YouTube खाते की सुरक्षा

YouTube से कमाई करने वाले क्रिएटर्स के लिए, 1 नवंबर, 2021 से अपने YouTube चैनल से जुड़े Google खाते में, दो चरणों में पुष्टि करने की सुविधा को चालू करना ज़रूरी है. इसके बाद ही वे YouTube Studio या 'YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर' का इस्तेमाल कर सकते हैं. ज़्यादा जानें

YouTube खाते की सुरक्षा तय करके, खाते या चैनल को हैक या हाइजैक किए जाने या किसी तरह की छेड़छाड़ से बचाया जा सकता है.

ध्यान दें: अगर आपको लगता है कि आपका खाता हैक हो गया है, तो उसे सुरक्षित करने का तरीका जानें.

अपना YouTube खाता सुरक्षित रखना

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Creators चैनल की सदस्यता लें.

मज़बूत पासवर्ड बनाएं और उसे किसी के साथ शेयर न करें

मज़बूत पासवर्ड बनाएं

मज़बूत पासवर्ड की मदद से, अपनी निजी जानकारी सुरक्षित रखी जा सकती है. इससे कोई दूसरा व्यक्ति आपके खाते को ऐक्सेस नहीं कर पाता.

ऐसा पासवर्ड बनाएं जो मज़बूत हो और जिसका कोई आसानी से अंदाज़ा न लगा सके: इसके लिए, आठ या इससे ज़्यादा वर्णों का इस्तेमाल करें. पासवर्ड बनाने के लिए, अक्षरों के साथ-साथ संख्याओं और चिह्नों का भी इस्तेमाल करें.

यूनीक पासवर्ड बनाएं: YouTube खाते के पासवर्ड को दूसरी साइटों पर इस्तेमाल न करें. दूसरी साइट के हैक होने पर, हैकर उस पासवर्ड का इस्तेमाल करके YouTube खाते में भी साइन इन कर सकता है.

निजी जानकारी और सामान्य शब्दों का इस्तेमाल न करें: पासवर्ड में अपने जन्मदिन जैसी निजी जानकारी, "password" जैसे सामान्य शब्दों या "1234" जैसे आसान पैटर्न का इस्तेमाल न करें.

हैकर से अपना पासवर्ड सुरक्षित रखें

Chrome पर पासवर्ड के लिए चेतावनी एक्सटेंशन को चालू करें. इससे किसी भी ऐसी साइट पर पासवर्ड डालने पर आपको सूचना मिलेगी जो Google की नहीं है. उदाहरण के लिए, अगर किसी ऐसी साइट पर पासवर्ड डाला जाता है जो Google की साइट की नकल करके बनाई गई है, तो आपको सूचना मिलेगी. अगर यह पासवर्ड आपने नहीं डाला है, तो आपके पास YouTube खाते का पासवर्ड बदलने का विकल्प होता है.

पासवर्ड मैनेजर की मदद लें

पासवर्ड मैनेजर की मदद से, आपको हर साइट के लिए यूनीक और मज़बूत पासवर्ड बनाने के साथ ही उन्हें मैनेज करने की सुविधा मिलती है. इसके लिए, Chrome या किसी दूसरी कंपनी के भरोसेमंद पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल किया जा सकता है.
सलाह: आपका पासवर्ड मज़बूत है या नहीं, किसी और को उसका पता तो नहीं चल गया है या क्या इसका इस्तेमाल कई खातों के लिए हुआ है, ये सब जानने के लिए, पासवर्ड जांचने की सुविधा का इस्तेमाल करें.

साइन इन से जुड़ी जानकारी कभी शेयर न करें

अपने पासवर्ड कभी किसी को न बताएं. YouTube आपको ईमेल, मैसेज या फ़ोन करके कभी पासवर्ड नहीं मांगेगा. YouTube आपको ऐसा कोई फ़ॉर्म नहीं भेजेगा जिसमें आपसे आइडेंटिटी नंबर, वित्तीय डेटा या पासवर्ड जैसी आपकी निजी जानकारी मांगी जाए.

समय-समय पर सुरक्षा जांच करें

खाते की सुरक्षा के लिए, खास आपके हिसाब से बनाए गए सुझाव पाएं. इसके लिए, सुरक्षा जांच पेज पर जाएं. खाते को ज़्यादा सुरक्षित बनाने के लिए, इन तरीकों को अपनाएं.

खाता वापस पाने के विकल्प जोड़ें या उन्हें अपडेट करें

खाता वापस पाने के लिए डाले गए फ़ोन नंबर और ईमेल पते का इस्तेमाल, इन कामों के लिए किया जा सकता है:
  • आपकी अनुमति के बिना किसी दूसरे व्यक्ति को आपके खाते का इस्तेमाल करने से रोकने के लिए
  • आपके खाते में कोई संदिग्ध गतिविधि होने पर, आपको सूचना देने के लिए
  • अगर आपका खाता लॉक हो जाए, तो उसे वापस पाने के लिए

दो चरणों में पुष्टि की सुविधा चालू करें

दो चरणों में पुष्टि की सुविधा से, अपने खाते को हैकर से बचाया जा सकता है. भले ही उसे आपका पासवर्ड पता चल गया हो. इनमें से किसी विकल्प का इस्तेमाल किया जा सकता है:
सुरक्षा कुंजियों का इस्तेमाल, पुष्टि करने के सबसे सुरक्षित तरीकों में शामिल है. इनकी मदद से फ़िशिंग की उन तकनीकों से बचा सकता है जिनमें मैसेज के ज़रिए कोड भेजे जाते हैं.

खाते से संदिग्ध लोगों को हटाएं

अगर आपका खाता मैनेज करने वाले लोग आपकी पहचान के नहीं हैं, तो हो सकता है कि आपका खाता हैक हो गया हो. साथ ही, हैकर आपके खाते का गलत इस्तेमाल करने के लिए, उसका मालिक होने की पुष्टि कर रहा हो. आपका खाता जिस तरह का है उसके हिसाब से आपके पास खाते से इन लोगों को हटाने का या उन्हें दिया गया ऐक्सेस बदलने का विकल्प होता है.

ग़ैर-ज़रूरी साइटों और ऐप्लिकेशन को हटाएं

YouTube खाते की सुरक्षा के लिए, यह ज़रूरी है कि आप किसी ऐसे सोर्स से या कोई ऐसा ऐप्लिकेशन इंस्टॉल न करें जिसके बारे में आपको ठीक तौर पर पता न हो. अपने YouTube खातों से कनेक्ट किए गए ग़ैर-ज़रूरी ऐप्लिकेशन मैनेज करें और हटाएं.

सॉफ़्टवेयर अपडेट करें और YouTube खाते का बैक अप लें

अगर आपका ब्राउज़र, ऑपरेटिंग सिस्टम या ऐप्लिकेशन पुराने वर्शन के हैं, तो हैकर इन सॉफ़्टवेयर को हैक कर सकते हैं. इसलिए, इनके सॉफ़्टवेयर को हमेशा अपडेट रखें और समय-समय पर अपने खाते का बैक अप लेना न भूलें.

संदिग्ध मैसेज और कॉन्टेंट से सुरक्षा

निजी जानकारी लेने के लिए जब कोई हैकर खुद को भरोसेमंद व्यक्ति के तौर पर पेश करता है, तो इसे फ़िशिंग कहते हैं. निजी जानकारी में ये सब शामिल हो सकते हैं:

  • वित्तीय डेटा
  • नैशनल आईडी/सोशल सिक्योरिटी नंबर
  • क्रेडिट कार्ड नंबर

ईमेल, मैसेज या वेब पेजों का इस्तेमाल करके, हैकर किसी संस्था का प्रतिनिधि, परिवार का सदस्य या सहकर्मी होने का दिखावा कर सकते हैं.

YouTube आपसे पासवर्ड, ईमेल पता या खाते की दूसरी जानकारी कभी नहीं मांगेगा. अगर कोई YouTube से होने का दावा करके आपसे संपर्क करे, तो उसके झांसे में न आएं.
 

संदिग्ध अनुरोधों से सावधान रहें
  • निजी या वित्तीय जानकारी मांगने वाले संदिग्ध ईमेल, मैसेज, फटाफट मैसेज, वेबपेजों या फ़ोन कॉल का जवाब न दें.
  • ऐसी वेबसाइट या भेजे गए ईमेल, मैसेज, वेबपेज या पॉप-अप में मौजूद लिंक पर क्लिक न करें जिन पर आपको भरोसा न हो.
  • YouTube के ईमेल @youtube.com या @google.com वाले पतों से ही आते हैं.

ईमेल पतों में वर्तनी की मामूली गलतियों की जांच करें

एक संदिग्ध फ़िशिंग ईमेल का उदाहरण

संदिग्ध वेब पेजों से बचें

Google Chrome और Search को इस तरह बनाया गया है कि आपको संदिग्ध कॉन्टेंट और अनचाहे सॉफ़्टवेयर के बारे में चेतावनी मिल सके.
Chrome और Search में इन चेतावनियों को मैनेज करने का तरीका जानें.

स्पैम या फ़िशिंग की शिकायत करें

फ़िशिंग से बचने के लिए, myaccounts.google.com के अलावा, किसी दूसरे पेज पर अपना पासवर्ड न डालें. अगर आपको YouTube पर ऐसे वीडियो मिलते हैं जो आपको लगता है कि स्पैम या फ़िशिंग हो सकते हैं, तो कृपया उन्हें समीक्षा के लिए फ़्लैग करें. YouTube की टीम उनकी समीक्षा करेगी. स्पैम और फ़िशिंग के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, नैशनल सायबर सिक्योरिटी अलायंस पर जाएं.
सलाह: Phishing Quiz की मदद से फ़िशिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

अपने चैनल के लिए अनुमतियां सेट करें और देखें

अगर आप क्रिएटर हैं, तो आपके पास अपना YouTube चैनल मैनेज करने के लिए, किसी व्यक्ति को न्योता भेजने का विकल्प होता है. इसके लिए, आपको उसे अपने Google खाते का ऐक्सेस देने की ज़रूरत नहीं है. किसी को चैनल ऐक्सेस करने का न्योता भेजते समय, उनके लिए ये भूमिकाएं चुनी जा सकती हैं:

  • मैनेजर: अन्य लोगों को चैनल से जोड़ या हटा सकता है. साथ ही, चैनल की जानकारी भी बदल सकता है.
  • एडिटर: चैनल की पूरी जानकारी में बदलाव कर सकता है.
  • दर्शक: चैनल की पूरी जानकारी देख सकता है, लेकिन उसमें बदलाव नहीं कर सकता.
  • दर्शक (सीमित ऐक्सेस): रेवेन्यू के अलावा, चैनल की पूरी जानकारी देख सकता है. हालांकि, उसमें बदलाव नहीं कर सकता.

चैनल ऐक्सेस करने की अनुमतियां सेट करने और उन्हें देखने का तरीका जानें.

ध्यान दें: अगर आपके पास कोई ब्रैंड खाता है, तो अपने Google खाते और YouTube चैनल को मैनेज करने के लिए किसी व्यक्ति को न्योता भेजा जा सकता है. देखें कि आपके पास ब्रैंड खाता है या नहीं. साथ ही, ब्रैंड खाते से जुड़ी अनुमतियों को मैनेज करने का तरीका जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6526667783832593198
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false