कॉपीराइट मैनेजमेंट टूल के बारे में खास जानकारी

YouTube, कॉपीराइट के मालिकों के लिए ऐसे कई टूल उपलब्ध कराता है जिनकी मदद से, वे अपने कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट को सुरक्षित और मैनेज कर सकते हैं. कॉपीराइट मैनेजमेंट टूल अलग-अलग तरह के क्रिएटर्स की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं. इन क्रिएटर्स में, कभी-कभी वीडियो अपलोड करने वाले क्रिएटर से लेकर मीडिया की जानी-पहचानी कंपनियां शामिल हैं.

कॉपीराइट मैनेजमेंट के लिए हमारे पास ये टूल हैं:

कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध करने के लिए वेबफ़ॉर्म, YouTube पर सभी के लिए डिफ़ॉल्ट रूप से उपलब्ध है. कॉपीराइट मैनेजमेंट के अन्य टूल की उपलब्धता इन बातों पर निर्भर करती है:

  • कॉपीराइट मैनेजमेंट की बार-बार पड़ने वाली ज़रूरत
  • अपने अधिकारों और कॉन्टेंट को मैनेज करने के लिए उपलब्ध संसाधन
  • YouTube के कॉपीराइट सिस्टम के बारे में जानकारी

एक तरफ़ हम ज़्यादा से ज़्यादा क्रिएटर्स के लिए टूल उपलब्ध कराने पर काम कर रह रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ़ टूल के गलत इस्तेमाल की वजह से होने वाली बड़ी दिक्कतों को दूर करने के लिए भी काम कर रहे हैं.

कभी-कभी किए जाने वाले कॉपीराइट मैनेजमेंट के लिए

कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध करने के लिए वेबफ़ॉर्म

YouTube खाता रखने वाले हर व्यक्ति के पास, कॉपीराइट के उल्लंघन की वजह से वीडियो हटाने का अनुरोध करने के लिए वेबफ़ॉर्म का ऐक्सेस होता है. अगर आपकी अनुमति के बिना, कॉपीराइट से सुरक्षित किए गए आपके वीडियो को अपलोड किया गया है, तो हमारे वेबफ़ॉर्म की मदद से, कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से वीडियो हटाने का अनुरोध सबमिट करके, उस वीडियो को YouTube से हटाने का अनुरोध किया जा सकता है.

कॉपीराइट के ज़्यादातर मालिकों के लिए वेबफ़ॉर्म, कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से वीडियो हटाने का अनुरोध करने का सबसे तेज़ और आसान तरीका है. कॉपीराइट के मालिक या उनके आधिकारिक एजेंट को ही वेबफ़ॉर्म सबमिट करना चाहिए.

कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से वीडियो हटाने का अनुरोध सबमिट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

बार-बार किए जाने वाले कॉपीराइट मैनेजमेंट के लिए

अगर आपको बार-बार कॉपीराइट मैनेजमेंट की ज़रूरत पड़ती है, तो अपने लिए सबसे सही टूल चुनने के लिए, यह फ़ॉर्म भरें. पक्का करें कि आपने उसी YouTube खाते से साइन इन किया है जिसका इस्तेमाल, आपने हमारे वेबफ़ॉर्म की मदद से वीडियो हटाने का अनुरोध सबमिट करने के लिए किया था.

आपके जवाबों से, हमें कॉपीराइट मैनेजमेंट से जुड़ी आपकी ज़रूरतों के बारे में ज़्यादा जानकारी मिलेगी. इससे, हम आपकी ज़रूरत के हिसाब से सही टूल चुनने में आपकी मदद कर सकते हैं. वेबफ़ॉर्म सबमिट करने के बाद, हम आपके जवाबों की समीक्षा करेंगे और इन बातों के आधार पर आपको ईमेल करके अपने सुझाव भेजेंगे:

  • आपने कितने वीडियो अपलोड किए हैं
  • किसी और ने आपके कितने वीडियो फिर से अपलोड किए हैं
  • आपके पास किसी कंपनी के लिए कोई खाता मैनेज करने की ज़िम्मेदारी है या नहीं
  • हमारे वेबफ़ॉर्म की मदद से वीडियो हटाने के अनुरोध सबमिट करने का आपका इतिहास. खास तौर पर, हम यह भी देखेंगे कि आपने वेबफ़ॉर्म से जो अनुरोध पहले सबमिट किए थे उनमें कॉपीराइट के बारे में आपकी समझ कैसी है. साथ ही, बार-बार वीडियो को हटाना, आपके लिए कितना ज़रूरी है.

कॉपीराइट मैनेजमेंट की बार-बार पड़ने वाली ज़रूरत के समय, इस्तेमाल होने वाले हमारे टूल के बारे में ज़्यादा जानकारी नीचे दी गई है:

Copyright Match Tool

Copyright Match Tool, अपने-आप उन वीडियो की पहचान कर सकता है जो YouTube पर मौजूद किसी अन्य वीडियो की कॉपी हैं या उनके किसी अन्य वीडियो की कॉपी होने की संभावना है. यह टूल, YouTube पर पहले से अपलोड किए गए किसी वीडियो से मिलते-जुलते वीडियो का पता लगाता है. इसके अलावा, यह उन वीडियो का भी पता लगाता है जो किसी ऐसे वीडियो से मेल खाते हैं जिसे वीडियो हटाने के अनुरोध की वजह से हटा दिया गया था. अगर किसी ऐसे कॉन्टेंट का पता चलता है, तो ये कार्रवाइयां की जा सकती हैं:

  • मेल खाने वाले कॉन्टेंट को अपलोड करने वाले उपयोगकर्ता को ईमेल करना
  • कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध करना
  • मेल खाने वाले कॉन्टेंट को संग्रहित करना

Copyright Match Tool, मिलान करने की उसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है जिस पर Content ID काम करता है. हालांकि, इसे मैनेज करना ज़्यादा आसान है और इसे Content ID के मुकाबले कम संसाधनों की ज़रूरत होती है.

Copyright Match Tool के बारे में ज़्यादा जानें.

Content Verification Program

अगर आपको बार-बार वीडियो हटवाने की ज़रूरत पड़ती है और आपने वीडियो हटाने के कई मान्य अनुरोध सबमिट किए हैं, तो हो सकता है कि आपने हमारे Content Verification Program में शामिल होने की ज़रूरी शर्तें पूरी कर ली हों. यह कार्यक्रम कॉपीराइट के मालिकों को ऐसे वीडियो खोजने में मदद करता है जिनके बारे में उन्हें लगता है कि उससे कॉपीराइट का उल्लंघन हो रहा है. साथ ही, इस कार्यक्रम से ऐसे कई वीडियो को एक साथ हटाने का अनुरोध किया जा सकता है. 

अगर आपको कई वीडियो खोजने और उन्हें हटवाने की बार-बार ज़रूरत नहीं पड़ती, तो आपके लिए कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से वीडियो हटाने का अनुरोध करने के लिए वेबफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने का विकल्प सबसे सही होगा.

Content Verification Program के बारे में ज़्यादा जानें.

Content ID

Content ID की सुविधा कॉपीराइट के ऐसे मालिकों के लिए उपलब्ध है जिन्हें कॉपीराइट मैनेजमेंट की बार-बार ज़रूरत पड़ती है. जैसे: रिकॉर्ड लेबल या फ़िल्म स्टूडियो. Content ID की सुविधा पाने के लिए, ज़रूरी है कि कॉपीराइट के मालिकों ने वीडियो हटाने के कई मान्य अनुरोध पहले ही सबमिट किए हों. साथ ही, दूसरी शर्तों को पूरा करने के अलावा, उनके पास Content ID को मैनेज करने के संसाधन होने चाहिए.

Content ID मिलते-जुलते वीडियो खोजने का ऐसा सिस्टम है जो कॉपीराइट का उल्लंघन करने वाले वीडियो की अपने-आप पहचान करता है. जब वीडियो को YouTube पर अपलोड किया जाता है, तो उनका मिलान फ़ाइलों के डेटाबेस से किया जाता है. ये फ़ाइलें कॉपीराइट के मालिक हमें सबमिट करते हैं. अगर Content ID में कोई ऐसा वीडियो मिलता है जो आपके वीडियो से मेल खाता है, तो ये कार्रवाइयां की जा सकती हैं:

  • पूरे वीडियो के देखे जाने पर रोक लगाई जा सकती है
  • वीडियो पर विज्ञापन चलाकर कमाई की जा सकती है. साथ ही, कभी-कभी उस वीडियो को अपलोड करने वाले के साथ कमाई शेयर भी की जा सकती है
  • वीडियो के दर्शकों की संख्या से जुड़े आंकड़ों को ट्रैक किया जा सकता है

ये कार्रवाइयां किसी खास देश/इलाके के हिसाब से हो सकती हैं. उदाहरण के लिए, ऐसा हो सकता है कि जिस वीडियो से किसी देश/इलाके में कमाई की जा रही हो, कोई दूसरा देश/इलाका उस पर रोक लगा दे या उसकी निगरानी करे.

Content ID के बारे में ज़्यादा जानें.

ध्यान दें

  • Content ID का अनजाने में भी गलत इस्तेमाल करने से, YouTube और क्रिएटर्स को बड़ा नुकसान हो सकता है.
  • Content ID का इस्तेमाल करना मुश्किल होता है. इसके लिए, ज़रूरी है कि आपको मौजूदा मैनेजमेंट और कॉपीराइट की अच्छी जानकारी हो.
  • Content ID का इस्तेमाल करने वाले कॉपीराइट के मालिकों को, यह भी पक्का करना चाहिए कि उनका वीडियो Content ID के लिए ज़रूरी शर्तें पूरी करता हो. साथ ही, ऑटोमैटिक मैचिंग (अपने-आप मिलान) टेक्नोलॉजी के लिए सुरक्षित हो.
  • कॉपीराइट के कई मालिक, Content ID का इस्तेमाल करके अपने कॉपीराइट किए गए कॉन्टेंट को मैनेज करने के लिए, किसी तीसरे पक्ष की सेवाएं लेते हैं. Content ID की सेवा देने वाली ये कंपनियां, कॉपीराइट के मालिकों की तरफ़ से काम करती हैं और इसके लिए एक तय शुल्क लेती हैं. इस डायरेक्ट्री में, ऐसी सेवा देने वाली कोई कंपनी ढूंढी जा सकती है.
ध्यान रखें:
  • इनमें से किसी भी कॉपीराइट मैनेजमेंट टूल का इस्तेमाल करके, वीडियो हटाने का अनुरोध सबमिट करने से कानूनी प्रक्रिया भी शुरू हो जाती है.
  • इनमें से किसी टूल का गलत इस्तेमाल करने पर, जैसे कि गलत जानकारी सबमिट करने पर आपके खाते को कुछ समय के लिए निलंबित किया जा सकता है या आपके ख़िलाफ़ अन्य कानूनी कार्रवाइयां भी की जा सकती हैं.
  • वीडियो हटाने के अनुरोध सबमिट करने से पहले, यह देखना ज़रूरी है कि किसी भी मामले में वीडियो पर फ़ेयर यूज़, फ़ेयर डीलिंग या कॉपीराइट से जुड़ा कोई अन्य अपवाद लागू तो नहीं है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8608080555867764165
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false