सूचना

विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के हमारे दिशा-निर्देश से जुड़े नए अपडेट पाने के लिए, YouTube सहायता केंद्र पर जाएं. यहां आप, विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देश के बारे में हमारे पोस्ट देख सकते हैं. सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें

विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देश

YouTube Partner Program में शामिल होने पर, अपने कॉन्टेंट पर विज्ञापन दिखाकर कमाई की जा सकती है. इस लेख की मदद से जानें कि आपके चैनल के कौनसे वीडियो या शॉर्ट वीडियो, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के लिहाज़ से सही हैं. इस लेख की मदद से, क्रिएटर्स को अपने वीडियो खुद प्रमाणित करने से जुड़े सवालों को समझने में मदद मिलेगी. वे यह भी जान पाएंगे कि किस तरह के कॉन्टेंट पर विज्ञापन दिखाकर कमाई की जा सकती है, किस तरह के कॉन्टेंट पर सीमित विज्ञापन दिखाकर रेवेन्यू मिल सकता है, और किस तरह के कॉन्टेंट पर विज्ञापन नहीं दिखाए जा सकते. हमारी नीतियां आपके कॉन्टेंट के हर हिस्से पर लागू होती हैं. इनमें वीडियो, शॉर्ट वीडियो या लाइव स्ट्रीम, थंबनेल, टाइटल, ब्यौरा, और टैग शामिल हैं. अच्छा कॉन्टेंट बनाने के हमारे सबसे सही तरीकों के बारे में ज़्यादा जानें.

हमारे ऑटोमेटेड सिस्टम (कार्रवाइयों को अपने-आप पूरा करने वाले सिस्टम) के फ़ैसले हमेशा सही नहीं होते. इसलिए, इन फ़ैसलों की मैन्युअल तरीके से समीक्षा का अनुरोध किया जा सकता है.

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Creators चैनल की सदस्यता लें.

ध्यान दें: YouTube पर अपलोड किया गया हर कॉन्टेंट, हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों और प्रोग्राम की नीतियों के मुताबिक होना चाहिए. अगर आपके कॉन्टेंट से हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होता है, तो उसे YouTube से हटाया जा सकता है. अगर आपको कोई ऐसा कॉन्टेंट दिखता है जिससे इन दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होता है, तो उसकी शिकायत की जा सकती है.

इस लेख में आपको क्या जानकारी मिलेगी

यहां आपको ऐसे उदाहरण मिलेंगे जो कॉन्टेंट में विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से सही नहीं हैं. इस तरह के कॉन्टेंट पर "विज्ञापन सीमित तौर पर या बिलकुल नहीं दिखाए जाएंगे" आइकॉन दिखेगा. इसका सीधा असर कमाई पर पड़ता है.

यहां ऐसे सभी अहम विषयों के बारे में बताया गया है जो विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से सही नहीं हैं:

इन दिशा-निर्देशों में इस्तेमाल किए गए मुख्य शब्दों के बारे में जानने के लिए, हमारी परिभाषाओं की सूची देखें.

कृपया ध्यान रखें कि संदर्भ बहुत ज़रूरी होता है. ऐसा हो सकता है कि कला से जुड़े कॉन्टेंट, जैसे कि म्यूज़िक वीडियो में, आपत्तिजनक भाषा, कम नशीली चीज़ों का इस्तेमाल या ऐसी सेक्शुअल थीम दिखाई गई हों जिनमें अश्लीलता न हो. ऐसे वीडियो को विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से सही माना जा सकता है.

हर नीति के सेक्शन को बड़ा कर लें. इससे नीति के बारे में कोई जानकारी या शब्द खोजना और समझना आसान हो जाएगा. सभी सेक्शन को एक साथ खोलने के लिए, यहां क्लिक करें.

आपत्तिजनक भाषा

अगर वीडियो के शुरुआती या ज़्यादातर हिस्से में अपशब्दों या अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया गया है, तो हो सकता है कि उस पर विज्ञापन न दिखाए जाएं. हालांकि, अगर वीडियो में कहीं-कहीं अपशब्दों का इस्तेमाल हुआ है, तो उस पर विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं. जैसे, म्यूज़िक वीडियो में, बैकिंग ट्रैक में, वीडियो की शुरुआत में या खत्म होने पर चलने वाले संगीत या बैकग्राउंड में चलने वाले संगीत में.

हिंसा

ऐसे वीडियो को विज्ञापनों के लिए ठीक नहीं माना जाता जिनमें खून-खराबा, हिंसा या चोट को खास तौर पर दिखाया गया हो और इसे दिखाने के लिए अलग से कोई वजह न बताई गई हो. अगर खबर या शिक्षा देने, कला के बारे में बताने या डॉक्यूमेंट्री के ज़रिए कोई जानकारी देने के मकसद से कॉन्टेंट में हिंसा दिखाई गई हो, तो इसके बारे में अलग से जानकारी देना ज़रूरी है. उदाहरण के लिए, अगर वीडियो में किसी हिंसक घटना को खबर देने के मकसद से और खबरों के स्रोतों से मिली जानकारी के साथ दिखाया जाता है, तो उससे कमाई की जा सकती है. आम तौर पर, ऐसे वीडियो गेमप्ले पर विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं जिनमें दिखाई गई हिंसा में कोई बदलाव न किया गया हो. हालांकि, अगर किसी मोंटाज में ग़ैर-ज़रूरी हिंसा दिखाई जाती है, तो उस पर विज्ञापन नहीं दिखाए जा सकते. सभी गेम (चाहे वे असली दिखते हों या साफ़ तौर पर नकली लगते हों) इस नीति के दायरे में आते हैं.

वयस्कों के लिए कॉन्टेंट

विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से, ऐसे वीडियो सही नहीं होते जिनके टाइटल या थंबनेल में, बहुत ज़्यादा सेक्शुअल कॉन्टेंट दिखाया गया हो या सेक्शुअल थीम इस्तेमाल की गई हों. हालांकि, कुछ मामलों में सेक्स की शिक्षा देने वाले वीडियो और संगीत वीडियो को अपवाद माना जा सकता है. यह नीति, असली और कंप्यूटर से जनरेट किए गए, दोनों तरह के विज़ुअल पर लागू होती है. किसी वीडियो को हंसी-मज़ाक़ वाला बताकर उसमें सेक्शुअल कॉन्टेंट दिखाने पर भी, वीडियो को विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से सही नहीं माना जाएगा.

डराने-चौंकाने वाला कॉन्टेंट

दर्शकों को परेशान करने, डराने या घिनौना लगने वाला कॉन्टेंट, विज्ञापनों के लिहाज़ से सही नहीं माना जाता. अगर वीडियो में डराने-चौंकाने वाले कॉन्टेंट को साफ़ तौर पर दिखाया गया है, तो यह ज़रूरी नहीं है कि उस पर विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे. हालांकि, ऐसे मामलों में यह बताना ज़रूरी होता है कि उस कॉन्टेंट का इस्तेमाल क्यों किया गया है.

नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियां और गैर-भरोसेमंद कॉन्टेंट

विज्ञापन देने के लिहाज़ से, ऐसे वीडियो सही नहीं माने जाते जो नुकसान पहुंचाने वाली या खतरनाक गतिविधियों को बढ़ावा देते हों. इनसे किसी को शारीरिक, मानसिक या भावनात्मक नुकसान का खतरा हो सकता है.

नफ़रत फैलाने और किसी का अपमान करने वाला कॉन्टेंट

विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से, ऐसा वीडियो सही नहीं होता जिसे किसी व्यक्ति या लोगों के समूह के ख़िलाफ़ नफ़रत और भेदभाव को बढ़ावा देने, उन्हें अपमानित करने या नीचा दिखाने के लिए बनाया जाता है. व्यंग्य या हंसी-मज़ाक़ वाले वीडियो को छूट मिल सकती है. सिर्फ़ यह बताना काफ़ी नहीं होगा कि आपने मज़ाक़ के इरादे से वीडियो बनाया है. ऐसा हो सकता है कि यह बताने के बावजूद, आपके वीडियो को विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से सही न माना जाए.

नशीली दवाओं और उन्हें बढ़ावा देने वाला कॉन्टेंट

विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से, ऐसा कॉन्टेंट सही नहीं होता है जिसमें गैर-कानूनी दवाओं, पाबंदियों के तहत मिलने वाली दवाओं, नशीली चीज़ों, नशीली दवाओं की तस्करी करने वाली संस्थाओं या दूसरे खतरनाक प्रॉडक्ट का प्रमोशन किया जाता है या उनकी बिक्री, इस्तेमाल या गलत इस्तेमाल को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाता है.

बंदूकों का प्रचार करने वाला कॉन्टेंट

विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से, ऐसा कॉन्टेंट सही नहीं होता जिसमें असली या नकली बंदूकें बेचते, बनाते या फिर उन्हें बुरे/गलत मकसद के लिए इस्तेमाल करते दिखाया गया हो.

विवादित मुद्दे

‘विवादित मुद्दे' ऐसे मुद्दे होते हैं जो दर्शकों को विचलित कर सकते हैं. ज़्यादातर मामलों में ऐसा किसी दुखद घटना की वजह से होता है. यह नीति तब भी लागू होती है, जब कॉन्टेंट में सिर्फ़ कमेंट्री हो या उसमें दिल दहलाने वाली इमेज न दिखाई गई हों.

विवादित मुद्दों में बच्चों का शोषण, वयस्कों का यौन शोषण, यौन उत्पीड़न, खुद को नुकसान पहुंचाना, आत्महत्या, खान-पान के गलत तौर-तरीके, घरेलू हिंसा, गर्भपात, और मरने की इच्छा जैसे मुद्दे शामिल होते हैं.

संवेदनशील घटनाएं

23 मार्च, 2022: यूक्रेन में चल रहे युद्ध को देखते हुए, अगली सूचना मिलने तक ऐसे कॉन्टेंट से कमाई नहीं की जा सकती जिसमें फ़ायदे के लिए युद्ध का इस्तेमाल किया गया हो, उसे खारिज किया गया हो या उसका समर्थन किया गया हो. इस अपडेट का मकसद हमारे दिशा-निर्देशों को साफ़ तौर पर सभी के सामने रखना और कुछ मामलों में इनका दायरा बढ़ाना है, क्योंकि ये इस युद्ध से संबंधित हैं.

अचानक होने वाली किसी घटना या स्थिति को संवेदनशील घटना या स्थिति कहते हैं. इसकी वजह से Google लोगों को अच्छी क्वालिटी, काम की, और सटीक जानकारी नहीं दे पाता है. साथ ही, Google की अहम और कमाई करने वाली सुविधाओं को असंवेदनशील और शोषण से जुड़ी गतिविधियां दिखाने वाले कॉन्टेंट से बचाने में समस्या आ सकती है. किसी संवेदनशील घटना या स्थिति के दौरान, हम इन खतरों को कम करने के लिए कई तरह की कार्रवाइयां कर सकते हैं.

संवेदनशील घटनाओं या स्थितियों के उदाहरण: सिविल इमरजेंसी, प्राकृतिक आपदाएं, लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ी आपातकालीन स्थिति, आतंकवाद और इससे जुड़ी गतिविधियां, विवाद या बड़े पैमाने पर हिंसा. यह नीति तब भी लागू होती है, जब कॉन्टेंट में दिल दहलाने वाली इमेज न दिखाई गई हों.

बेईमानी को बढ़ावा देने वाला कॉन्टेंट

ऐसे वीडियो जिनमें बेईमानी को बढ़ावा दिया गया हो या उसका प्रमोशन किया गया हो. जैसे, घुसपैठ, धोखाधड़ी या निजी वजहों या पैसों के लिए की गई कंप्यूटर हैकिंग.

बच्चों और परिवारों के लिहाज़ से आपत्तिजनक कॉन्टेंट

“बच्चों के लिए बने” कॉन्टेंट से कमाई की जा सके, इसके लिए ज़रूरी है कि वह कॉन्टेंट परिवार के सभी दर्शकों के लिहाज़ से सही हो. इसका मतलब है कि वह कॉन्टेंट, YouTube की बच्चों और परिवार के लिए बने कॉन्टेंट की क्वालिटी से जुड़ी नीतियों और हमारे प्रोग्राम की नीतियों के मुताबिक होना चाहिए.

तंबाकू या इससे बने प्रॉडक्ट को बढ़ावा देने वाला कॉन्टेंट

जिस कॉन्टेंट की मदद से तंबाकू और उससे जुड़े प्रॉडक्ट का प्रमोशन हो रहा हो वह विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से सही नहीं होता. यह नीति, YouTube Studio के 'अपने वीडियो खुद प्रमाणित करने' से जुड़े सवालों की सूची के, 'नुकसान पहुंचाने वाली या खतरनाक गतिविधियों वाले वीडियो' सेक्शन में दी गई है. इसलिए, पूरी जानकारी के लिए उस सेक्शन को भी ज़रूर देखें.

भड़काने और अपमान करने वाले वीडियो

भड़काने, उकसाने या अपमान करने वाला कॉन्टेंट, विज्ञापन देने के लिहाज़ से सही नहीं माना जाता. यह नीति, YouTube Studio के 'अपने वीडियो खुद प्रमाणित करने' से जुड़े सवालों की सूची के, 'नफ़रत फैलाने और किसी का अपमान करने वाले वीडियो' सेक्शन में दी गई है. इसलिए, पूरी जानकारी के लिए इस सेक्शन को भी ज़रूर देखें.

परिभाषाएं

हमने परिभाषाओं की एक टेबल तैयार की है. इससे आपको उन शब्दों को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी जो विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों में आम तौर पर इस्तेमाल होते हैं.

यह ज़रूरी है कि YouTube पर अपलोड किए गए सभी वीडियो, YouTube की सेवा की शर्तों और कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के मुताबिक हों. विज्ञापनों से कमाई करने के लिए, आपको YouTube पर कमाई करने से जुड़ी नीतियों और प्रोग्राम की नीतियों का पालन करना होगा.

हमारे पास आपके पूरे चैनल पर विज्ञापन बंद करने का अधिकार है. ऐसा तब किया जाएगा, जब आपके चैनल पर ज़्यादातर वीडियो, विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से सही न हों या उनसे हमारी नीतियों का बार-बार गंभीर उल्लंघन हुआ हो. जैसे, भड़काने, अपमान करने या नफ़रत फैलाने वाले वीडियो अपलोड करना.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

139462317188252937
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false
false