चैनल को कमाई करने की मंज़ूरी मिलने के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

कमाई करने की सुविधाएं

कमाई करने के अलग-अलग तरीके क्या हैं?

आपको कौन-कौनसी सुविधाएं मिलेंगी, यह इस पर निर्भर करता है कि आपके चैनल पर सदस्यों की संख्या कितनी है और आपने कॉन्ट्रैक्ट में दिए गए किस मॉड्यूल को स्वीकार किया है. हमारी अलग-अलग सुविधाओं और ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.

मैंने सभी ज़रूरी शर्तें पूरी की हैं, फिर भी मुझे एक खास सुविधा को चालू करने का विकल्प क्यों नहीं दिख रहा?

हमारे समीक्षक आपके चैनल की जांच करके यह तय कर पाते हैं कि कौनसी सुविधा आपके देश, इलाके या भाषा के लिए उपलब्ध है और कौनसी नहीं. ऐसा हो सकता है कि स्थानीय कानूनी पाबंदियों की वजह से, कुछ सुविधाएं आपके लिए उपलब्ध न हों. इसके अलावा, यह भी हो सकता है कि YouTube ने आपके देश/इलाके या भाषा के लिए वे सुविधाएं अभी शुरू न की हों. कमाई करने की कुछ सुविधाओं को चालू करने के लिए, इनसे जुड़ा ज़रूरी कानूनी समझौता स्वीकार करें

कमाई करने से जुड़ा आइकॉन और वीडियो अपील

अलग-अलग आइकॉन का क्या मतलब होता है?

आम तौर पर, आइकॉन आपको वीडियो की कमाई करने की स्थिति बताते हैं. 'कमाई करें' आइकॉन और इससे आपके रेवेन्यू पर होने वाले असर के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या मेरे पास पीले आइकॉन के लिए अपील करने का विकल्प है?

यह देखें कि आपका वीडियो विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के हमारे दिशा-निर्देशों और उदाहरणों के मुताबिक हो. अगर आपका वीडियो “इस तरह के वीडियो पर दिखने वाले विज्ञापनों से रेवेन्यू मिल सकता है” की सभी ज़रूरी शर्तें पूरी करता है, तो आपके पास अपील करने का विकल्प होता है.

कमाई करने की सुविधा का ऐक्सेस

अगर मेरे चैनल के आंकड़े, कमाई करने के लिए तय की गई सीमा से नीचे चले जाते हैं, तो क्या होगा?

अगर आपके चैनल के आंकड़े, कमाई के लिए तय की गई सीमा से कम हैं, तब भी YouTube उस पर कमाई करने की सुविधा अपने-आप बंद नहीं करेगा. हालांकि, अगर किसी चैनल पर छह महीने या उससे ज़्यादा समय तक कोई गतिविधि नहीं होती है और उससे कोई भी कम्यूनिटी पोस्ट नहीं की जाती या वीडियो अपलोड नहीं किया जाता, तो YouTube के पास यह अधिकार सुरक्षित है कि वह अपने विवेक से, ऐसे चैनलों पर कमाई करने की सुविधा बंद कर दे.

अगर चैनल, YouTube पर चैनल से कमाई करने की नीतियों में से किसी का भी उल्लंघन करते हैं, तो उनके लिए कमाई करने की सुविधा बंद कर दी जाएगी. इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि उनके चैनल पर सदस्यों की संख्या कितनी है, चैनल के सार्वजनिक वीडियो कितने घंटे देखे गए या सार्वजनिक शॉर्ट वीडियो पर कितने व्यू मिले.

कमाई करने की सुविधा बंद होने पर क्या होगा?

अगर यह तय हो जाता है कि आपके चैनल को अब कमाई करने की मंज़ूरी नहीं दी जा सकती, तो आपके चैनल से कमाई करने से जुड़े सभी टूल और उनसे जुड़ी सुविधाएं हटा दी जाएंगी.

अगर नीति का उल्लंघन करने की वजह से हमने आपके चैनल पर कमाई करने की सुविधा बंद की है, तो YouTube Studio के 'कमाई करें' सेक्शन में जाएं, ताकि जिस नीति का उल्लंघन हुआ है उसके बारे में ज़्यादा जानकारी मिल सके. इसके बाद, YouTube पर चैनल से कमाई करने की नीतियों और कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर अपने वीडियो की समीक्षा करें. अब उन सभी वीडियो में बदलाव करें या उन्हें मिटाएं जो हमारी नीतियों का उल्लंघन करते हैं.

YouTube पर ओरिजनल कॉन्टेंट अपलोड करते रहें और अपने दर्शकों की संख्या बढ़ाते रहें. अगर आपके चैनल को YouTube Partner Program से निलंबित कर दिया गया है, तो 21 दिन के अंदर इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील की जा सकती है या प्रोग्राम में शामिल होने के लिए, 90 दिन बाद दोबारा आवेदन किया जा सकता है.

अन्य

क्या कमाई करने की सुविधा चालू करने से खोज के नतीजों पर असर पड़ता है?

YouTube पर आपके वीडियो दिखेंगे या नहीं, इससे आपकी 'कमाई करने की स्थिति' का कोई लेना-देना नहीं है.कमाई करने की सुविधा और यह सुविधा वीडियो खोजने और सुझाव देने वाले हमारे सिस्टम के साथ किस तरह से काम करती है, इस बारे में ज़्यादा जानें

मुझे मेरे सवाल का जवाब नहीं मिला. मदद चाहिए!

अगर आपके चैनल से कमाई की जा रही है, तो हमारी क्रिएटर सहायता टीम से संपर्क किया जा सकता है. सहायता पाने का तरीका जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14158179360801524266
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false