फ़ेयर यूज़ के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

फ़ेयर यूज़ एक कानूनी सिद्धांत है. इसके तहत, कुछ मामलों में कॉपीराइट के मालिक से अनुमति लिए बिना, उसके कॉन्टेंट का इस्तेमाल किया जा सकता है.

ऐसा कोई मैजिक नहीं है जिसकी मदद से फ़ेयर यूज़ अपने-आप लागू हो जाए. किसी व्यक्ति का कॉपीराइट वाला कॉन्टेंट इस्तेमाल करने पर, इस बात कि कोई गारंटी नहीं होती कि वह वीडियो फ़ेयर यूज़ के दायरे में आएगा.

Fair Use - Copyright on YouTube

फ़ेयर यूज़ से जुड़े आम सवाल

फ़ेयर यूज़ कैसे काम करता है?
अमेरिका में जज यह तय करता है कि आपका वीडियो फ़ेयर यूज़ के दायरे में आता है या नहीं. इसके लिए, वह तय सिद्धांतों के आधार पर चुनिंदा मामले की जांच करता है. कॉपीराइट के मालिक की मंज़ूरी लिए बिना, कॉन्टेंट का इस्तेमाल करने के लिए अलग-अलग देशों/इलाकों में अलग-अलग नियम हैं. उदाहरण के लिए, अमेरिका में कमेंट्री, आलोचना, रिसर्च, शिक्षा या खबरों की रिपोर्टिंग वाला कॉन्टेंट फ़ेयर यूज़ के दायरे में आ सकता है. कुछ अन्य देशों में इसी तरह का दूसरा सिद्धांत होता है. इसे फ़ेयर डीलिंग कहते हैं. हालांकि, इसके काम करने का तरीका अलग हो सकता है.
फ़ेयर यूज़ में क्या शामिल है?

1. कॉन्टेंट को इस्तेमाल करने का मकसद और तरीका. इसमें यह भी शामिल है कि क्या इसे व्यावसायिक तौर पर इस्तेमाल किया गया है या शिक्षा से जुड़े गैर-लाभकारी मकसद के लिए

अदालतें आम तौर पर यह देखती हैं कि क्या किसी दूसरे व्यक्ति के कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट को “पूरी तरह बदलकर” इस्तेमाल किया गया है. इसका मतलब है कि क्या ओरिजनल कॉन्टेंट को नए तरीके से या नए पहलू के साथ पेश किया गया है या फिर सिर्फ़ उसकी नकल की गई है. किसी कॉन्टेंट का व्यावसायिक तौर पर इस्तेमाल करने को फ़ेयर यूज़ माने जाने की संभावना कम होती है. हालांकि, अगर किसी वीडियो में फ़ेयर यूज़ वाला कॉन्टेंट शामिल है, तो उससे कमाई की जा सकती है.

2. कॉपीराइट वाला कॉन्टेंट किस तरह का है

अगर इस्तेमाल किया गया कॉन्टेंट, कल्पना के बजाय तथ्यों पर आधारित हो, तो इस बात की उम्मीद बढ़ जाती है कि उसके इस्तेमाल को फ़ेयर यूज़ माना जाए.

3. कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट का कितना हिस्सा इस्तेमाल किया गया है और उसकी अहमियत कितनी है

इस बात की संभावना ज़्यादा होती है कि किसी ओरिजनल कॉन्टेंट के बड़े हिस्से के बजाय, छोटे हिस्से के इस्तेमाल को फ़ेयर यूज़ माना जाए. हालांकि, अगर आपने किसी वीडियो का “मुख्य” हिस्सा इस्तेमाल किया हो, तो वह हिस्सा बहुत छोटा होने पर भी कुछ मामलों में फ़ेयर यूज़ नहीं माना जाता.

4. कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट के इस्तेमाल से, उसके संभावित बाज़ार या उसकी वैल्यू पर पड़ने वाला असर कितना है

ऐसा हो सकता है कि कॉन्टेंट के ऐसे इस्तेमाल को फ़ेयर यूज़ न माना जाए जहां कॉपीराइट के मालिक को ओरिजनल कॉन्टेंट से कम कमाई होने की संभावना होती है. इसके तहत, अदालतों ने पैरोडी के कुछ मामलों को अपवाद माना है.

फ़ेयर यूज़ कब लागू होता है?
कॉपीराइट के मालिक को क्रेडिट देने, "उल्लंघन का मकसद नहीं है" जैसा डिसक्लेमर जोड़ने या किसी दूसरे व्यक्ति के कॉन्टेंट में ओरिजनल कॉन्टेंट जोड़ने का मतलब यह नहीं होता कि उसे अपने-आप फ़ेयर यूज़ मान लिया जाए. अगर किसी वीडियो में कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट पर टिप्पणी करने या उसकी आलोचना करने के बजाय, ओरिजनल कॉन्टेंट के विकल्प के रूप में अपना कर कॉन्टेंट पेश किया जाए, तो इस बात की संभावना बहुत कम होती है कि वह कॉन्टेंट फ़ेयर यूज़ के दायरे में आए.
फ़ेयर यूज़ पर Content ID कैसे काम करता है?

अगर आपने वीडियो में, कॉपीराइट के मालिक की अनुमति लिए बिना कॉपीराइट वाला कॉन्टेंट इस्तेमाल किया है, तो आपके चैनल पर Content ID वाला दावा किया जा सकता है. इस दावे की वजह से, वीडियो से आपकी कमाई नहीं हो पाएगी. फिर चाहे आपने क्यों न कुछ ही सेकंड का ऑडियो या वीडियो इस्तेमाल किया हो, जैसे कि लोकप्रिय गानों का कुछ हिस्सा.

Content ID जैसे अपने-आप काम करने वाले सिस्टम, फ़ेयर यूज़ पर फ़ैसला नहीं ले सकते. इस पर सिर्फ़ अदालत को ही फ़ैसला लेने का अधिकार है और यह हर केस के हिसाब से अलग-अलग होता है. हालांकि, हम फ़ेयर यूज़ के बारे में फ़ैसला नहीं ले सकते या कॉपीराइट के विवादों पर मध्यस्थता नहीं कर सकते, फिर भी YouTube पर फ़ेयर यूज़ के मामले होते हैं. अगर आपको लगता है कि आपका वीडियो फ़ेयर यूज़ की शर्तों के मुताबिक है, तो Content ID वाले दावे का विरोध करने की प्रोसेस का इस्तेमाल करके अपना बचाव किया जा सकता है. इस फ़ैसले को हल्के में नहीं लेना चाहिए. ऐसा हो सकता कि कुछ मामलों में शायद आपको अपील करके और डीएमसीए (DMCA) कानूनी विरोध की प्रक्रिया के इस्तेमाल से इस विवाद को सुलझाने का अनुरोध करना पड़े.

अगर आप और दावेदार, दोनों ही उस वीडियो से कमाई कर रहे हैं जिस पर विवाद चल रहा है, तो हम कमाई करने की सुविधा को विवाद सुलझने तक जारी रखेंगे. फ़ैसला आने के बाद हम सही पक्ष को कमाई की पूरी रकम भेज देंगे.  

विरोध करने के बजाय किसी और तरीके से दावे की समस्या हल करने के लिए, आपके पास क्या विकल्प हैं

Content ID के दावों से बचने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप शुरुआत में ही सावधानी बरतें. अगर कॉपीराइट वाला कॉन्टेंट आपके वीडियो के लिए ज़रूरी नहीं है, तो उसका इस्तेमाल न करें. YouTube की ऑडियो लाइब्रेरी में ऐसा संगीत खोजें जिसे वीडियो में बिना किसी शुल्क के इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर रॉयल्टी-फ़्री कॉन्टेंट या लाइसेंस वाली दूसरी साइटों पर उपलब्ध संगीत इस्तेमाल किया जाता है, तो उनसे जुड़े नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़ें. शायद इनमें से कुछ सेवाएं YouTube पर संगीत इस्तेमाल करने या उनसे कमाई करने के अधिकार न देती हों. ऐसे में भी आपके चैनल पर Content ID वाला दावा किया जा सकता है.

अगर आपके चैनल पर ऐसे किसी संगीत का इस्तेमाल करने के लिए Content ID वाला दावा किया जाता है जो आपके हिसाब से वीडियो के लिए ज़रूरी नहीं है, तो इस कॉन्टेंट को हटाएं या इसकी जगह ऑडियो लाइब्रेरी के ऐसे ट्रैक का इस्तेमाल करें जिन पर कॉपीराइट से जुड़ा पाबंदी लागू नहीं होती. आपके पास हमेशा यह विकल्प भी रहता है कि वीडियो में पूरी तरह बदलाव करने के बाद, उसमें से दावे वाला कॉन्टेंट हटाकर, वीडियो को नए यूआरएल के साथ फिर से अपलोड करें.

क्या इन मामलों में मेरा वीडियो, फ़ेयर यूज़ के दायरे में आएगा...

मैं कॉपीराइट के मालिक को क्रेडिट देता/देती हूं?

रूप बदल कर इस्तेमाल करना आम तौर पर फ़ेयर यूज़ विश्लेषण में अहम भूमिका निभाता है. कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट के मालिक को क्रेडिट देने का मतलब यह नहीं है कि उस कॉन्टेंट की पूरी तरह नहीं बदली जा सकने वाली कॉपी, अपने-आप फ़ेयर यूज़ के दायरे में आ जाएगी. “सभी अधिकार लेखक के पास हैं” और “मैं इसका मालिक नहीं हूं” जैसे वाक्यों के इस्तेमाल का यह मतलब नहीं है कि उस कॉन्टेंट पर फ़ेयर यूज़ लागू हो जाता है. इसका यह भी मतलब नहीं है कि आपके पास कॉपीराइट के मालिक की अनुमति है.

मैंने अपने वीडियो में डिसक्लेमर पोस्ट किया?
इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट का इस्तेमाल करने पर, आपका वीडियो फ़ेयर यूज़ के दायरे आए. अगर “उल्लंघन का मकसद नहीं है” जैसे वाक्य का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो भी यह अपने-आप किसी कॉपीराइट उल्लंघन के दावे से आपका बचाव नहीं करता.
मैं "मनोरंजन" या "गैर-लाभकारी" इस्तेमाल के लिए वीडियो का उपयोग कर रहा/रही हूं?

अदालत बारीकी से इस बात पर विचार करेगी कि इस्तेमाल करने का आपका मकसद सही है या नहीं. उदाहरण के लिए, वीडियो को “सिर्फ़ मनोरंजन के लिए” अपलोड करने का एलान करना, इसके फ़ेयर यूज़ के पैमाने पर खरा उतरने के लिए काफ़ी नहीं है. ठीक इसी तरह, फ़ेयर यूज़ विश्लेषण में “गैर-लाभकारी” इस्तेमाल की बात कही जाती है, लेकिन यह भी अपने-आप लागू होने वाला बचाव का तरीका नहीं है.

मैंने अपने बनाए हुए मूल वीडियो को किसी और की कॉपीराइट सामग्री में जोड़ा है?
भले ही आपने किसी और के वीडियो में अपने वीडियो का हिस्सा जोड़ दिया हो, तो भी हो सकता है कि इसे फ़ेयर यूज़ न माना जाए. अगर आपके कॉन्टेंट में मूल वीडियो से हटकर कोई नई चीज़, मतलब या संदेश नहीं है, तो शायद इसे फ़ेयर यूज़ न माना जाए. यहां बताए गए सभी मामलों की तरह, अदालत फ़ेयर यूज़ का पता लगाने के लिए बताए गए सभी चार पहलुओं पर ध्यान देगी. इनमें यह भी शामिल है कि ओरिजनल कॉन्टेंट का कितना हिस्सा इस्तेमाल हुआ है.
क्या मेरी जगह की जानकारी अमेरिका नहीं है?
कॉपीराइट के अपवादों के बारे में दुनिया भर में अक्सर एक जैसे नियम होते हैं. हालांकि, देशों/इलाकों के हिसाब से इन नियमों में अंतर हो सकता है. अलग-अलग देशों और इलाकों के इस बारे में अपने अलग नियम हो सकते हैं कि कॉपीराइट का अधिकार रखने वाले व्यक्ति या इकाई की अनुमति के बिना, उसके कॉन्टेंट का इस्तेमाल कब किया जा सकता है.
अदालतें फ़ेयर यूज़ के हर मामले में तथ्यों के हिसाब से फ़ैसला लेती हैं. आपको ऐसे वीडियो अपलोड करने से पहले कानूनी सलाह लेनी चाहिए जिनमें किसी दूसरे व्यक्ति के कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट का इस्तेमाल हुआ हो.

ज़्यादा जानकारी

कॉन्टेंट को फ़ेयर यूज़ के तहत इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, इंटरनेट पर कई संसाधन मौजूद हैं. यहां बताई गई साइटें आपको सिर्फ़ जानकारी देने के मकसद से दी गई हैं. YouTube इनका प्रमोशन नहीं करता:

क्या यह उपयोगी था?
हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज साफ़ करें
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
14777197982267829167
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59