YouTube Giving की मदद से गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए फ़ंड इकट्ठा करना

गैर-लाभकारी संस्थाएं, YouTube पर अलग-अलग तरीकों से फ़ंड इकट्ठा कर सकती हैं. अमेरिका में, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाली गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए फ़ंड इकट्ठा किया जा सकता है. इसके लिए, 'दान करें' बटन उपलब्ध होता है. यह बटन उन चैनलों पर दिखता है जिनके पास YouTube Giving का ऐक्सेस है.

गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए फ़ंड इकट्ठा करने से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

मैं एक गैर-लाभकारी संस्था से जुड़ा हूं. क्या हमारी संस्था, खुद के YouTube चैनल पर फ़ंडरेज़र कैंपेन चला सकती है?

YouTube Giving पर फ़ंडरेज़र कैंपेन शुरू करने के लिए, आपके चैनल को कुछ ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी.

मुझे यह पक्का करना है कि मेरी गैर-लाभकारी संस्था, उन सभी शर्तों को पूरा करती है जो YouTube क्रिएटर की मदद से, YouTube Giving पर फ़ंड इकट्ठा करने के लिए ज़रूरी हैं. मुझे इसके लिए क्या करना होगा?

ज़रूरी शर्तों को पूरा करने वाले क्रिएटर्स, YouTube Giving की मदद से आपकी गैर-लाभकारी संस्था के लिए फ़ंड इकट्ठा कर सकते हैं. YouTube Giving के फ़ंडरेज़र से पैसे पाने के लिए, गैर-लाभकारी संस्था को ये शर्तें पूरी करनी होंगी:
  • क्रिएटर ने उसे जोड़ने का अनुरोध किया हो.
  • वह अमेरिका के टैक्स कानून के सेक्शन 501(c)(3) के तहत पब्लिक चैरिटी के रूप में रजिस्टर की गई हो.
  • वह Google for Nonprofits कार्यक्रम में शामिल हो.
  • उसने GuideStar की मदद से ऑनलाइन फ़ंड इकट्ठा करने की सुविधा में ऑप्ट इन किया हो.
  • वह YouTube पर और उसके बाहर भी, YouTube की कमाई करने की नीतियों का पालन करती हो. इन नीतियों में YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का पालन करना भी शामिल है.
YouTube Giving के बारे में ज़्यादा जानें.

मेरी गैर-लाभकारी संस्था, YouTube Giving की ज़रूरी शर्तें पूरी करती है. इसके बावजूद, अनुरोध करने के लिए बने टूल में खोजने पर यह नहीं मिल रही है या इसका अनुरोध करने में समस्या आ रही है. ऐसा क्यों है?

YouTube Giving के फ़ंडरेज़र से पैसे पाने के लिए, किसी गैर-लाभकारी संस्था को ये ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी.

आपको जिस गैर-लाभकारी संस्था को खोजना है, अगर वह अनुरोध भेजने वाले टूल में नहीं मिल रही है, तो ऐसा इन वजहों से हो सकता है:
  • वह गैर-लाभकारी संस्था, ऑनलाइन दान इकट्ठा करने की सुविधा से ऑप्ट आउट कर चुकी हो. अगर गैर-लाभकारी संस्थाएं चाहती हैं कि आप उनके लिए फ़ंड ऑनलाइन इकट्ठा करें, तो उन्हें इसकी सहमति देनी होगी. तीसरे पक्ष से दान लेने के लिए ऑप्ट-इन करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
  • आपकी गैर-लाभकारी संस्था किसी दूसरे नाम से कारोबार कर रही है. YouTube Giving, गैर-लाभकारी संस्थाओं के नाम का डेटा GuideStar से लेता है. अनुरोध भेजने वाले टूल में संस्था का EIN डालकर खोजें.
  • वह गैर-लाभकारी संस्था, Google for Nonprofits का हिस्सा न हो. गैर-लाभकारी संस्था, Google for Nonprofits खाते का अनुरोध कर सकती है.
  • वह गैर-लाभकारी संस्था, अमेरिका के टैक्स कानून की धारा 501(c)(3) के तहत रजिस्टर की गई Guidestar की सूची में मौजूद न हो. guidestar.org पर देखें कि वह गैर-लाभकारी संस्था रजिस्टर है या नहीं.

मेरी गैर-लाभकारी संस्था अमेरिका से बाहर की है. क्या कोई क्रिएटर इसके लिए फ़ंड इकट्ठा कर सकता है?

YouTube Giving पर फ़ंड इकट्ठा करने की सुविधा, सिर्फ़ अमेरिका की उन गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए उपलब्ध है जो इसकी ज़रूरी शर्तें पूरी करती हैं. अगर आपकी गैर-लाभकारी संस्था ज़रूरी शर्तों को पूरा नहीं करती, तब भी आप इन तरीकों से YouTube पर फ़ंड इकट्ठा कर सकते हैं.

Google for Nonprofits क्या है और इस पर खाता बनाने का अनुरोध कैसे करते हैं?

YouTube Giving के फ़ंडरेज़र के ज़रिए पैसे पाने के लिए, गैर-लाभकारी संस्था के पास Google for Nonprofits खाता होना ज़रूरी है. Google for Nonprofits और खाते का अनुरोध करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

YouTube Giving पर फ़ंडरेज़र कैंपेन शुरू करने के बारे में ज़्यादा जानें.

दान की रकम बांटने के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

YouTube Giving पर इकट्ठा किए गए पैसे, मेरी गैर-लाभकारी संस्था को कैसे मिलेंगे?

Google ने Network for Good के साथ पार्टनरशिप की है. इसके तहत, Google के अनुरोध पर गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए दान इकट्ठा किया जाता है और उसे बांटा जाता है. दान की रकम पाने के लिए, आपको Network for Good से पैसे पाने के लिए ऑप्ट-इन करना होगा.

दान से मिली 100% रकम गैर-लाभकारी संस्था को दी जाती है और लेन-देन पर लगने वाला शुल्क YouTube चुकाता है. अमेरिका की इंटरनल रेवेन्यू सर्विस (आईआरएस) के निर्देशों के मुताबिक, दान मिलने के बाद Network for Good का उस पर पूरा कानूनी अधिकार होता है. अगर Network for Good, YouTube क्रिएटर की चुनी गई गैर-लाभकारी संस्था को दान नहीं दे सकता, तो वह ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाली अमेरिका की किसी दूसरी गैर-लाभकारी संस्था को यह दान देगा. इस बारे में ज़्यादा जानें कि Network for Good, दान की रकम कैसे बांटता है.

मेरी गैर-लाभकारी संस्था दान की रकम पाने के लिए ऑप्ट-इन कैसे कर सकती है?

शुरू करने से पहले: Network for Good के डेटाबेस में खोजकर देख लें कि क्या आपकी संस्था को दान मिल सकता है.
अगर आपको, GuideStar के ज़रिए तीसरे पक्ष से मिलने वाले दान पाने के लिए ऑप्ट-इन करना है, तो यह तरीका अपनाएं.

रकम दिए जाने का समय

दान की रकम इकट्ठा करके उसे गैर-लाभकारी संस्थाओं में बांटने के लिए, हम Network for Good के साथ मिलकर काम करते हैं. यह संस्था, अमेरिका के टैक्स कानून की धारा 501(c)(3) और 'दानकर्ता का सुझाया फ़ंड' के तहत आती है. दान की रकम को गैर-लाभकारी संस्था तक पहुंचने में दो महीने का समय लग सकता है. हालांकि, अगर 10 डॉलर से कम रकम इकट्ठा होती है, तो फ़ंड साल पूरा होने पर बांटे जाते हैं. दान की रकम बांटने के बारे में ज़्यादा जानें.

मिले हुए दान की जानकारी अपडेट करना

YouTube Giving के फ़ंडरेज़र से पैसे पाने के लिए यह भी ज़रूरी है कि गैर-लाभकारी संस्था ने Network for Good पर, दान को सीधे जमा करने के लिए रजिस्टर किया हो. दान को सीधे जमा करने के लिए रजिस्टर करने के बारे में ज़्यादा जानें.
आईआरएस के निर्देशों के मुताबिक, दान मिलने के बाद Network for Good का उस पर पूरा कानूनी अधिकार होता है. अगर Network for Good, YouTube क्रिएटर की चुनी गई गैर-लाभकारी संस्था को दान नहीं दे सकता, तो वह ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाली अमेरिका की किसी दूसरी गैर-लाभकारी संस्था को अपने विवेक से यह दान देगा.

YouTube Giving पर गैर-लाभकारी संस्था से जुड़ी जानकारी के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

GuideStar प्रोफ़ाइल क्या है?

YouTube Giving के फ़ंडरेज़र पर गैर-लाभकारी संस्था के बारे में दिखाई गई कुछ जानकारी (नाम, लोगो वगैरह), उस संस्था की GuideStar प्रोफ़ाइल से ली जाती है. अपनी संस्था के लिए नई GuideStar प्रोफ़ाइल बनाने के तरीके या मौजूदा प्रोफ़ाइल में बदलाव करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

मैं प्रोफ़ाइल में गैर-लाभकारी संस्था का लोगो कैसे बदलूं?

YouTube Giving का फ़ंडरेज़र सेट अप करते समय, चैनल को लोगो चुनना होता है. ऐसे में, वह GuideStar पर मौजूद सामान्य लोगो और गैर-लाभकारी संस्था के लोगो में से कोई भी चुन सकता है. गैर-लाभकारी संस्था की GuideStar प्रोफ़ाइल में लोगो जोड़ने, हटाने या बदलने के बारे में ज़्यादा जानें.

मैं प्रोफ़ाइल में गैर-लाभकारी संस्था का नाम कैसे बदलूं?

GuideStar प्रोफ़ाइल पर दिखने वाले, संस्था के नाम को बदलने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5951036752084988807
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false