नए वीडियो को प्रीमियर करना

YouTube प्रीमियर की मदद से, आप और आपके दर्शक किसी नए वीडियो को रीयल टाइम में एक साथ देख सकते हैं. प्रीमियर के वॉच पेज को शेयर करके, दर्शकों में अपने वीडियो के लिए दिलचस्पी पैदा करें, ताकि आपके दर्शक रिमाइंडर सेट कर सकें, चैट कर सकें, और टिप्पणी भी कर सकें.

YouTube प्रीमियर

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Creators चैनल की सदस्यता लें.

प्रीमियर बनाना

दर्शक, प्रीमियर को किसी भी प्लैटफ़ॉर्म पर देख सकते हैं. जैसे, कंप्यूटर, iPhone, iPad, Android डिवाइस, और मोबाइल वेब.

  1. अपने कंप्यूटर पर, studio.YouTube.com पर जाएं.
  2. पेज पर सबसे ऊपर, बनाएं उसके बाद वीडियो अपलोड करें पर क्लिक करें.
    ध्यान दें: Shorts को प्रीमियर करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
  3. वह वीडियो चुनें जिसे अपलोड करना है. इसके बाद, वीडियो की जानकारी डालें.
    ध्यान दें: 360/vr180 वीडियो या 1080 पिक्सल से ज़्यादा क्वालिटी के वीडियो को प्रीमियर नहीं किया जा सकता.
  4. वीडियो को तुरंत प्रीमियर करने के लिए, सेव करें या पब्लिश करें उसके बाद सार्वजनिक उसके बाद 'तुरंत प्रीमियर करें' के तौर पर सेट करें पर क्लिक करें. वीडियो की प्रोसेसिंग पूरी होने के बाद, उसे प्रीमियर कर दिया जाएगा.
    प्रीमियर को शेड्यूल करने के लिए, शेड्यूल करें पर क्लिक करें उसके बाद तारीख और समय डालें उसके बाद प्रीमियर के तौर पर सेट करें को चुनें.
  5. काउंटडाउन की थीम और अवधि चुनने के लिए, प्रीमियर सेट अप करें पर क्लिक करें.
  6. हो गया या शेड्यूल करें पर क्लिक करें.

ध्यान दें: YouTube ऐप्लिकेशन से वीडियो अपलोड करते समय भी, प्रीमियर बनाया जा सकता है. इसके लिए, “यह तय करें कि वीडियो किसको दिखे” पेज पर जाकर, प्रीमियर के तौर पर सेट करें को चुनें.

प्रीमियर बनाने पर क्या होता है

प्रीमियर शुरू होने से पहले

आपके वीडियो के लिए एक वॉच पेज बनाया जाता है, जिसे सभी लोग देख सकते हैं. बाद में, इसी पेज पर वीडियो प्रीमियर होता है. इस वॉच पेज का यूआरएल किसी के साथ भी शेयर किया जा सकता है, क्योंकि प्रीमियर शुरू होने से पहले इस पेज को कोई भी देख सकता है. प्रीमियर किए गए वीडियो, YouTube पर सामान्य तौर पर अपलोड किए गए वीडियो की तरह ही दिखते हैं. इन्हें YouTube पर खोज के नतीजों, होम पेज, और वीडियो के सुझावों में देखा जा सकता है.

कोई भी व्यक्ति, वॉच पेज पर आकर रिमाइंडर सेट कर सकता है और टिप्पणी या चैट कर सकता है. अगर वीडियो पर सुपर चैट की सुविधा चालू है, तो वह उसका भी इस्तेमाल कर सकता है. अगर आपने कोई ट्रेलर अपलोड किया है, तो दर्शक उसे भी देख पाएंगे. 

ध्यान दें: अगर आपके खाते के ख़िलाफ़, कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की कोई स्ट्राइक है, तो पाबंदी के दौरान प्रीमियर पब्लिश नहीं होगा. इस दौरान, आपका प्रीमियर “निजी” के तौर पर सेट रहेगा. रोक हट जाने के बाद, प्रीमियर को पब्लिश करने के लिए, आपको इसे फिर से शेड्यूल करना होगा. कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की स्ट्राइक से जुड़ी बुनियादी बातों के बारे में ज़्यादा जानें.

वॉच पेज की खास जानकारी

किसी प्रीमियर का काउंटडाउन और 'रिमाइंडर सेट करें' विकल्प, चैट के बाईं ओर मौजूद ऐरो पर क्लिक करके देखा जा सकता है.

प्रीमियर के दौरान

प्रीमियर को चुने गए किसी समय के लिए शेड्यूल करने पर, उस समय काउंटडाउन थीम शुरू हो जाएगी. अगर प्रीमियर को दोपहर के 12 बजे शुरू होने के लिए सेट किया गया था, तो दोपहर 12 बजे से काउंटडाउन शुरू होगा. काउंटडाउन खत्म होने के बाद, दर्शकों को एक साथ रीयल टाइम में वीडियो दिखेगा. दर्शक, आपके वीडियो को रिवाइंड तो कर सकते हैं, लेकिन उसे फ़ॉरवर्ड नहीं कर सकते.

टिप्पणियों और लाइव चैट की मदद से, अपने दर्शकों से बातचीत की जा सकती है.

प्रीमियर खत्म होने के बाद

प्रीमियर खत्म होने के बाद, वह आपके चैनल पर अपलोड किए गए किसी सामान्य वीडियो की तरह ही दिखता है. आपके प्रीमियर वीडियो में, काउंटडाउन थीम वाले हिस्से को शामिल नहीं किया जाता. ऐसे दर्शक जो प्रीमियर खत्म होने के बाद चैट देखना चाहते हैं, उनके लिए चैट फिर से चलाने की सुविधा उपलब्ध होती है. 

YouTube Studio में, YouTube Analytics की मदद से अपने प्रीमियर की परफ़ॉर्मेंस देखी जा सकती है. प्रीमियर के दौरान मिले व्यू की संख्या, उसके खत्म होने के बाद वीडियो पर दिखेगी.

क्रिएटर्स के तौर पर, प्रीमियर से जुड़ी सलाह पाएं.

सलाह

काउंटडाउन की कोई दूसरी थीम चुनकर, प्रीमियर पर कमाई करने की सुविधा चालू करके या प्रीमियर शुरू होने से पहले अपने वॉच पेज पर ट्रेलर दिखाकर प्रीमियर को अपनी पसंद के मुताबिक बनाएं.
दर्शकों को अपनी लाइव स्ट्रीम पर भेजें. लाइव रीडायरेक्ट का इस्तेमाल करके, दर्शकों को अपनी लाइव स्ट्रीम पर भेजें.
अपने दर्शकों को लाइव स्ट्रीम से प्रीमियर पर भेजकर, उनकी दिलचस्पी बढ़ाएं.
सोशल मीडिया पर अपने प्रीमियर के वॉच पेज का यूआरएल शेयर करें.
प्रीमियर को चैनल के ट्रेलर के तौर पर सेट करें. इसका तरीका जानने के लिए, अपने चैनल का लेआउट बदलें.
अपने वॉच पेज पर टिप्पणी करके या चैट मैसेज से, दर्शकों को रिमाइंडर सेट करने के लिए प्रोत्साहित करें. जब कोई दर्शक रिमाइंडर सेट करता है, तो उसे प्रीमियर शुरू होने से करीब 30 मिनट पहले और प्रीमियर शुरू होने पर सूचना भेजी जाती है.

क्या आपको अगला प्रीमियर सेट करने के लिए ज़्यादा सुझाव चाहिए?
हमारी 'प्रीमियर्स की गाइड' डाउनलोड करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14921039063440980981
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false