थंबनेल से जुड़ी नीति

हमारे लिए क्रिएटर्स, दर्शकों, और पार्टनर की सुरक्षा सबसे अहम है. उम्मीद है कि इस खास और बेहतरीन कम्यूनिटी को सुरक्षित बनाए रखने में हमें आपसे पूरा सहयोग मिलेगा. YouTube को सबके लिए एक सुरक्षित प्लैटफ़ॉर्म बनाए रखना, हम सबकी ज़िम्मेदारी है. यह ज़रूरी है कि आप हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों को समझें और जानें कि ये YouTube को सुरक्षित बनाए रखने में किस तरह मदद करते हैं. कृपया यहां दी गई नीति को ध्यान से पढ़ें. हमारे दिशा-निर्देशों की पूरी सूची के लिए, यह पेज भी देखा जा सकता है.

हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लघंन करने वाले थंबनेल और इमेज को YouTube पर अपलोड करने की अनुमति नहीं है. इमेज में बैनर, अवतार, और कम्यूनिटी पोस्ट शामिल हैं. साथ ही, YouTube की ऐसी अन्य सुविधा शामिल है जिसमें इमेज होती हैं.

अगर आपको इस नीति का उल्लंघन करने वाले थंबनेल या इमेज दिखती हैं, तो उनकी शिकायत करें. अगर आपको कुछ वीडियो या टिप्पणियों की शिकायत करनी है, तो आपके पास चैनल की शिकायत करने का विकल्प है.

आपके लिए इस नीति के क्या मायने हैं

YouTube पर ऐसे थंबनेल या इमेज पोस्ट न करें जिनमें ये चीज़ें शामिल हों:

  • पोर्नोग्राफ़ी वाली तस्वीरें
  • सेक्शुअल ऐक्ट, सेक्स टाॅय का इस्तेमाल, यौन गतिविधियां या यौन संतुष्टि देने वाली अन्य तस्वीरें
  • नग्नता, जिसमें जननांग भी शामिल हैं
  • अनचाही यौन गतिविधियों को दिखाने वाली तस्वीरें
  • हिंसा से जुड़ी तस्वीरें जिनका मकसद दर्शकों को चौंकाना या घिनौनी चीज़ें दिखाना हो
  • दिल दहलाने वाली या विचलित करने वाली तस्वीरें, जिनमें खून-खराबा या मार-काट दिखाई गई हो
  • अश्लील या कामुक भाषा
  • दर्शकों को गुमराह करने वाला ऐसा थंबनेल जिससे जुड़ा कॉन्टेंट, वीडियो में हो ही नहीं

ध्यान दें: ऊपर दी गई सूची पूरी नहीं है.

उम्र से जुड़ी पाबंदी वाले थंबनेल के बारे में जानकारी और इन्हें हटाना

कभी-कभी ऐसा भी हो सकता है कि कोई थंबनेल सभी दर्शकों के लिए ठीक न हो, लेकिन वह हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन न करता हो. ऐसे मामलों में, वीडियो पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगाई जा सकती है या थंबनेल हटाया जा सकता है. हालांकि, आपके चैनल के ख़िलाफ़ स्ट्राइक नहीं भेजी जाती. थंबनेल हटाने पर आपको सूचना दी जाती है. इसके बाद, दूसरा थंबनेल अपलोड किया जा सकता है.

ऐसे थंबनेल हटाते समय या उन पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगाते समय, इन बातों का ध्यान रखा जाता है:

  • क्या थंबनेल में मुख्य तौर पर किसी महिला के स्तन, नितंब या गुप्तांगों को शामिल किया गया है
  • क्या किसी व्यक्ति को ऐसे पोज़ (हाव-भाव) या ऐसे कपड़ों में दिखाया गया है जिसका मकसद दर्शक में यौन भावनाओं को उकसाना है
  • क्या हिंसक या खून-खराबे वाली तस्वीरों के संग्रह को थंबनेल में खास तौर से दिखाया गया है
  • क्या थंबनेल पर लिखे टेक्स्ट का मकसद, दर्शकों को चौंकाना या घिनौना या अश्लील महसूस कराना है
  • क्या टाइटल, ब्यौरे, टैग या दूसरे डेटा को देखकर, ऐसा लगता है कि इनके ज़रिए, दर्शकों को चौंकाने या घिनौना महसूस कराने की कोशिश की जा रही है

अगर थंबनेल से हमारी नीतियों का उल्लंघन होता है, तो क्या होता है

अगर आपके थंबनेल में पोर्नोग्राफ़ी मिलती है, तो आपके चैनल को बंद किया जा सकता है. अगर आपका थंबनेल हमारी दूसरी नीतियों का उल्लंघन करता है, तो थंबनेल को हटा दिया जाएगा. साथ ही, आपके चैनल के ख़िलाफ़ स्ट्राइक भी भेजी जा सकती है. अगर आपने पहली बार ऐसा थंबनेल पोस्ट किया है जो हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करता है, तो आपके चैनल के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. आपको बस चेतावनी दी जाएगी. नीति से जुड़ी ट्रेनिंग लेने से, चैनल पर मिली चेतावनी 90 दिनों के बाद हट सकती है. हालांकि, अगर आपके किसी थंबनेल से 90 दिनों की अवधि में उसी नीति का दोबारा उल्लंघन होता है, तो यह चेतावनी नहीं हटेगी. साथ ही, आपके चैनल पर स्ट्राइक भेजी जाएगी. अगर ट्रेनिंग पूरी करने के बाद किसी दूसरी नीति का उल्लंघन किया जाता है, तो आपको एक और चेतावनी मिलेगी.

अगर आपके चैनल पर 90 दिनों के अंदर तीन स्ट्राइक मिलती है, तो आपका चैनल बंद कर दिया जाएगा. इसके अलावा, नीतियों का बार-बार उल्लंघन करने वाले काॅन्टेंट दिखाने पर भी चैनल बंद कर दिया जाएगा. स्ट्राइक के लिए बने सिस्टम के बारे में ज़्यादा जानें.

कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों या सेवा की शर्तों का बार-बार उल्लंघन करने पर, हम आपके चैनल या खाते को बंद कर सकते हैं. वहीं, अगर आपके चैनल या खाते के ख़िलाफ़ उल्लंघन का एक भी गंभीर मामला सामने आता है या चैनल बार-बार हमारी किसी नीति का उल्लंघन करता है, तब भी हम यह कदम उठा सकते हैं. हम आने वाले समय में, बार-बार उल्लंघन करने वालों को नीति की ट्रेनिंग लेने से रोक सकते हैं. चैनल या खाता बंद किए जाने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3481108685839894095
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false