YouTube ऑपरेशंस गाइड

Content ID से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

इस लेख में बताई गई सुविधाएं सिर्फ़ उन्हीं पार्टनर के लिए उपलब्ध हैं, जो मिलते-जुलते वीडियो ढूंढने के लिए YouTube के Content ID सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं.

आपके 'कॉन्टेंट मैनेजर' के 'समस्याएं' टैब में वे कार्रवाइयां दी गई हैं जिन पर आपको ध्यान देने की ज़रूरत है. हो सकता है कि इनकी वजह से आपकी एसेट, पहचान या दावों पर असर पड़ रहा हो. 'कार्रवाई ज़रूरी है' के ज़रिए आइटम की समीक्षा नहीं करने की वजह से आप मालिकाना हक और/या आय खो सकते हैं. 'कार्रवाई ज़रूरी है' वाली समस्याओं में ये शामिल हो सकती हैं:

पहचान फ़ाइलों का ओवरलैप होना

अपनी पहचान फ़ाइलों के उन सेगमेंट की समीक्षा करें जो दूसरे सामग्री मालिकों की पहचान फ़ाइलों को ओवरलैप करती हैं और यह बताएं कि किस पक्ष के पास औवरलैप करने वाले सेगमेंट के लिए खास अधिकार हैं. इससे आप कॉन्टेंट आईडी के ज़रिए दावों को सही पहचान फ़ाइल से जोड़ सकते हैं.

गलत पहचान फ़ाइलें

अपनी संभावित रूप से गलत पहचान फ़ाइलों की समीक्षा करके यह पुष्टि करें कि सेगमेंट को कॉन्टेंट आईडी के लिए मंज़ूरी दी गई है या नहीं. आने वाले समय में, इस संभावित रूप से गलत पहचान फ़ाइल वाले हिस्से के खिलाफ़ किए जाने वाले दावों को तब तक मंज़ूरी नहीं दी जाएगी जब तक कि सेगमेंट पर ध्यान नहीं दिया जाता.

मालिकाना हक से जुड़े विवाद

एसेट के मालिकाना हक से जुड़े विवाद तब होते हैं जब एक से ज़्यादा सामग्री मालिक किसी खास इलाके में एसेट का 100% मालिकाना हक देते हैं. एसेट की जानकारी की समीक्षा करके यह पक्का करें कि आपका मालिकाना हक अब भी बना हुआ है, टकराव को ठीक करने के लिए मालिकाना हक की मांग करें, मालिकाना हक की मांग करें या दूसरे मालिकों से संपर्क करें.

संभावित, विवादित और अपील किए गए दावे

संभावित दावों की समीक्षा करें और कार्रवाई करें (संभावित दावे जिनका समीक्षा होना बाकी है, पार्टनर नीति के चलते रूट किए गए दावे) और अपने वीडियो पर दावों के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे उपयोगकर्ताओं की तरफ़ से विवादित और अपील किए गए दावे.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13399680264332413193
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false