हथियारों से जुड़े वीडियो के लिए नीति

हमारे लिए क्रिएटर्स, दर्शकों, और पार्टनर की सुरक्षा सबसे अहम है. उम्मीद है कि इस खास और बेहतरीन कम्यूनिटी को सुरक्षित बनाए रखने में हमें आपसे पूरा सहयोग मिलेगा. YouTube को सबके लिए एक सुरक्षित प्लैटफ़ॉर्म बनाए रखना, हम सबकी ज़िम्मेदारी है. यह ज़रूरी है कि आप हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों को समझें और जानें कि ये YouTube को सुरक्षित बनाए रखने में किस तरह मदद करते हैं. कृपया यहां दी गई नीति को ध्यान से पढ़ें. हमारे दिशा-निर्देशों की पूरी सूची के लिए, यह पेज भी देखा जा सकता है.
YouTube पर ऐसे वीडियो दिखाने की अनुमति नहीं है जिनका मकसद बंदूकें बेचना और दर्शकों को बंदूकें, गोला-बारूद या इनके सामानों को बनाने के तरीके बताना हो. साथ ही, उन वीडियो को भी अपलोड नहीं किया जा सकता जिनमें हथियारों के सामान को जोड़ने का तरीका बताया गया हो. YouTube का इस्तेमाल, बंदूकों या नीचे दिए गए सामानों को बेचने के प्लैटफ़ॉर्म के तौर पर नहीं किया जाना चाहिए. YouTube ऐसी लाइव स्ट्रीम करने की भी मंज़ूरी नहीं देता जिनमें किसी को बंदूक पकड़े हुए, इस्तेमाल करते हुए या कहीं ले जाते हुए दिखाया गया हो. 

आपके लिए इसके क्या मायने हैं

इस तरह का वीडियो पोस्ट करते समय ध्यान रखें

YouTube पर ऐसा वीडियो पोस्ट न करें जिसका मकसद, इनमें से कोई एक या एक से ज़्यादा काम करना हो:

  • वीडियो की मदद से बंदूकों या उनसे जुड़े कुछ सामानों की सीधी बिक्री, जैसे कि इन्हें खुद ही बेचना या वीडियो में उन साइटों के लिंक देना जिन पर ये सामान बेचे जाते हैं. इनमें नीचे दिए गए सामान शामिल हो सकते हैं:
    • बंदूकों से जुड़े ऐसे सामान जिनकी मदद से बंदूक, अपने-आप चलने वाली बंदूकों की तरह काम करने लगती है,
    • बंदूकों से जुड़े ऐसे सामान जिनकी मदद से बंदूक अपने-आप चलने लगती है. जैसे, बम्प स्टॉक, गैटलिंग ट्रिगर, ड्रॉप-इन ऑटो सीयर्स या कन्वर्ज़न किट,
    • ज़्यादा क्षमता वाली मैगज़ीन या बेल्ट जिसमें 30 से ज़्यादा राउंड हों.
  • इनमें से किसी भी चीज़ को बनाने का तरीका बताना:
    • बंदूक,
    • गोला-बारूद,
    • ज़्यादा क्षमता वाली मैगज़ीन,
    • घर में बने साइलेंसर/सप्रेसर,
    • बंदूकों से जुड़े ऐसे सामान जिनकी मदद से बंदूक, अपने-आप चलने वाली बंदूकों की तरह काम करने लगती है,
    • बंदूकों से जुड़े ऐसे सामान जिनकी मदद से बंदूक अपने-आप चलने लगती है. जैसे, बम्प स्टॉक, गैटलिंग ट्रिगर, ड्रॉप-इन ऑटो सीयर्स या कन्वर्ज़न किट
  • किसी बंदूक को अपने-आप चलने वाली बंदूक में बदलने या उसमें अपने-आप गोलियां चलाने वाले सामानों को जोड़ने के लिए निर्देश देना.
  • बंदूकों से जुड़े उन सामानों को लगाने या बदलने का निर्देश देना जिनके बारे में ऊपर बताया गया है.

कृपया ध्यान दें कि यह पूरी सूची नहीं है.

उदाहरण

यहां ऐसे वीडियो के कुछ उदाहरण दिए गए हैं जिन्हें YouTube पर अपलोड करने की अनुमति नहीं है.

  • आपके वीडियो के शीर्षक या ब्यौरे में ऐसी साइटों के लिंक होना जहां बंदूकें या उनसे जुड़े ऐसे सामान बेचे जाते हैं जिनके बारे में ऊपर बताया गया है. आपको इन आइटम पर चर्चा या इनकी समीक्षा करने वाली साइटों के लिंक डालने की अनुमति है. बशर्ते, इन साइटों पर वे आइटम सीधे तौर पर न बेचे जाते हों.
  • बंदूक को किसी निजी सेल के ज़रिए बेचने के इरादे से दिखाना. इसमें बेचने वाले का फ़ोन नंबर, ईमेल पता या संपर्क की दूसरी जानकारी देना शामिल है.
  • उपयोगकर्ताओं को किसी बंदूक का पूरा फ़ैब्रिकेशन करने के इरादे से लोअर रिसीवर को पूरा करने के सिलसिलेवार निर्देश दिखाना.
  • उपयोगकर्ताओं को फ़्लैशलाइट, तेल की कैन, सॉल्वेंट कैचर या दूसरे पुर्ज़ों की मदद से साइलेंसर बनाने का तरीका दिखाना.
  • उपयोगकर्ताओं को, बम्प स्टॉक लगाने या किसी बंदूक को अपने-आप चलाने में मदद करने वाला सामान लगाने का तरीका दिखाना.
  • ऐसी लाइव स्ट्रीम जिनमें किसी को बंदूक पकड़ते हुए या इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया हो. इस बात से कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि वह बंदूक चला रहा है या नहीं. ध्यान दें: इसमें, वीडियो गेम में बंदूकों का इस्तेमाल करना शामिल नहीं है.
  • ऐसी लाइव स्ट्रीम जिनमें बंदूकों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाते हुए दिखाया गया हो. जैसे, हाथ में बंदूकें लेकर एक जगह से दूसरी जगह जाना या कार, ट्रक या दूसरी गाड़ियों में बंदूकें रखकर सफ़र करना. ध्यान दें: इसमें, वीडियो गेम में बंदूकों का इस्तेमाल करना शामिल नहीं है.

कृपया याद रखें कि ये सिर्फ़ कुछ उदाहरण हैं. अगर आपको लगता है कि किसी वीडियो से इस नीति का उल्लंघन हो सकता है, तो उसे पोस्ट न करें.

जब कोई वीडियो इस नीति का उल्लंघन करता है, तो क्या होता है

अगर आपके वीडियो में इस नीति का उल्लंघन हुआ है, तो हम उसे हटा देंगे और इसकी जानकारी देने के लिए आपको एक ईमेल भेजेंगे. अगर हमें लगता है कि आपने जो लिंक पोस्ट किया है वह सुरक्षित नहीं है, तो हम उसे हटा सकते हैं. ध्यान दें कि वीडियो या उसके मेटाडेटा में नीति का उल्लंघन करने वाले यूआरएल शामिल करने पर वीडियो को हटाया जा सकता है.

हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का पहली बार उल्लंघन करने पर, आपके चैनल के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. आपको बस एक चेतावनी दी जाएगी. आपके पास नीति से जुड़ी ट्रेनिंग लेने का मौका होता है. इससे 90 दिनों के बाद यह चेतावनी हट जाएगी. हालांकि, अगर 90 दिनों की इस अवधि के दौरान उस नीति का दोबारा उल्लंघन किया जाता है, तो चेतावनी नहीं हटाई जाएगी और आपके चैनल पर स्ट्राइक भेजी जाएगी. अगर ट्रेनिंग पूरी करने के बाद किसी दूसरी नीति का उल्लंघन किया जाता है, तो आपको एक और चेतावनी मिलेगी.

अगर आपके चैनल को 90 दिनों के अंदर तीन स्ट्राइक मिलती है, तो आपका चैनल बंद कर दिया जाएगा. स्ट्राइक भेजने के हमारे सिस्टम के बारे में ज़्यादा जानें.

कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों या सेवा की शर्तों का बार-बार उल्लंघन करने पर, हम आपके चैनल या खाते को बंद कर सकते हैं. वहीं, अगर आपके चैनल या खाते के ख़िलाफ़ उल्लंघन का एक भी गंभीर मामला सामने आता है या चैनल बार-बार हमारी किसी नीति का उल्लंघन करता है, तब भी हम यह कदम उठा सकते हैं. हम आने वाले समय में, बार-बार उल्लंघन करने वालों को नीति की ट्रेनिंग लेने से रोक सकते हैं. चैनल या खाता बंद किए जाने के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर आपको इस नीति का उल्लंघन करने वाला कॉन्टेंट मिलता है, तो उसकी शिकायत करें. हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की शिकायत करने का तरीका, यहां दिया गया है. अगर आपको लगता है कि किसी चैनल के कुछ वीडियो या टिप्पणियों से कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन हुआ है, तो उस चैनल की शिकायत की जा सकती है.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
556169222076206389
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false