YouTube Kids में होमस्क्रीन पर दिखने वाली वीडियो कैटगरी

YouTube Kids में सबसे ऊपर, अलग-अलग वीडियो कैटगरी के आइकॉन दिखेंगे:

  • शो कैटगरी में, लोकप्रिय YouTube क्रिएटर्स और परिवार के हिसाब से कॉन्टेंट बनाने वाले मीडिया नेटवर्क के वे कार्यक्रम होते हैं जो बच्चों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हों. इन कार्यक्रमों के किरदार नए भी हो सकते हैं और जाने-पहचाने भी.
  • म्यूज़िक कैटगरी में नर्सरी की कविताएं, बच्चों के लिए बनाए गए कवर वर्शन, डांस सिखाने वाले वीडियो, और साथ-साथ गाने के लिए बने वीडियो होते हैं.
  • लर्निंग कैटगरी में, ऐक्टिव लर्निंग को बढ़ावा देने वाला मज़ेदार कॉन्टेंट होता है. इससे बच्चों को वर्णमाला, गिनती, विज्ञान के प्रयोग और भाषाएं वगैरह सीखने में मदद मिलती है.
  • और जानें कैटगरी में ऐसे वीडियो होते हैं जो बच्चों को अपने आस-पास की चीज़ों के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जानने, नए शौक अपनाने, और अपनी पसंद के विषयों के बारे में जानने में मदद करते हैं.
  • गेमिंग कैटगरी में, बच्चों के पसंदीदा वीडियो गेम और गेमर का कॉन्टेंट शामिल होता है. यह कैटगरी सिर्फ़ तब दिखेगी, जब कॉन्टेंट सेटिंग बड़े बच्चों को ध्यान में रखकर चुनी गई हो.
  • शेयर किए गए कैटगरी में, बच्चे के साथ शेयर किए गए चैनल और वीडियो शामिल होते हैं. यह कैटगरी सिर्फ़ तब दिखेगी, जब आपने YouTube से अपने बच्चे के साथ कॉन्टेंट शेयर किया हो. अगर आप पहले शेयर किए गए कॉन्टेंट को शेयर करना बंद कर दें या उसे ब्लॉक कर दें, तो यह कैटगरी नहीं दिखेगी.
  •  इसे फिर से देखें कैटगरी में, वे वीडियो शामिल होते हैं जिन्हें आपका बच्चा पहले ही देख चुका है और हो सकता है कि उन्हें दोबारा देखना चाहता हो. आपके बच्चे ने जिन चैनलों की सदस्यता ली है, इस सेक्शन में वे चैनल भी दिखते हैं.
  •  डाउनलोड किए गए वीडियो में वे सभी वीडियो होते हैं जिन्हें डाउनलोड किया गया है. ये वीडियो ऑफ़लाइन भी देखे जा सकते हैं. यह कैटगरी सिर्फ़ YouTube Premium की सदस्यता के साथ या चुनिंदा देशों या इलाकों के लिए उपलब्ध है.

आपने बच्चे के लिए जो कॉन्टेंट सेटिंग चुनी है उसके हिसाब से ये कैटगरी बदल सकती हैं. कभी-कभी YouTube Kids, कुछ समय के लिए दिखने वाली कोई कैटगरी जोड़ सकता है. जैसे, पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने के लिए, किसी महीने "पढ़ने के लिए" कैटगरी को जोड़ना.

इन कैटगरी में वीडियो चुनने के लिए, हम एल्गोरिदम और मैन्युअल तरीके से समीक्षा, दोनों का इस्तेमाल करते हैं.

YouTube Kids पर कुछ वीडियो देखने के बाद, आपके बच्चे को इन कैटगरी में वीडियो के सुझाव मिल सकते हैं. साथ ही, उसे सुझाए गए वीडियो कैटगरी भी दिख सकती है. इस कैटगरी में, खोज और वीडियो देखने के इतिहास के हिसाब से सुझाव दिए जाते हैं. 'सुझाए गए वीडियो' में, इसे फिर से देखें कैटगरी के वीडियो और बच्चे के साथ शेयर किए गए वीडियो भी शामिल हो सकते हैं. सुझाए गए वीडियो और इसे फिर से देखें के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13443816640657880752
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false