अपने चैनल से दर्शकों को छिपाना

आपके पास, अपने चैनल के दर्शकों में से कुछ दर्शकों को छिपाने का विकल्प होता है.

किसी दर्शक को छिपाने का मतलब है कि आपके चैनल पर की गई उसकी टिप्पणियां नहीं दिखेंगी. YouTube Studio के टिप्पणियां पेज पर भी ये टिप्पणियां नहीं दिखेंगी. साथ ही, ऐसे दर्शक आपके वीडियो या लाइव स्ट्रीम से क्लिप भी नहीं बना पाएंगे.

बुरे बर्ताव, उत्पीड़न, आपत्तिजनक कॉन्टेंट या निजता से जुड़ी शिकायत करने के लिए, सुरक्षा केंद्र पर जाएं.

चैनल से किसी दर्शक को छिपाना

किसी दर्शक को अपने चैनल से छिपाने के लिए:

  1. अपने चैनल या वीडियो पर की गई, उस दर्शक की टिप्पणी ढूंढें.
  2. टिप्पणी के बगल में मौजूद, ज़्यादा '' उसके बाद  टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को अपने चैनल से छिपाएं  को चुनें.

YouTube Studio में किसी दर्शक को छिपाना

YouTube Studio में जाकर, अपने चैनल से किसी दर्शक को छिपाने के लिए:

  1. उसके चैनल के होम पेज पर जाकर, चैनल का यूआरएल देखें.
  2. YouTube Studio में जाएं.
  3. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, सेटिंग उसके बाद कम्यूनिटी को चुनें.
  4. “छिपाए गए दर्शक” बॉक्स में, चैनल का यूआरएल चिपकाएं.
  5. सेव करें को चुनें.

अपने चैनल से छिपाए गए दर्शकों की सूची देखना

अपने चैनल से छिपाए गए दर्शकों की सूची, YouTube Studio में उपलब्ध होती है. इसे ढूंढने के लिए:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, सेटिंग उसके बाद कम्यूनिटी को चुनें.
  3. “छिपाए गए दर्शक” बॉक्स में, चैनल से छिपाए गए दर्शकों की जानकारी देखें.

छिपाए गए दर्शक को चैनल पर दिखाना

अपने चैनल पर किसी दर्शक की नई टिप्पणियां दिखाने के लिए, उसे “छिपाए गए दर्शक” की सूची से हटाएं. छिपाए गए दर्शक को दिखाने के लिए:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, सेटिंग उसके बाद कम्यूनिटी को चुनें.
  3. “छिपाए गए दर्शक” बॉक्स में, उस दर्शक को चुनें जिसे चैनल पर दिखाना है.
  4. उसके नाम के आगे मौजूद, हटाएं  को चुनें. 
  5. सेव करें को चुनें.

चैनल से दर्शकों को छिपाने के बारे में ज़्यादा जानकारी

किसी दर्शक को चैनल से छिपाने पर क्या होता है?

उस दर्शक के चैनल से आपके वीडियो पर की गई सभी टिप्पणियां, 48 घंटे के अंदर छिपा दी जाएंगी.

किसी दर्शक को चैनल से छिपाने पर, क्या उसे इसकी सूचना मिलती है?

नहीं. किसी दर्शक को छिपाने पर उसे इसकी सूचना नहीं मिलेगी.

दर्शक को फिर से चैनल पर दिखाने के बाद क्या होता है?

ऐसा करने पर, आने वाले समय में उस दर्शक के चैनल से की जाने वाली टिप्पणियां, आपके वीडियो पर और YouTube Studio में दिखेंगी.
हालांकि, आपके वीडियो पर उस दर्शक की पिछली टिप्पणियां अब भी छिपी रहेंगी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10195831198712310948
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false