक्ष ने नए जैसा किया है. अगर यह बात पर आप पर भी लागू होती है, तो आपको स्थिति [condition], टाइटल [title], और इमेज का लिंक [image_link] एट्रिब्यूट के साथ-साथ यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर के लिए, इन ज़रूरी शर्तों का पालन करना होगा. इन ज़रूरी शर्तों को पूरा न करने पर, आपके प्रॉडक्ट अस्वीकार किए जा सकते हैं या आपका खाता निलंबित किया जा सकता है.

इस पेज पर मौजूद जानकारी

ध्यान दें: प्रिंटर कार्ट्रिज के लिए इससे ज़्यादा ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होती हैं. इस लेख के निचले हिस्से में इसके बारे में देखें.

ज़रूरी शर्तें

किसी और प्रॉडक्ट के साथ काम करने वाले तीसरे पक्ष के प्रॉडक्ट या नए जैसे किए गए प्रॉडक्ट बेचने पर, आपको यह पक्का करना होगा कि हर प्रॉडक्ट एक अलग सामान के तौर पर सबमिट किया गया हो.

उदाहरण: किसी तीसरे पक्ष का ऐसा प्रिंटर कार्ट्रिज बेचने पर जो कई तरह के प्रिंटर के साथ काम करता है, आपको वह कार्ट्रिज एक ही प्रॉडक्ट के तौर पर सबमिट करना होगा. इसके बाद, आपको कार्ट्रिज के साथ काम करने वाले अलग-अलग प्रिंटर मॉडल के नाम ब्यौरा एट्रिब्यूट में देने होंगे.

अगर तीसरे पक्ष का प्रॉडक्ट एक से ज़्यादा OEM के साथ काम करता है, तो इसे एक सामान के तौर पर सबमिट करें. साथ ही, ब्यौरा [description] एट्रिब्यूट में, प्रॉडक्ट के साथ काम करने वाले सभी OEM की जानकारी दें. तीसरे पक्ष के एक ही प्रॉडक्ट को बार-बार डालने की अनुमति नहीं है.

उदाहरण: अगर आपके पास तीसरे पक्ष के अलग-अलग कार्ट्रिज हैं और हर कार्ट्रिज अपने प्रिंटर के सेट के साथ काम करता है, तो हर कार्ट्रिज को एक प्रॉडक्ट के तौर पर सबमिट करना चाहिए. साथ ही, ब्यौरा एट्रिब्यूट में कार्ट्रिज के साथ काम करने वाले प्रिंटर का नाम जोड़ा जाना चाहिए.

स्थिति

अपने प्रॉडक्ट के लिए, स्थिति[condition] एट्रिब्यूट की सही वैल्यू का इस्तेमाल करें:

  • नया [new]: प्रॉडक्ट नया है और यह कभी इस्तेमाल नहीं किया गया है. यह अपनी ओरिजनल पैकेजिंग में है. इसे खोला नहीं गया है.
  • नए जैसा किया गया [refurbished]: प्रॉडक्ट नया नहीं है. हालांकि, इसे पेशेवर तरीके से ठीक करके, फिर से काम करने लायक बनाया गया है, ताकि यह नया दिखे. यह प्रॉडक्ट, वारंटी के साथ आता है. प्रॉडक्ट, ओरिजनल पैकेजिंग में हो सकता है या नहीं भी हो सकता है. कभी-कभी इस तरह के प्रॉडक्ट को, "फिर से बनाया गया" भी कहा जाता है.
  • इस्तेमाल किया गया [used]: आपका प्रॉडक्ट पहले इस्तेमाल किया जा चुका है या मैन्युफ़ैक्चरर के बेचे जाने के बाद उसकी ओरिजनल स्थिति में बदलाव हुआ है. उदाहरण के लिए, प्रॉडक्ट पर निशान पड़े हुए हैं या इसका इस्तेमाल पहले किया जा चुका है, ओरिजनल पैकेजिंग को खोला गया है या ओरिजनल पैकेजिंग मौजूद नहीं है. इसके अलावा, प्रॉडक्ट को पसंद के मुताबिक बनाया गया है, रीपैकेज किया गया है, ऑटोग्राफ़ किया गया है या किसी अन्य तरीके से उसकी ओरिजनल स्थिति में बदलाव किया गया है.

ध्यान दें: प्रॉडक्ट डेटा में ये वैल्यू, अंग्रेज़ी में ही सबमिट की जानी चाहिए.

टाइटल

टाइटल [title] एट्रिब्यूट में साफ़ तौर पर बताएं कि प्रॉडक्ट किस तरह का है और उसे किस मैन्युफ़ैक्चरर ने बनाया या नए जैसा किया है.

  • अगर आपका प्रॉडक्ट, OEM प्रॉडक्ट के साथ काम करता है, लेकिन उसे तीसरे पक्ष के किसी मैन्युफ़ैक्चरर ने बनाया था, तो बिना OEM वाले कीवर्ड से टाइटल की शुरुआत करें. जैसे, “प्रॉडक्ट के साथ काम करता है”, “तीसरा पक्ष”, “सामान्य” या तीसरे पक्ष के मैन्युफ़ैक्चरर का नाम लिखकर.
  • अगर आपका प्रॉडक्ट नए जैसा किया गया प्रॉडक्ट है, लेकिन उसे किसी तीसरे पक्ष ने नए जैसा किया था, तो बिना OEM वाले कीवर्ड से टाइटल की शुरुआत करें. जैसे, “नए जैसा किया गया”, “फिर से बनाया गया” या नए जैसा करने वाले तीसरे पक्ष का नाम लिखकर.
  • टाइटल में तीसरे पक्ष की भूमिका निभाने वाले मैन्युफ़ैक्चरर या नए जैसा करने वाले व्यापारी या कंपनी का नाम शामिल करें.
  • टाइटल में ओईएम का नाम, मॉडल, और/या पुर्ज़े का नंबर शामिल किया जा सकता है, लेकिन इनमें से कोई भी टाइटल की शुरुआत में नहीं होना चाहिए.
  • "ओरिजनल", "असल" जैसे OEM कीवर्ड शामिल न करें.
उदाहरण: अगर आपने तीसरे पक्ष के मैन्युफ़ैक्चरर, GreatSpareParts के किसी ऐसे डिशवॉशर रैक का विज्ञापन किया है जो OEM के प्रॉडक्ट ABC Dishwasher के साथ काम करता है, तो “GreatSpareParts का डिशवॉशर रैक AD12345, जो कि ABC Dishwasher के साथ काम करता है” या इससे मिलते-जुलते टाइटल का इस्तेमाल करें.

इमेज

इमेज [image] से खरीदार को प्रॉडक्ट की जानकारी साफ़ तौर पर मिलनी चाहिए.

  • अगर आपका प्रॉडक्ट नए जैसा किया गया है, तो वही प्रॉडक्ट दिखाएं. उसे तीसरे पक्ष की पैकेजिंग में भी दिखाया जा सकता है. इमेज में ओरिजनल OEM प्रॉडक्ट या OEM पैकेजिंग न दिखाएं.
  • अगर आपका प्रॉडक्ट, OEM प्रॉडक्ट के साथ काम करता है, लेकिन उसे तीसरे पक्ष के किसी मैन्युफ़ैक्चरर ने बनाया था, तो इमेज में तीसरे पक्ष का प्रॉडक्ट या पैकेजिंग दिखनी चाहिए. इमेज में ओईएम प्रॉडक्ट या ओईएम पैकेजिंग न दिखाएं.

यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर

सही प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर इस्तेमाल करें.

  • अगर प्रॉडक्ट में तीसरे पक्ष का कोई पुर्ज़ा शामिल है, तो तीसरे पक्ष के मैन्युफ़ैक्चरर के यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर (ब्रैंड, GTIN, एमपीएन) की वैल्यू सबमिट करें. इसमें ओईएम के प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर शामिल न करें.
  • अगर प्रॉडक्ट में खास तौर पर ओईएम के पुर्ज़े शामिल हैं और उसे नए जैसा किया गया है, तो ओईएम के यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर (ब्रैंड, GTIN, एमपीएन) की वैल्यू सबमिट करें. साथ ही, स्थिति एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर “refurbished” सबमिट करें. प्रिंटर कार्ट्रिज के लिए, यहां दी गई खास शर्तों पर ध्यान दें.

प्रिंटर कार्ट्रिज के लिए ज़रूरी शर्तें

प्रिंटर कार्ट्रिज की अलग-अलग स्थितियों में, अलग-अलग शर्तें होती हैं. स्थिति [condition], टाइटल [title], इमेज का लिंक [image_link], और यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर के लिए जो वैल्यू सबमिट की जाती है वह इस बात पर निर्भर करती है कि किस तरह का प्रिंटर कार्ट्रिज बेचा जा रहा है.

देखें कि आपका कार्टिज किस स्थिति में है और उसके कंटेनर, इंक या टोनर का मैन्युफ़ैक्चरर कौन है. इस जानकारी के आधार पर, तय करें आपका कार्ट्रिज किस तरह का है.

किसी दूसरे प्रॉडक्ट के साथ काम करने वाले और नए जैसे किए गए तीसरे पक्ष के सभी प्रॉडक्ट, एक ही प्रॉडक्ट के तौर पर सबमिट किए जा सकते हैं. साथ ही, ब्यौरा एट्रिब्यूट में साथ काम करने वाले प्रिंटर का नाम जोड़ा जा सकता है. इसके अलावा, अगर आपके पास तीसरे पक्ष के कई ऐसे प्रिंटर कार्ट्रिज हैं जो अलग-अलग प्रिंटर के साथ काम करते हैं, तो हर प्रॉडक्ट को अलग-अलग सबमिट करें.

ध्यान दें: “OEM” से प्रिंटर के मैन्युफ़ैक्चरर के बारे में पता चलता है.

कार्ट्रिज के सबसे लोकप्रिय प्रकार

OEM कंटेनर में OEM इंक, नई स्थिति में

  • स्थिति: स्थिति [condition] एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर “new” सबमिट करें.
  • टाइटल: टाइटल में “ओरिजनल” और “असल” जैसे कीवर्ड के साथ-साथ, OEM के ब्रैंड का नाम हो सकता है. टाइटल [title] एट्रिब्यूट में ऐसे किसी कीवर्ड को छोड़ना भी, ओईएम माना जाता है.
  • इमेज: इमेज में OEM बॉक्स या पैकेजिंग दिखनी चाहिए. इसके अलावा, इसमें वह स्टैंडअलोन कार्ट्रिज दिखना चाहिए जिसका विज्ञापन किया जा रहा है.
  • यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर: ओईएम के यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर (ब्रैंड, GTIN, एमपीएन) की वैल्यू सबमिट करें.

तीसरे पक्ष के कंटेनर में तीसरे पक्ष की इंक, नई स्थिति में

  • स्थिति: स्थिति [condition] एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर “used” सबमिट करें.
  • टाइटल: बिना OEM वाले कीवर्ड से टाइटल की शुरुआत करें. बिना OEM वाले कीवर्ड में “प्रॉडक्ट के साथ काम करता है”, “तीसरा पक्ष”, और “सामान्य” शामिल हैं.
  • इमेज: इमेज में तीसरे पक्ष का वह कार्ट्रिज दिखना चाहिए जिसका विज्ञापन किया जा रहा है. OEM कार्ट्रिज या उनकी पैकेजिंग की कोई इमेज इस्तेमाल नहीं होनी चाहिए.
  • यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर: तीसरे पक्ष के मैन्युफ़ैक्चरर के यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर (ब्रैंड, GTIN, एमपीएन) की वैल्यू सबमिट करें. इसमें ओईएम के प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर शामिल न करें.

OEM कंटेनर में तीसरे पक्ष की इंक, 'फिर से भरी गई' या 'इस्तेमाल की गई' स्थिति में

  • स्थिति: स्थिति [condition] एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर “used” सबमिट करें.
  • टाइटल: “फिर से भरी गई” कीवर्ड से टाइटल की शुरुआत करें. इसके बाद, ओईएम ब्रैंड और कार्ट्रिज नंबर डालें. "ओरिजनल", "असल" जैसे OEM कीवर्ड शामिल न करें.
  • इमेज: इमेज में वह स्टैंडअलोन कार्ट्रिज सामान दिख सकता है जिसका विज्ञापन किया जा रहा है. हालांकि, इसमें OEM पैकेजिंग या बॉक्स नहीं दिखना चाहिए.
  • यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर: ओईएम के यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर (ब्रैंड, GTIN, एमपीएन) की वैल्यू सबमिट करें. ऐसा सिर्फ़ तब करें, जब खास तौर पर ओईएम के पुर्ज़े इस्तेमाल किए जा रहे हों. अगर किसी तीसरे पक्ष का कोई पुर्ज़ा शामिल किया गया है, तो OEM के प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर सबमिट न करें. किसी भी तीसरे पक्ष के पुर्ज़े इस्तेमाल करने पर, कंटेनर को तीसरे पक्ष का प्रॉडक्ट माना जाता है. इसकी शर्तों के बारे में जानने के लिए, यहां दी गई कार्ट्रिज के टाइप की जानकारी देखें.

तीसरे पक्ष के कंटेनर में तीसरे पक्ष की इंक, 'फिर से भरी गई' या 'इस्तेमाल की गई' स्थिति में

ध्यान दें: अगर प्रॉडक्ट के लिए, तीसरे पक्ष का कोई GTIN [gtin] असाइन नहीं किया गया है, तो आइडेंटिफ़ायर मौजूद है [identifier_exists] एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर false सबमिट करें.

अन्य तरह के कार्ट्रिज

OEM कंटेनर में OEM इंक, 'नए जैसा किया गया' स्थिति में

  • स्थिति: स्थिति [condition] एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर “refurbished” सबमिट करें.
  • टाइटल: टाइटल में “ओरिजनल” और “असल” जैसे कीवर्ड के साथ-साथ, ओईएम के ब्रैंड का नाम हो सकता है. टाइटल में ऐसा कोई कीवर्ड न जोड़ना भी, OEM माना जाता है.
  • इमेज: इमेज में OEM बॉक्स या पैकेजिंग दिखनी चाहिए. इसके अलावा, इसमें वह स्टैंडअलोन कार्ट्रिज सामान दिखना चाहिए जिसका विज्ञापन किया जा रहा है.
  • यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर: ओईएम के यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर (ब्रैंड, GTIN, एमपीएन) की वैल्यू सबमिट करें.

तीसरे पक्ष के कंटेनर में तीसरे पक्ष की इंक, 'नए जैसा किया गया' स्थिति में

  • स्थिति: स्थिति [condition] एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर “refurbished” सबमिट करें.
  • टाइटल: बिना OEM वाले कीवर्ड से टाइटल की शुरुआत करें. बिना OEM वाले कीवर्ड में “प्रॉडक्ट के साथ काम करता है”, “तीसरा पक्ष”, और “सामान्य” शामिल हैं.
  • इमेज: इमेज में तीसरे पक्ष का वह कार्ट्रिज दिखना चाहिए जिसका विज्ञापन किया जा रहा है. OEM कार्ट्रिज या उनकी पैकेजिंग की कोई इमेज इस्तेमाल नहीं होनी चाहिए.
  • यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर: तीसरे पक्ष के मैन्युफ़ैक्चरर के यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर (ब्रैंड, GTIN, एमपीएन) की वैल्यू सबमिट करें. इसमें ओईएम के प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर शामिल न करें.

OEM के कंटेनर में OEM की इंक, 'फिर से भरी गई' या 'इस्तेमाल की गई' स्थिति में
OEM के कंटेनर में OEM की इंक, फिर से भरी गई

  • स्थिति: स्थिति [condition] एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर “used” सबमिट करें.
  • टाइटल: टाइटल में “ओरिजनल” और “असल” जैसे कीवर्ड के साथ-साथ, ओईएम के ब्रैंड का नाम हो सकता है. टाइटल में ऐसा कोई कीवर्ड न जोड़ना भी, OEM माना जाता है.
  • इमेज: इमेज में OEM बॉक्स या पैकेजिंग दिखनी चाहिए. इसके अलावा, इसमें वह स्टैंडअलोन कार्ट्रिज सामान दिखना चाहिए जिसका विज्ञापन किया जा रहा है.
  • यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर: ओईएम के यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर (ब्रैंड, GTIN, एमपीएन) की वैल्यू सबमिट करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13470600656990113902
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false