YouTube पर कॉन्सर्ट के टिकट उपलब्ध कराने के बारे में जानकारी

अगर आप YouTube पर संगीत कलाकार हैं, तो आपको आने वाले समय में होने वाले अपने कॉन्सर्ट की सूचियां दिखाने का विकल्प मिल सकता है.

ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले कलाकारों के चैनल पर, टिकट बेचने की शेल्फ़ अपने-आप चालू होती हैं. इस सुविधा के चालू होने के बाद, आपके YouTube चैनल पर आधिकारिक संगीत वीडियो देखने वालों को वीडियो पेज पर, उन इवेंट के टिकट के लिंक दिखेंगे जिनके टिकट उपलब्ध हैं. दर्शक को उसके सबसे नज़दीक होने वाला इवेंट दिखाया जाएगा. साथ ही, इसमें दूसरे इवेंट की तारीखें भी दिखेंगी.

उन लोगों को टिकट खरीदने की सुविधा नहीं दिखेगी जो मोबाइल ब्राउज़र या लिविंग रूम के डिवाइस पर आपके वीडियो देखते हैं. डेस्कटॉप पर, टिकट बेचने की शेल्फ़ आपको वीडियो प्लेयर के ठीक नीचे दिखेगी. YouTube के मुख्य मोबाइल ऐप्लिकेशन पर, टिकट बेचने की सुविधा, मोबाइल पर वीडियो के वॉच फ़ीड में दिखेगी. शेल्फ़ में वे इवेंट नहीं दिखेंगे जिनके सभी टिकट बिक चुके हैं.

चैनल के लिए ज़रूरी शर्तें 

टिकट बेचने की सुविधाएं पाने के लिए, आपको ये शर्तें पूरी करनी होंगी:

  • YouTube पर आपका आधिकारिक कलाकार चैनल हो
  • टिकट बेचने वाली कंपनियों में से मंज़ूरी पा चुकी किसी एक कंपनी से आपको म्यूज़िक अट्रैक्शन आईडी मिला हो. इन कंपनियों की सूची नीचे दी गई है
  • आने वाले समय में किसी ऐसे देश में आपका कॉन्सर्ट होना चाहिए जहां दर्शक, टिकट बेचने की शेल्फ़ देख सकें. इन देशों की सूची नीचे दी गई है
ध्यान दें: बच्चों के लिए बने चैनल टिकट बेचने की सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं कर सकते.

टिकट बेचने वाली कंपनियां

  • AXS
  • Eventbrite
  • SeeTickets
  • Ticketmaster
  • DICE

टिकट बेचने से जुड़ी पूरी ज़िम्मेदारी, टिकट बेचने वाली उन कंपनियों की होती है जिन्हें मंज़ूरी मिल चुकी है. इसका मतलब है कि वह ऑर्डर पूरा करने, रिफ़ंड देने, ग्राहक सेवा, इन्वेंट्री को मैनेज करने, और पैसे चुकाने के लिए ज़िम्मेदार होगी. इसमें इनके अलावा, और भी चीज़ें शामिल हो सकती हैं. इस पूरी प्रोसेस में, Google की कोई ज़िम्मेदारी नहीं होगी.

आने वाले समय में, हम टिकट बेचने वाली नई कंपनियों को शामिल करेंगे. इसलिए, अपडेट देखते रहें. 

ये सुविधाएं इन देशों में उपलब्ध हैं

इन देशों/इलाकों में रहने वाले दर्शक, टिकट बेचने वाली सुविधाएं देख सकते हैं:

  • ऑस्ट्रेलिया
  • कनाडा
  • आयरलैंड
  • न्यूज़ीलैंड
  • यूनाइटेड किंगडम
  • अमेरिका

टिकट बेचने वाली सुविधाओं में ऑप्ट इन या ऑप्ट आउट करना

ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले सभी कलाकार चैनल, टिकट बेचने की सुविधाओं में शामिल हों. अगर आपको लगता है कि आपका चैनल मंज़ूरी पाने की शर्तें पूरी करता है, तो अपने YouTube पार्टनर मैनेजर से संपर्क करें या सुझाव भेजें.

अपने कलाकार चैनल पर टिकट बेचने की सुविधा बंद करने के लिए:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, कॉन्सर्ट पर क्लिक करें.
  3. “YouTube के ज़रिए टिकट बेचें" के बगल में, टिकट बेचने के विकल्प को टॉगल करके बंद करें

अपने चैनल पर टिकट बेचने की सुविधाएं फिर से जोड़ने के लिए, टिकट बेचने की सुविधा के विकल्प को टॉगल करके चालू करें

टिकट बेचने से जुड़ी नीतियां

टिकट बेचने की सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए ज़रूरी है कि आप YouTube की सेवा की शर्तों का पालन करें. साथ ही, YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का पालन करें.

इन शर्तों और नीतियों का उल्लंघन करने पर, टिकट बेचने की आपकी सुविधाओं पर कुछ समय या हमेशा के लिए रोक लगाई जा सकती है. इनमें टिकट बेचने से जुड़ी सभी सुविधाएं शामिल हैं. इसके अलावा, इन नीतियों का उल्लंघन करने वाला खाता हमेशा के लिए बंद भी किया जा सकता है. 

अगर आप ऊपर बताई गई शर्तों से सहमत नहीं हैं, तो कृपया टिकट बेचने की सुविधाओं का इस्तेमाल न करें. टिकट बेचने वाली सुविधाएं किसी भी समय बंद की जा सकती है.

डेटा शेयर करना और इवेंट से जुड़े आंकड़े

टिकट बेचने वाली कंपनियों को भेजे जाने वाले डेटा में यह जानकारी शामिल होती है कि YouTube पर टिकट बेचने वाली सुविधाओं से, उनके पेज पर कितना ट्रैफ़िक आया. इससे, वे बिक्री का आकलन कर सकती हैं.

टिकट की बिक्री और रेवेन्यू से जुड़ा डेटा, अब YouTube Studio में उपलब्ध नहीं होगा. इससे जुड़े डेटा को देखने के लिए, कृपया टिकट बेचने वाली कंपनियों से सीधे संपर्क करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16086470939030809454
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false