YouTube Kids में विज्ञापन दिखाने के बारे में जानकारी

बच्चे बिना किसी शुल्क के वीडियो देख सकें, इसलिए YouTube Kids में सीमित विज्ञापन दिखाए जाते हैं. जब आपका बच्चा इस ऐप्लिकेशन में कोई वीडियो चुनता है, तो हो सकता है कि उसे वीडियो चलने से पहले, विज्ञापन दिखाए जाने की जानकारी नज़र आए. ऐसा होने पर, एक वीडियो विज्ञापन चलेगा, जिस पर “विज्ञापन” या "प्रायोजित" लिखा होगा. ये विज्ञापन दिखाने के लिए हमें पैसे चुकाए जाते हैं. हम पैसे लेकर ऐसे विज्ञापन ही दिखाते हैं जो परिवार के हिसाब से सही हों. हम पैसे देकर दिखाए जाने वाले इन सभी विज्ञापनों की सख्ती से समीक्षा करते हैं. साथ ही, यह पक्का करते हैं कि ये हमारी नीतियों का पालन करते हों. पैसे देकर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों में, वेबसाइट या प्रॉडक्ट के परचेज़ फ़्लो तक ले जाने के लिए क्लिक करने की सुविधा नहीं होती. हमारी विज्ञापन नीतियों के बारे में ज़्यादा जानें. विज्ञापन दिखाए जाने की जानकारी, पैसे देकर दिखाए जाने वाले विज्ञापन से पहले, ऐनिमेशन वाले छोटे मैसेज के रूप में आती है. इससे बच्चों को यह समझने में मदद मिलती है कि उनके चुने गए वीडियो से पहले, विज्ञापन वाला वीडियो दिखेगा.

उपयोगकर्ता, YouTube पर जो वीडियो अपलोड करते हैं वे पैसे देकर दिखाए जाने वाले विज्ञापन नहीं होते. इस वजह से, इन वीडियो पर विज्ञापन नहीं लिखा होता है और न ही इनके लिए हमारी विज्ञापन नीतियों का पालन करना ज़रूरी होता है. इनमें उन कंपनियों का या उनके बारे में जानकारी देने वाला कॉन्टेंट भी शामिल हो सकता है जिन्होंने शायद ऐप्लिकेशन में भी विज्ञापन खरीदे हों. उदाहरण के लिए, ट्रेन से जुड़ी खोज करने पर, ट्रेन के कार्टून, गाने, और असली ट्रेनों के ऐसे वीडियो दिख सकते हैं जिन्हें किसी उपयोगकर्ता या टॉय ट्रेन कंपनी ने अपलोड किया हो. हम इनमें से किसी को भी पैसे देकर दिखाए जाने वाले विज्ञापन नहीं मानते, क्योंकि ये YouTube Kids के विज्ञापन कार्यक्रम का हिस्सा नहीं हैं. इसी तरह, चॉकलेट से जुड़ी खोज करने पर, चॉकलेट फ़ज बनाने का ऐसा वीडियो दिख सकता है जिसे किसी उपयोगकर्ता ने अपलोड किया हो. हालांकि, हम चॉकलेट कारोबारियों के, पैसे देकर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों को अनुमति नहीं देते. YouTube Kids पर वीडियो के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर किसी क्रिएटर से हमें यह जानकारी मिलती है कि उसके वीडियो में पेड प्रॉडक्ट प्लेसमेंट या प्रमोशन शामिल है, तो हम ऐसे वीडियो को YouTube Kids ऐप्लिकेशन से हटा देंगे. यह जानकारी, YouTube के पेड प्रॉडक्ट प्लेसमेंट और प्रमोशन की सूचना देने वाले टूल की मदद से दी जाती है. YouTube Kids पर ऐसे वीडियो को अपलोड करने की अनुमति नहीं है जिसमें बहुत ज़्यादा प्रमोशन या पेड प्रॉडक्ट प्लेसमेंट शामिल हो. ज़्यादा जानकारी के लिए, हमारी YouTube Kids के लिए कॉन्टेंट की नीतियां देखें.

अगर आपको और आपके बच्चे को, पैसे देकर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के बिना वीडियो देखने हैं, तो YouTube Kids ऐप्लिकेशन को YouTube Premium के साथ आज़माएं. ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4359214661441527550
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false