सूचना

विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के हमारे दिशा-निर्देश से जुड़े नए अपडेट पाने के लिए, YouTube सहायता केंद्र पर जाएं. यहां आप, विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देश के बारे में हमारे पोस्ट देख सकते हैं. सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें

विज्ञापन दिखाने से जुड़े दिशा-निर्देशों में, हाल ही में किए गए और आगे होने वाले अपडेट

इस पेज पर, विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों से जुड़े अपडेट की खास जानकारी दी गई है. इनमें से कुछ अपडेट हो चुके हैं और कई आगे होंगे. YouTube की नीतियों में हुए अन्य अपडेट के बारे में ज़्यादा जानने के लिए यहां जाएं.

नए अपडेट

पिछले तीन महीनों में हुए अपडेट

 

अप्रैल 2024

हम विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों के “विज्ञापन से कोई रेवेन्यू नहीं मिलेगा” सेक्शन में, बहुत ज़्यादा गाली-गलौज और नफ़रत फैलाने वाली भाषा या गलत शब्दों के उदाहरण जोड़ रहे हैं. ऐसा करने का मकसद, मौजूदा नीति के बारे में साफ़ तौर पर ज़्यादा जानकारी देना है. “बहुत ज़्यादा गाली-गलौज" के बारे में हमारी नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. साथ ही, विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से आपके वीडियो की समीक्षा पहले की तरह ही होगी.
 

जनवरी 2024

हमने संवेदनशील घटनाओं/स्थितियों से जुड़े दिशा-निर्देशों को अपडेट किया है. इसमें आसान भाषा में साफ़ तौर पर बताया गया है कि ऐसे कॉन्टेंट से कमाई नहीं की जा सकती जिसमें किसी संवेदनशील घटना/स्थिति का फ़ायदा उठाया गया हो या उसका गलत इस्तेमाल किया गया हो. हमारी नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसका मतलब है कि विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के हमारे दिशा-निर्देशों के मुताबिक आपके वीडियो की जांच उसी तरह होगी जैसे पहले होती थी.
 

नवंबर 2023

हमने खास तौर पर वयस्कों के लिए बने कॉन्टेंट से जुड़े अपने दिशा-निर्देशों के इन दो हिस्सों को अपडेट किया है:

  • स्तनपान: अब ऐसे कॉन्टेंट पर दिखने वाले विज्ञापनों से रेवेन्यू मिल सकता है जिसमें बच्चे को स्तनपान करते हुए दिखाया गया हो. ऐसा तब भी होगा, जब कॉन्टेंट में स्तनों के निप्पल के आस-पास मौजूद गोलाकार हिस्से को दिखाया गया हो. पहले, इस तरह के कॉन्टेंट से सिर्फ़ तब कमाई की जा सकती थी, जब कॉन्टेंट में यह हिस्सा न दिखाया गया हो. साथ ही, अब ऐसे थंबनेल वाले कॉन्टेंट पर दिखने वाले विज्ञापनों से रेवेन्यू मिल सकता है जिसमें स्तनों पर तो फ़ोकस किया गया हो, लेकिन स्तनों के निप्पल के आस-पास मौजूद गोलाकार हिस्सा न दिख रहा हो.
  • कामुक डांस:  अब ऐसे कॉन्टेंट पर दिखने वाले विज्ञापनों से रेवेन्यू मिल सकता है जिसमें छोटे कपड़े पहनकर, शरीर को लयबद्ध तरीके से थिरकाया तो गया हो, लेकिन वह कामुक न हो. जैसे: ट्वर्किंग या ग्राइंडिंग डांस. पहले, इस तरह के कॉन्टेंट से कमाई नहीं की जा सकती थी.

हम वयस्कों के लिए बने कॉन्टेंट से जुड़े अपने दिशा-निर्देशों में बदलाव कर रहे हैं. इससे क्रिएटर्स ऐसे कॉन्टेंट पर दिखने वाले विज्ञापनों से रेवेन्यू पा सकेंगे जिसमें डांस को कामुक तरीके से न दिखाया गया हो, जैसे कि ट्वर्किंग. इसके अलावा, वे स्तनपान से जुड़े कॉन्टेंट पर दिखने वाले विज्ञापनों से भी कमाई कर सकेंगे.

नीति में हुए इन बदलावों को दिखाने के लिए, गेमिंग और कमाई करने के बारे में जानकारी देने वाले लेख को भी अपडेट किया गया है.

पिछले अपडेट

तीन महीने से पहले के अपडेट

2023

विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों में किए गए अपडेट (अक्टूबर 2023)

हमने “नुकसान पहुंचाने वाली या खतरनाक गतिविधियां” नीति का नाम बदलकर “नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियां या गलत कॉन्टेंट” कर दिया है. हमने इस बारे में कुछ और जानकारी भी शामिल की है. इससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि ऐसे कॉन्टेंट पर दिखने वाले विज्ञापनों से रेवेन्यू नहीं मिल सकता जिसमें किए गए दावे साफ़ तौर पर झूठे हों और उनसे चुनावी या अन्य लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में लोगों की भागीदारी या उनका भरोसा कम होने की संभावना हो. उदाहरण के लिए: सार्वजनिक मतदान की प्रक्रिया, उम्र या जन्मस्थान के आधार पर किसी राजनैतिक उम्मीदवार के चुनाव लड़ने की योग्यता, चुनाव के नतीजे या जनगणना में लोगों की भागीदारी के बारे में ऐसी जानकारी देना जो सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज जानकारी से मेल न खाती हो. अगर इस नीति के दायरे में आने वाले किसी कॉन्टेंट में झूठे दावों पर बात की गई है, लेकिन उसमें साफ़ तौर पर यह बताया गया है कि ये दावे झूठे हैं, तो इस तरह के कॉन्टेंट पर दिखने वाले विज्ञापनों से रेवेन्यू मिल सकता है. जैसे, कमेंट्री, शिक्षा या डॉक्यूमेंट्री के मकसद से बनाया गया कॉन्टेंट.

हमने इस नीति को लागू करने के तरीके में कोई बदलाव नहीं किया है. इसका मतलब है कि विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के हमारे दिशा-निर्देशों के मुताबिक आपके वीडियो की जांच उसी तरह होगी जैसे पहले होती थी.

विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों में किए गए अपडेट (सितंबर 2023)

 हमने विवादित मुद्दों से जुड़े अपने दिशा-निर्देशों को अपडेट किया है. 

  • इससे क्रिएटर्स को, गर्भपात और वयस्कों के यौन शोषण जैसे विषयों पर बने कॉन्टेंट पर दिखने वाले विज्ञापन से ज़्यादा रेवेन्यू जनरेट करने में मदद मिलेगी. इसका मतलब है कि अगर किसी कॉन्टेंट में इन विषयों के बारे में चर्चा की गई है, लेकिन दिल दहलाने वाली किसी इमेज या वीडियो का इस्तेमाल नहीं किया गया है, तो उससे पूरी तरह से कमाई की जा सकती है. हम जानते हैं कि इस तरह के विषयों पर बने वीडियो, लोगों के लिए मददगार साबित हो सकते हैं. इसलिए, हम यह पक्का करना चाहते हैं कि ऐसे वीडियो पर कमाई करने की सुविधा बंद न हो. हालांकि, यह सुविधा तब ही मिलेगी, जब वीडियो में विवादित मुद्दे के बारे में ज़्यादा जानकारी न दी गई हो और उससे जुड़े दिल दहलाने वाले विज़ुअल न दिखाए गए हों. हम यह भी जानते हैं कि क्रिएटर्स की कुछ कम्यूनिटी को लगता है कि विवादित मुद्दों पर वीडियो बनाने की वजह से, उन्हें पीले रंग के आइकॉन ज़्यादा मिलते हैं. उन्हें यह भी महसूस होता है कि इसका उनकी कमाई पर बुरा असर पड़ता है. हमें उम्मीद है कि इन बदलावों से सभी क्रिएटर्स को विवादित मुद्दों पर ज़्यादा कॉन्टेंट बनाने में मदद मिलेगी. साथ ही, वे इस पर दिखने वाले विज्ञापन से रेवेन्यू जनरेट कर पाएंगे. 
  • इसके अलावा, हम खान-पान के गलत तौर-तरीके दिखाने वाले वीडियो के लिए, विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों को YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के मुताबिक बना रहे हैं. ऐसे वीडियो पर दिखने वाले विज्ञापनों से रेवेन्यू नहीं मिल सकता जिसमें खान-पान के गलत तौर-तरीकों को दिखाया गया हो और इस तरह की जानकारी दी गई हो: लगातार कुछ न कुछ खाने की सलाह देना, खाने का सामान छिपाने या बिना ज़रूरत खाने के सामान को जमा करके रखने के तरीके बताना या जुलाब का गलत तरीके से इस्तेमाल करना. 
    • इस बदलाव से यह पक्का करने में मदद मिलेगी कि ऊपर बताए गए वीडियो पर दिखने वाले विज्ञापनों से कमाई न की जा रही हो. साथ ही, कम्यूनिटी और कमाई करने से जुड़े हमारे दिशा-निर्देश एक-दूसरे के साथ सिंक में रहें. 
    • ध्यान दें कि इस बदलाव का शिक्षा के मकसद से या डॉक्यूमेंट्री के तौर पर बनाए गए वीडियो पर कोई असर नहीं होगा. साथ ही, इसका ऐसे वीडियो पर भी असर नहीं होगा जिनमें खान-पान के गलत तौर-तरीकों को बढ़ावा दिए बिना, इस समस्या का सामना करने के बारे में बताया गया हो.

नीति में हुए इन बदलावों को दिखाने के लिए, गेमिंग और कमाई करने के बारे में जानकारी देने वाले लेख को भी अपडेट किया गया है.

इस अपडेट के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Creator Insider चैनल पर हमारा वीडियो देखें.

विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों में किए गए अपडेट (मार्च 2023)

हमने आपत्तिजनक भाषा के अपने दिशा-निर्देशों को अपडेट किया है. अगर वीडियो के शुरुआती सात सेकंड या ज़्यादातर हिस्से में, अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है, तो विज्ञापन से रेवेन्यू मिलना, बंद होने के बजाय सीमित हो जाएगा. हालांकि, हमने पहले बताया था कि ऐसे वीडियो से रेवेन्यू नहीं मिल सकेगा. पिछले अपडेट की जानकारी यहां दी गई है. वीडियो में “कुत्ती”, “गधे”, “बेवक़ूफ़”, और "शिट" जैसे शब्दों का इस्तेमाल होने पर भी, हरे रंग का आइकॉन दिखेगा. अब ऐसे वीडियो पर दिखने वाले विज्ञापनों से रेवेन्यू मिल सकता है जिनके शुरुआती 8 से 15 सेकंड में अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया हो. इस अपडेट में, हमने संगीत में अपशब्दों के इस्तेमाल को लेकर भी साफ़ तौर पर बताया है. बैकग्राउंड संगीत, बैकिंग ट्रैक, और कॉन्टेंट की शुरुआत में या खत्म होने पर चलने वाले संगीत में ज़्यादा गाली-गलौज का इस्तेमाल होने पर भी विज्ञापन से रेवेन्यू मिल सकता है.

2022

विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों में किए गए अपडेट (नवंबर 2022)

हमने अपने दिशा-निर्देशों में बदलाव किए हैं, ताकि आसान भाषा में जानकारी दी जा सके. साथ ही, दिशा-निर्देशों में हुए खास बदलावों को अपडेट किया गया है. इसके अलावा, विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से वीडियो के ठीक होने या न होने से जुड़ी नीति में हुए बदलावों को भी शामिल किया गया है. यहां उन दिशा-निर्देशों के बारे में बताया गया है जिनमें बदलाव हुए हैं. इनसे जुड़े कुछ उदाहरण भी दिए गए हैं. हालांकि, इस तरह के और भी मामले हो सकते हैं:

  • वयस्कों के लिए बने वीडियो
    • ऐसा हो सकता है कि उन वीडियो पर दिखने वाले विज्ञापनों से रेवेन्यू न मिल सके जिनका कॉन्टेंट, थंबनेल या टाइटल इस तरह का हो: सेक्शुअल टेक्स्ट (जैसे, 18 साल या इससे ज़्यादा उम्र के दर्शकों के लिए कॉन्टेंट, लिंक), अश्लील भाषा, इमेज (जैसे, असल या ऐनिमेशन के ज़रिए नितंब को कम कपड़ों में दिखाना), ऑडियो (जैसे, सेक्स से जुड़ी सलाह या अनुभव शेयर करना), और यौन संतुष्टि देने वाली गतिविधियां (जैसे, जानवरों को सेक्स करते हुए या अश्लील सेक्शुअल ऐक्ट दिखाना).
    • ऐसे वीडियो पर दिखने वाले विज्ञापनों से रेवेन्यू मिल सकता है जिनमें क्लासिकल आर्ट को इस तरह के कॉन्टेंट के साथ दिखाया गया हो: कोई ऐसा सेक्शुअल ऐक्ट, डांस या जानकारी जिसका मकसद, दर्शकों में यौन उत्तेजना बढ़ाना न हो. ऐसे कॉन्टेंट पर लागू होने वाली नीति में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
  • हिंसा दिखाने वाले वीडियो 
    • ऐसा हो सकता है कि उन वीडियो पर दिखने वाले विज्ञापनों से रेवेन्यू न मिल सके जिनका कॉन्टेंट इस तरह का हो: सामान्य तरीके से बेवजह दिखाई गई लाशें, गेम में किसी व्यक्ति के नाम पर की गई हिंसा, लोगों को डराने-चौंकाने वाली गतिविधियां (जैसे, नरसंहार) या किसी की मौत होते हुए दिखाना (जैसे, लोगों से भरी बिल्डिंग को बम से उड़ाना).
    • ऐसे वीडियो पर दिखने वाले विज्ञापनों से रेवेन्यू मिल सकता है जिनका कॉन्टेंट इस तरह का हो: स्टैंडर्ड गेम प्ले में पहले आठ सेकंड के बाद दिखाया गया खून-खराबा, दिल-दहलाने वाली त्रासदी और बाद के हालात (जैसे, बाढ़ में डूबे शहर का फ़ुटेज) या कानून के तहत किसी प्रॉपर्टी को ज़ब्त करती या व्यक्ति को हिरासत में लेती हुई पुलिस.
  • नुकसान पहुंचाने वाली या खतरनाक गतिविधियां दिखाने वाले वीडियो 
    • ऐसा हो सकता है कि उन वीडियो पर दिखने वाले विज्ञापनों से रेवेन्यू न मिल सके जिनमें नाबालिगों को खतरनाक गतिविधियां करते हुए या इनसे उन्हें नुकसान पहुंचते हुए दिखाया गया हो. जैसे, नाबालिगों को स्टंट वाले ऐसे प्रयोगों और चुनौतियों में शामिल होते हुए दिखाना जो बच्चों के लिए सही नहीं हैं.
  • संवेदनशील घटनाएं दिखाने वाले वीडियो
    • नशीली दवा के कारोबार से जुड़े संगठनों (डीटीओ) और आतंकवाद से जुड़े विदेशी संगठनों (एफ़टीओ) से जुड़े सभी विषयों की जानकारी, संवेदनशील घटनाओं वाले सेक्शन के बजाय नुकसान पहुंचाने वाली या खतरनाक गतिविधियों वाले सेक्शन में मिलेगी.
    • संवेदनशील घटनाओं से जुड़ी नीतियों की भाषा को पहले से ज़्यादा आसान और बेहतर तरीके से समझाने वाला बनाया गया है. हालांकि, नीति में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 
  • आपत्तिजनक भाषा वाले वीडियो
    • अपशब्दों का इस्तेमाल करने पर, नीति लागू करने का हमारा तरीका बदल गया है. अब हर तरह के अपशब्दों को एक जैसा माना जाएगा. इसका मतलब है कि अपशब्द चाहे हल्के-फुल्के हों या गंभीर, उन सभी पर एक ही तरीके से नीति लागू की जाएगी. यानी कि कम, थोड़े-बहुत, ज़्यादा या बहुत ज़्यादा गंभीर अपशब्दों के इस्तेमाल को एक ही तरह का माना जाएगा. अब हम ‘भाड़’ या ‘धत तेरी की’ जैसे शब्दों को अपशब्द नहीं मानेंगे. इसलिए, हो सकता है कि ऐसे वीडियो पर दिखने वाले विज्ञापनों से रेवेन्यू न मिल सके जिनके टाइटल, थंबनेल, शुरुआती सात सेकंड या पूरे वीडियो में लगातार अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया हो.
    • अगर अपशब्दों का इस्तेमाल शुरुआती आठ सेकंड के बाद किया गया है, तो ऐसे वीडियो पर दिखने वाले विज्ञापनों से रेवेन्यू मिल सकता है. हालांकि, पूरे वीडियो या उसके ज़्यादातर हिस्सों में अपशब्दों का इस्तेमाल करने पर, उससे कमाई न कर पाने की हमारी नीति पहले जैसी बनी रहेगी.
  • नशीली दवाओं और उनके इस्तेमाल को बढ़ावा देने वाले वीडियो
    • ऐसा हो सकता है कि उन वीडियो पर दिखने वाले विज्ञापनों से रेवेन्यू न मिल सके जिनमें नशीली दवाएं लेने या उन्हें इस्तेमाल करने के बारे में बताया गया हो. जैसे, गेमिंग वीडियो में गांजा पीते हुए या नशे का इंजेक्शन लेते हुए लोगों को दिखाना. 
    • ऐसे गेमिंग वीडियो पर दिखने वाले विज्ञापनों से रेवेन्यू मिल सकता है जिनमें नशीली दवाओं या उनके कारोबार के बारे में बात की गई हो.

हम बेईमानी को बढ़ावा देने से जुड़े दिशा-निर्देशों के तहत नए दिशा-निर्देश लेकर आ रहे हैं. इस तरह के कॉन्टेंट वाले वीडियो को, अब “विज्ञापन से रेवेन्यू न पाने वाले वीडियो” के तौर पर माना जाएगा: 

  • खुदरा स्टोर के मालिक की अनुमति के बिना खुद को उस स्टोर का कर्मचारी बताना या आचार संहिता का उल्लंघन करना (जैसे, कारोबार के खुले होने का समय बीतने के बाद भी वहां बने रहना). 
  • ई-स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में हैकिंग सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल करना या इसे बढ़ावा देना.

इन नीतियों में हुए अपडेट को दिखाने के लिए, गेमिंग और कमाई करने के बारे में जानकारी देने वाले लेख को भी अपडेट किया गया है.
 

विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों में किए गए अपडेट (अक्टूबर 2022)

विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देश वाले पेज को अपडेट कर दिया गया है. इससे क्रिएटर कम्यूनिटी को यह साफ़ तौर से पता चल पाएगा कि वीडियो के लेवल पर कमाई करने से जुड़े मौजूदा दिशा-निर्देश, वीओडी (लंबी अवधि के वीडियो) के अलावा शॉर्ट वीडियो पर भी लागू होते हैं. हमारी नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसका मतलब है कि हम विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से वीडियो के अच्छे होने या न होने की पहचान, उसी तरीके से करते रहेंगे जैसे पहले करते थे. नए अपडेट होने पर इनकी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. Shorts फ़ीड में दिखने वाले विज्ञापनों से मिलने वाले रेवेन्यू के बंटवारे की सुविधा कब शुरू होगी, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए यहां जाएं.

विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों में किए गए अपडेट (अगस्त 2022)

हमने ऐसे वीडियो के लिए कमाई करने से जुड़े दिशा-निर्देशों में बदलाव किए हैं जिनमें नुकसान पहुंचाने वाली या खतरनाक गतिविधियां दिखाई गई हों. जिन वीडियो में कानून को अपने हाथ में लेने से जुड़ी गतिविधियां दिखाई गई हों उन पर विज्ञापन नहीं दिखाए जा सकते. 

इस बारे में बताने के लिए, विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देश वाले पेज को अपडेट किया गया है. हमारी नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसका मतलब है कि हम विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से वीडियो के अच्छे होने या न होने की पहचान, उसी तरीके से करते रहेंगे जैसे पहले करते थे.

विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों में किए गए ऐसे बदलाव जो बच्चों और परिवारों के लिए बने आपत्तिजनक कॉन्टेंट से जुड़े हैं (अप्रैल 2022)

हमने हाल ही में, “बच्चों के लिए बने” वीडियो में विज्ञापन दिखाने के दिशा-निर्देशों को अपडेट किया है. इससे क्रिएटर्स को यह समझने में मदद मिलेगी कि विज्ञापन के लिहाज़ से क्या अच्छा है और क्या नहीं. हमने “बच्चों और परिवारों के लिए आपत्तिजनक कॉन्टेंट” नाम का एक नया दिशा-निर्देश जोड़ा है. इसमें तीन कैटगरी शामिल हैं: बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया मैच्योर कॉन्टेंट, गलत व्यवहार को बढ़ावा देने वाला कॉन्टेंट, और बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया डराने-चौंकाने वाला कॉन्टेंट. 

यूक्रेन में चल रहे युद्ध से जुड़े अपडेट (मार्च 2022)

हमने यूक्रेन में चल रहे युद्ध से जुड़े दिशा-निर्देश, 'विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देश' पेज पर पोस्ट किए हैं: 

यूक्रेन में चल रहे युद्ध को देखते हुए, अगली सूचना मिलने तक ऐसे कॉन्टेंट से कमाई नहीं की जा सकती जिसमें फ़ायदे के लिए युद्ध का इस्तेमाल किया गया हो, उसे खारिज किया गया हो या उसका समर्थन किया गया हो. इस अपडेट का मकसद हमारे दिशा-निर्देशों को साफ़ तौर पर सामने रखना और कुछ मामलों में इनका दायरा बढ़ाना है, क्योंकि ये इस युद्ध से संबंधित हैं.

2021

वयस्कों के लिए बने वीडियो के लिए, विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों में किए गए अपडेट (दिसंबर 2021)

हमने ऐसे वीडियो के लिए, कमाई करने से जुड़े दिशा-निर्देशों को अपडेट किया है जिनमें लिंग की पहचान बताने के लिए डिवाइसों का इस्तेमाल किया गया हो. ऐसे वीडियो में विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं जिनमें क्रिएटर्स, बिना नग्नता दिखाए, अपने लिंग और लैंगिक पहचान के मेल न खाने की वजह से होने वाली परेशानियों के बारे में बात करते हैं. साथ ही, ऐसी परेशानियों को समझाने के लिए स्तन या लिंग जैसे यौनांग से मिलती-जुलती चीज़ों को वीडियो में दिखाते हैं.

खतरनाक या नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों को दिखाने वाले वीडियो के लिए, विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों में किए गए अपडेट (अक्टूबर 2021)

हमने अपने दिशा-निर्देश अपडेट किए हैं, ताकि इन विषयों से जुड़ी नीति के लिए बेहतर उदाहरण दिए जा सकें: वयस्कों के लिए बने वीडियो, हिंसा दिखाने वाले वीडियो, डराने और चौंकाने वाले वीडियो, नफ़रत फैलाने और किसी का अपमान करने वाले वीडियो, संवेदनशील घटनाओं से जुड़े वीडियो, बंदूकों से जुड़े वीडियो, और नशीले पदार्थों के साथ-साथ उनसे जुड़ी चीज़ों को बढ़ावा देने वाले वीडियो. दिशा-निर्देशों में इस्तेमाल किए गए अहम शब्दों के बारे में साफ़ तौर पर बताने के लिए, हमने परिभाषा का एक नया सेक्शन भी जोड़ा है.

साथ ही, हम एक नया दिशा-निर्देश जोड़ रहे हैं: बेईमानी को बढ़ावा देने वाला कॉन्टेंट रोकने के लिए दिशा-निर्देश. इस दिशा-निर्देश में, उन वीडियो पर विज्ञापन दिखाने की ज़रूरी शर्तों के बारे में बताया गया है जिनके कॉन्टेंट में निजी वजहों या पैसों के लिए, घुसपैठ, धोखाधड़ी या कंप्यूटर हैकिंग के बारे में बताया गया हो.

COVID-19 से जुड़े वीडियो से कमाई करने के दिशा-निर्देशों को, एक अलग पेज पर न रखकर, विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों में शामिल कर दिया गया है. इससे COVID-19 से जुड़े वीडियो की समीक्षा आसानी से हो पाएगी. अगर कोई व्यक्ति पहले वाले पेज पर जाएगा, तो उसे विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों वाले पेज पर भेज दिया जाएगा.

इन नीतियों में हुए अपडेट को दिखाने के लिए, गेमिंग और कमाई करने के बारे में जानकारी देने वाले लेख को भी अपडेट किया गया है.

खतरनाक या नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों को दिखाने वाले वीडियो के लिए, विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों में किए गए अपडेट (अक्टूबर 2021)

नवंबर में, हम कमाई करने के दिशा-निर्देश अपडेट करने जा रहे हैं. इस अपडेट का मकसद, जलवायु परिवर्तन के बारे में गलत जानकारी को फैलने से रोकना है. इससे यह साफ़ हो जाएगा कि जलवायु परिवर्तन के बारे में ऐसे गलत दावों का प्रमोशन करने वाले वीडियो पर विज्ञापन शायद न दिखाए जाएं जिनके बारे में ज़्यादातर वैज्ञानिकों ने अपनी सहमति न दी हो. हालांकि, शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री या खबर देने के मकसद से बनाए गए ऐसे वीडियो पर विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं जिनमें जलवायु परिवर्तन के बारे में बताया गया हो.

इस अपडेट के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, Google Ads के सहायता केंद्र पर जाएं.

बंदूकों से जुड़े वीडियो के लिए, विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों में किए गए अपडेट (सितंबर 2021)

बंदूकों से जुड़े वीडियो के लिए, कमाई करने के मौजूदा दिशा-निर्देशों के बारे में हम साफ़ तौर पर बता रहे हैं. ऐसे वीडियो पर विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं जिनमें, हथियारों के रखरखाव के लिए उनके पुर्ज़ों को अलग करते हुए और उन्हें फिर से जोड़ते हुए दिखाया गया हो. हम बंदूकों से जुड़े दूसरी तरह के वीडियो के लिए भी दिशा-निर्देशों में बदलाव कर रहे हैं.

विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देश पेज को अक्टूबर में अपडेट किया जाएगा. इसके बाद, ये नीतियां बंदूकों से जुड़े वीडियो सेक्शन में दिखने लगेंगी.

हिंसा दिखाने वाले वीडियो के लिए, विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों में किए गए अपडेट (जुलाई 2021)

हम हिंसा दिखाने वाले वीडियो के लिए, कमाई करने के दिशा-निर्देश अपडेट कर रहे हैं. इससे यह साफ़ हो जाएगा कि ऐसे फ़ुटेज पर विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे जिनमें लोगों की वजह से जानवरों को परेशान होते हुए दिखाया गया हो.

विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों से जुड़ी नीतियों, गेमिंग, और कमाई करने की जानकारी देने वाले लेखों में किए गए अपडेट (अप्रैल 2021)

क्रिएटर और विज्ञापन देने वालों से मिले सुझावों के आधार पर, हमने अपने दिशा-निर्देश अपडेट किए हैं. अब ज़्यादा वीडियो पर कमाई करने की सुविधा चालू हो सकेगी. ऐसा होने पर, इन वीडियो के आगे हरे रंग का आइकॉन दिखेगा. इसके लिए, विज्ञापन देने वालों के इंडस्ट्री स्टैंडर्ड का पूरा ख्याल रखा गया है और आगे भी रखा जाएगा. 
 
हम शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री या खबरों के ऐसे वीडियो पर कमाई करने की सुविधा शुरू कर रहे हैं जिनमें कानून का उल्लंघन रोकने वाली एजेंसियों के साथ हिंसा, नशीली दवाओं, और उनसे जुड़ी चीज़ों या संवेदनशील घटनाओं को दिखाया गया हो. हम विवादित मुद्दों वाले ऐसे वीडियो पर भी कमाई करने की सुविधा शुरू कर रहे हैं जिनमें दिल दहलाने वाले कॉन्टेंट का इस्तेमाल किए बिना, तथ्यों को ध्यान में रखकर चर्चा की गई हो. 
 
इसी तरह, हम ऐसे कॉन्टेंट पर भी कमाई करने की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं जिसे हंसी-मज़ाक़ के मकसद से बनाया गया है और जो वयस्कों वाली थीम पर आधारित है. जैसे, रोमांस या डेटिंग से जुड़े चुटकुले. इनमें ऐसा कॉन्टेंट भी शामिल है जिसके शुरुआती 30 सेकंड में थोड़े-बहुत अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया हो. जैसे, कुत्ती और शिट.

इन दिशा-निर्देशों को साफ़ तौर पर समझाने के लिए, हमने ज़्यादा उदाहरण शामिल किए हैं. इन्हें विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों के तहत वयस्कों के लिए कॉन्टेंट, नुकसान पहुंचाने वाली या खतरनाक गतिविधियां, और बंदूकों के बारे में जानकारी देने वाले सेक्शन में देखा जा सकता है.
 
इस नीति से जुड़े अपडेट के साथ-साथ, गेमिंग और कमाई करने के बारे में जानकारी देने वाले लेख में, गेमिंग वीडियो से कमाई करने की सलाह देने वाले सेक्शन को भी अपडेट किया गया है.

आपत्तिजनक भाषा, हिंसा, नशीली दवाओं, और उनसे जुड़ी चीज़ों को बढ़ावा देने वाले वीडियो के बारे में, और दिशा-निर्देश जोड़े गए हैं. साथ ही, COVID-19 से जुड़े वीडियो से कमाई करने के बारे में बनी हमारी नीति में भी एक बदलाव किया गया है (फ़रवरी 2021)

विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों की जानकारी देने वाले लेख में, अब और उदाहरण शामिल किए गए हैं. ये उदाहरण आपत्तिजनक भाषा, हिंसा, और नशीली दवाओं से जुड़े कॉन्टेंट के बारे में दिशा-निर्देश को समझाने के लिए हैं. इन्हें "इस तरह के वीडियो के लिए, विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू की जा सकती है" सेक्शन में देखा जा सकता है.

COVID-19 से जुड़े वीडियो पर कमाई करने के बारे में अपडेट से जुड़े लेख में बदलाव किए गए हैं. साथ ही, विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों के तहत, नुकसान पहुंचाने वाले या खतरनाक गतिविधियों की जानकारी देने वाले सेक्शन में भी बदलाव किए गए हैं, ताकि टीकाकरण से जुड़े कॉन्टेंट के बारे में ज़्यादा बेहतर सलाह दी जा सके.

गेमिंग कॉन्टेंट के लिए, विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों का एक नया पेज बनाना (जनवरी 2021)

विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देश, गेमिंग कॉन्टेंट बनाने वाले YouTube क्रिएटर्स को बेहतर तरीके से समझ आएं, इसके लिए हमने एक नया पेज पब्लिश किया है. इससे गेमिंग के विषय और उससे कमाई करने से जुड़ी जानकारी पाने में मदद मिलेगी. 

इस पेज को बनाने का मकसद, गेमिंग कॉन्टेंट के लिए, दिशा-निर्देशों को बेहतर तरीके से समझाना है. इसके अलावा, इससे गेमिंग कॉन्टेंट बनाने वाले YouTube क्रिएटर्स को अपने वीडियो खुद प्रमाणित करने की प्रक्रिया बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी. 

हमारी नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसका मतलब है कि हम विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से वीडियो के अच्छे होने या न होने की पहचान, उसी तरीके से करते रहेंगे जैसे पहले करते थे. 

अपने वीडियो खुद प्रमाणित करने के लिए, विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों से जुड़े लेख के अलग-अलग सेक्शन को अपडेट किया गया है. अब इसमें ज़्यादा जानकारी और उदाहरण शामिल किए गए हैं. साथ ही, अपने वीडियो खुद प्रमाणित करके, उन्हें रेटिंग देने की सुविधा से जुड़े लेख को अब हटा दिया गया है (जनवरी 2021)

अपने वीडियो खुद प्रमाणित करने के लिए, विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों से जुड़े लेख को अपडेट कर दिया गया है. अब इसमें ज़्यादा जानकारी के साथ-साथ अपने वीडियो खुद प्रमाणित करने के उदाहरण भी शामिल किए गए हैं. इसे ध्यान में रखते हुए, अपने वीडियो खुद प्रमाणित करके, उन्हें रेटिंग देने की सुविधा से जुड़े लेख को अब हटा दिया गया है. 

दिशा-निर्देशों को साफ़ तौर पर समझाने के लिए नए और बेहतर उदाहरण शामिल किए गए हैं. जैसे, “विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू की जा सकती है. हालांकि, जो ब्रैंड इस तरह के वीडियो पर विज्ञापन दिखाने का विकल्प चुनेंगे, सिर्फ़ उनके विज्ञापन दिखाए जाएंगे” यानी सीमित तौर पर विज्ञापन दिखाए जाएंगे. इसके अलावा, “आपको इस तरह के वीडियो के लिए, विज्ञापन दिखाने की सुविधा बंद करनी होगी” यानी कोई विज्ञापन नहीं दिखाया जाएगा. इन्हें वयस्कों के लिए बने वीडियो के साथ-साथ, ऐसे वीडियो से जुड़ी नीतियों के लिए शामिल किया गया है जिन्हें नफ़रत फैलाने और किसी का अपमान करने के मकसद से बनाया गया हो. इनसे यह साफ़ तौर पर पता चलता है कि किस तरह के वीडियो बनाए जा सकते हैं. नीतियों से जुड़ी जानकारी को बेहतर और पारदर्शी बनाने के लिए, हमने संवेदनशील घटनाओं और विवादित मुद्दों से जुड़ी नीतियों को भी अलग-अलग कर दिया है. 

नुकसान पहुंचाने वाली या खतरनाक गतिविधियों से जुड़ी नीतियों में कुछ अपडेट किए गए हैं. इनमें, उदाहरण देकर यह बताया गया है कि इन नीतियों का उल्लंघन होने पर, विज्ञापनों की संख्या सीमित की जा सकती है या उन पर रोक लगाई जा सकती है. 

भड़काऊ और किसी का अपमान करने वाले वीडियो, तंबाकू या तंबाकू से बने प्रॉडक्ट को बढ़ावा देने वाले वीडियो, और परिवार के साथ देखने के लिहाज़ से बनाए गए वीडियो में, वयस्कों के लिए बना कॉन्टेंट दिखाने से जुड़ी नीतियों में एक नई सूचना जोड़ी गई है. इसका मकसद, लोगों को यह जानकारी देना है कि इन्हें YouTube Studio के 'अपने वीडियो खुद प्रमाणित करने' से जुड़े सवालों की सूची में दी गई अन्य नीतियों में शामिल किया गया है.

हमारी नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसका मतलब है कि हम विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से वीडियो के अच्छे होने या न होने की पहचान, उसी तरीके से करते रहेंगे जैसे पहले करते थे.

2020

अपने वीडियो को खुद प्रमाणित करने और उसे रेटिंग देने की सुविधा से जुड़े लेख के अलग-अलग सेक्शन को अपडेट किया गया है. अब इसमें ज़्यादा जानकारी और उदाहरण शामिल किए गए हैं (अक्टूबर 2020)

अपने वीडियो खुद प्रमाणित करने और रेटिंग देने की सुविधा से जुड़े लेख में, “इस तरह के वीडियो के लिए विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू की जा सकती है” के तहत, अब हिंसक और वयस्कों के लिए बने कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों के बेहतर उदाहरण शामिल हैं. इनसे यह साफ़ तौर पर पता चलता है कि किस तरह के वीडियो बनाए जा सकते हैं. हमने विवादित मुद्दों और संवेदनशील घटनाओं के सेक्शन में, "संवेदनशील घटना" और "फ़ोकस" की परिभाषा को भी बेहतर तरीके से समझाया है.

भावनात्मक तौर पर परेशान करने वाले मज़ाक़ के ज़्यादा उदाहरण दिखाने के लिए, नुकसान पहुंचाने वाली या खतरनाक गतिविधियों और आपत्तिजनक भाषा के सेक्शन में कुछ बातें जोड़ी गई हैं. इनकी मदद से, यह भी साफ़ किया गया है कि ज़्यादा गाली-गलौज का इस्तेमाल करने पर, विज्ञापनों की संख्या सीमित की जा सकती है या उन पर रोक भी लगाई जा सकती है. 

हमारी नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसका मतलब है कि हम विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से वीडियो के अच्छे होने या न होने की पहचान, उसी तरीके से करते रहेंगे जैसे पहले करते थे.

विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों में, समाचार से जुड़े वीडियो बनाने के निर्देश शामिल करना (अगस्त 2020)

हिंसा, विवादित मुद्दों, और संवेदनशील घटनाओं के दिशा-निर्देशोंं से यह समझने में मदद मिलेगी कि ताज़ा घटनाओं की रिपोर्टिंग वाले वीडियो पर, हमारी नीतियों का क्या असर पड़ता है. 

यह बदलाव अगस्त में लागू किया जाएगा.

विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों में, चौंकाने वाले कॉन्टेंट को शामिल करना (अगस्त 2020)

डराने-चौंकाने वाले वीडियो से जुड़े दिशा-निर्देशोंं में, मौजूदा नीतियों के बारे में ज़्यादा साफ़ तौर पर बताया गया है. साथ ही, ये दिशा-निर्देश खास तौर पर ऐसे वीडियो पर फ़ोकस करते हैं जिनमें परेशान करने वाली, चौंकाने वाली या घिनौनी चीज़ें शामिल हों. हम संसाधनों में यह बदलाव इसलिए कर रहे हैं, ताकि क्रिएटर्स आसानी से यह समझ सकें कि किस तरह के वीडियो में विज्ञापन नहीं दिखाए जा सकते.

अपने वीडियो खुद प्रमाणित करने से जुड़े सवालों की सूची में एक नया सेक्शन जोड़ा जाएगा. विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देश और अपने वीडियो खुद प्रमाणित करने और रेटिंग देने की सुविधा में अगस्त में अपडेट जोड़े जाएंगे. ऐसा इसलिए किया जाएगा, ताकि क्रिएटर कम्यूनिटी को ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी दी जा सके. 

हमारी नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसका मतलब है कि हम विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से वीडियो के अच्छे होने या न होने की पहचान, उसी तरीके से करते रहेंगे जैसे पहले करते थे.

आपत्तिजनक भाषा के बारे में अपडेट (जून 2020)

इस सेक्शन में बदलाव किया गया है, ताकि साफ़ तौर पर यह बताया जा सके कि वीडियो के टाइटल या थंबनेल में, शब्दों का हेर-फेर करके अपशब्दों का इस्तेमाल करने पर भी उसे आपत्तिजनक भाषा के तहत सेंसर किया जाता है. इसका नतीजा यह होता है कि विज्ञापनों की संख्या सीमित की जा सकती है या उन पर रोक लगाई जा सकती है. क्रिएटर्स, अपडेट की गई भाषा यहां देख सकते हैं.  

हमारी नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसका मतलब है कि हम विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से वीडियो के अच्छे होने या न होने की पहचान, उसी तरीके से करते रहेंगे जैसे पहले करते थे.

अपने वीडियो खुद प्रमाणित करके, उन्हें रेटिंग देने की सुविधा (मई 2020)

अब इस लेख में वीडियो के ऐसे उदाहरण शामिल किए गए हैं जो आपके खाते के सवालों की सूची में बताए गए विकल्पों में शामिल हैं. हमने खास कॉन्सेप्ट की परिभाषाएं भी शामिल की हैं, जैसे कि नग्नता. सवालों की पूरी सूची में इनके बारे में जानकारी दी गई है.

हमारी नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसका मतलब है कि हम विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से वीडियो के अच्छे होने या न होने की पहचान, उसी तरीके से करते रहेंगे जैसे पहले करते थे.

COVID-19 के बारे में अपडेट (अप्रैल 2020)

अब COVID-19 से जुड़े उन वीडियो से कमाई की जा सकती है जो विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों और कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों की ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं. ऐसे वीडियो के आगे अब हरे रंग का आइकॉन दिखेगा. COVID-19 पर बने वीडियो से कमाई करने के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए यहां जाएं.

विवादित मुद्दों, संवेदनशील घटनाओं, और आपत्तिजनक भाषा के बारे में अपडेट (फ़रवरी 2020)

अब इस लेख में विवादित मुद्दों के कई और उदाहरण शामिल किए गए हैं. साथ ही, यह भी बताया गया है कि हम किस आधार पर किसी घटना या मुद्दे को संवेदनशील मानते हैं. हमने आपत्तिजनक भाषा से जुड़े अपने दिशा-निर्देशों के बारे में भी बताया है.

हमारी नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसका मतलब है कि आपका वीडियो, विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छा है या नहीं, यह पता करने के हमारे तरीके में कोई बदलाव नहीं होगा.

2019

विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशाें के बारे में अपडेट (जून 2019)

इस लेख में अब ऐसे वीडियो के ज़्यादा उदाहरण शामिल किए गए हैं जिन पर विज्ञापन नहीं दिखाया जाएगा या कम विज्ञापन दिखाए जाएंगे. 

हमारी नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसका मतलब है कि विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के हमारे दिशा-निर्देशों के मुताबिक आपके वीडियो की जांच उसी तरह होगी जैसे पहले होती थी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18161636800593429529
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false