सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

अपने खाते से प्रॉडक्ट हटाना

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

फ़ीड को अपडेट करने के 30 दिनों के बाद, आपके Merchant Center खाते में मौजूद सभी प्रॉडक्ट ग्राहकों को नहीं दिखते हैं. फ़ीड को फिर से सबमिट करके या नियमित तौर पर फ़ीड अपलोड करके, प्रॉडक्ट की सूची अपडेट की जा सकती है. अगर प्रॉडक्ट डेटा की पुष्टि की जा सकती है, तो Google नियमित तौर पर आपकी वेबसाइट की जांच करेगा और आपके प्रॉडक्ट की सूची को भी अपने-आप अपडेट करेगा. उदाहरण के लिए, आपके प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेजों पर, schema.org स्ट्रक्चर्ड डेटा को क्रॉल करके.

प्रॉडक्ट डेटा या कुछ प्रॉडक्ट को किसी भी समय हटाया जा सकता है.

ध्यान दें: किसी प्रॉडक्ट को Merchant Center से हटाने के बाद, उसे विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग से हटने में 24 से 48 घंटे लग सकते हैं.

आइटम को फ़ीड से हटाना: अगर फ़ीड का इस्तेमाल करके प्रॉडक्ट अपडेट किए जा रहे हैं, तो फ़ीड फ़ाइल से प्रॉडक्ट हटाएं और फ़ीड को फिर से सबमिट करें.

खत्म होने की तारीख [expiration_date] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करना: आइटम को किसी तय तारीख पर हटाने के लिए, खत्म होने की तारीख सेट करें. खत्म होने की तारीख [expiration_date] एट्रिब्यूट के बारे में ज़्यादा जानें.

"सभी प्रॉडक्ट" पेज से आइटम हटाना: Merchant Center के "सभी प्रॉडक्ट" पेज पर जाकर, अपनी ज़रूरत के हिसाब से प्रॉडक्ट हटाए जा सकते हैं.

  1. Merchant Center में, बाईं ओर मौजूद नेविगेशन टैब में जाकर, प्रॉडक्ट > सभी प्रॉडक्ट चुनें.
  2. जिन प्रॉडक्ट को हटाना है उनके बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
  3. सूची में सबसे ऊपर, चुने हुए आइटम मिटाएं Delete आइकॉन को चुनें. प्रॉडक्ट हटाने के बाद, उन्हें वापस नहीं लाया जा सकता.
  4. (ज़रूरी नहीं) अगर आपको प्रॉडक्ट हमेशा के लिए हटाने हैं, तो अगले फ़ीड अपलोड से पहले, उन्हें अपने फ़ीड से मिटा दें. अगर आपने फ़ीड से प्रॉडक्ट नहीं हटाए हैं, तो अगली बार फ़ीड को अपलोड करते समय उन्हें Merchant Center में फिर से जोड़ दिया जाएगा.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11926425976599845484
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false