वीडियो से कमाई करने के दौरान IFTTT का इस्तेमाल करना

अगर आप 'YouTube पार्टनर कार्यक्रम' का हिस्सा हैं, तो IFTTT का इस्तेमाल करके अपने दर्शकों के अनुभव को मज़ेदार बनाया जा सकता है. IFTTT, वेब पर आधारित तीसरे पक्ष की ऐसी सेवा है जो अलग-अलग ऐप्लिकेशन, सेवाओं, और डिवाइसों को आपस में जोड़ती है.

लाइव स्ट्रीम के दौरान रीयल-लाइफ़ ऐक्शन को अपने-आप ट्रिगर करने के लिए, IFTTT ऐप्लेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. पैसे चुकाने वाले फ़ैन की पहचान करने के साथ-साथ, IFTTT आपकी कम्यूनिटी को भी मैनेज कर सकता है. IFTTT में दर्शकों से इंटरैक्ट करने की कई बेहद अलग और मज़ेदार सुविधाएं हैं. फ़िलहाल, IFTTT सेवा, YouTube पर कमाई करने की इन सुविधाओं के साथ काम करती है:

IFTTT के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल​

IFTTT से जुड़ने के क्या फ़ायदे हैं?

YouTube चैनल को IFTTT से जोड़ने के बाद, जुड़े हुए ऐप्लिकेशन, सेवाओं, और डिवाइसों को, सुपर चैट और चैनल की पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यताओं से लिंक किया जा सकता है. सुपर चैट खरीदने वाले या लाइव स्ट्रीम के दौरान, पैसे चुकाकर चैनल के सदस्य बनने वाले दर्शक, रीयल-लाइफ़ ऐक्शन को ट्रिगर कर सकते हैं.
ऐप्लेट, सुपर चैट और चैनल की पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यताओं को इनसे जोड़ता है:
  • ऑनलाइन सेवाएं, जैसे कि Google Drive और सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म.
  • इंटरनेट से कनेक्ट किए गए डिवाइस, जैसे कि स्मार्ट लाइटें या स्मार्ट स्विच.
देखें कि किस तरह के सुपर चैट ऐप्लेट और चैनल की पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता के ऐप्लेट उपलब्ध हैं. साथ ही, IFTTT के बारे में ज़्यादा जानकारी पाएं.

क्या मुझे कुछ खरीदना होगा?

यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपको अपने दर्शकों के साथ किस तरह का इंटरैक्शन करना है. कुछ इंटरैक्शन के लिए, आपको इंटरनेट से जुड़ने वाले डिवाइस को खरीदने की ज़रूरत होगी. इसके अलावा, आपके पास पहले से मौजूद, इंटरनेट से जुड़ने वाले कई डिवाइस भी काम करेंगे.
कुछ ऐसे चुनिंदा इंटरैक्शन का इस्तेमाल किया जा सकता है जो सुपर चैट या चैनल की पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यताओं के लिए सही हों. अपना खुद का इंटरैक्शन भी बनाया जा सकता है. यह पक्का कर लें कि ऐप्लिकेशन, सेवा या डिवाइस, IFTTT के साथ काम करते हों.

मैं इसे कैसे सेट अप करूं?

सबसे पहले, आपको अपने YouTube चैनल को IFTTT के साथ जोड़ना होगा.
  1. अगर आपके पास पहले से IFTTT खाता नहीं है, तो एक IFTTT खाता बनाएं.
  2. IFTTT खाते को YouTube से जोड़ें. ऐसा करने के लिए, उसी YouTube खाते और चैनल का इस्तेमाल करें जो कमाई करने की सुविधाओं के साथ इस्तेमाल किए जाते हैं.
खाते जुड़ने के बाद, ऐसा ऐप्लेट बनाकर इंटरैक्शन किया जा सकता है जो IFTTT में ऐक्शन ट्रिगर करता हो. इसके अलावा, पब्लिश किए जा चुके मौजूदा ऐप्लेट का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.

'सुपर चैट' के लिए, IFTTT ऐप्लेट पाएं या बनाएं

ज़रूरी शर्तें

इस सुविधा को चालू करने के लिए:

पहले से बने ऐप्लेट इस्तेमाल करना

पहले से बने कई ऐप्लेट में से किसी भी ऐप्लेट को चुनें. आपको ऐसे ऐप्लेट मिलेंगे जो आपके दर्शकों को लाइव स्ट्रीम के दौरान, रीयल-लाइफ़ ऐक्शन ट्रिगर करने में मदद करेंगे. ये ऐप्लेट, पैसे चुकाने वाले फ़ैन की पहचान करने, आपकी कम्यूनिटी को मैनेज करने के साथ-साथ, और भी बहुत काम आते हैं.

खुद का ऐप्लेट बनाना

उपयोगकर्ताओं को उनकी पसंद के मुताबिक अनुभव दिया जा सकता है. साथ ही, खुद का ऐप्लेट भी बनाया जा सकता है. खुद का ऐप्लेट बनाने के लिए, इन निर्देशों का पालन करें:
  1. ifttt.com/create पर जाएं.
  2. +This पर क्लिक करें.
  3. YouTube का लोगो चुनें.
  4. इसे अपने YouTube चैनल से जोड़ने के लिए निर्देशों का पालन करें.
  5. "नया सुपर चैट मैसेज", ट्रिगर के तौर पर चुनें. साथ ही, उस टियर का रंग चुनें जिसे आपको ट्रिगर के तौर पर तय करना है.
  6. +That पर क्लिक करें और ऐक्शन वाली कोई सेवा चुनें.
  7. उस सेवा को जोड़ने के लिए निर्देशों का पालन करें और ऐक्शन चुनें.
  8. अपने ऐप्लेट की समीक्षा करें और पूरा करें पर क्लिक करें.

सुपर चैट ऐप्लेट की जांच करने का तरीका

ऐप्लेट बनाने के बाद, उनकी जांच करना ज़रूरी है. ईमेल के ज़रिए ऐप्लेट की जांच आसानी से की जा सकती है. इसकी जांच करने के लिए:
  1. ifttt.com/create पर जाएं.
  2. +This पर क्लिक करें.
  3. YouTube का लोगो ढूंढकर, उस पर क्लिक करें.
  4. इसे अपने YouTube चैनल से जोड़ने के लिए निर्देशों का पालन करें.
  5. "email" और “Send IFTTT any email” को ट्रिगर के तौर पर चुनें.
  6. +That पर क्लिक करें और ऐक्शन वाली कोई सेवा चुनें.
  7. उस सेवा को जोड़ने के लिए निर्देशों का पालन करें और ऐक्शन चुनें.
  8. अपने ऐप्लेट की समीक्षा करें और पूरा करें पर क्लिक करें.
  9. जांच करने के लिए, IFTTT के ईमेल खाते पर ईमेल करें. आपका ऐप्लेट कुछ ही सेकंड में ट्रिगर हो जाएगा.

​क्रिएटर्स और दर्शकों को YouTube की सेवा की शर्तों और कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. उन्हें कॉपीराइट के नियमों को मानना होगा और दूसरों की निजता से जुड़े अधिकारों की सुरक्षा करनी होगी.

ऐप्लेट से जुड़ी समस्याओं को हल करना

अगर ऐप्लेट काम नहीं कर रहा है, तो इसका मतलब है कि आपके ट्रिगर या ऐक्शन में ही कोई समस्या है. इसके अलावा, IFTTT में भी समस्या हो सकती है. अगर आपको परेशानी हो रही है, तो नीचे दिए गए विकल्प आज़माएं:
  • पक्का करें कि आपके डिवाइस चालू हों और इंटरनेट से जुड़े हुए हों.
  • IFTTT पर अपनी गतिविधि के फ़ीड की जांच करें. ऐसा करने से, आपके ऐप्लेट पर ट्रिगर के हर एक ऐक्शन की स्थिति का पता चलता है. इस फ़ीड से किसी समस्या के बारे में भी पता चलता है.

IFTTT की वेबसाइट पर समस्या हल करने की सलाह के बारे में ज़्यादा जानें.

पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यताओं के लिए, IFTTT ऐप्लेट पाएं या बनाएं

ज़रूरी शर्तें

इस सुविधा को चालू करने के लिए:

पहले से बने ऐप्लेट इस्तेमाल करना

पहले से बने कई ऐप्लेट में से किसी भी ऐप्लेट को चुनें. आपको ऐसे ऐप्लेट मिलेंगे जो आपके दर्शकों को लाइव स्ट्रीम के दौरान, रीयल-लाइफ़ ऐक्शन ट्रिगर करने में मदद करेंगे. ये ऐप्लेट, पैसे चुकाने वाले फ़ैन की पहचान करने, आपकी कम्यूनिटी को मैनेज करने के साथ-साथ, और भी बहुत काम आते हैं.

खुद का ऐप्लेट बनाना

उपयोगकर्ताओं को उनकी पसंद के मुताबिक अनुभव दिया जा सकता है. साथ ही, खुद का ऐप्लेट भी बनाया जा सकता है. खुद का ऐप्लेट बनाने के लिए, इन निर्देशों का पालन करें:
  1. ifttt.com/create पर जाएं.
  2. +This पर क्लिक करें.
  3. YouTube का लोगो चुनें.
  4. इसे अपने YouTube चैनल से जोड़ने के लिए निर्देशों का पालन करें.
  5. ट्रिगर के रूप में "चैनल की पैसे चुकाकर ली जाने वाली नई सदस्यता" चुनें.
  6. +That पर क्लिक करें और ऐक्शन वाली कोई सेवा चुनें.
  7. उस सेवा को जोड़ने के लिए निर्देशों का पालन करें और ऐक्शन चुनें.
  8. अपने ऐप्लेट की समीक्षा करें और पूरा करें पर क्लिक करें.

पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता के ऐप्लेट की जांच करने का तरीका

ऐप्लेट बनाने के बाद, उनकी जांच करना ज़रूरी है. ईमेल के ज़रिए ऐप्लेट की जांच आसानी से की जा सकती है. इसकी जांच करने के लिए:
  1. ifttt.com/create पर जाएं.
  2. +This पर क्लिक करें.
  3. YouTube का लोगो चुनें.
  4. इसे अपने YouTube चैनल से जोड़ने के लिए निर्देशों का पालन करें.
  5. "email" और “Send IFTTT any email” को ट्रिगर के तौर पर चुनें.
  6. +That पर क्लिक करें और ऐक्शन वाली कोई सेवा चुनें.
  7. उस सेवा को जोड़ने के लिए निर्देशों का पालन करें और ऐक्शन चुनें.
  8. अपने ऐप्लेट की समीक्षा करें और पूरा करें पर क्लिक करें.
  9. जांच करने के लिए, IFTTT के ईमेल खाते पर ईमेल करें. आपका ऐप्लेट कुछ ही सेकंड में ट्रिगर हो जाएगा.

क्रिएटर्स और दर्शकों को YouTube की सेवा की शर्तों और कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. उन्हें कॉपीराइट के नियमों को मानना होगा और दूसरों की निजता से जुड़े अधिकारों की सुरक्षा करनी होगी.

ऐप्लेट से जुड़ी समस्याओं को हल करना

अगर ऐप्लेट काम नहीं कर रहा है, तो इसका मतलब है कि आपके ट्रिगर या ऐक्शन में ही कोई समस्या है. इसके अलावा, IFTTT में भी समस्या हो सकती है. अगर आपको परेशानी हो रही है, तो नीचे दिए गए विकल्प आज़माएं:
  • पक्का करें कि आपके डिवाइस चालू हों और इंटरनेट से जुड़े हुए हों.
  • IFTTT पर अपनी गतिविधि के फ़ीड की जांच करें. ऐसा करने से, आपके ऐप्लेट पर ट्रिगर के हर एक ऐक्शन की स्थिति का पता चलता है. इस फ़ीड से किसी समस्या के बारे में भी पता चलता है.

IFTTT की वेबसाइट पर समस्या हल करने की सलाह के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2292562113967727059
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false