पसंद का संगीत और पॉडकास्ट सुनना

YouTube Music ऐप्लिकेशन में, नया संगीत और नए पॉडकास्ट खोजे जा सकते हैं. साथ ही, इन्हें अपनी पसंद के मुताबिक व्यवस्थित करके, नई तरह का अनुभव लिया जा सकता है. इस ऐप्लिकेशन में एक्सप्लोर करने के बारे में जानें और अपनी पसंद के हिसाब से नया संगीत खोजें.

How to use and navigate the YouTube Music App to customize your listening experience

अपनी पसंद के हिसाब से बेहतर संगीत और पॉडकास्ट सुनने के लिए, YouTube Music में Google खाते से लॉग इन करें. यहां आपको YouTube पर देखे या सुने गए संगीत और पॉडकास्ट के आधार पर सुझाव दिखेंगे.

संगीत वीडियो के सैंपल

सैंपल, YouTube Music ऐप्लिकेशन में एक नई सुविधा है. इससे मज़ेदार, आसान, और दिलचस्प तरीके से संगीत खोजा जा सकता है. सैंपल टैब को खोलने पर, आपको अपने हिसाब से संगीत वीडियो के अनलिमिटेड सेगमेंट मिलेंगे. इस टैब में नए और पुराने, दोनों तरह के वीडियो मिलेंगे.

सैंपल की सुविधा का इस्तेमाल करके:

  • नया संगीत खोजें
  • अपनी लाइब्रेरी या प्लेलिस्ट में गाने सेव करें
  • दोस्तों के साथ संगीत शेयर करें
  • पूरा वीडियो देखें
  • जिन वीडियो में इस गाने का इस्तेमाल हुआ है उन्हें देखें

YouTube Music ऐप्लिकेशन में सैंपल वीडियो देखने के लिए, सबसे नीचे मौजूद मेन्यू में सैंपल पर टैप करें. सैंपल टैब इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

लाइब्रेरी

YouTube Music ऐप्लिकेशन में कहीं से भी अपनी लाइब्रेरी ऐक्सेस की जा सकती है. इसके लिए, स्क्रीन पर सबसे नीचे लाइब्रेरी  पर टैप करें. यहां आपको इन अलग-अलग कैटगरी में व्यवस्थित किए गए गाने दिखेंगे:

  • प्लेलिस्ट
  • पॉडकास्ट
  • गाने
  • एल्बम
  • कलाकार और सदस्यताएं

बच्चों के लिए बना कॉन्टेंट या कलाकार की जानकारी वाले पेज पर, मेन्यू '' के विकल्प अन्य कॉन्टेंट से अलग दिखेंगे. ऐसे कॉन्टेंट को किसी प्लेलिस्ट या पसंद किए गए गानों की सूची में नहीं जोड़ा जा सकता. इसके अलावा, इसे शेयर भी नहीं किया जा सकता.

डाउनलोड किया गया कॉन्टेंट

डाउनलोड किया गया कॉन्टेंट, लाइब्रेरी टैब में भी देखा जा सकता है. इसके लिए, पेज के सबसे ऊपर लाइब्रेरी के बगल में मौजूद ऐरो  पर टैप करें. डाउनलोड की गई प्लेलिस्ट, गाने, पॉडकास्ट या एल्बम ढूंढने के लिए, इनकी कैटगरी के हिसाब से फ़िल्टर इस्तेमाल करें.

 प्लेलिस्ट

YouTube Music ऐप्लिकेशन और YouTube, दोनों में प्लेलिस्ट बनाई जा सकती हैं. आपकी प्लेलिस्ट, YouTube Music ऐप्लिकेशन के लाइब्रेरी टैब में दिखेंगी. साथ ही, यहां आपके सेव किए गए स्टेशन भी दिखेंगे. YouTube Music ऐप्लिकेशन में प्लेलिस्ट बनाने के बारे में ज़्यादा जानें.

गाने

लाइब्रेरी में गाने सेव करने के लिए, मेन्यू '' उसके बाद लाइब्रेरी में सेव करें पर टैप करें. सैंपल टैब  में कोई वीडियो पसंद करने पर, पूरा गाना आपकी लाइब्रेरी में अपने-आप सेव हो जाएगा.

लाइब्रेरी में कोई गाना सेव करने पर, उसके कलाकार की जानकारी आपकी लाइब्रेरी के कलाकार सेक्शन में दिखेगी.

एल्बम

लाइब्रेरी में पूरा एल्बम सेव किया जा सकता है. सेव करने के लिए कोई एल्बम ढूंढें, फिर:

  1. मेन्यू '' पर टैप करें.
  2. एल्बम को लाइब्रेरी में सेव करें पर टैप करें.

इसके अलावा, आइकॉन पर क्लिक करके, एल्बम की जानकारी वाले पेज से अपनी लाइब्रेरी में कोई एल्बम सेव किया जा सकता है.

लाइब्रेरी में कोई एल्बम सेव करने पर, उस एल्बम में मौजूद सभी गाने आपकी लाइब्रेरी के गाने सेक्शन में दिखेंगे. एल्बम के कलाकार की जानकारी, लाइब्रेरी के कलाकार सेक्शन में दिखेगी.

पॉडकास्ट

ध्यान दें: चुनिंदा देशों/इलाकों में लोगों को प्रॉडक्ट का अलग-अलग अनुभव मिल सकता है.

लाइब्रेरी में कोई पॉडकास्ट शो जोड़ने के लिए, उसके ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर जाकर, लाइब्रेरी में सेव करें पर क्लिक करें.

लाइब्रेरी में पॉडकास्ट सेव करने पर, पॉडकास्ट टैब के नीचे शो की प्लेलिस्ट दिखेगी. आपने जिन शो को फ़ॉलो किया है उनके सभी नए एपिसोड, आपकी लाइब्रेरी में मौजूद नए एपिसोड प्लेलिस्ट में भी दिखेंगे.

YouTube, कुछ प्लैटफ़ॉर्म पर एपिसोड रिलीज़ होने की तारीख दिखाएगा और अन्य प्लैटफ़ॉर्म पर यह दिखाएगा कि उसे YouTube पर पब्लिश करने की तारीख कौनसी है. YouTube, रिलीज़ की तारीख की पुष्टि नहीं करता है. इसमें बदलाव करने का पूरा अधिकार क्रिएटर के पास होता है. अगर रिलीज़ की तारीख नहीं बताई जाती है, तो हम पब्लिश होने की तारीख के हिसाब से एपिसोड दिखाएंगे.

संगीत को पसंद या नापसंद करना

अपने रेडियो स्टेशन को पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, गानों के नीचे, पसंद करें या नापसंद करें पर टैप करें.

पसंद किया गया संगीत, “आपकी पसंद के गाने” प्लेलिस्ट में दिखेगा. यह प्लेलिस्ट, आपकी लाइब्रेरी  में सबसे ऊपर दिखती है. पसंद किए गए गाने और एल्बम, आपकी लाइब्रेरी के गाने सेक्शन में भी दिखेंगे. इससे, आपको मिलने वाले सुझावों पर भी असर पड़ेगा. सैंपल टैब  में कोई वीडियो पसंद करने पर, पूरा गाना आपकी लाइब्रेरी में अपने-आप सेव हो जाएगा.

किसी गाने को नापसंद करने से वह आपकी लाइब्रेरी से अपने-आप नहीं हटेगा. अपनी लाइब्रेरी से किसी गाने या एल्बम को हटाने के लिए:

  1. लाइब्रेरी टैब पर टैप करें.
  2. वह गाना या एल्बम ढूंढें जिसे आपको हटाना है.
  3. गाने या एल्बम के बगल में मौजूद ज़्यादा '' पर टैप करें.
  4. लाइब्रेरी से हटाएं पर टैप करें.

अपनी पसंद के गाने डाउनलोड करने के लिए:

  1. लाइब्रेरी टैब पर टैप करें.
  2. प्लेलिस्ट पर टैप करें.
  3. आपकी पसंद पर टैप करें.
  4. ज़्यादा '' पर टैप करें.
  5. डाउनलोड करें पर टैप करें.

अगर आप बच्चों के लिए बना वीडियो या गाना देख रहे हैं, तो आप 'पसंद करें' या 'नापसंद करें' बटन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. 

कॉन्टेंट को क्रम से लगाना और उसे फ़िल्टर करना

लाइब्रेरी में मौजूद कॉन्टेंट के मेन्यू का इस्तेमाल करके, YouTube Music की लाइब्रेरी, डाउनलोड किया गया कॉन्टेंट, YouTube पर अपलोड किया गया कॉन्टेंट या डिवाइस पर मौजूद वीडियो के बीच स्विच किया जा सकता है.

लाइब्रेरी में सबसे ऊपर, कॉन्टेंट के लिए फ़िल्टर मौजूद होते हैं. इनसे अपनी लाइब्रेरी में प्लेलिस्ट, गाने, एल्बम, कलाकार या पॉडकास्ट खोजे जा सकते हैं. गानों का फ़िल्टर इस्तेमाल करने पर, आपको संगीत की शैलियों वाली एक सूची दिखेगी. अपने मूड के हिसाब से, इनमें से किसी भी शैली को चुनकर गाने सुने जा सकते हैं.

YouTube Music ऐप्लिकेशन में मौजूद गानों को, हाल की गतिविधियों, हाल ही में सेव किए गए गानों या हाल ही में सुने गए गानों के मुताबिक क्रम से लगाया जा सकता है. अपने पसंदीदा संगीत को कहीं भी, कभी भी आसानी से ढूंढें. इसके लिए, प्लेलिस्ट/लाइब्रेरी में मौजूद कॉन्टेंट या डाउनलोड किए गए कॉन्टेंट को क्रम से लगाएं.

YouTube Music पर मिलने वाले सुझाव

YouTube Music पर आपको मिलने वाले सुझाव और खोज के नतीजे, उन गानों और वीडियो पर आधारित हो सकते हैं जिन्हें आपने YouTube Music और YouTube पर सुना और देखा है. YouTube पर वीडियो देखने के इतिहास को मैनेज करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें. 

YouTube Music पर आपको मिलने वाले सुझाव और खोज के नतीजे, उन गानों, वीडियो या पॉडकास्ट पर आधारित हो सकते हैं जिन्हें आपने YouTube Music और YouTube पर पसंद किया है. इन सुझावों को बदलने के लिए गानों, वीडियो या पॉडकास्ट को पसंद, नापसंद किया जा सकता है. साथ ही, उन पर से पसंद का निशान हटाया जा सकता है. YouTube Music पर आपको मिलने वाले सुझाव उन कलाकारों पर भी आधारित हो सकते हैं जिनके चैनल की सदस्यता आपने YouTube Music और YouTube पर ली है. अपनी सदस्यताओं को बदलकर, मिलने वाले सुझावों में बदलाव किया जा सकता है.

 

वीडियो देखने या संगीत सुनने का इतिहास मैनेज करना

इतिहास मैनेज करने के लिए यह तरीका अपनाएं:
  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो चुनें.
  2. इतिहास को चुनें.
  3. जिस गाने या पॉडकास्ट को हटाना है उसके आगे मौजूद, ज़्यादा '' को चुनें.
  4. देखने के इतिहास से हटाएं को चुनें.

इतिहास पर कुछ देर के लिए रोक लगाना

खोजने या देखने के इतिहास पर कुछ देर तक रोक लगाने के लिए:

  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो चुनें.
  2. सेटिंग चुनें.
  3. निजता और जगह की जानकारी को चुनें.
  4. वीडियो देखने का इतिहास रोकें या खोज इतिहास रोकें को चालू करें.

वीडियो खोजने या देखने का इतिहास मिटाना

वीडियो खोजने या देखने का इतिहास मिटाने के लिए:

  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो चुनें.
  2. सेटिंग चुनें.
  3. निजता और जगह की जानकारी को चुनें.
  4. देखने का इतिहास मैनेज करें या खोज इतिहास मैनेज करें को चुनें और दिए गए निर्देशों का पालन करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12100970428054909971
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5030828
false
false