टिप्पणी की सेटिंग से जुड़ी जानकारी

आपके पास कुछ टिप्पणियों को समीक्षा के लिए रोकने की सुविधा होती है. इन्हें समीक्षा पूरी होने के बाद आपके वीडियो या चैनल पर दिखाया जा सकता है. टिप्पणी की सेटिंग बदलने का तरीका जानें.

वीडियो के लिए टिप्पणी करने की सुविधा की सेटिंग

किसी खास वीडियो के लिए टिप्पणी करने की सुविधा चालू की जा सकती है, रोकी या बंद की जा सकती है. टिप्पणी करने की सुविधा चालू होने पर, आपके पास किसी टिप्पणी को समीक्षा के लिए रोकने का विकल्प होता है.

चालू करना

टिप्पणी करने की सुविधा चालू करने पर, आपके पास यह चुनने का विकल्प भी होता है कि उन टिप्पणियों को समीक्षा के लिए रोका जाए या नहीं. विकल्पों को देखने के लिए, टिप्पणियां मॉडरेट करें ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर टैप करें: 

  • कोई नहीं: समीक्षा के लिए कोई भी टिप्पणी न रोकें. 
  • बेसिक मोड: आपत्तिजनक टिप्पणियों को समीक्षा के लिए रोकें. 
  • स्ट्रिक्ट मोड: अगर टिप्पणी थोड़ी भी आपत्तिजनक हो, तो समीक्षा के लिए रोकें. 
  • सभी टिप्पणियां रोकें: सभी टिप्पणियों को समीक्षा के लिए रोकें.
सलाह: अगर आपको कुछ और शब्दों या वाक्यांशों को समीक्षा के लिए रोकना है, तो उन्हें ब्लॉक किए गए शब्दों की सूची में जोड़ें.

समीक्षा के लिए रोकी गई टिप्पणियां:

  • YouTube Studio में 60 दिनों तक रोकी जा सकती हैं.
  • सार्वजनिक तौर पर तब तक नहीं दिखती हैं, जब तक आप इन्हें अनुमति न दें.
  • टिप्पणियों की समीक्षा करने की सुविधा, 100 से ज़्यादा भाषाओं के लिए उपलब्ध है.
रोकना

रोकने का विकल्प चुनने पर, आपकी मौजूदा टिप्पणियां बनी रहेंगी. हालांकि, आपके उस वीडियो पर नई टिप्पणियां तब तक नहीं की जा सकेंगी, जब तक टिप्पणी करने की सुविधा फिर से चालू नहीं की जाती. 

टिप्पणियों को रोकने की कई वजहें हो सकती हैं. उदाहरण के लिए, ऐसा हो सकता है कि किसी वीडियो पर टिप्पणियों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी हो गई हो और समीक्षा करने के लिए आपको ज़्यादा समय चाहिए. ऐसे में, हो सकता है कि आप टिप्पणी करने की सुविधा को रोक दें, ताकि वीडियो पर कोई नई टिप्पणी न मिले. अगर आपको नई टिप्पणियां फिर से चाहिए, तो किसी भी समय टिप्पणी करने की सुविधा चालू की जा सकती है.

बंद करना 

टिप्पणी करने की सुविधा बंद करने पर, दर्शक वीडियो पर टिप्पणी नहीं कर सकते. दर्शकों को एक मैसेज दिखेगा, जिससे उन्हें पता चलेगा कि टिप्पणी करने की सुविधा बंद कर दी गई है.

चैनल के लेवल पर टिप्पणी करने की सुविधा की सेटिंग

छिपाए गए उपयोगकर्ता

आपके पास चैनल के सभी वीडियो के लिए, कुछ लोगों की टिप्पणियों को छिपाने का विकल्प होता है.
ध्यान दें: जिन दर्शकों की टिप्पणियां छिपाई गई हैं वे आपके वीडियो और लाइव स्ट्रीम की क्लिप नहीं बना सकते. ज़्यादा जानें.

मंज़ूरी पा चुके उपयोगकर्ता

इन लोगों की टिप्पणियां अपने-आप पब्लिश कर दी जाएंगी और उन्हें ब्लॉक किए गए लिंक, ब्लॉक किए गए शब्दों या आपत्तिजनक कॉन्टेंट के हिसाब से फ़िल्टर भी नहीं किया जाएगा. लाइव कमेंट्री वाला मोड चालू होने पर, ये लोग लाइव चैट में भी मैसेज भेज पाएंगे.
ब्लॉक किए गए शब्द
जिन शब्दों और वाक्यांशों को टिप्पणियों में नहीं दिखाना है उन्हें ब्लॉक किए गए शब्दों की अपनी सूची में जोड़ा जा सकता है.
जिन टिप्पणियों में इन शब्दों या इनसे मिलते-जुलते शब्दों का इस्तेमाल होता है उन्हें समीक्षा के लिए 60 दिनों तक रोका जा सकता है. हालांकि, अगर आपकी मंज़ूरी वाले उपयोगकर्ताओं की सूची में से कोई इन्हें पोस्ट करता है, तो इन पर रोक नहीं लगेगी. ऐसे लाइव चैट मैसेज ब्लॉक कर दिए जाएंगे जिनमें इन शब्दों या इनसे मिलते-जुलते शब्दों का इस्तेमाल हुआ हो.
उन टिप्पणियों की समीक्षा की जा सकती है जिनमें ब्लॉक किए गए शब्द शामिल हों. ऐसी टिप्पणियों को "समीक्षा के लिए रोकी गई टिप्पणियां" टैब में, आपके टिप्पणियां पेज पर मंज़ूरी दी जा सकती है.
किसी शब्द और वाक्यांश को, ब्लॉक किए गए शब्दों की सूची में जोड़ने के लिए:
  1. YouTube Studio खोलें.
  2. बाईं ओर मौजूद, सेटिंग इसके बाद कम्यूनिटी पर क्लिक करें.
  3. "अपने-आप काम करने वाले फ़िल्टर" टैब में, स्क्रोल करके "ब्लॉक किए गए शब्द" पर जाएं.
  4. शब्दों और वाक्यांशों को कॉमा से अलग करके, सूची में जोड़ें.
  5. सेव करें को चुनें.
ध्यान दें: आपके वीडियो और लाइव स्ट्रीम से क्लिप बनाते समय भी, ब्लॉक किए गए शब्द इस्तेमाल नहीं किए जा सकते. ज़्यादा जानें.
उन टिप्पणियों को ब्लॉक करना जिनमें लिंक हैं
उन टिप्पणियों को समीक्षा के लिए रोका जा सकता है जिनमें यूआरएल हों. इसके लिए यह तरीका अपनाएं:
  1. YouTube Studio खोलें.
  2. बाईं ओर मौजूद, सेटिंग इसके बाद कम्यूनिटी पर क्लिक करें.
  3. "अपने-आप काम करने वाले फ़िल्टर" टैब में, लिंक ब्लॉक करें को चुनें.
लिंक वाली ऐसी टिप्पणियों को ब्लॉक नहीं किया जाएगा जिन्हें आपने, मॉडरेटर ने या अनुमति पा चुके उपयोगकर्ताओं ने पोस्ट किया हो.
यूआरएल वाले लाइव चैट मैसेज भी ब्लॉक कर दिए जाएंगे.
उन टिप्पणियों की समीक्षा की जा सकती है जिनमें हैशटैग और लिंक शामिल हों. ऐसी टिप्पणियों को "समीक्षा के लिए रोकी गई टिप्पणियां" टैब में आपके टिप्पणियां पेज पर मंज़ूरी दी जा सकती है. इसके लिए, आपके पास 60 दिन का समय होता है.

टिप्पणी की डिफ़ॉल्ट सेटिंग

अपलोड किए जाने वाले सभी नए वीडियो पर टिप्पणी की एक जैसी सेटिंग लागू की जा सकती है. अगर अपलोड किए जाने वाले नए वीडियो के लिए डिफ़ॉल्ट सेटिंग बदली गई, तो इसका असर पहले से मौजूद वीडियो पर नहीं होगा.
किसी भी वीडियो को अपलोड करने के बाद, उसके लिए टिप्पणी की अलग सेटिंग चुनी जा सकती है. नए वीडियो के लिए, टिप्पणी की डिफ़ॉल्ट सेटिंग बदलने का तरीका जानें.

चैनल के होम पेज पर टिप्पणी करने की सुविधा की सेटिंग

चैनल के कम्यूनिटी टैब में की जाने वाली नई टिप्पणियों के लिए, सेटिंग बदली जा सकती है. टिप्पणी की सेटिंग बदलने का तरीका जानें.

टिप्पणी की सेटिंग के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या किसी एक वीडियो के लिए, चुनिंदा शब्दों, लिंक या उपयोगकर्ताओं पर रोक लगाई जा सकती है?

नहीं. छिपाए गए उपयोगकर्ता, ब्लॉक किए गए शब्द, और लिंक पर लगी रोक, अपने-आप आपके चैनल के होम पेज और सभी वीडियो पर लागू होती है. आपकी सेटिंग में किए गए बदलाव, नए और मौजूदा वीडियो पर भी लागू हो सकते हैं.
ध्यान दें: टिप्पणी की सेटिंग में किए गए बदलाव, सिर्फ़ नए वीडियो पर लागू होते हैं.

क्या छिपाए गए उपयोगकर्ताओं की टिप्पणियों की समीक्षा की जा सकती है?

नहीं. छिपाए गए उपयोगकर्ताओं की टिप्पणियां YouTube Studio में नहीं दिखतीं.

क्या उन टिप्पणियों की समीक्षा की जा सकती है जिन्हें किसी खास शब्द या लिंक की वजह से ब्लॉक किया गया हो?

हां. उन टिप्पणियों की समीक्षा की जा सकती है जिनमें ब्लॉक किए गए शब्द या लिंक शामिल हों. ऐसी टिप्पणियों को "समीक्षा के लिए रोकी गई टिप्पणियां" टैब में आपके टिप्पणियां पेज पर मंज़ूरी दी जा सकती है. इसके लिए, आपके पास 60 दिन का समय होता है.

अगर टिप्पणी करने की सुविधा को बंद करके दोबारा चालू किया जाए, तो क्या पुरानी टिप्पणियां फिर से दिखेंगी?

हां. अगर टिप्पणी करने की सुविधा को बंद करके दोबारा चालू किया जाता है, तो पहले से मौजूद टिप्पणियां फिर से दिखने लगेंगी.
अगर आपने टिप्पणी करने की सुविधा बंद की है, तो YouTube Studio में या वॉच पेज पर मौजूदा टिप्पणियां नहीं देखी जा सकतीं.

अगर मैंने टिप्पणी करने की सुविधा की सेटिंग बदल दी, तो क्या इसका असर मौजूदा और आने वाले समय में की जाने वाली टिप्पणियों पर पड़ेगा?

चैनल-लेवल की सेटिंग, वीडियो-लेवल की सेटिंग, ब्लॉक किए गए शब्द, छिपाए गए उपयोगकर्ता, और ब्लॉक किए गए लिंक में हुए बदलाव आने वाले समय में की जाने वाली टिप्पणियों पर लागू होंगे. 

मौजूदा टिप्पणियों पर सिर्फ़ तब असर पड़ता है, जब:

  • वीडियो पर टिप्पणी करने की सुविधा बंद कर दी जाती है. अगर इस सुविधा को बंद कर दिया जाता है, तो आपको मौजूदा टिप्पणियां नहीं दिखेंगी. ऐसा तब तक होगा, जब तक टिप्पणी करने की सुविधा फिर से चालू नहीं की जाती. 
  • उपयोगकर्ता को छिपा दिया जाता है. अगर किसी उपयोगकर्ता को छिपाया जाता है, तो उसकी की गई टिप्पणियां आपके किसी भी वीडियो पर नहीं दिखेंगी.

बेसिक और स्ट्रिक्ट मोड में किस तरह की टिप्पणियों को समीक्षा के लिए रोका जाता है?

बेसिक मोड में टिप्पणियों को मॉडरेट करने की सुविधा चुनने पर, YouTube Studio में उन टिप्पणियों को रोका जाएगा जो स्पैम, खुद के चैनल का प्रमोशन करने वाली, बेमतलब के शब्दों वाली या आपत्तिजनक हो सकती हैं. आपकी अनुमति मिलने पर ही इन टिप्पणियों को पब्लिश किया जाएगा. 

अगर आपको अपने चैनल की सुरक्षा बेहतर करनी है, तो स्ट्रिक्ट मोड पर टिप्पणियां मॉडरेट करने की सुविधा का विकल्प चुनने से, समीक्षा के लिए रोकी गई टिप्पणियों की संख्या बढ़ जाएगी. 

इन सेटिंग में समीक्षा के लिए रोकी जाने वाली टिप्पणियों का पता लगाने के लिए एआई का इस्तेमाल होता है. इसलिए, ज़रूरी नहीं कि नतीजा हमेशा सही हो. चैनल के मालिक, अपने वीडियो पर दिखने वाली टिप्पणियों को अनदेखा करने, हटाने या दिखाए जाने की अनुमति देने का विकल्प चुन सकते हैं.

YouTube Studio में टिप्पणियों की समीक्षा करते समय, प्रॉडक्ट में सीधे तौर पर सुझाव, शिकायत या राय शेयर की जा सकती है. इसके लिए, सुझाव/राय भेजें या शिकायत करें का विकल्प चुनें.

हम अपने सिस्टम को समय के साथ बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. इसलिए, इन सेटिंग से मिलने वाली टिप्पणियों की संख्या और उनके सटीक होने में बदलाव हो सकता है.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1659525243522129490
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false