YouTube का कॉन्टेंट और पाबंदी मोड

पाबंदी मोड, विकल्प के तौर पर दी गई सेटिंग है जो 2010 से उपलब्ध है. इस मोड का इस्तेमाल ऐसे संस्थान करते हैं जिन्हें YouTube का इस्तेमाल कुछ पाबंदियों के साथ करना होता है. जैसे, लाइब्रेरी, स्कूल, और सार्वजनिक संस्थान.

ध्यान दें: दर्शकों के लिए पाबंदी मोड डिफ़ॉल्ट रूप से बंद होता है. पाबंदी मोड चालू या बंद करने का तरीका जानें.

पाबंदी मोड क्या करता है?
पाबंदी मोड का विकल्प इसलिए बनाया गया है, ताकि इसकी मदद से दर्शक उस कॉन्टेंट पर बेहतर कंट्रोल रख सकें जिसे वे YouTube पर देखते हैं. YouTube पर आपको सीमित कॉन्टेंट दिखाने के लिए, हमने इस मोड को बनाया है.
दर्शक अपने निजी खातों के लिए, पाबंदी मोड चालू करने का विकल्प चुन सकते हैं. इस विकल्प को लाइब्रेरी, स्कूल, और दूसरे सार्वजनिक संस्थानों के कंप्यूटर पर भी चालू किया जा सकता है. इसे चालू करने की सुविधा, संस्थान के सिस्टम एडमिन के पास होती है. पाबंदी मोड चालू करने वाले दर्शक, वीडियो पर की गई टिप्पणियां नहीं देख सकते. 
पाबंदी मोड कैसे काम करता है?
पाबंदी मोड के चालू होने पर किसी वीडियो के उपलब्ध न होने की दो वजहें हो सकती हैं.
  • मुख्य तौर पर, हमारा ऑटोमेटेड सिस्टम कुछ सिग्नल की जांच करता है, जैसे कि वीडियो का मेटाडेटा, शीर्षक, और वीडियो में इस्तेमाल की गई भाषा.
  • ऐसा हो सकता है कि कुछ वीडियो, पाबंदी मोड में उपलब्ध न हों. इसकी वजह यह हो सकती है कि समीक्षकों ने उन पर, उम्र से जुड़ी पाबंदी लगाई हो.
हम जानते हैं कि हमारा ऑटोमेटेड सिस्टम, कभी-कभी सही फ़ैसला नहीं कर पाता कि कौनसे वीडियो पाबंदी मोड में होने चाहिए. हम लगातार अपने ऑटोमेटेड सिस्टम को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
अगर दर्शकों ने पाबंदी मोड चालू किया है, तो क्या उन्हें मेरा कॉन्टेंट दिखेगा?

पाबंदी मोड चालू करने के बाद, दर्शक ऐसे वीडियो नहीं देख पाएंगे जिनमें वयस्कों के लिए बना कॉन्टेंट होने की संभावना होगी.

  • नशीली दवाएं और शराब: वीडियो में, नशीली दवाओं यानी ड्रग्स के इस्तेमाल की बात करना या बुरा बर्ताव या शराब पीते हुए दिखाना.
  • सेक्शुअल कॉन्टेंट: वीडियो में, सेक्स या सेक्शुअल ऐक्ट के बारे में बहुत ज़्यादा विस्तार से बातचीत करना या उसे खुलकर दिखाना. यौन शिक्षा, स्नेह या पहचान के बारे में सीधे तौर पर जानकारी देने वाला कुछ कॉन्टेंट, पाबंदी मोड में दिखाया जा सकता है. अगर वीडियो में, चूमना या प्यार करने को ज़्यादा कामुक तौर पर न दिखाया गया हो या मुख्य मुद्दे के तौर पर न शामिल किया गया हो, तो उसे भी पाबंदी मोड में दिखाया जा सकता है.
  • हिंसा: वीडियो में, हिंसा, हिंसक गतिविधियों, प्राकृतिक आपदाओं, और त्रासदियों की जानकारी, दिल दहला देने वाले तरीके से देना. इसमें खबरों में, हिंसा दिखाना भी शामिल है.
  • गंभीर मुद्दे: आतंकवाद, युद्ध, अपराध, और राजनैतिक संघर्षों जैसे मामलों में हुई मौतों या गंभीर चोटों से जुड़ी खास जानकारी देने वाले वीडियो. ये वीडियो पाबंदी मोड में नहीं दिखेंगे. भले ही, इनमें कोई दिल दहलाने वाली तस्वीरें न दिखाई गई हों.
  • आपत्तिजनक भाषा और अपशब्दों का इस्तेमाल: वीडियो में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करना. इसमें अपशब्दों का इस्तेमाल करना भी शामिल है.
  • भड़काने और अपमान करने वाला कॉन्टेंट: किसी व्यक्ति या ग्रुप का अपमान करने, बेवजह भड़काने या उकसाने वाला वीडियो.
हम जानते हैं कि वीडियो बनाने के मकसद पर गौर किए बिना इन नियमों को लागू करने से, कुछ अहम कॉन्टेंट YouTube से हट सकता है. हम ऐसी कहानियों की कद्र करते हैं जिनमें लोग, अपने अनुभवों पर बात करते हैं और अपनी भावनाएं ज़ाहिर करते हैं. YouTube को वे कहानियां खास बनाती हैं जिनमें लोग, भेदभाव का सामना करने का अपना अनुभव बताते हैं और अपने यौन रुझान के बारे में खुलकर बात करते हैं. इनमें, वे कहानियां भी शामिल हैं जिनमें लोग, भेदभाव का मुकाबला करके उसे दूर करने के अपने जज़्बे पर बात करते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि ऐसी कहानियां, पाबंदी मोड में भी उपलब्ध रहें. हालांकि, कॉन्टेंट को पाबंदी मोड में शामिल करने के लिए, ऊपर दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना ज़रूरी है.
क्या पाबंदी मोड का विकल्प, उम्र की सीमा या उम्र से जुड़ी पाबंदी वाले विकल्प जैसा है?
नहीं, ऐसा ज़रूरी नहीं है कि जो वीडियो पाबंदी मोड में नहीं है उस पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगी हो.
यह भी हो सकता है कि उम्र की पाबंदी वाला वीडियो कुछ दर्शकों के लिए ठीक न हो. ऐसे वीडियो, उन लोगों को नहीं दिखाए जाएंगे जो:
  • साइन आउट कर चुके हैं
  • 18 साल से कम के हैं
  • पाबंदी मोड चालू कर चुके हैं
उम्र की पाबंदी वाले वीडियो के बारे में ज़्यादा जानें.
मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरे वीडियो, YouTube के पाबंदी मोड में फ़िल्टर हो रहे हैं या नहीं? 
यह पता करने के लिए, पाबंदी मोड चालू किया जा सकता है. इसके बाद, YouTube पर खोजकर देखें कि वीडियो दिखता है या नहीं. इसके अलावा, सीधे वीडियो के यूआरएल पर जाकर भी, यह देखा जा सकता है कि वीडियो दिख रहा है या नहीं.
ध्यान दें: कई बार, वीडियो अपलोड करते ही वे पाबंदी मोड में नहीं दिखते, क्योंकि हमारे सिस्टम को उन वीडियो की समीक्षा करनी होती है. आपका वीडियो, पाबंदी मोड में उपलब्ध है या नहीं, यह देखने से पहले हमें थोड़ा समय दें.
अगर कम्यूनिटी ने मेरे वीडियो के आपत्तिजनक होने की शिकायत की है, तो क्या उसे पाबंदी मोड में फ़िल्टर किया जाएगा?
अगर किसी वीडियो की कम्यूनिटी ने शिकायत की है, तो वह पाबंदी मोड में अपने-आप फ़िल्टर नहीं होता.
हमारी टीम, कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की जांच करने के लिए, शिकायत किए गए वीडियो की समीक्षा करती है. कुछ वीडियो हमारी नीतियों का उल्लंघन नहीं करते, लेकिन हो सकता है कि वे कुछ दर्शकों के लिए ठीक न हों. ऐसे मामलों में, हमारी समीक्षा टीम वीडियो पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगा सकती है. जिन वीडियो पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगी होती है वे उन उपयोगकर्ताओं को नहीं दिखेंगे जिन्होंने पाबंदी मोड चालू किया हुआ है.
क्या पाबंदी मोड का असर, मेरे वीडियो से होने वाली कमाई पर पड़ेगा?
पाबंदी मोड में वीडियो उपलब्ध न होने पर भी वीडियो से कमाई की जा सकती है.
मेरे वीडियो, YouTube के पाबंदी मोड में फ़िल्टर हो रहे हैं. इन्हें फ़िल्टर होने से कैसे रोका जा सकता है?
अगर आपने वीडियो में बदलाव किया है, तो हमारा सिस्टम उस वीडियो की फिर से समीक्षा कर सकता है. अगर हमारे दिशा-निर्देश समझने के बाद भी, आपको लगता है कि आपका वीडियो, पाबंदी मोड चालू होने पर भी दिखाया जाना चाहिए, तो हमें सुझाव, राय दें या उसकी शिकायत करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4850959687191039528
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false