बाहरी लिंक से जुड़ी नीति

YouTube पर ऐसे लिंक पोस्ट करने की अनुमति नहीं है जिन पर मौजूद कॉन्टेंट, हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करता है. अगर आपको इस नीति का उल्लंघन करने वाला कॉन्टेंट मिलता है, तो उसकी शिकायत करें. ध्यान दें: ऐसा हो सकता है कि कुछ लिंक पर क्लिक न किया जा सके. ज़्यादा जानने के लिए यहां जाएं.

आपके लिए इस नीति के क्या मायने हैं

वीडियो पोस्ट करते समय इन बातों का ध्यान रखें

YouTube पर अपने कॉन्टेंट में ऐसे लिंक पोस्ट न करें जो लोगों को हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट पर रीडायरेक्ट करते हों. इस नीति के दायरे में आने वाले लिंक के कुछ उदाहरण यहां दिए गए हैं. कृपया ध्यान दें कि इनके अलावा और भी उदाहरण हो सकते हैं.

  • पोर्नोग्राफ़ी के लिंक
  • उन वेबसाइटों या ऐप्लिकेशन के लिंक जो मैलवेयर इंस्टॉल करते हैं
  • उन वेबसाइटों या ऐप्लिकेशन के लिंक जो किसी व्यक्ति के साइन इन क्रेडेंशियल, वित्तीय जानकारी वगैरह ऐक्सेस करने के लिए फ़िशिंग करते हैं
  • उन वेबसाइटों, ऐप्लिकेशन या अन्य सोर्स के लिंक जो ऑडियो कॉन्टेंट, ऑडियोविज़ुअल कॉन्टेंट, वीडियो गेम, सॉफ़्टवेयर या स्ट्रीमिंग सेवाओं का अवैध तरीके से ऐक्सेस देते हैं. आम तौर पर, इन सभी के लिए पैसे चुकाने होते हैं
  • उन वेबसाइटों के लिंक जो आतंकवादी संगठनों के लिए पैसे जुटाने या भर्ती करने का काम करती हैं
  • उन साइटों के लिंक जिन पर बच्चों का यौन शोषण दिखाने वाली तस्वीरें (सीएसएआई) मौजूद हों
  • उन साइटों के लिंक जो ऐसा सामान बेचती हैं जिसकी बिक्री पर कानूनी नियंत्रण हो. ऐसे सामान का ज़िक्र, बिक्री पर कानूनी नियंत्रण वाले सामान से जुड़े हमारे दिशा-निर्देश में है
  • ऐसे कॉन्टेंट पर ले जाने वाले लिंक जो नफ़रत फैलाने या उत्पीड़न के ख़िलाफ़ बनी हमारी नीतियों का उल्लंघन करता हो
  • ऐसे कॉन्टेंट पर ले जाने वाले लिंक जो दूसरों को हिंसा के लिए उकसाता हो
  • ऐसे लिंक जिन पर मौजूद कॉन्टेंट में, COVID-19 के इलाज के बारे में गलत जानकारी दी गई हो और वह स्थानीय स्वास्थ्य विभाग (एलएचए) या विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की जानकारी से मेल न खाती हो
  • ऐसी वेबसाइटों या ऐप्लिकेशन के लिंक जिन पर धोखाधड़ी या गुमराह करने वाला कॉन्टेंट मौजूद हो और जिससे लोगों को गंभीर नुकसान पहुंचने का खतरा हो. जैसे, लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में रुकावट डालने वाला कॉन्टेंट
  • बाहरी साइटों के ऐसे लिंक जिन पर हिंसक हमलावरों के बारे में जानकारी शामिल हो

यह नीति, वीडियो, ऑडियो, चैनल, टिप्पणियों, पिन की गई टिप्पणियों, लाइव स्ट्रीम, और YouTube के अन्य सभी प्रॉडक्ट या सुविधाओं पर लागू होती है. किसी व्यक्ति को YouTube के बाहर किसी दूसरी साइट पर रीडायरेक्ट करने वाले लिंक किसी भी फ़ॉर्मैट में दिख सकते हैं. इन लिंक में ये शामिल हैं: क्लिक किए जा सकने वाले यूआरएल, इमेज या वीडियो में टेक्स्ट के ज़रिए दिखाए जाने वाले यूआरएल, और उलझाने वाले यूआरएल, जैसे कि “.com” के बजाय “dot com” लिखना. इनमें ऐसे लिंक भी शामिल हो सकते हैं जो लोगों को अन्य साइटों पर जाने के लिए कहते हों, उन्हें दूसरी साइटों पर क्रिएटर्स की बनाई हुई प्रोफ़ाइलों या पेजों को देखने के लिए या ऐसे अन्य साइटों पर जाने के लिए उकसाते हों जहां पक्के तौर पर नीति का उल्लंघन करने वाला कॉन्टेंट मौजूद हो. इनके अलावा, दूसरे लिंक भी शामिल हो सकते हैं.

ध्यान दें: अफ़िलिएट कॉन्टेंट से, YouTube की इस्तेमाल की शर्तों का उल्लंघन नहीं होता. हालांकि, कुछ खास खातों में बड़े पैमाने पर अफ़िलिएट कॉन्टेंट पोस्ट करने से, स्पैम के लिए तय की गई हमारी नीतियों का उल्लंघन हो सकता है. इस बारे में ज़्यादा जानें कि किस तरह का कॉन्टेंट पोस्ट करने की अनुमति है. इसके लिए, स्पैम, गुमराह करने वाली गतिविधियों, और धोखाधड़ी के ख़िलाफ़ बनी हमारी नीतियां पढ़ें.

उदाहरण

YouTube पर, इस तरह का कॉन्टेंट पोस्ट करने की अनुमति नहीं है जिसमें:

  • वीडियो के सेक्शुअल थीम वाला कोई कॉन्टेंट मौजूद हो और उसके ब्यौरे में लिखा हो, “YouTube पर जिसकी अनुमति नहीं है उसे देखने के लिए क्लिक करें!” और उसमें पोर्नोग्राफ़ी वाली किसी साइट का लिंक दिया हो.
  • ऐसे वीडियो गेम की क्लिप हो जिसके ब्यौरे में वीडियो गेम में इस्तेमाल की जाने वाली वर्चुअल मुद्रा या ऑनलाइन स्टोर क्रेडिट देने का वादा करने वाली किसी वेबसाइट का लिंक दिया गया हो. हालांकि, इस लिंक के ज़रिए, लोगों के कंप्यूटर में मैलवेयर भेजा जाता हो.
  • ऐसी फ़िशिंग साइट का लिंक पोस्ट किया गया हो जो लोगों की बैंकिंग जानकारी और पासवर्ड चुराती है.
  • दर्शकों को वीडियो में दिख रहे ऐसे लिंक को कॉपी करके चिपकाने का निर्देश दिया जाता हो जिस पर क्लिक न किया जा सके और जो उन्हें किसी पोर्नोग्राफ़ी या स्पैम वाली वेबसाइट पर रीडायरेक्ट करे.
  • लोगों को ऐसी वेबसाइट, फ़ाइल होस्टिंग सेवा या अन्य सोर्स पर रीडायरेक्ट करने वाला कोई भी लिंक मौजूद हो जिससे उन्हें बच्चों का यौन शोषण दिखाने वाली तस्वीरें दिखें या वे ऐसी तस्वीरों को डाउनलोड कर पाएं.
  • दर्शकों को कोई प्रोफ़ाइल ढूंढने के लिए किसी दूसरी वेबसाइट पर भेजा जाता हो या किसी दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर मौजूद पेज खोजने के लिए कहा जाता हो, ताकि वे ऐसा कॉन्टेंट देख पाएं जो YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करता हो.
  • वीडियो के ज़रिए, किसी ऐसी साइट का यूआरएल दिया गया हो जो वोटर को वोटिंग के समय, जगह, साधन या ज़रूरी शर्तों के बारे में गलत जानकारी देती हो.
  • किसी ऐसे लेख का लिंक मौजूद हो जो दावा करता हो कि COVID-19 का टीका, जनसंख्या को कम करने के एजेंडे का हिस्सा है.

कृपया ध्यान दें कि इनके अलावा और भी उदाहरण हो सकते हैं. अगर आपको लगता है कि किसी कॉन्टेंट से इस नीति का उल्लंघन हो सकता है, तो उसे पोस्ट न करें.

जब कोई वीडियो इस नीति का उल्लंघन करता है, तो क्या होता है

अगर आपके वीडियो में इस नीति का उल्लंघन हुआ है, तो हम उसे हटा देंगे और इसकी जानकारी देने के लिए आपको एक ईमेल भेजेंगे. अगर हमें लगता है कि आपने जो लिंक पोस्ट किया है वह सुरक्षित नहीं है, तो हम उसे हटा सकते हैं. ध्यान दें कि वीडियो या उसके मेटाडेटा में नीति का उल्लंघन करने वाले यूआरएल शामिल करने पर वीडियो को हटाया जा सकता है.

हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का पहली बार उल्लंघन करने पर, आपके चैनल के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. आपको बस एक चेतावनी दी जाएगी. आपके पास नीति से जुड़ी ट्रेनिंग लेने का मौका होता है. इससे 90 दिनों के बाद यह चेतावनी हट जाएगी. हालांकि, अगर 90 दिनों की इस अवधि के दौरान उस नीति का दोबारा उल्लंघन किया जाता है, तो चेतावनी नहीं हटाई जाएगी और आपके चैनल पर स्ट्राइक भेजी जाएगी. अगर ट्रेनिंग पूरी करने के बाद किसी दूसरी नीति का उल्लंघन किया जाता है, तो आपको एक और चेतावनी मिलेगी.

अगर आपके चैनल को 90 दिनों के अंदर तीन स्ट्राइक मिलती है, तो आपका चैनल बंद कर दिया जाएगा. स्ट्राइक भेजने के हमारे सिस्टम के बारे में ज़्यादा जानें.

कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों या सेवा की शर्तों का बार-बार उल्लंघन करने पर, हम आपके चैनल या खाते को बंद कर सकते हैं. वहीं, अगर आपके चैनल या खाते के ख़िलाफ़ उल्लंघन का एक भी गंभीर मामला सामने आता है या चैनल बार-बार हमारी किसी नीति का उल्लंघन करता है, तब भी हम यह कदम उठा सकते हैं. हम आने वाले समय में, बार-बार उल्लंघन करने वालों को नीति की ट्रेनिंग लेने से रोक सकते हैं. चैनल या खाता बंद किए जाने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16689891911825513990
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false