लाइव स्ट्रीम की सेटिंग मैनेज करना

स्ट्रीम के लिए सही सेटिंग चुनकर उन दर्शकों तक पहुंचा जा सकता है जिनके लिए स्ट्रीम की जा रही है. ऐसी सेटिंग चुनने से, सबसे अच्छी क्वालिटी में स्ट्रीम करने में भी मदद मिलती है.

ध्यान दें: इस लेख में दी गई जानकारी, एन्कोडर या मोबाइल का इस्तेमाल करके की गई स्ट्रीम के लिए है. यह वेबकैम से की गई स्ट्रीम के लिए नहीं है.

स्ट्रीम की सेटिंग को फिर से इस्तेमाल करना

पिछली किसी स्ट्रीम की सेटिंग का इस्तेमाल करके भी आसानी से नई स्ट्रीम शुरू की जा सकती है. नई स्ट्रीम में, पिछली स्ट्रीम का मेटाडेटा, सेटिंग, और स्ट्रीम कुंजी कॉपी हो जाएगी. स्ट्रीम शुरू करने के बाद भी उसमें बदलाव किया जा सकता है. शुरू करने के लिए, स्ट्रीम चुनें और सेटिंग का फिर से इस्तेमाल करें पर क्लिक करें.

मेटाडेटा में बदलाव करना

स्ट्रीम शुरू करते समय या स्ट्रीम को शेड्यूल करते समय, मेटाडेटा से जुड़ी सेटिंग चुनी जा सकती हैं. आप चाहें, तो स्ट्रीम की सेटिंग वाले पेज पर जाकर, बदलाव करें पर क्लिक करके भी ऐसा किया जा सकता है.

ज़्यादा जानकारी वाला पेज

निजता

YouTube पर 13 से 17 साल की उम्र के उपयोगकर्ताओं के लिए, आपकी निजता सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से निजी पर सेट होती है. अगर आपकी उम्र 18 साल या उससे ज़्यादा है, तो आपकी निजता सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से सार्वजनिक पर सेट होती है. सभी उपयोगकर्ता इस सेटिंग को बदलकर, अपनी लाइव स्ट्रीम को सार्वजनिक, निजी या सबके लिए मौजूद नहीं पर सेट कर सकते हैं.

इमर्सिव लाइव स्ट्रीम के लिए ट्रैफ़िक सोर्स

इस बारे में ज़्यादा जानें कि ट्रैफ़िक सोर्स की मदद से, दर्शक इमर्सिव लाइव स्ट्रीम कैसे खोजते हैं. वर्टिकल लाइव फ़ीड के ट्रैफ़िक सोर्स सेक्शन में, पब्लिश की गई इमर्सिव लाइव स्ट्रीम चलाने की जगह की जानकारी देखी जा सकती है. इसमें यह भी पता लगता है कि दर्शकों को आपकी लाइव स्ट्रीम कैसे मिलती है.

स्ट्रीम का टाइप

सही दर्शकों तक पहुंचने के लिए, चुनें कि आपकी स्ट्रीम किस तरह की है. जैसे, गेमिंग की स्ट्रीम या लोग और ब्लॉग वाली स्ट्रीम.

टैग

अपने वीडियो के साथ टैग जोड़े जा सकते हैं. ये जानकारी देने वाले ऐसे कीवर्ड होते हैं जिनकी मदद से दर्शक आपका वीडियो ढूंढ सकते हैं. अगर आपके वीडियो के कॉन्टेंट को आम तौर पर गलत तरीके से लिखकर खोजा जाता है, तो टैग जोड़ने से दर्शकों को आपके वीडियो आसानी से मिल जाते हैं. ऐसे मामलों को छोड़ दिया जाए, तो टैग आपके वीडियो की खोज में कोई खास भूमिका नहीं निभाते.

शेड्यूल

बाद के लिए शेड्यूल की गई स्ट्रीम, चैनल के सदस्यता पेज में, 'आने वाली लाइव स्ट्रीम' के तौर पर दिख सकती है. स्ट्रीम शुरू होने से कुछ समय पहले इसकी सूचना पाने के लिए, दर्शक “रिमाइंडर सेट करें” पर क्लिक कर सकते हैं.

कमाई करने से जुड़ी जानकारी देने वाला पेज

विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू करके और सुपर चैट का इस्तेमाल करके, लाइव स्ट्रीम से रेवेन्यू पाया जा सकता है. कुछ चैनल, पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यताएं का इस्तेमाल करके भी पैसे कमा सकते हैं. लाइव स्ट्रीम से कमाई करने के बारे में ज़्यादा जानें.

अधिकारों को मैनेज करने की जानकारी देने वाला पेज

इस पेज से, लाइव कॉन्टेंट पर अपने अधिकारों को मैनेज करने के बारे में जानकारी मिलती है. उदाहरण के लिए, किस कॉन्टेंट से कमाई करनी है, Content ID की सुविधा को कैसे चालू या बंद किया जा सकता है, और मालिकाना हक को कैसे सेट किया जा सकता है. Content ID की सुविधा चालू या बंद करें और अधिकारों से जुड़ी कोई नीति चुनें. उदाहरण के लिए, कोई ऐसी नीति चुनना जिससे यह तय होता हो कि आपके विज्ञापन अमेरिका के दर्शकों को भी दिखेंगे, लेकिन जिसके तहत दुनिया के बाकी देशों के दर्शकों को ट्रैक किया जाएगा. अधिकारों को मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.

लाइव रीडायरेक्ट पेज

लाइव स्ट्रीम खत्म होने के बाद, अपने दर्शकों को किसी प्रीमियर या दूसरी लाइव स्ट्रीम पर भेजा जा सकता है. इससे जुड़े कुछ सुझाव यहां दिए गए हैं:

  • अपनी लाइव स्ट्रीम को सेट अप करने से पहले, प्रीमियर को सेट अप करें.
  • अपने दर्शकों को बताना न भूलें कि लाइव स्ट्रीम खत्म होने के बाद, स्क्रीन पर प्रीमियर को लोड होने में दो सेकंड लगेंगे.

टिप्पणियां और रेटिंग

चुनें कि आपको टिप्पणियां दिखानी हैं या नहीं और अगर दिखानी हैं, तो किस तरह. जैसे, टिप्पणियों को समीक्षा के लिए रोकना और यह तय करना कि वे किस क्रम में दिखें.

स्ट्रीम से जुड़ी सेटिंग

अपनी लाइव स्ट्रीम का ट्रेलर जोड़ना

शेड्यूल की गई लाइव स्ट्रीम का ट्रेलर दिखाकर, दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ाएं. लाइव स्ट्रीम शुरू होने से पहले, आपके दर्शकों को वॉच पेज पर ट्रेलर दिखाया जाएगा.

ट्रेलर दिखाने की सुविधा उन स्ट्रीम के लिए है जो लाइव कंट्रोल रूम पेज पर, “मैनेज करें” टैब से शेड्यूल की गई हों.

  1. किसी सामान्य वीडियो की तरह, अपने YouTube चैनल पर ट्रेलर अपलोड करें.
  2. YouTube Studio > लाइव जाएं पर जाएं.
  3. शेड्यूल करने के लिए लाइव स्ट्रीम बनाएं या “मैनेज करें” टैब में जाकर, शेड्यूल की गई कोई स्ट्रीम चुनें.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, बदलाव करें पर क्लिक करें.
  5. पसंद के मुताबिक बनाएं पर क्लिक करें.
  6. “ट्रेलर” में जाकर, जोड़ें पर क्लिक करें.
  7. अपना ट्रेलर वीडियो चुनें.
  8. सेव करें पर क्लिक करें.

ज़रूरी शर्तें

यह सुविधा सिर्फ़ उन क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध है जिनके चैनल के 1,000 से ज़्यादा सदस्य हैं और जिनके ख़िलाफ़ कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की स्ट्राइक नहीं है. 

ज़रूरी शर्तें

  • वीडियो का फ़ॉर्मैट: YouTube पर चलाए जा सकने वाले किसी भी फ़ॉर्मैट के वीडियो का इस्तेमाल करें.
  • वीडियो की अवधि: 15 सेकंड से लेकर 3 मिनट हो.
  • आसपेक्ट रेशियो और रिज़ॉल्यूशन: हमारा सुझाव है कि आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) और रिज़ॉल्यूशन, प्रीमियर किए जा रहे वीडियो जैसा ही रखें.
  • ऑडियो और वीडियो के अधिकार: पक्का करें कि आपके ट्रेलर में कॉपीराइट का उल्लंघन न हुआ हो.
पक्का करें कि वीडियो में ऐसा कॉन्टेंट न हो जिससे हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन हो.

स्ट्रीम कुंजी

स्ट्रीम कुंजी, आपकी YouTube स्ट्रीम के पासवर्ड और पते की तरह ही काम करती हैं. ये आपके एन्कोडर को बताती हैं कि फ़ीड को कहां भेजना है, ताकि YouTube इसे स्वीकार कर सके. YouTube में स्ट्रीम कुंजी बनाकर, उसे एन्कोडर में डाला जा सकता है.

स्ट्रीम कुंजी का फिर से इस्तेमाल करने के लिए, अपने हिसाब से स्ट्रीम कुंजी बनाएं.  "स्ट्रीम कुंजी चुनें" सेक्शन में, नई स्ट्रीम कुंजी बनाएं पर क्लिक करें. अपनी पसंदीदा सेटिंग चुनकर, बनाएं पर क्लिक करें. बनाई गई स्ट्रीम कुंजी, स्ट्रीम कुंजी की सूची में दिखेगी.

स्ट्रीम का यूआरएल

इस यूआरएल को एन्कोडर में डालकर उसे बताएं कि स्ट्रीम के फ़ीड को कहां भेजना है.

स्ट्रीम लाइव दिखने में होने वाली देरी

यह आपके एन्कोडर या कैमरे पर इवेंट के कैप्चर होने और उसे दर्शकों को दिखने में लगने वाले समय का अंतर होता है. इंतज़ार का समय कम होने पर, हो सकता है कि वीडियो को चलाते समय वह ज़्यादा बफ़र (वीडियो रुक-रुककर चलना) हो. अगर लाइव स्ट्रीम के दौरान दर्शकों से बातचीत न करनी हो, तो इंतज़ार के समय को कम रखना ज़्यादा ज़रूरी नहीं है. स्ट्रीम लाइव दिखने में होने वाली देरी के बारे में ज़्यादा जानें.

डीवीआर चालू करना

डीवीआर की सुविधा चालू करने से, दर्शक स्ट्रीम के दौरान वीडियो को रोक सकते हैं. साथ ही, जहां रोका था वहां से देखना शुरू कर सकते हैं और वीडियो को पीछे करके भी देख सकते हैं. जब कोई दर्शक उस वीडियो को फिर से चलाता है, तब वीडियो वहीं से शुरू होता है जहां दर्शक ने उसे रोका था. लाइव स्ट्रीम में डीवीआर इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

360 डिग्री वाला वीडियो

लाइव इवेंट का इस्तेमाल करके, वीडियो को 360 डिग्री में स्ट्रीम किया जा सकता है. 360 डिग्री वाले वीडियो से, दर्शकों को वीडियो देखने का बेहतरीन अनुभव मिलता है. फ़िलहाल, YouTube पर 360 डिग्री वाले वीडियो सिर्फ़ उसी तरह देखे जा सकते हैं जिस तरह गोल दुनिया का सपाट नक्शा (इक्विरेक्टैंग्यूलर) दिखता है. इससे जुड़े कुछ सुझाव यहां दिए गए हैं:

  • इंटरनेट की रफ़्तार और डिवाइस के हिसाब से, वीडियो स्ट्रीम करने के लिए सबसे अच्छा रिज़ॉल्यूशन और बिटरेट चुनें.
  • लाइव स्ट्रीम में 360 डिग्री वाले वीडियो के लिए, 2160 पिक्सल या 1440 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन सही रहता है.
  • सबसे अच्छी वीडियो क्वालिटी के लिए, आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) को 16:9 रखें. आसपेक्ट रेशियो के बारे में ज़्यादा जानें.

कंप्यूटर पर, YouTube में लाइव स्ट्रीम का डेटा डालने और 360 डिग्री वाले वीडियो चलाने की सुविधा सिर्फ़ इन ब्राउज़र पर मिलती है: Chrome, Firefox, MS Edge, और Opera. इसके अलावा, 360 डिग्री वाले वीडियो, YouTube और YouTube Gaming ऐप्लिकेशन में भी चलाए जा सकते हैं.

अपने-आप चालू और बंद होने की सुविधा

ये सेटिंग चालू होने पर, एन्कोडर की मदद से स्ट्रीमिंग चालू या बंद की जा सकती है. किसी स्ट्रीम के लिए, “सेटिंग का फिर से इस्तेमाल करें” चुनने पर, स्ट्रीम अपने-आप चालू और बंद होने की सेटिंग भी कॉपी हो जाएंगी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13677068119428281584
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false