YouTube पर दर्शकों की दिलचस्पी को समझना

YouTube Analytics के दिलचस्पी टैब से आपको यह समझने में मदद मिलती है कि दर्शक आपके कॉन्टेंट से कैसे इंटरैक्ट करते हैं. इस टैब में आपको कुछ खास मेट्रिक दिखती हैं. जैसे: वीडियो देखने का कुल समय (घंटों में) और वीडियो देखने में बिताया गया औसत समय. इस बारे में ज़्यादा जानें कि दर्शकों की दिलचस्पी दिखाने वाली मेट्रिक की गिनती कैसे की जाती है.

क्रिएटर के तौर पर, प्रशंसक बनाने के बारे में सलाह पाएं.

दर्शकों की दिलचस्पी से जुड़ी रिपोर्ट देखना

iPhone और iPad के लिए YouTube ऐप्लिकेशन

  1. YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो  उसके बाद चैनल देखें पर टैप करें.
  3. अपने चैनल की परफ़ॉर्मेंस की खास जानकारी देखने के लिए, बीच में मौजूद मेन्यू में Analytics  पर टैप करें.

iPhone और iPad के लिए YouTube Studio ऐप्लिकेशन

  1. YouTube Studio ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे नीचे मौजूद मेन्यू में, कॉन्टेंट पर टैप करें.
  3. वह वीडियो चुनें जिसका डेटा आपको देखना है.
  4. Analytics कार्ड पर टैप करें.
  5. सबसे ऊपर मौजूद मेन्यू से, दिलचस्पी पर टैप करें.

दिलचस्पी की रिपोर्ट

दर्शक बनाए रखना

दर्शक बनाए रखने वाले खास पल रिपोर्ट से यह पता चलता है कि आपके वीडियो के अलग-अलग पलों ने दर्शकों का कितना ध्यान खींचा. इससे, दर्शकों को बनाए रखने की औसत दर का इस्तेमाल करके, मिलती-जुलती अवधि वाले 10 नए वीडियो की आपस में तुलना भी की जा सकती है.

पसंद बनाम नापसंद

'पसंद (बनाम नापसंद)' रिपोर्ट से पता चलता है कि कितने दर्शकों ने आपके वीडियो को पसंद किया और कितने दर्शकों ने नापसंद किया. चैनल लेवल पर आंकड़ों के बारे में पूरी जानकारी देने वाली रिपोर्ट के साथ 'पसंद (बनाम नापसंद)' मेट्रिक जोड़ी जा सकती है.

सबसे ज़्यादा रीमिक्स किया गया कॉन्टेंट

इस रिपोर्ट से आपके उन वीडियो की जानकारी मिलती है जिनसे रीमिक्स करके शॉर्ट वीडियो बनाए गए हैं. इसमें यह जानकारी भी मिलती है कि रीमिक्स बनाने के लिए, आपके वीडियो का कितनी बार इस्तेमाल किया गया और उन रीमिक्स पर कुल कितने व्यू मिले. रीमिक्स के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, ज़्यादा देखें पर क्लिक या टैप करें.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

मुझे किसी प्लेलिस्ट का डेटा, अलग से क्यों नहीं दिख रहा?

YouTube Analytics पर, सिर्फ़ उन प्लेलिस्ट का डेटा दिखता है जो सार्वजनिक हों और जिन्हें एक तय समयसीमा के दौरान देखा गया हो.

क्या इस बात से फ़र्क़ पड़ता है कि प्लेलिस्ट के सभी वीडियो, मेरे मालिकाना हक वाले हैं या नहीं?

नहीं, इस रिपोर्ट में प्लेलिस्ट के उन वीडियो का डेटा भी शामिल होता है जिन पर आपका मालिकाना हक नहीं होता.

अगर मैंने कभी कोई वीडियो अपलोड नहीं किया, क्या तब भी मुझे अपनी सबसे ज़्यादा देखी गई प्लेलिस्ट का डेटा मिलेगा?

अगर आपने कभी कोई वीडियो अपलोड नहीं किया, तब भी आपको अपनी प्लेलिस्ट का डेटा मिलेगा.

मेरे वीडियो को पसंद किए जाने की संख्या क्यों बदल गई?

ऐसा हो सकता है कि आपको समय के साथ, किसी वीडियो को पसंद और नापसंद किए जाने की संख्या में बदलाव दिखे. इसका मतलब यह है कि कुछ पसंद या नापसंद को अमान्य मानकर, उन्हें हटा दिया गया होगा. हमारी वीडियो पसंद किए जाने की संख्या से जुड़ी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.

गिने-चुने मामलों में, किसी वीडियो को पसंद या नापसंद किए जाने की कुल संख्या, उसे देखे जाने की संख्या से ज़्यादा हो सकती है. पुष्टि करने के अलग-अलग सिस्टम के चलते, इन मेट्रिक में होने वाले बदलाव की वजह से ऐसा हो सकता है.

Analytics पर, मेरे वीडियो को पसंद किए जाने की संख्या, वॉच पेज पर दिख रही संख्या से अलग क्यों है?

YouTube Analytics में दिखने वाली पसंद/नापसंद की संख्या, आपके वॉच पेज पर वीडियो के नीचे दिखने वाली पसंद/नापसंद की संख्या से अलग हो सकती है. YouTube की टीम को इस समस्या के बारे में पता है और वह इसे ठीक करने की कोशिश कर रही है. फ़िलहाल, अपने वीडियो के वॉच पेज पर दिख रही संख्या को सही मानें.

ऐसी मेट्रिक जिनके बारे में जानना ज़रूरी है

देखने में बिताया गया औसत समय

चुनी गई तारीख की सीमा में, हर व्यू के हिसाब से किसी वीडियो को अनुमानित तौर पर, औसतन कितने मिनट देखा गया.

देखने का कुल समय (घंटों में)

दर्शकों ने आपका वीडियो कितनी देर तक देखा.

व्यू

आपके चैनल या वीडियो को मिले व्यू की सही संख्या.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14989555030809392055
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false