चैनल की परफ़ॉर्मेंस की खास जानकारी पाना

YouTube Analytics में, खास जानकारी टैब से काफ़ी विस्तार से पता चलता है कि आपका चैनल और वीडियो, YouTube पर कैसा परफ़ॉर्म कर रहे हैं. इस टैब में मौजूद खास मेट्रिक कार्ड में व्यू, वीडियो देखे जाने का कुल समय, और चैनल के सदस्यों की संख्या दिखती है. अगर आपका चैनल YouTube Partner Program में शामिल है, तो आपको अनुमानित रेवेन्यू भी दिखेगा. 
 
ध्यान दें: ऐसा हो सकता है कि कुछ रिपोर्ट, मोबाइल डिवाइसों पर उपलब्ध न हों.

खास जानकारी की रिपोर्ट देखना

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, Analytics चुनें.
  3. यहां डिफ़ॉल्ट रूप से, खास जानकारी वाला टैब दिखेगा. आपको खास मेट्रिक कार्ड पर आइकॉन दिखेंगे. इनकी मदद से, यह जानकारी मिलती है कि आपने किसी वीडियो, जैसे कि लाइव स्ट्रीम को कब पब्लिश किया था.

ध्यान दें: यहां आपके हिसाब से तैयार की गई खास जानकारी वाली रिपोर्ट दिख सकती हैं. इन रिपोर्ट से पता चलता है कि आपके चैनल पर मौजूद किसी वीडियो की परफ़ॉर्मेंस, अन्य वीडियो के मुकाबले कैसी है. इन इनसाइट से पता चलेगा कि आपके व्यू, सामान्य से ज़्यादा या कम क्यों हो सकते हैं.

सबसे नए वीडियो

इस रिपोर्ट से, आपको नए वीडियो पर मिले व्यू का स्नैपशॉट मिलता है. इस रिपोर्ट से, इंप्रेशन पर क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) और वीडियो देखने में बिताए गए औसत समय का भी पता चलता है.

सबसे ज़्यादा देखा गया रीमिक्स कॉन्टेंट

इस रिपोर्ट से, आपके उस कॉन्टेंट की जानकारी मिलती है जिसका इस्तेमाल शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए किया गया है. इससे यह भी पता चलता है कि आपके वीडियो का इस्तेमाल करके कितनी बार शॉर्ट वीडियो बनाए गए और उन पर कुल कितने व्यू मिले.

टॉप कॉन्टेंट

सबसे ज़्यादा देखे गए वीडियो रिपोर्ट में आपके सबसे लोकप्रिय वीडियो की जानकारी मिलती है. डिफ़ॉल्ट रूप से इस रिपोर्ट में, व्यू के हिसाब से सबसे ज़्यादा देखे गए वीडियो शामिल किए जाते हैं.

रीयलटाइम

रीयलटाइम रिपोर्ट से, आपको हाल ही में पब्लिश किए गए वीडियो की परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी शुरुआती अहम जानकारी मिलती है. इस रिपोर्ट से, आपको अपने सबसे लोकप्रिय वीडियो और चैनल के सदस्यों की संख्या के बारे में भी जानकारी मिलती है. वीडियो की, 60 मिनट और 48 घंटे की परफ़ॉर्मेंस की तुलना करने के लिए, आपके पास आंकड़ों के बारे में पूरी जानकारी देने वाली रिपोर्ट देखने का विकल्प भी होता है.

काम की मेट्रिक के बारे में जानकारी

व्यू की संख्या

आपके चैनल या वीडियो को मिले व्यू की सही संख्या.

देखने का कुल समय (घंटों में)

दर्शकों ने आपका वीडियो कितनी देर तक देखा.

सदस्य

उन दर्शकों की संख्या जिन्होंने आपके चैनल की सदस्यता ली है.

अनुमानित रेवेन्यू

चुनी गई तारीख की सीमा और देश या इलाके के लिए, सभी लेन-देन और Google के बेचे गए सभी विज्ञापनों से मिलने वाला कुल अनुमानित रेवेन्यू (कुल रेवेन्यू).

देखने में बिताया गया औसत समय

चुनी गई किसी तारीख की सीमा में, हर व्यू के हिसाब से किसी वीडियो को देखे जाने के अनुमानित औसत मिनट.

इंप्रेशन

इंप्रेशन के ज़रिए YouTube पर दर्शकों को कितनी बार आपके थंबनेल दिखाए गए.

इंप्रेशन पर क्लिक मिलने की दर (सीटीआर)

कोई थंबनेल देखने के बाद, दर्शकों ने वीडियो को कितनी बार देखा है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13314500128762918707
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102809
false
false