लाइव स्ट्रीम देखना

YouTube पर लाइव स्ट्रीम और प्रीमियर की सुविधाओं का इस्तेमाल करके, दूसरे लोगों के साथ वीडियो देखें और चैट करें.

  • लाइव स्ट्रीम की मदद से, YouTube पर रीयल-टाइम में ब्रॉडकास्ट किए जाने वाले वीडियो, दूसरे लोगों के साथ देखे जा सकते हैं.
  • प्रीमियर्स की सुविधा से आप वास्तविक समय में, क्रिएटर्स और उनके समुदाय के साथ नए वीडियो देख सकते हैं.

लाइव स्ट्रीम और प्रीमियर को खोजना और देखना

आने वाली या मौजूदा लाइव स्ट्रीम और प्रीमियर को ब्राउज़ करने के लिए:

  1. YouTube.com पर जाएं. 
  2. बाईं ओर दिए गए, ट्रेंडिंग पेज पर क्लिक करें.
  3. स्क्रीन के सबसे ऊपर, लाइव टैब पर क्लिक करें.

सलाह: रिमाइंडर सेट करें पर क्लिक करके, लाइव स्ट्रीम या प्रीमियर के लाइव होने की सूचना पाएं.

लाइव स्ट्रीम के रीप्ले ढूंढकर देखना

लाइव स्ट्रीम खत्म होने के बाद, अपने चैनल पर उस स्ट्रीम की हाइलाइट या रीप्ले को पोस्ट किया जा सकता है. हाइलाइट और रीप्ले, चैनल पर वीडियो के तौर पर दिखते हैं. चैनल पर लाइव चैट की रिकॉर्डिंग दिखाने का विकल्प भी चुना जा सकता है.

दूसरों के साथ चैट करना

लाइव स्ट्रीम या प्रीमियर देखने के दौरान, दूसरे लोगों के साथ जुड़ने के लिए, लाइव चैट में मैसेज भेजे जा सकते हैं. YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों और लाइव स्ट्रीम के दौरान सुरक्षित रहने के दिशा-निर्देशों का पालन करें.

कुछ लाइव चैट में सुपर चैट या सुपर स्टिकर्स भेजकर क्रिएटर्स की मदद की जा सकती है.

लाइव स्ट्रीम और प्रीमियर के दौरान, सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स की मदद से, दर्शक चमकदार रंग वाले, पिन किए गए चैट मैसेज और स्टिकर्स खरीद सकते हैं.

लाइव चैट इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

प्रतिक्रियाएं देना

लाइव स्ट्रीम देखते समय चैट खोलकर, प्रतिक्रियाएं भेजी जा सकती हैं. इससे लाइव स्ट्रीम में दिखाए जा रहे कॉन्टेंट के बारे में उसी समय प्रतिक्रिया दी जा सकती है. लाइव स्ट्रीम से जुड़ा हर व्यक्ति, बिना पहचान वाली प्रतिक्रियाएं देख सकता है. हालांकि, यह नहीं देखा जा सकता कि कोई प्रतिक्रिया किसने भेजी है.

आपको दिल, स्माइली फ़ेस, पार्टी पॉपर, शर्म से लाल चेहरे, और “100” वाले इमोजी के विकल्प मिलते हैं.

अगर आपको स्ट्रीम के बगल में प्रतिक्रियाएं नहीं देखनी हैं, तो अपने मोबाइल डिवाइस पर हॉरिज़ॉन्टल फ़ुल स्क्रीन मोड में स्विच करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6354378530994571753
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false