YouTube Kids के लिए वीडियो से जुड़ी नीति

YouTube Kids को ऐसे सुरक्षित और सरल प्लैटफ़ॉर्म के तौर पर डिज़ाइन किया गया है जिसमें बच्चे अपनी पसंद के ऑनलाइन वीडियो खोज और देख सकते हैं. बच्चों के लिए अलग से तैयार किया गया यह ऐप्लिकेशन, YouTube का ही एक फ़िल्टर किया हुआ वर्शन है. इस पर YouTube की मुख्य वेबसाइट और ऐप्लिकेशन के मुकाबले, काफ़ी कम चैनल और वीडियो मौजूद हैं. हम दुनिया भर के बच्चों को उनकी उम्र, दिलचस्पी, और वीडियो की क्वालिटी से जुड़ी नीतियों के हिसाब से सही कॉन्टेंट दिखाना चाहते हैं.

नीचे YouTube Kids से जुड़ी हमारी नीतियां दी गई हैं. इनमें बताया गया है कि इस प्लैटफ़ॉर्म पर किस तरह के वीडियो दिखाए जाने की अनुमति है. YouTube Kids पर अपलोड किए जाने वाले वीडियो, इन नीतियों के मुताबिक होने चाहिए. इन नीतियों के तहत, हम उन वीडियो को YouTube Kids के प्लैटफ़ॉर्म से हटा देते हैं जो:

इन नीतियों को बच्चों के विकास, उनसे जुड़े मीडिया समूहों, डिजिटल लर्निंग, और नागरिकता के क्षेत्र में काम करने वाले विशेषज्ञों और बच्चों के अभिभावकों से मिले सुझाव/शिकायत/राय के आधार पर तैयार किया गया है. इन नीतियों का उल्लंघन करने वाले वीडियो या चैनलों को, YouTube Kids के प्लैटफ़ॉर्म से हटाया जा सकता है. इससे, कम उम्र के हमारे दर्शकों को बेहतर अनुभव देने में मदद मिलती है.

वीडियो सेटिंग

इस ऐप्लिकेशन में तीन तरह की वीडियो सेटिंग उपलब्ध है: शिशुओं के लिए, छोटे बच्चों के लिए, और बड़े बच्चों के लिए. आप YouTube Kids सेट अप करते समय अपने बच्चे के लिए जिस तरह की वीडियो सेटिंग चुनेंगे, उसे उसी तरह के वीडियो दिखेंगे.

शिशुओं के लिए

इस सेटिंग में, 4 साल या उससे कम उम्र के बच्चों के लिए बने वीडियो शामिल हैं

छोटे बच्चों के लिए

इस सेटिंग में, 5 से 8 साल तक के बच्चों के लिए बने वीडियो शामिल हैं

बड़े बच्चों के लिए

इस सेटिंग में, 9 से 12 साल तक के बच्चों के लिए बने वीडियो शामिल हैं

वीडियो से जुड़ी नीतियां

हमारी नीतियों से यह तय होता है कि हर सेटिंग के लिए किस तरह के वीडियो सही हैं. जब अपने बच्चों के लिए कोई सेटिंग चुनी जाती है, तो उन्हें उस सेटिंग के हिसाब से ही वीडियो दिखाए जाएंगे. आपने जो सेटिंग चुनी है उससे खोज में और सुझावों में दिखने वाले वीडियो पर असर पड़ेगा. हमारा ऑटोमेटेड सिस्टम (कार्रवाइयों को अपने-आप पूरा करने वाला सिस्टम) और मैन्युअल तौर पर समीक्षा करने वाली टीम, आपकी चुनी हुई सेटिंग के आधार पर सही वीडियो की पहचान करती है. हमारी कोशिश रहती है कि छोटे बच्चों को ऐसे वीडियो न दिखें जो उनके लिए सही नहीं हैं. हालांकि, सभी वीडियो की मैन्युअल तौर पर समीक्षा नहीं की जाती है. अगर आपको कोई ऐसा आपत्तिजनक वीडियो मिलता है जो हमसे छूट गया हो, तो आप उसे ब्लॉक कर सकते हैं. इसके अलावा, तुरंत समीक्षा करने के लिए उसकी शिकायत भी कर सकते हैं.

शिशुओं के लिए वीडियो की सेटिंग

इस सेटिंग को 4 साल और उससे कम उम्र के बच्चों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इस कॉन्टेंट सेटिंग में क्रिएटिविटी, मस्ती, सीखने की चाहत, और नई चीज़ों को जानने की ललक बढ़ाने वाले वीडियो शामिल हैं. इस कैटगरी के लोकप्रिय वीडियो में आर्ट और क्राफ़्ट, बच्चों की कविताएं, कार्टून, रीड-अलॉन्ग (साथ-साथ पढ़ना), सर्कल टाइम, खिलौनों के साथ-साथ खेल-कूद, और योग के वीडियो शामिल हैं.
कुछ वीडियो में ये शामिल हो सकते हैं:

सेक्शुअल कॉन्टेंट: बिना रोमांस किए प्यार जताना, जैसे कि हाथ पकड़ने या गाल पर चुंबन का सीन. उम्र के हिसाब से सही और शिक्षा के मकसद से तैयार किए गए ऐसे वीडियो जो सेक्शुअल और लैंगिक पहचान जैसे विषयों पर बनाए गए हों.

हिंसा: स्क्रिप्ट और ऐनिमेशन वाले ऐसे वीडियो जिनमें हिंसा और डरावनी चीज़ें न दिखाई गई हों.

हथियार: बच्चों के लिए बनाए गए ऐसे वीडियो जिनमें खिलौने, गेमिंग, और ऐनिमेशन के साथ नकली हथियार (जैसे, पानी वाली बंदूकें) दिखाए गए हों.

खतरनाक कॉन्टेंट: ऐसे वीडियो जिनमें हुनरमंद लोगों को स्टंट करते हुए दिखाया गया हो, लेकिन कोई सीख न दी जा रही हो (जैसे, कलाबाज़ी करते हुए बास्केटबॉल खिलाड़ी). आर्ट और क्राफ़्ट वाले वीडियो जिनमें उम्र के हिसाब से सही प्रॉडक्ट या पेंट, गोंद या कैंची जैसे टूल दिखाए गए हों.

भाषा: ऐसे वीडियो जिनमें आपत्तिजनक भाषा या गाली-गलौज का बिल्कुल भी इस्तेमाल न किया गया हो.

संगीत वाले वीडियो: उम्र के हिसाब से सही, ऐसे संगीत वीडियो जिनमें किसी सेक्शुअल थीम का इस्तेमाल न किया गया हो.

छोटे बच्चों के लिए वीडियो की सेटिंग

इस सेटिंग को 5 से 8 साल तक के बच्चों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इसमें कई तरह के विषयों को शामिल किया गया है, ताकि छोटे बच्चों की सभी दिलचस्पियों का ध्यान रखा जा सके. इस कैटगरी के लोकप्रिय वीडियो में गेमिंग, सबसे लोकप्रिय 40 गानों के कवर वर्शन, परिवार के साथ देखे जाने लायक वीडियो बनाने वाले क्रिएटर, कार्टून, खुद करके देखें कैटगरी के वीडियो, सीख देने वाले, कुछ नया सिखाने वाले, और दूसरे कई तरह के ऐसे वीडियो शामिल हैं जो प्राइमरी स्कूल के बच्चों को बहुत पसंद आते हैं. इसमें शिशुओं के लिए बनाए गए हर तरह के वीडियो भी शामिल हैं.

कुछ वीडियो में इस तरह की चीज़ें शामिल हो सकती हैं:

सेक्शुअल कॉन्टेंट: रोमांस की थीम वाले वीडियो, जिसमें आकर्षण और प्यार-मोहब्बत वाले कुछ सीन दिखाए गए हों, जैसे कि होंठों पर चुंबन का बहुत छोटा सीन.

हिंसा: ऐतिहासिक घटनाओं से जुड़े ऐसे वीडियो जो शिक्षा देने के मकसद से बनाए गए हों और उम्र के हिसाब से भी सही हों. हालांकि, वीडियो में उस घटना से जुड़ी थोड़ी हिंसा दिखाई जा सकती है जिसे स्लैपस्टिक की मदद से कार्टून के तौर पर बिना दिल दहलाने वाले तरीके से दिखाया गया हो.

हथियार: ऐसे वीडियो जिनमें असली हथियारों को ऐतिहासिक और क्लासिकल आर्ट के तौर पर दिखाया गया हो (जैसे, समुराई तलवार की पेंटिंग).

खतरनाक कॉन्टेंट: किसी को नुकसान न पहुंचाने के इरादे से बनाए गए चुनौतियों और शरारतों वाले वीडियो या इसी तरह के स्टंट वाले वीडियो. ऐसे वीडियो जिनमें शराब या तंबाकू को बैकग्राउंड में दिखाया गया हो. 'खुद करके देखें' कैटगरी के वीडियो जिनमें आसानी से मिलने वाले प्रॉडक्ट और टूल दिखाए गए हों और उनका सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करने के लिए कहा गया हो.

भाषा: ऐसे वीडियो जिनमें थोड़ी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया हो, जैसे कि "हे भगवान, तुम्हें कुछ नहीं पता” या “मूर्ख”.

डायट, फ़िटनेस, और ब्यूटी: मेकअप ट्यूटोरियल वाले ऐसे वीडियो जिनमें क्रिएटिव और कलात्मक चीज़ों पर फ़ोकस किया गया हो. उम्र के हिसाब से सही और शिक्षा के मकसद से तैयार किए गए ऐसे वीडियो जिनमें लोगों को अच्छे खान-पान और कसरत करने की जानकारी दी गई हो.

संवेदनशील विषय: उम्र को ध्यान में रखकर बनाए गए ऐसे वीडियो जिनमें बच्चों के सामान्य मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं, जैसे कि चिंता और एडीएचडी पर चर्चा की गई हो. इस तरह के वीडियो में किसी मानसिक पीड़ा से उबरने में लोगों की मदद करने पर फ़ोकस होता है. साथ ही, मदद मांगने की अहमियत के बारे में बताया जाता है.

संगीत वाले वीडियो: संगीत वाले ऐसे वीडियो जिनमें शराब या तंबाकू को बैकग्राउंड में दिखाया गया हो. रोमांस की थीम वाले संगीत के ऐसे बोल जिनमें सेक्शुअल कॉन्टेंट न हो या थोड़ी आपत्तिजनक भाषा हो, जैसे कि “पागल” या “बेवकूफ़”.

बड़े बच्चों के लिए वीडियो की सेटिंग

इस सेटिंग को 9 से 12 साल तक के बच्चों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. यह सेटिंग उन बड़े बच्चों के लिए है जिनकी उम्र इतनी हो चुकी है कि वे YouTube पर बड़े लोगों के लिए बनाए गए वीडियो में से, फ़िल्टर किए गए कुछ वीडियो देख सकते हैं. उदाहरण के लिए, इस ऐप्लिकेशन में ऐसे संगीत, गेमिंग, खेल-कूद, कॉमेडी वाले वीडियो और वीडियो ब्लॉग दिखाए जाएंगे जिन्हें YouTube Kids में छोटे बच्चों और शिशुओं वाली वीडियो की सेटिंग के साथ नहीं दिखाया जा सकता. इसमें छोटे बच्चों और शिशुओं के लिए बनाए गए सभी तरह के वीडियो भी शामिल होते हैं. इस सेटिंग में पूरी कोशिश की जाती है कि मैच्योर कॉन्टेंट को शामिल न होने दिया जाए. हालांकि, हम सभी वीडियो की मैन्युअल रूप से समीक्षा नहीं कर सकते हैं और कोई भी ऑटोमेटेड सिस्टम पूरी तरह से सटीक नहीं होता है. इसलिए, हो सकता है कि हम कुछ वीडियो की समीक्षा न कर पाएं.

कुछ वीडियो में ये शामिल हो सकते हैं:

वयस्कों के लिए कॉन्टेंट: इसमें सेक्शुअल कॉन्टेंट को दिखाए बिना, रोमांस और अट्रैक्शन पर फ़ोकस करने वाले वीडियो शामिल होते हैं. जैसे, डेटिंग या पहला चुंबन. उम्र के हिसाब से सही वीडियो, जो प्यूबर्टी (वह उम्र जब बच्चा, जवानी की तरफ़ बढ़ने लगता है) और प्रजनन जैसे यौन शिक्षा से जुड़े विषयों पर बने हों.

हिंसा: मौजूदा घटनाओं से जुड़े ऐसे वीडियो जो शिक्षा देने के मकसद से बनाए गए हों और उम्र के हिसाब से भी सही हों. हालांकि, वीडियो में उस घटना से जुड़ी थोड़ी हिंसा दिखाई गई हो. स्क्रिप्ट और ऐनिमेशन वाले ऐसे वीडियो जिनमें हिंसा को दिल दहलाने वाले तरीके से न दिखाया गया हो. आम तौर पर, गेमिंग, टेलिविज़न शो, और फ़िल्मों में इस तरह की हिंसा दिखाई जाती है.

हथियार: ऐसे वीडियो जिनमें खिलौने वाली नकली बंदूक को दिखाया जाता है. गेमिंग और ऐनिमेशन वाले कॉन्टेंट में दिखने वाले असली हथियार.

खतरनाक कॉन्टेंट: पेशेवर सेटिंग (जैसे कि टीवी या फ़िल्म स्टूडियो) में की जाने वाली खतरनाक गतिविधियां, जिनसे नुकसान हो सकता है. ऐसे वीडियो जिनमें शराब या तंबाकू का कहीं-कहीं ज़िक्र किया गया हो या सेवन करते हुए दिखाया गया हो. खुद करके देखें कैटगरी के वीडियो जिनमें आसानी से मिलने वाले प्रॉडक्ट और टूल दिखाए गए हों या ऐक्स-ऐक्टो चाकू या आरी जैसी किसी नुकीली चीज़ को दिखाया गया हो.

आपत्तिजनक भाषा: ऐसे वीडियो जिनके कुछ हिस्सों में थोड़ी-बहुत गाली-गलौज की गई हो, लेकिन इससे किसी का उत्पीड़न न होता हो, जैसे कि "कुत्ते" या "कमीने".

डायट, फ़िटनेस, और ब्यूटी: ऐसे वीडियो जिनमें उम्र के हिसाब से मेकअप ट्यूटोरियल, ब्यूटी प्रॉडक्ट की समीक्षाएं, और सही खान-पान के साथ-साथ कसरत करने के बारे में जानकारी दी गई हो.

संवेदनशील विषय: संवेदनशील विषयों पर बने ऐसे वीडियो जो उम्र को ध्यान में रखकर बनाए गए हों. जैसे, मानसिक स्वास्थ्य, नशा, खाने से जुड़ी बुरी आदतें, और किसी को खोने का गम. इस सेटिंग वाले वीडियो में, दिल दहलाने वाली तस्वीरें नहीं होतीं. इनमें किसी मानसिक पीड़ा से उबरने में लोगों की मदद करने पर फ़ोकस होता है. साथ ही, मदद मांगने की अहमियत के बारे में बताया जाता है.

संगीत वाले वीडियो: ऐसे वीडियो में यौन भावनाएं भड़काने वाला ऐसा डांस भी शामिल हो सकता है जिसके पीछे कोई गलत इरादा न हो. साथ ही, इसमें शराब या तंबाकू का थोड़ा-बहुत इस्तेमाल दिखाया जा सकता है. इन वीडियो में गीत के ऐसे बोल भी शामिल हो सकते हैं जिसमें कहीं-कहीं शराब या तंबाकू का ज़िक्र हो और थोड़े-बहुत आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया हो.

पेड प्रॉडक्ट प्लेसमेंट और प्रचार वाले वीडियो से जुड़ी नीतियां

पेड प्रॉडक्ट प्लेसमेंट या प्रचार वाले वीडियो. हम YouTube Kids पर ऐसे किसी वीडियो को अपलोड करने की अनुमति नहीं देते जिसमें पेड प्रॉडक्ट प्लेसमेंट या प्रचार शामिल हो. जब कोई क्रिएटर YouTube Studio की मदद से अपने वीडियो पर पेड प्रॉडक्ट प्लेसमेंट या प्रचार को शामिल करने की जानकारी देगा, तो हम उस वीडियो को YouTube Kids ऐप्लिकेशन से हटा देंगे.

बहुत ज़्यादा प्रमोशन या पेड प्रॉडक्ट प्लेसमेंट वाले वीडियो. YouTube Kids पर ऐसे किसी वीडियो को अपलोड करने की अनुमति नहीं है जिसमें बहुत ज़्यादा प्रमोशन या पेड प्रॉडक्ट प्लेसमेंट शामिल हो, जैसे कि:

  • क्रिएटर्स या ब्रैंड की ओर से, प्रॉडक्ट या सेवाओं के पारंपरिक विज्ञापन के लिए अपलोड किए गए वीडियो.
  • ऐसे वीडियो जिनमें सीधे तौर पर दर्शकों से कोई प्रॉडक्ट खरीदने के लिए कहा जा रहा हो.
  • ऐसे वीडियो जिनमें प्रॉडक्ट की पैकेजिंग पर फ़ोकस किया गया हो.
  • ऐसे वीडियो जिनमें प्रॉडक्ट को बड़ी मात्रा में दिखाया गया हो या उसका बहुत ज़्यादा उपभोग करते हुए दिखाया गया हो.

गुमराह करने वाले, सनसनी फैलाने या क्लिकबेट करने वाले वीडियो

हम YouTube Kids पर ऐसे वीडियो अपलोड करने की अनुमति नहीं देते जिनमें गुमराह करने वाला, सनसनी फैलाने वाला या क्लिकबेट करने वाला कॉन्टेंट होता है. इसमें, बच्चों और परिवार के लिए बने हल्की क्वालिटी के वीडियो शामिल हैं. इनमें धोखाधड़ी करने, सनसनी फैलाने, और/या बच्चों का ध्यान खींचने, और क्लिक/व्यू बढ़ाने के लिए, गुमराह करने वाले कॉन्टेंट का इस्तेमाल किया जाता है. जैसे:

  • गुमराह करने वाले शीर्षक और थंबनेल
  • सनसनी फैलाने वाले शीर्षक और थंबनेल
  • शीर्षक में कीवर्ड स्टफ़िंग (उदाहरण के लिए, बार-बार एक जैसे कीवर्ड का इस्तेमाल करना)
  • बच्चों की ऐसी मैश-अप थीम जो एक-दूसरे से जुड़ी न हों

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3707247453931498170
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false