YouTube Kids में वीडियो खोजना

खोजने की सुविधा को इस्तेमाल करने का तरीका

खोजने की सुविधा चालू होने पर, आपका बच्चा YouTube Kids ऐप्लिकेशन पर अपनी पसंद के नए वीडियो खोज सकता है.

 कंप्यूटर पर:

  • वीडियो खोजने के लिए, खोज बार में कोई शब्द डालें और खोजें पर क्लिक करें.

YouTube Kids मोबाइल ऐप्लिकेशन में:

  • खोज के लिए कोई शब्द डालने के लिए, खोजें पर टैप करें
  • वॉइस सर्च के लिए, खोजें उसके बाद माइक  पर टैप करें

टीवी पर YouTube Kids ऐप्लिकेशन में:

  • खोज के लिए कोई शब्द डालने के लिए, खोजें पर टैप करें
  • वॉइस सर्च के लिए, खोजें  उसके बाद बोलने के लिए दबाएं  पर टैप करें

ध्यान दें: वॉइस सर्च की सुविधा, सिर्फ़ YouTube Kids के मोबाइल ऐप्लिकेशन और टीवी पर YouTube Kids ऐप्लिकेशन पर उपलब्ध है. यह सुविधा सिर्फ़ YouTube ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने पर मिलती है.

वॉइस सर्च की सुविधा में स्क्रीन पर विज़ुअल फ़ीडबैक दिया जाता है. आपके कुछ बोलने पर स्क्रीन पर लहरें दिखती हैं, ताकि आपको यह पता चल सके कि डिवाइस आपको सुन सकता है. क्वेरी वाली ऑडियो फ़ाइलों को सिर्फ़ तब तक सेव रखा जाता है, जब तक आपकी सर्च क्वेरी लेख में नहीं बदल जाती.

खोज के नतीजे

खोज के नतीजों में दिखने वाले वीडियो को हमारा एल्गोरिदम चुनता है. इन्हें मैन्युअल तरीके से की गई समीक्षा के आधार पर नहीं चुना जाता. ऐसा हो सकता है कि आपके बच्चे ने पहले जो खोजा और देखा, उनके आधार पर सुझाए गए वीडियो, खोज नतीजों में शामिल हों.

परिवार को वीडियो ढूंढने पर मिलने वाले नतीजे, कम उम्र के दर्शकों के लिए सही होने चाहिए. इस बात को पक्का करने के लिए हमने कई सावधानियां बरती हैं. हम खोज नतीजों में दिखने वाले वीडियो की जांच के लिए, अपने-आप होने वाले विश्लेषण और उपयोगकर्ता से मिली जानकारी, दोनों का इस्तेमाल करते हैं. हम नई टेक्नोलॉजी, रिसर्च, और उपयोगकर्ताओं के सुझावों के आधार पर लगातार इसे बेहतर बना रहे हैं. अगर आपको अपने बच्चे के लिए सीमित वीडियो उपलब्ध कराने हैं, तो माता-पिता के लिए दी गई सेटिंग में जाकर, खोजने की सुविधा बंद करें.


ध्यान दें: YouTube पर हर तरह का कॉन्टेंट देखने को मिलता है. इसलिए, इसे बेहतर बनाने की हमारी तमाम कोशिशों के बाद भी, ऐसा हो सकता है कि आपके बच्चे को ऐप्लिकेशन में ऐसे वीडियो मिल जाएं जो आपके मुताबिक, उसके लिए ठीक न हों. अगर ऐसा होता है, तो वीडियो की शिकायत की जा सकती है. हम इस जानकारी का इस्तेमाल, YouTube Kids को सभी के लिए बेहतर प्लैटफ़ॉर्म बनाने में करते हैं.

खोजने की सुविधा को बंद करना

खोजने की सुविधा बंद होने पर, आपका बच्चा वीडियो नहीं खोज पाएगा. साथ ही, आपके बच्चे को सिर्फ़ वे वीडियो और चैनल दिखेंगे जिनकी पुष्टि YouTube Kids ने की है. वीडियो खोजने की सुविधा चालू होने पर, आपका बच्चा YouTube Kids ऐप्लिकेशन पर उपलब्ध लाखों वीडियो में से, अपनी पसंद के नए वीडियो खोज सकता है.


ध्यान दें: ऐसा हो सकता है कि आपका बच्चा कोई ऐसा वीडियो देख ले जिसे आपको उसे न दिखाना हो. ऐसे वीडियो की शिकायत की जा सकती है, ताकि हम उसकी तुरंत समीक्षा कर सकें.

YouTube Kids पर खोजने की सुविधा बंद करने के लिए:

  1. अपने डिवाइस की स्क्रीन के कोने में मौजूद, लॉक को चुनें.
  2. गुणा का सवाल हल करें या अपना पासवर्ड डालें.
  3. सेटिंग  चुनें.
  4. अपने बच्चे की प्रोफ़ाइल चुनें और माता-पिता के खाते का पासवर्ड डालें.
  5. “खोजने की मंज़ूरी दें” को बंद करें पर स्विच करें.

YouTube पर, खोजने की सुविधा बंद करने के लिए:

  1. माता-पिता के जोड़े गए खाते से YouTube में साइन इन करें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर जाएं.
  3. सेटिंग  चुनें.
  4. माता-पिता के लिए सेटिंग चुनें.
  5. अपने बच्चे की प्रोफ़ाइल या खाता चुनें.
  6. “खोजने की सुविधा” को बंद करें पर स्विच करें.

अगर खोज के नतीजे पाने की सुविधा बंद की जाती है, तो आपके बच्चे की YouTube Kids प्रोफ़ाइल पर मौजूद, वीडियो देखने और खोजने का इतिहास मिटा दिया जाएगा. सुझाए गए वीडियो और इसे फिर से देखें भी रीसेट हो जाएंगे.

खोज इतिहास रोकना

इसे रोकने पर, YouTube Kids आपके खोजे गए शब्दों का इस्तेमाल, इन चीज़ों के लिए नहीं करेगा:

  • होम पेज पर वीडियो के सुझाव दिखाना,
  • खोज के नतीजों में वीडियो के सुझाव दिखाना, और
  • 'इसे फिर से देखें' सेक्शन में वीडियो दिखाना.

YouTube Kids पर अपने बच्चे का वीडियो खोजने का इतिहास रोकने के लिए:

  1. अपने डिवाइस की स्क्रीन के कोने में मौजूद, लॉक को चुनें.
  2. गुणा का सवाल हल करें या अपना पासवर्ड डालें.
  3. सेटिंग चुनें.
  4. अपने बच्चे की प्रोफ़ाइल चुनें और माता-पिता के खाते का पासवर्ड डालें.
  5. “खोज इतिहास रोकें” को बंद पर स्विच करें.

YouTube Kids पर अपने बच्चे का वीडियो खोजने का इतिहास रोकने के लिए:

  1. माता-पिता के जोड़े गए खाते से YouTube में साइन इन करें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर जाएं.
  3. सेटिंग चुनें.
  4. माता-पिता के लिए सेटिंग चुनें.
  5. अपने बच्चे की प्रोफ़ाइल या खाता चुनें.
  6. “खोज इतिहास रोकें” को बंद पर स्विच करें.

इतिहास मिटाना

इतिहास मिटाने पर, यह ऐप्लिकेशन 'सुझाए गए' और 'इसे फिर से देखें' सेक्शन को रीसेट कर देगा.

YouTube Kids पर अपने बच्चे की गतिविधियों के इतिहास को मिटाया जा सकता है. साथ ही, सुझाए गए और इसे फिर से देखें सेक्शन वाले वीडियो रीसेट किए जा सकते हैं. इसके लिए:

  1. अपने डिवाइस की स्क्रीन के कोने में मौजूद, लॉक को चुनें.
  2. गुणा का सवाल हल करें या अपना पासवर्ड डालें.
  3. सेटिंग चुनें.
  4. अपने बच्चे की प्रोफ़ाइल चुनें और माता-पिता के खाते का पासवर्ड डालें.
  5. इतिहास मिटाएं को चुनें.
  6. अपने बदलाव सेव करने के लिए, ठीक है को चुनें.

YouTube पर अपने बच्चे की गतिविधियों के इतिहास को मिटाया जा सकता है. साथ ही, सुझाए गए और इसे फिर से देखें सेक्शन वाले वीडियो रीसेट किए जा सकते हैं. इसके लिए:

  1. माता-पिता के जोड़े गए खाते से YouTube में साइन इन करें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर जाएं.
  3. सेटिंग चुनें.
  4. माता-पिता के लिए सेटिंग चुनें.
  5. अपने बच्चे की प्रोफ़ाइल या खाता चुनें.
  6. इतिहास मिटाएं को चुनें.
  7. अपने बदलावों को सेव करने के लिए, मिटाएं को चुनें.

ब्लॉक किए गए खोज के नतीजे

YouTube Kids पर वीडियो खोजते समय, आपको गड़बड़ी का यह मैसेज दिख सकता है: “कुछ और खोजने की कोशिश करें!”

YouTube Kids के कॉन्टेंट को परिवार के हिसाब से सही बनाने के लिए, हम खोज नतीजों में ऐसे शब्दों के इस्तेमाल पर रोक लगा सकते हैं जो कम उम्र के दर्शकों के लिए ठीक नहीं होते. कभी-कभी, खोज के ऐसे शब्द भी ब्लॉक हो जाते हैं जो कम उम्र के दर्शकों के लिए ठीक होते हैं. अगर ऐसा होता है, तो हमें शिकायत भेजें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16614627931734939241
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false