एंड स्क्रीन किसी वीडियो के आखिरी 5 से 20 सेकंड में जोड़ी जा सकती हैं. इनका इस्तेमाल, दूसरे वीडियो का प्रमोशन करने, दर्शकों को सदस्यता लेने के लिए बढ़ावा देने, और दूसरे कई कामों के लिए किया जा सकता है. अगर किसी वीडियो का आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) 16:9 है, तो उसमें एंड स्क्रीन पर चार एलिमेंट जोड़े जा सकते हैं. वहीं, दूसरे आसपेक्ट रेशियो वाले वीडियो की एंड स्क्रीन पर, शायद कम एलिमेंट आएं.
ध्यान दें:
- एंड स्क्रीन का इस्तेमाल करने के लिए, वीडियो कम से कम 25 सेकंड का होना चाहिए.
- एंड स्क्रीन दिखने के दौरान, कार्ड टीज़र और वीडियो वॉटरमार्क जैसे दूसरे इंटरैक्टिव एलिमेंट छिप जाते हैं.
- बच्चों के लिए के तौर पर सेट किए गए वीडियो में एंड स्क्रीन जोड़ने की सुविधा उपलब्ध नहीं है. इसके अलावा, YouTube Music ऐप्लिकेशन में, फ़्लैश वीडियो में, मोबाइल वेब पर, और 360 डिग्री वाले वीडियो के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध नहीं है.
- दर्शक आपके वीडियो देखते समय एंड स्क्रीन छिपा सकते हैं.
एंड स्क्रीन जोड़ना
- YouTube Studio में साइन इन करें.
- बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, कॉन्टेंट चुनें.
- जिस वीडियो में बदलाव करना है उसके टाइटल या थंबनेल पर क्लिक करें.
- बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, वीडियो एडिटर चुनें.
- एंड स्क्रीन
को चुनें. इसके बाद, वह एलिमेंट चुनें जो आपको जोड़ना है:
- टेंप्लेट जोड़ें: टेंप्लेट में एलिमेंट के ग्रुप होते हैं. इन्हें अपनी पसंद के मुताबिक इस्तेमाल करके, एंड स्क्रीन बनाई जा सकती है.
- वीडियो: इसमें हाल ही में अपलोड किया गया कोई वीडियो, कोई ऐसा वीडियो जो दर्शकों को पसंद आ सकता है या फिर कोई खास वीडियो दिखाया जा सकता है.
- प्लेलिस्ट: इससे 'सार्वजनिक' पर सेट YouTube की कोई प्लेलिस्ट दिखाई जा सकती है.
- सदस्यता: चैनल की सदस्यता लेने के लिए दर्शकों को बढ़ावा दिया जा सकता है.
- चैनल: मैसेज लिखकर किसी दूसरे चैनल का प्रमोशन किया जा सकता है.
- लिंक जोड़ें: अगर आप YouTube Partner Program में शामिल हैं, तो किसी बाहरी वेबसाइट का लिंक जोड़ा जा सकता है.
- ध्यान दें: पक्का करें कि जिस बाहरी वेबसाइट का लिंक जोड़ा जा रहा है वह हमारी नीतियों के मुताबिक हो. इन नीतियों में, हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देश और सेवा की शर्तें शामिल हैं. नीतियों का उल्लंघन होने पर, कार्ड या लिंक को हटाया जा सकता है, आपके चैनल पर स्ट्राइक भी भेजी जा सकती हैं या आपका Google खाता बंद किया जा सकता है.
- प्रॉडक्ट टैग करके, अपना मर्चंडाइज़ दिखाया जा सकता है. अपने वीडियो में प्रॉडक्ट टैग करने का तरीका जानें.
- वीडियो अपलोड करते समय भी एंड स्क्रीन जोड़ी जा सकती हैं और उनमें अपनी पसंद के मुताबिक बदलाव भी किए जा सकते हैं.
- ध्यान दें: पक्का करें कि जिस बाहरी वेबसाइट का लिंक जोड़ा जा रहा है वह हमारी नीतियों के मुताबिक हो. इन नीतियों में, हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देश और सेवा की शर्तें शामिल हैं. नीतियों का उल्लंघन होने पर, कार्ड या लिंक को हटाया जा सकता है, आपके चैनल पर स्ट्राइक भी भेजी जा सकती हैं या आपका Google खाता बंद किया जा सकता है.
- सेव करें पर क्लिक करें.
ज़्यादा विकल्प
- किसी एलिमेंट को हटाना: किसी एलिमेंट को हटाने के लिए, एलिमेंट मिटाएं
पर क्लिक करें. किसी दूसरे एलिमेंट को चुनने के लिए, एलिमेंट
पर क्लिक करें.
- एलिमेंट दिखने का समय बदलना: एलिमेंट दिखना शुरू और खत्म होने का समय सेट करने के लिए, टाइमलाइन के सिरों पर क्लिक करें और खींचें. एलिमेंट दिखने का समय डालने के लिए, एलिमेंट मिटाएं बटन के बगल में बने बॉक्स का इस्तेमाल करें.
- एलिमेंट दिखने की जगह बदलना: बॉक्स के अंदर क्लिक करें और उसे खींचकर, जहां ले जाना है वहां छोड़ें. वीडियो की झलक पर ग्रिड दिखाने के लिए, वीडियो प्लेयर में ग्रिड
पर क्लिक करें. एलिमेंट को सही जगह पर रखने में मदद पाने के लिए, “ग्रिड में फ़िट करें” और “एंड स्क्रीन पर मौजूद एलिमेंट के मुताबिक फ़िट करें” को भी चुना जा सकता है.
- एंड स्क्रीन की झलक देखना: वीडियो चलाने पर आपकी एंड स्क्रीन कैसी दिखेगी, यह देखने के लिए वीडियो प्लेयर पर, 'चलाएं' बटन
को चुनें.
- एंड स्क्रीन से जुड़ी मेट्रिक देखना: YouTube Analytics में आंकड़ों के बारे में ज़्यादा जानकारी देने वाली रिपोर्ट में, अपनी एंड स्क्रीन की परफ़ॉर्मेंस देखी जा सकती है.
एंड स्क्रीन को पसंद के मुताबिक बनाना
एलिमेंट, कॉन्टेंट के ऐसे हिस्से होते हैं जिन्हें एंड स्क्रीन में जोड़ा जाता है. अपनी एंड स्क्रीन में एलिमेंट को पसंद के मुताबिक बनाने के कई तरीके हैं. एंड स्क्रीन के लिए टेंप्लेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, एलिमेंट के दिखने का समय बदला जा सकता है, और यह भी तय किया जा सकता है कि वीडियो पर एलिमेंट कहां दिखने चाहिए.
टेंप्लेट का इस्तेमाल करना
टेंप्लेट में एलिमेंट के ग्रुप होते हैं. इन्हें अपनी पसंद के मुताबिक इस्तेमाल करके, एंड स्क्रीन बनाई जा सकती है.
- YouTube Studio में साइन इन करें.
- बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, कॉन्टेंट चुनें.
- उस वीडियो पर क्लिक करें जिसमें बदलाव करना है.
- बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, वीडियो एडिटर चुनें.
- एंड स्क्रीन
टेंप्लेट जोड़ें
एलिमेंट
पर क्लिक करें
- इसके बाद, मनचाहे एलिमेंट जोड़ें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
किसी एलिमेंट को हटाना
- YouTube Studio में साइन इन करें.
- बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, कॉन्टेंट चुनें.
- उस वीडियो पर क्लिक करें जिसमें बदलाव करना है.
- बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, वीडियो एडिटर चुनें.
- एंड स्क्रीन पर क्लिक करें.
- वीडियो के बाईं ओर मौजूद, एलिमेंट मिटाएं
पर क्लिक करें.
- किसी दूसरे एलिमेंट को चुनने के लिए, एलिमेंट जोड़ें
पर क्लिक करें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
एंड स्क्रीन पर एलिमेंट दिखने का समय बदलना
आपके वीडियो में एंड स्क्रीन पर एलिमेंट कब दिखेंगे, आपके पास यह तय करने का विकल्प है. डिफ़ॉल्ट रूप से, एंड स्क्रीन पर एलिमेंट एक ही समय पर दिखेंगे. अलग-अलग समय पर, एंड स्क्रीन पर पसंद के मुताबिक अलग-अलग एलिमेंट दिखाए जा सकते हैं.
- YouTube Studio में साइन इन करें.
- बाईं ओर दिए गए मेन्यू से कॉन्टेंट चुनें.
- उस वीडियो पर क्लिक करें जिसमें बदलाव करना है.
- बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, वीडियो एडिटर चुनें.
- एंड स्क्रीन पर क्लिक करें.
- अपने वीडियो के बाईं ओर, एंड स्क्रीन का समय दिखाने वाले बॉक्स पर जाएं.
- एंड स्क्रीन पर एलिमेंट के शुरू होने या खत्म होने का समय अपडेट करें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
आपके पास एंड स्क्रीन पर दिखने वाले एलिमेंट के समय में बदलाव करने का भी विकल्प होता है. इसके लिए, एडिटर में एंड स्क्रीन वाली लाइन पर मौजूद ऐरो का इस्तेमाल करके एलिमेंट को खींचें और छोड़ें.
एंड स्क्रीन पर एलिमेंट की जगह बदलना
- YouTube Studio में साइन इन करें.
- बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, कॉन्टेंट चुनें.
- उस वीडियो पर क्लिक करें जिसमें बदलाव करना है.
- बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, वीडियो एडिटर चुनें.
- एंड स्क्रीन पर क्लिक करें.
- वीडियो प्लेयर में, एलिमेंट को अपनी पसंद की जगह पर खींचें और छोड़ें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
एंड स्क्रीन की झलक देखना
वीडियो चलाने पर आपकी एंड स्क्रीन कैसी दिखेगी, यह देखने के लिए वीडियो प्लेयर पर, चलाएं बटन को चुनें.
एलिमेंट, कॉन्टेंट के ऐसे हिस्से होते हैं जिन्हें एंड स्क्रीन में जोड़ा जाता है. कुछ एलिमेंट ऐसे होते हैं जिनके बारे में ज़्यादा जानने के लिए, उन्हें बड़ा किया जा सकता है या उन पर कर्सर घुमाया जा सकता है. जिन वीडियो का आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) 16:9 होगा उनके लिए एंड स्क्रीन पर ज़्यादा से ज़्यादा चार एलिमेंट जोड़े जा सकते हैं. दूसरे आसपेक्ट रेशियो वाले वीडियो की एंड स्क्रीन पर, शायद कम एलिमेंट आएं.
एलिमेंट में अलग-अलग तरह का कॉन्टेंट दिखाया जा सकता है:
- वीडियो या प्लेलिस्ट:
- हाल ही में अपलोड किया गया वीडियो दिखाना.
- YouTube को आपके चैनल से ऐसा वीडियो चुनने की मंज़ूरी देना जो दर्शकों को पसंद आ सकता हो.
- अपने या दूसरे किसी भी चैनल से ऐसा वीडियो या प्लेलिस्ट चुनना जिसे 'सार्वजनिक' या 'सबके लिए मौजूद नहीं' के तौर पर सेट किया गया हो.
- सदस्यता: चैनल की सदस्यता लेने के लिए दर्शकों को बढ़ावा दिया जा सकता है.
- चैनल: मैसेज लिखकर किसी दूसरे चैनल का प्रमोशन किया जा सकता है.
- बाहरी वेबसाइटें: अगर आप YouTube Partner Program में शामिल हैं, तो किसी बाहरी वेबसाइट का लिंक जोड़ना.
- एंड स्क्रीन पर ऐसे एलिमेंट जोड़ें जो वीडियो से मिलते-जुलते हों.
- कॉल-टू-ऐक्शन का इस्तेमाल करके, दर्शकों को एंड स्क्रीन के अलग-अलग एलिमेंट पर क्लिक करने के लिए बढ़ावा दें.
- अगर अपनी पसंद की इमेज का इस्तेमाल करना है, तो उसकी चौड़ाई कम से कम 300 x 300 पिक्सल रखें.
- अगर अपने वीडियो में एंड स्क्रीन जोड़नी है, तो वीडियो के आखिर में उसके लिए जगह और समय छोड़ना न भूलें. वीडियो में बदलाव करते समय उसके आखिरी 20 सेकंड पर ज़रूर ध्यान दें.
- एंड स्क्रीन पर अलग-अलग एलिमेंट को अलग-अलग समय पर दिखाने की कोशिश करें.
YouTube Analytics के 'जुड़ाव' टैब पर अपनी एंड स्क्रीन की परफ़ॉर्मेंस देखी जा सकती है.
- YouTube Studio में साइन इन करें.
- बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, कॉन्टेंट चुनें.
- उस वीडियो पर क्लिक करें जिसे आपको देखना है.
- बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, Analytics को चुनें.
- सबसे ऊपर मौजूद मेन्यू में जाकर, जुड़ाव चुनें.
- अपनी मेट्रिक देखने के लिए, “एंड स्क्रीन एलिमेंट पर क्लिक किए जाने की दर” तक स्क्रोल करें.
अगर अपने पूरे चैनल के आंकड़े देखे जा रहे हैं, तो:
- एंड स्क्रीन पर मौजूद किस टाइप के एलिमेंट को कितनी सफलता मिली, इसकी तुलना करने के लिए, “एंड स्क्रीन पर वे चीज़ें जिन पर सबसे ज़्यादा क्लिक किए जाते हैं” वाले कार्ड का इस्तेमाल करें.
- एंड स्क्रीन वाले जिन वीडियो पर दर्शकों ने सबसे ज़्यादा बार क्लिक किया है उन्हें देखने के लिए, “एंड स्क्रीन पर सबसे ज़्यादा क्लिक किए गए वीडियो” वाले कार्ड का इस्तेमाल करें.
अगर किसी खास वीडियो के आंकड़े देखे जा रहे हैं, तो:
- यह देखने के लिए कि दर्शक आपकी एंड स्क्रीन पर मौजूद एलिमेंट पर कितनी बार क्लिक करते हैं, “एंड स्क्रीन एलिमेंट पर क्लिक किए जाने की दर” कार्ड का इस्तेमाल करें.
एंड स्क्रीन देखने के लिए, दर्शकों के लिहाज़ से ज़रूरी बातें
दर्शकों को इन जगहों पर आपकी एंड स्क्रीन नहीं दिख सकतीं:
- मोबाइल वेब पर (अपवाद: iPad से मोबाइल वेब पर).
- YouTube Music या YouTube Kids ऐप्लिकेशन में.
- फ़्लैश वीडियो में.
- 360 डिग्री वाले वीडियो में.
दर्शकों के पास एंड स्क्रीन छिपाने का विकल्प भी होता है.
एंड स्क्रीन और 'बच्चों के लिए' के तौर पर सेट किए गए वीडियो
ध्यान दें: ऐसा हो सकता है कि आपकी एंड स्क्रीन हमेशा न दिखे. इसके अलावा, यह भी मुमकिन है कि एंड स्क्रीन अपने ओरिजनल डिज़ाइन से कुछ अलग दिखे. यह फ़र्क़ इसलिए दिखता है, क्योंकि हम एंड स्क्रीन को परफ़ॉर्मेंस, दर्शक के व्यवहार, डिवाइस, और वीडियो के कॉन्टेक्स्ट के आधार पर बेहतर बनाते हैं.