जानें कि दर्शकों को आपके वीडियो कैसे मिलते हैं और उनमें दर्शकों की कितनी दिलचस्पी है

YouTube Analytics के कॉन्टेंट टैब से, आपको यह पता चलता है कि दर्शकों को आपके वीडियो कैसे मिलते हैं, वे किस तरह के वीडियो देखते हैं, और वे आपके वीडियो से कैसे इंटरैक्ट करते हैं. इसके अलावा, सभी, वीडियो, शॉर्ट वीडियो, लाइव, और पोस्ट टैब से भी पता लगाया जा सकता है कि दर्शकों को आपके वीडियो कैसे मिलते हैं और उनमें दर्शकों की कितनी दिलचस्पी है. इस बारे में ज़्यादा जानें कि दर्शकों की दिलचस्पी दिखाने वाली मेट्रिक का हिसाब कैसे लगाया जाता है.

ध्यान दें: कॉन्टेंट टैब सिर्फ़ चैनल लेवल पर उपलब्ध होता है.

दर्शकों को आपके वीडियो कैसे मिलते हैं और उनमें दर्शकों की दिलचस्पी कितनी है, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, YouTube Creators चैनल का यह वीडियो देखें.

Analytics में मौजूद कॉन्टेंट टैब (वीडियो, शॉर्ट वीडियो, लाइव स्ट्रीम या पोस्ट के हिसाब से चैनल की परफ़ॉर्मेंस देखना)

 

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Creators चैनल की सदस्यता लें.

वीडियो की पहुंच और दर्शकों की दिलचस्पी के बारे में बताने वाली रिपोर्ट देखना

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, Analytics चुनें.
  3. सबसे ऊपर दिए गए मेन्यू से, कॉन्टेंट चुनें.

ध्यान दें: 'ज़्यादा देखें' या 'ऐडवांस मोड' पर क्लिक करके, आंकड़ों के बारे में पूरी जानकारी देने वाली रिपोर्ट देखी जा सकती है. इस रिपोर्ट में डेटा को फ़िल्टर करके देखा जा सकता है, परफ़ॉर्मेंस की तुलना की जा सकती है, और डेटा को एक्सपोर्ट किया जा सकता है.

सभी

व्यू

इस रिपोर्ट से पता चलता है कि आपके शॉर्ट वीडियो, वीडियो, और लाइव स्ट्रीम को कितने व्यू मिले हैं.

इंप्रेशन और देखने का कुल समय बढ़ाने में इनकी भूमिका

इस रिपोर्ट से पता चलता है कि YouTube पर दर्शकों को कोई थंबनेल कितनी बार दिखाया गया (इंप्रेशन), कितनी बार थंबनेल पर क्लिक करके वीडियो देखा गया (क्लिक मिलने की दर), और इससे वीडियो देखने का कुल समय कैसे बढ़ा. इंप्रेशन और क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) का डेटा इस्तेमाल करने के बारे में और सलाह पाएं.

पब्लिश किया गया कॉन्टेंट

इस रिपोर्ट से पता चलता है कि आपने YouTube पर कितने वीडियो, शॉर्ट वीडियो, लाइव स्ट्रीम, और पोस्ट पब्लिश की हैं.

अलग-अलग वीडियो फ़ॉर्मैट के दर्शकों की संख्या

इस रिपोर्ट से पता चलता है कि दर्शकों ने आपका कॉन्टेंट किस-किस फ़ॉर्मैट में देखा. जैसे, वीडियो, शॉर्ट वीडियो, और लाइव स्ट्रीम

दर्शकों को आपके वीडियो कैसे मिले

इस रिपोर्ट से पता चलता है कि ब्राउज़िंग सुविधाओं, Shorts फ़ीड, सुझाए गए वीडियो, YouTube Search, और चैनल पेज जैसे अलग-अलग सोर्स में से, दर्शकों को आपके वीडियो किससे मिले.

सदस्य

इस रिपोर्ट से यह पता चलता है कि आपको हर कॉन्टेंट टाइप से कितने सदस्य मिले. जैसे, वीडियो, शॉर्ट वीडियो, लाइव स्ट्रीम, पोस्ट, और अन्य. “अन्य” में, YouTube Search और चैनल पेज से ली गई सदस्यताएं शामिल हैं. इस जानकारी से आपको यह समझने में मदद मिलती है कि दर्शकों को सदस्य बनाने में, किस तरह के वीडियो की परफ़ॉर्मेंस सबसे अच्छी रही.

वीडियो

खास मेट्रिक कार्ड

इससे आपको वीडियो पर मिले व्यू, उन्हें देखने में बिताया गया औसत समय, इंप्रेशन, और इंप्रेशन पर क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) के बारे में खास जानकारी, विज़ुअल की मदद से मिलती है.

दर्शक बनाए रखने वाले खास पल

इस रिपोर्ट से पता चलता है कि आपके वीडियो के अलग-अलग पलों ने दर्शकों का कितना ध्यान खींचा. दर्शकों को बनाए रखने की औसत दर की मदद से, मिलती-जुलती अवधि वाले अपने 10 नए वीडियो की आपस में तुलना की जा सकती है.

दर्शक आपके वीडियो तक कैसे पहुंचते हैं

इस रिपोर्ट से पता चलता है कि ब्राउज़िंग सुविधाओं, सुझाए गए वीडियो, YouTube Search, बाहरी लिंक, और चैनल पेज जैसे अलग-अलग सोर्स में से, दर्शकों को आपके वीडियो कैसे मिले.

सबसे ज़्यादा देखे गए वीडियो

इस रिपोर्ट से आपके सबसे लोकप्रिय वीडियो की जानकारी मिलती है.

शॉर्ट वीडियो

खास मेट्रिक कार्ड

इससे आपको शॉर्ट वीडियो पर मिले व्यू, उन्हें पसंद किए जाने की संख्या, और सदस्यों की संख्या के बारे में खास जानकारी, विज़ुअल की मदद से मिलती है.

दर्शक आपके शॉर्ट वीडियो तक कैसे पहुंचते हैं

इस रिपोर्ट से पता चलता है कि ब्राउज़िंग सुविधाओं, Shorts फ़ीड, सुझाए गए वीडियो, YouTube Search, बाहरी लिंक और चैनल पेज जैसे अलग-अलग सोर्स में से, दर्शकों को आपके शॉर्ट वीडियो किससे मिले.

Shorts फ़ीड में शॉर्ट वीडियो पर मिले इंप्रेशन

Shorts फ़ीड में आपका शॉर्ट वीडियो कितनी बार दिखाया गया.

शॉर्ट वीडियो देखा गया (बनाम स्वाइप किया गया)

कितने प्रतिशत लोगों ने आपका शॉर्ट वीडियो देखा और कितने प्रतिशत लोग स्वाइप करके आगे बढ़े.

सबसे ज़्यादा देखे गए शॉर्ट वीडियो

इस रिपोर्ट से, आपके सबसे लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो की जानकारी मिलती है.

सबसे ज़्यादा देखा गया रीमिक्स कॉन्टेंट

इस रिपोर्ट से, कॉन्टेंट रीमिक्स करके बनाए गए कुल वीडियो, उन पर मिले व्यू, और सबसे ज़्यादा देखे गए रीमिक्स वीडियो के बारे में खास जानकारी, विज़ुअल की मदद से मिलती है.

लाइव

खास मेट्रिक कार्ड

इससे आपको वीडियो पर मिले व्यू, उन्हें देखने में बिताया गया औसत समय, इंप्रेशन, और इंप्रेशन पर क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) के बारे में खास जानकारी, विज़ुअल की मदद से मिलती है.

दर्शक आपकी लाइव स्ट्रीम तक कैसे पहुंचते हैं

इस रिपोर्ट से पता चलता है कि ब्राउज़िंग सुविधाओं, सुझाए गए वीडियो, YouTube Search, सीधे तौर पर या अज्ञात सोर्स, और चैनल पेज जैसे अलग-अलग सोर्स में से, दर्शकों को आपकी लाइव स्ट्रीम किससे मिली.

सबसे ज़्यादा देखी गई लाइव स्ट्रीम

इस रिपोर्ट से, आपकी सबसे लोकप्रिय लाइव स्ट्रीम के बारे में पता चलता है. आंकड़ों के बारे में पूरी जानकारी देने वाली रिपोर्ट का इस्तेमाल करके, व्यू और इंप्रेशन की संख्या जैसी दूसरी मेट्रिक देखी जा सकती हैं.

पोस्ट

इंप्रेशन

इस रिपोर्ट से पता चलता है कि दर्शकों को आपकी पोस्ट कितनी बार दिखी.

पसंद

इस रिपोर्ट से पता चलता है कि दर्शकों ने आपकी कम्यूनिटी पोस्ट को कितनी बार पसंद किया.

सदस्य

इस रिपोर्ट से पता चलता है कि कम्यूनिटी पोस्ट से आपके चैनल को कितने नए सदस्य मिले हैं.

सबसे ज़्यादा पसंद की गई पोस्ट

इस रिपोर्ट से, आपकी सबसे लोकप्रिय पोस्ट के बारे में जानकारी मिलती है. किसी पोस्ट पर किए गए वोट या पसंद के हिसाब से इसका पता लगाया जाता है.

प्लेलिस्ट

सबसे लोकप्रिय प्लेलिस्ट कार्ड

इस रिपोर्ट से, आपकी सबसे लोकप्रिय प्लेलिस्ट के बारे में पता चलता है. इससे उन प्लेलिस्ट की आपस में तुलना भी की जा सकती है. यहां से, हर प्लेलिस्ट के आंकड़े देखे जा सकते हैं. प्लेलिस्ट के आंकड़े देखने का तरीका जानें.

क्रिएटर के तौर पर, प्रशंसक बनाने के बारे में सलाह पाएं.

अलग-अलग ट्रैफ़िक सोर्स को समझना

आपके वीडियो पर ट्रैफ़िक, YouTube से या फिर किसी बाहरी सोर्स से आ सकता है. 'दर्शकों को आपका कॉन्टेंट (या वीडियो, शॉर्ट वीडियो, लाइव) कैसे मिलता है' रिपोर्ट की मदद से, इन दोनों सोर्स से आने वाले ट्रैफ़िक की जानकारी मिल सकती है.

YouTube से आने वाला ट्रैफ़िक
ब्राउज़ करने की सुविधाएं होम पेज, सदस्यता, बाद में देखें, ट्रेंडिंग/एक्सप्लोर करें, और दूसरी ब्राउज़िंग सुविधाओं से आने वाला ट्रैफ़िक.
चैनल पेज आपके YouTube चैनल या दूसरे YouTube चैनलों से आने वाला ट्रैफ़िक.
कैंपेन कार्ड वीडियो के मालिक के कैंपेन कार्ड से आने वाला ट्रैफ़िक.
एंड स्क्रीन क्रिएटर की एंड स्क्रीन से आने वाला ट्रैफ़िक.
शॉर्ट वीडियो Shorts पर वर्टिकल व्यू की सुविधा में देखे गए शॉर्ट वीडियो से आने वाला ट्रैफ़िक.
सूचनाएं आपके सदस्यों को भेजी गई सूचनाओं और ईमेल से आने वाला ट्रैफ़िक.
  जिन सदस्यों ने सूचनाएं पाने की सुविधा चालू की है उन्हें भेजी गई सूचनाएं जिन सदस्यों ने आपके चैनल की "सभी सूचनाएं" पाने की सुविधा के साथ-साथ, अपने डिवाइस पर YouTube से सूचनाएं पाने की सुविधा चालू की है उन्हें भेजी गई सूचनाओं से आने वाला ट्रैफ़िक.
  ऐप्लिकेशन से भेजी गई अन्य सूचनाएं लोगों के हिसाब से बनाई गई सूचनाओं, ईमेल से भेजी गई सूचनाओं, इनबॉक्स, और गतिविधियों के ब्यौरे से आने वाला ट्रैफ़िक.
YouTube की अन्य सुविधाएं YouTube से आने वाला ऐसा ट्रैफ़िक जो किसी अन्य कैटगरी में नहीं आता.
प्लेलिस्ट

ऐसी किसी भी प्लेलिस्ट से आने वाला ट्रैफ़िक जिसमें आपका कोई एक वीडियो शामिल हो. ये प्लेलिस्ट, आपकी या किसी दूसरे क्रिएटर की हो सकती हैं. इस ट्रैफ़िक में, उपयोगकर्ताओं की "पसंद किए गए वीडियो" और "पसंदीदा वीडियो" वाली प्लेलिस्ट भी शामिल हैं.

रीमिक्स किया गया वीडियो आपके वीडियो के विज़ुअल का इस्तेमाल करके बनाए गए रीमिक्स से आने वाला ट्रैफ़िक.
साउंड पेज Shorts की वर्टिकल व्यू सुविधा में शेयर किए गए ऑडियो के नतीजों वाले पेज से आने वाला ट्रैफ़िक.
सुझाए गए वीडियो यह ट्रैफ़िक, सुझाव के तौर पर दिखने वाले उन वीडियो से मिलता है जो वीडियो देखे जाने के दौरान पेज पर दाईं तरफ़ दिखते हैं या वीडियो खत्म होने के बाद दिखते हैं. वीडियो के ब्यौरे में मौजूद लिंक से आने वाला ट्रैफ़िक भी इसमें शामिल होता है. 'पहुंच' टैब में, “ट्रैफ़िक सोर्स: सुझाए गए वीडियो” कार्ड से, किसी खास वीडियो की जानकारी देखी जा सकती है.
वीडियो कार्ड किसी दूसरे वीडियो में मौजूद कार्ड से आने वाला ट्रैफ़िक.
YouTube की विज्ञापन सेवा

अगर YouTube पर आपके वीडियो का इस्तेमाल विज्ञापन के रूप में किया जाता है, तो आपको ट्रैफ़िक सोर्स के तौर पर, “YouTube की विज्ञापन सेवा” दिखेगा.

स्किप किए जा सकने वाले 10 सेकंड से ज़्यादा लंबे विज्ञापनों के व्यू शामिल किए जाते हैं. ऐसा सिर्फ़ तब किया जाता है, जब उन्हें 30 सेकंड तक या पूरा देखा गया हो. स्किप न किए जा सकने वाले विज्ञापन, YouTube Analytics में कभी भी व्यू के तौर पर शामिल नहीं किए जाते.

YouTube Search YouTube Search से आने वाला ट्रैफ़िक. 'पहुंच' टैब में, “ट्रैफ़िक सोर्स: YouTube Search” कार्ड से उन शब्दों को देखा जा सकता है जिनका इस्तेमाल आपके वीडियो को खोजने के लिए किया गया.
प्रॉडक्ट पेज YouTube के प्रॉडक्ट पेजों से आने वाला ट्रैफ़िक.
बाहरी सोर्स से आने वाला ट्रैफ़िक
बाहरी सोर्स उन वेबसाइटों और ऐप्लिकेशन से आने वाला ट्रैफ़िक जिनसे आपके YouTube वीडियो, एम्बेड या लिंक किए गए हैं. 'पहुंच' टैब में, “ट्रैफ़िक सोर्स: बाहरी” कार्ड से आपको यह पता चल सकता है कि किन बाहरी वेबसाइटों और सोर्स से ज़्यादा ट्रैफ़िक आया है.
सीधे तौर पर या अज्ञात सोर्स से मिला ट्रैफ़िक सीधे यूआरएल, बुकमार्क, और साइन आउट किए हुए दर्शकों से आने वाला ट्रैफ़िक. साथ ही, ऐसे ऐप्लिकेशन से आने वाला ट्रैफ़िक जिनकी पहचान न हुई हो.

काम की मेट्रिक के बारे में जानकारी

इंप्रेशन

इंप्रेशन की मदद से, YouTube पर दर्शकों को कितनी बार आपके थंबनेल दिखाए गए.

इंप्रेशन पर क्लिक मिलने की दर (सीटीआर)

कोई थंबनेल देखने के बाद, दर्शकों ने वीडियो को कितनी बार देखा.

Shorts फ़ीड में शॉर्ट वीडियो पर मिले इंप्रेशन Shorts फ़ीड में आपका शॉर्ट वीडियो कितनी बार दिखाया गया.
शॉर्ट वीडियो देखा गया (बनाम स्वाइप किया गया) कितने प्रतिशत लोगों ने आपके शॉर्ट वीडियो देखे और कितने प्रतिशत लोगों ने बिना देखे स्वाइप किया.

यूनीक दर्शक

ऐसे दर्शकों की अनुमानित संख्या जिन्होंने चुनी गई तारीख की सीमा में आपके वीडियो देखे.

वीडियो देखने में बिताया गया औसत समय

चुनी गई किसी तारीख की सीमा में, हर व्यू के हिसाब से किसी वीडियो को देखे जाने के अनुमानित औसत मिनट.

देखने में बिताया गया औसत समय (प्रतिशत में)

हर व्यू के हिसाब से, वीडियो देखे जाने के समय का औसत प्रतिशत.

देखने का कुल समय (घंटों में)

दर्शकों ने आपका वीडियो कितनी देर तक देखा.

पोस्ट को पसंद किए जाने की संख्या आपकी पोस्ट को पसंद किए जाने की संख्या.
पोस्ट पसंद की जाने की दर आपकी पोस्ट को पसंद करने वाले दर्शकों का प्रतिशत.
प्लेलिस्ट से मिले व्यू प्लेलिस्ट को देखने वाले दर्शकों से मिले व्यू. यह वही मेट्रिक है जो सार्वजनिक प्लेलिस्ट पेज पर बाहरी लोगों के लिए भी उपलब्ध है.
कुल व्यू प्लेलिस्ट में मौजूद सभी वीडियो को मिले कुल व्यू. भले ही, वे प्लेलिस्ट से मिले हों या कहीं और से. इसमें व्यू का हिसाब, प्लेलिस्ट में शामिल आपके वीडियो के लिए ही किया जाता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1240633851607600639
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102809
false
false