कभी-कभी कोई वीडियो हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन नहीं करता, लेकिन ऐसा हो सकता है कि वह YouTube की सेवा की शर्तों के मुताबिक न हो या 18 साल से कम उम्र के दर्शकों के लिए ठीक न हो. ऐसे मामलों में, हम वीडियो पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगा सकते हैं. यह नीति वीडियो, वीडियो के ब्यौरे, कस्टम थंबनेल, लाइव स्ट्रीम, और YouTube के दूसरे सभी प्रॉडक्ट या सुविधाओं पर लागू होती है.
उम्र से जुड़ी पाबंदी के बारे में ज़्यादा जानें
यहां इस बारे में ज़्यादा जानकारी दी गई है कि हम किस तरह के वीडियो पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगाते हैं. अगर आपके वीडियो में एक या उससे ज़्यादा ऐसी थीम हैं, तो हम उस वीडियो पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगा सकते हैं. हमने ऐसे वीडियो के कुछ उदाहरण दिए हैं जिन पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगाई जा सकती है. नीति वाले सेक्शन पर क्लिक करके, ऐसी थीम वाले वीडियो के उदाहरण देखें. ध्यान रखें कि यह पूरी सूची नहीं है.
ध्यान दें: किसी वीडियो को "बच्चों के लिए बना" के तौर पर सेट करने का यह मतलब नहीं है कि उस पर उम्र से जुड़ी पाबंदी नहीं लगाई जा सकती.
|
|
|
|
नग्नता और सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला कॉन्टेंट
|
|
हिंसा दिखाने वाला या दिल दहलाने वाला वीडियो
|
|
|
वीडियो पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगा देने से क्या होता है?
- जिन दर्शकों की उम्र 18 साल से कम है या जो साइन आउट कर चुके हैं उन्हें उम्र से जुड़ी पाबंदी वाले वीडियो नहीं दिखते.
- उम्र से जुड़ी पाबंदी वाले वीडियो, तीसरे पक्ष की ज़्यादातर वेबसाइटों पर भी नहीं देखे जा सकते. अगर ऐसी किसी वेबसाइट पर उम्र से जुड़ी पाबंदी वाला वीडियो मौजूद है, तो उसे क्लिक करने पर दर्शक को YouTube पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा. इसे देखने के लिए, उसे साइन इन करना होगा. साथ ही, यह भी ज़रूरी है कि उसकी उम्र 18 साल से ज़्यादा हो.
- इस प्रोसेस से यह पक्का किया जाता है कि YouTube पर मौजूद वीडियो सिर्फ़ उन दर्शकों को दिखें जिनकी उम्र उन वीडियो को देखने के लिहाज़ से सही है.
- अगर आपको लगता है कि हमसे गलती हुई है, तो आपके पास उम्र से जुड़ी पाबंदी लगाने के फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करने का विकल्प है.
- उम्र से जुड़ी पाबंदी वाले वीडियो पर, विज्ञापन दिखाकर कमाई की जा सकती है. हालांकि, विज्ञापन देने वाले कुछ लोग या कंपनियां, ऐसे वीडियो पर विज्ञापन दिखाना पसंद करती हैं जो परिवार के हिसाब से सही हों या जिनमें ऊपर बताई गई थीम मौजूद न हों. ऐसे में, आपके वीडियो पर विज्ञापन दिखाने से होने वाली कमाई कम हो सकती है या ऐसा भी हो सकता है कि विज्ञापनों से बिलकुल कमाई न हो. अगर आपके चैनल पर विज्ञापन दिखाने की मंज़ूरी मिली हुई है, तो पक्का करें कि आपने विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देश पढ़ लिए हैं.
यह देखना कि आपके वीडियो पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगी है या नहीं
- उम्र से जुड़ी पाबंदी का पता लगाने के ये तरीके हैं: YouTube Studio में, ‘उम्र से जुड़ी पाबंदी’ वाले फ़िल्टर का इस्तेमाल करें या वीडियो पेज पर, 'पाबंदियां' कॉलम में जाकर “उम्र से जुड़ी पाबंदी” को खोजें. हमारे सिस्टम लगातार अपडेट किए जा रहे हैं. साथ ही, अगर हमें आपकी रेटिंग में किसी तरह की गड़बड़ी मिलती है, तो आपकी रेटिंग बदल सकती है.
- जिन दर्शकों की उम्र 18 साल या उससे ज़्यादा है और जिन्होंने YouTube में साइन इन किया हुआ है वे वीडियो के ब्यौरे के नीचे देखकर यह पता लगा सकते हैं कि उस पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगी है या नहीं. उम्र से जुड़ी पाबंदी वाले वीडियो को देखने के बारे में ज़्यादा जानें.