सूचना

विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के हमारे दिशा-निर्देश से जुड़े नए अपडेट पाने के लिए, YouTube सहायता केंद्र पर जाएं. यहां आप, विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देश के बारे में हमारे पोस्ट देख सकते हैं. सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें

विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देश

हमने वीडियो के पहले या बाद में दिखने वाले विज्ञापन फ़ॉर्मैट के लिए विकल्प चुनने का तरीका आसान बना दिया है, ताकि क्रिएटर्स को मिलने वाले रेवेन्यू में बढ़ोतरी हो. हमने अलग-अलग विज्ञापन के लिए दिए जाने वाले विकल्प हटा दिए हैं. इसमें वीडियो शुरू होने से पहले, वीडियो खत्म होने के बाद, स्किप किए जा सकने वाले, और स्किप न किए जा सकने वाले विज्ञापन शामिल हैं. अब, लंबी अवधि के नए वीडियो पर विज्ञापन दिखाने का विकल्प चालू करने पर, जब भी सही समय होगा, तब हम आपके दर्शकों को वीडियो शुरू होने से पहले, वीडियो खत्म होने के बाद, स्किप किए जा सकने वाले या स्किप न किए जा सकने वाले विज्ञापन दिखाएंगे. इस बदलाव के बाद, आप सबके लिए हमारा सुझाव है कि हर फ़ॉर्मैट के विज्ञापनों को दिखाने का विकल्प सभी के लिए चालू रखें. यही सबसे सही तरीका है. वीडियो के बीच में दिखने वाले विज्ञापनों के विकल्पों में, कोई बदलाव नहीं हुआ है. हमने लंबी अवधि वाले आपके मौजूदा वीडियो के लिए भी विज्ञापन के विकल्पों को बरकरार रखा है. ऐसा सिर्फ़ कमाई करने की सेटिंग में कोई बदलाव न होने तक रहेगा.
YouTube Partner Program में शामिल होने पर, विज्ञापनों से मिलने वाले रेवेन्यू का बंटवारा किया जा सकता है. इस लेख की मदद से जानें कि आपके चैनल के कौनसे वीडियो या शॉर्ट वीडियो, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के लिहाज़ से सही हैं. इस लेख की मदद से, क्रिएटर्स को अपने वीडियो खुद प्रमाणित करने से जुड़े सवालों की सूची को समझने में मदद मिलेगी. वे यह भी जान पाएंगे कि किस तरह के वीडियो पर विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं, किस तरह के वीडियो पर सीमित तौर पर विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं, और किस तरह के वीडियो के लिए कमाई करने की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. हमारी नीतियां, आपके हर तरह के कॉन्टेंट पर लागू होती हैं. जैसे, वीडियो, शॉर्ट वीडियो, लाइव स्ट्रीम, थंबनेल, टाइटल, ब्यौरा, और टैग. अच्छा वीडियो बनाने के हमारे सबसे सही तरीकों के बारे में ज़्यादा जानें.

हमारे ऑटोमेटेड सिस्टम (कार्रवाइयों को अपने-आप पूरा करने वाले सिस्टम) के फ़ैसले हमेशा सही नहीं होते. इसलिए, इन फ़ैसलों के लिए मैन्युअल तरीके से समीक्षा का अनुरोध किया जा सकता है.

23 अप्रैल, 2024: हमने आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल से जुड़े हमारे दिशा-निर्देशों में, बहुत ज़्यादा गाली-गलौज वाली भाषा या अपशब्दों के उदाहरण जोड़े हैं. ये ऐसे उदाहरण हैं जिन्हें वीडियो में इस्तेमाल करने पर, “विज्ञापन से कोई रेवेन्यू नहीं मिलेगा” रेटिंग मिल सकती है. इस अपडेट का यह मतलब नहीं है कि हमारी नीति में कोई बदलाव किया गया है. इसका मकसद, लोगों को हमारी मौजूदा नीति के बारे में बेहतर तरीके से समझाना है. साथ ही, इससे आपके वीडियो की समीक्षा करने के तरीके में कोई बदलाव नहीं होगा.
23 मार्च, 2022: यूक्रेन में चल रहे युद्ध को देखते हुए, अगली सूचना मिलने तक ऐसे कॉन्टेंट से कमाई नहीं की जा सकती जिसमें फ़ायदे के लिए युद्ध का इस्तेमाल किया गया हो, उसे खारिज किया गया हो या उसका समर्थन किया गया हो. इस अपडेट का मकसद हमारे दिशा-निर्देशों को साफ़ तौर पर सामने रखना और कुछ मामलों में इनका दायरा बढ़ाना है, क्योंकि ये इस युद्ध से संबंधित हैं.
ध्यान दें: YouTube पर अपलोड किया गया हर वीडियो, हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों और AdSense की Google पब्लिशर से जुड़ी नीतियों के मुताबिक होना चाहिए. अगर आपके वीडियो से हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होता है, तो उसे YouTube से हटाया जा सकता है. अगर आपको कोई ऐसा वीडियो दिखता है जिससे इन दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होता है, तो उसकी शिकायत की जा सकती है.

इस लेख में आपको क्या जानकारी मिलेगी

आपको ऐसे वीडियो के उदाहरण मिलेंगे जो विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से सही नहीं हैं. इन वीडियो पर "विज्ञापन सीमित तौर पर या बिलकुल नहीं दिखाए जाएंगे" आइकॉन दिखेगा. इसका सीधा असर कमाई पर पड़ता है.

यहां ऐसे सभी अहम विषयों के बारे में बताया गया है जो विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से सही नहीं हैं:

इन दिशा-निर्देशों में इस्तेमाल किए गए मुख्य शब्दों के बारे में जानने के लिए, हमारी परिभाषाओं की सूची देखें.

कृपया ध्यान रखें कि संदर्भ बहुत ज़रूरी होता है. ऐसा हो सकता है कि कला से जुड़े कॉन्टेंट, जैसे कि म्यूज़िक वीडियो में, आपत्तिजनक भाषा, कम नशीली चीज़ों का इस्तेमाल या ऐसी सेक्शुअल थीम दिखाई गई हों जिनमें अश्लीलता न हो. ऐसे वीडियो को विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से सही माना जा सकता है.

हर नीति के सेक्शन को बड़ा कर लें. इससे नीति के बारे में कोई जानकारी या शब्द खोजना और समझना आसान हो जाएगा. पूरी जानकारी पढ़ने के लिए, यहां क्लिक करें.

आपत्तिजनक भाषा

अगर वीडियो के शुरुआती या ज़्यादातर हिस्से में अपशब्दों या अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया गया है, तो हो सकता है कि उस पर विज्ञापन न दिखाए जाएं. हालांकि, अगर कुछ एक जगहों पर अपशब्दों का इस्तेमाल हुआ है, तो उस वीडियो पर विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं. जैसे, संगीत वीडियो में, बैकिंग ट्रैक में, वीडियो की शुरुआत में या खत्म होने पर चलने वाले संगीत या बैकग्राउंड में चलने वाले संगीत में.

नीति की जानकारी
विज्ञापन दिखाने के बारे में सलाह वीडियो और उसमें शामिल कॉन्टेंट का ब्यौरा

इस तरह के वीडियो पर विज्ञापन से रेवेन्यू मिल सकता है

वीडियो, उसके टाइटल या थंबनेल में, अपशब्दों के शॉर्ट फ़ॉर्म का या अपशब्दों को सेंसर करके इस्तेमाल किया गया हो. जैसे, “भाड़” या “धत तेरी की”. वीडियो में बार-बार थोड़ी-बहुत गाली-गलौज का इस्तेमाल किया गया हो. जैसे, “कुत्ती”, “गधे”, “बेवक़ूफ़”, और "शिट". संगीत या स्टैंड अप कॉमेडी वाले वीडियो में ज़्यादा गाली-गलौज का इस्तेमाल किया गया हो.

परिभाषाएं:
  • “सेंसर किए गए अपशब्द” का मतलब है, आपत्तिजनक शब्दों की जगह बीप की आवाज़ लगाना या म्यूट करना. इसमें, लिखे हुए आपत्तिजनक शब्दों को पोस्ट-प्रोडक्शन के दौरान, काले रंग की पट्टी, निशान या किसी अन्य टेक्स्ट से छिपाना भी शामिल है.
  • “शॉर्ट फ़ॉर्म वाले गाली-गलौज” का मतलब है, WTF (“what the f*ck”) जैसे किसी छोटे नाम का इस्तेमाल. इसमें मूल शब्द की जगह शॉर्ट फ़ॉर्म का इस्तेमाल किया जाता है.
इस तरह के कॉन्टेंट पर विज्ञापन से सीमित तौर पर रेवेन्यू मिल सकता है या हो सकता है कि बिलकुल रेवेन्यू न मिले

कॉन्टेंट के शुरुआती सात सेकंड में काफ़ी ज़्यादा गाली-गलौज का इस्तेमाल किया गया हो. जैसे, स*ला. इसके अलावा, कॉन्टेंट के टाइटल या थंबनेल में थोड़ी-बहुत गाली-गलौज का इस्तेमाल किया गया हो, जैसे कि “शिट”.

इस कैटगरी में शामिल वीडियो के कुछ और उदाहरण:
  • ऐसा वीडियो जिसमें अपशब्दों का काफ़ी इस्तेमाल किया गया हो. जैसे, ज़्यादातर वाक्यों में गाली-गलौज का इस्तेमाल करना.
  • संगीत या हंसी-मज़ाक़ वाला वीडियो, जिसके टाइटल या थंबनेल में अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया हो.
इस तरह के कॉन्टेंट पर विज्ञापन से रेवेन्यू नहीं मिलेगा

ऐसा कॉन्टेंट जिसके थंबनेल या टाइटल में बहुत ज़्यादा गाली-गलौज का इस्तेमाल किया गया हो. जैसे, स*ला. कॉन्टेंट, उसके थंबनेल या टाइटल में बहुत ज़्यादा गाली-गलौज का इस्तेमाल किया गया हो. जैसे, नफ़रत फैलाने वाली भाषा या "ह*शी"/"म*ठा” जैसे अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया हो.

नफ़रत फैलाने वाली भाषा या गाली-गलौज वाले कॉन्टेंट के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, हमारे सहायता केंद्र पर मौजूद नफ़रत फैलाने वाले और अपमानजनक कॉन्टेंट से जुड़े दिशा-निर्देश देखें.

इस कैटगरी में शामिल वीडियो के कुछ और उदाहरण:

इन दिशा-निर्देशों में इस्तेमाल किए गए मुख्य शब्दों के बारे में जानने के लिए, हमारी परिभाषाओं की सूची देखें.

हिंसा

ऐसे वीडियो को विज्ञापनों के लिए ठीक नहीं माना जाता जिनमें खून-खराबा, हिंसा या चोट को खास तौर पर दिखाया गया हो और इसे दिखाने के लिए अलग से कोई वजह न बताई गई हो. अगर खबर या शिक्षा देने, कला के बारे में बताने या डॉक्यूमेंट्री के ज़रिए कोई जानकारी देने के मकसद से वीडियो में हिंसा दिखाई गई हो, तो इसके बारे में अलग से जानकारी देना ज़रूरी है. उदाहरण के लिए, अगर वीडियो में किसी हिंसक घटना को खबर देने के मकसद से और भरोसेमंद स्रोतों से मिली जानकारी के साथ दिखाया जाता है, तो उससे कमाई की जा सकती है. आम तौर पर, ऐसे वीडियो गेमप्ले पर विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं जिनमें दिखाई गई हिंसा में कोई बदलाव न किया गया हो. हालांकि, अगर किसी मोंटाज में ग़ैर-ज़रूरी हिंसा दिखाई जाती है, तो उस पर विज्ञापन नहीं दिखाए जा सकते. सभी गेम (चाहे वे असली दिखते हों या साफ़ तौर पर नकली लगते हों) इस नीति के दायरे में आते हैं.

नीति की जानकारी
विज्ञापन दिखाने के बारे में सलाह वीडियो और उसमें शामिल कॉन्टेंट का ब्यौरा
इस तरह के कॉन्टेंट पर विज्ञापनों से रेवेन्यू मिल सकता है

ऐसा कॉन्टेंट जिसमें सामान्य कानूनी कार्रवाई जैसी गतिविधि दिखाई गई हो. जैसे, किसी को गिरफ़्तार करते समय ज़ोर-ज़बरदस्ती होना, भीड़ को कंट्रोल करना, अधिकारियों के साथ बहस होना, कहीं घुसते समय ज़ोर-ज़बरदस्ती होना, वीडियो गेमप्ले में शुरुआती 15 सेकंड के बाद दिखाई गई हिंसा में कोई बदलाव न किया गया हो, थोड़े-बहुत खून-खराबे के साथ सामान्य हिंसा दिखाई गई हो, शिक्षा के मकसद से बनाए गए वीडियो में लाशों को पूरी तरह से सेंसर किया गया हो, उन्हें धुंधला करके दिखाया गया हो, उन्हें दफ़नाने के लिए तैयार किया गया हो या युद्ध जैसी ऐतिहासिक घटनाओं में लाशों या हिंसा को दिखाया गया हो.

इस कैटगरी में शामिल वीडियो के कुछ और उदाहरण:

मामूली हिंसा

  • नाटकीय तरीके से दिखाए गए वीडियो में, हिंसा को दिल दहलाने वाले तरीके से न दिखाया गया हो या दिखाया गया हो.
    • वीडियो में, किसी अहम विषय को समझाने के लिए हिंसा वाले सीन में, गोली लगने जैसी शारीरिक चोट कुछ समय के लिए दिखाई गई हो.
    • वीडियो में किसी ऐक्शन फ़िल्म के हिंसक सीन (जैसे, स्क्रिप्ट के मुताबिक बनाया गया वीडियो) दिखाए गए हों, जिनमें ज़्यादातर चोटों को पहचाना जा सके.
    • स्क्रिप्ट के मुताबिक बनाए गए वीडियो में, किसी के मरने पर लोगों को शोक मनाते हुए दिखाया गया हो.
  • वीडियो में हल्की-फुल्की चोटें दिखाना.
    • ऐसे वीडियो जिनमें किसी किरदार के घुटनों के बल गिरने पर खून न दिखाया गया हो या बेहद कम खून दिखाया गया हो.
    • वीडियो में किसी स्क्रिप्ट या खेल-कूद के हिस्से के तौर पर, किसी को गलती से या जान-बूझकर अचानक पहाड़ी से नीचे लुढ़कते हुए या दीवार से टकराते हुए दिखाया गया हो.
गेमिंग
  • गेमिंग से जुड़ी ऐसी हिंसा जिसमें ये शामिल हों:
    • वीडियो में शुरुआती 15 सेकंड के बाद, दिल दहलाने वाले सीन दिखाए गए हों. जैसे, किसी व्यक्ति पर जानलेवा हमला.
    • वीडियो में ऐसी हिंसा दिखाई गई हो जो सच न हो, जिसे मज़ाक़ के तौर पर दिखाया गया हो, और जो सभी उम्र के लोगों के लिए सही हो. जैसे, परिवार के साथ खेले जाने वाले ऐसे वीडियो गेम जिनमें मॉन्सटर से बचकर भागना हो.
    • वीडियो में हिंसा को सेंसर या धुंधला करके दिखाया गया हो या किसी दूसरे तरीके से छिपाया गया हो. जैसे, किसी का सिर काटने का सीन धुंधला करके दिखाना.
मौत और त्रासदी
  • शिक्षा देने के मकसद से बनाए गए या इतिहास के बारे में बताने वाले ऐसे वीडियो जिनमें:
    • लाशों को दिल दहलाने वाले तरीके से न दिखाया गया हो.
      • मर चुके व्यक्ति को वीडियो में सार्वजनिक तौर पर सम्मानित किया गया हो और मृतक के शरीर को, दिल दहलाने वाले तरीके से न दिखाया गया हो.
    • वीडियो में लाशों के, दिल दहलाने वाले फ़ुटेज को पूरी तरह से सेंसर करके दिखाया गया हो. जैसे, धुंधला करके दिखाना.
  • वीडियो में मौत की एक या एक से ज़्यादा घटनाओं को दिखाया गया हो, लेकिन हिंसक गतिविधियां और उनके बाद बने हालात सीमित तौर पर या बिलकुल न दिखाए गए हों. इसमें बड़े स्तर पर गोलियां चलना या आतंकवादी हमले जैसी संवेदनशील घटनाएं दिखाना शामिल नहीं है.
    • वीडियो में आस-पास हुई हत्याओं के बारे में रिपोर्ट दी गई हों, लेकिन मृत लोगों को दिल दहलाने वाले तरीके से न दिखाया गया हो.
  • शिक्षा के मकसद से बनाए गए वीडियो, नाटकीय तरीके से दिखाए गए वीडियो, पत्रकारिता वाली रिपोर्ट या संगीत वीडियो, जिनमें ये शामिल हों:
    • वीडियो में लोगों को गंभीर चोट से तड़पते हुए या उनकी मौत होती हुई दिखाई गई हो
    • वीडियो में, प्रॉपर्टी को बहुत ज़्यादा नुकसान पहुंचाने वाली ऐसी गतिविधियां दिखाई गई हों जिनसे किसी की मौत होने या गंभीर रूप से घायल होने की संभावना हो. जैसे, बम से हमला, आग, इमारत गिरना वगैरह.
    • वीडियो में, सार्वजनिक अंतिम संस्कार के लिए लाशों को खुले हुए ताबूत में दिखाया गया हो, लेकिन अंतिम संस्कार के लिए तैयार न किया गया हो.
शिकार
  • शिकार करने से जुड़े ऐसे वीडियो जिनमें जानवरों की दिल दहलाने वाली चोटें या उन्हें लंबे समय तक तड़पता हुआ न दिखाया गया हो.
    • शिकार करने से जुड़े ऐसे वीडियो जिनमें जानवरों को मारते हुए या चोट लगते हुए बहुत कम समय के लिए दिखाया गया हो. साथ ही, वीडियो में कोई फ़ुटेज ऐसा भी न हो जिसमें मरे हुए जानवर को ट्रॉफ़ी के तौर पर इस्तेमाल करते हुए या खाने के लिए काटते हुए दिखाया गया हो.
जानवरों के साथ हिंसा
  • वीडियो में जंगली जानवरों की हिंसा को, दिल दहलाने वाले तरीके से न दिखाया गया हो.
    • वीडियो में शिकारी को जानवर के पीछे भागते हुए दिखाया गया हो, लेकिन दिल दहलाने वाले सीन न दिखाए गए हों. जैसे, जानवर के शरीर से खून निकलते हुए या जानवर को पकड़ते समय की गई हिंसा वाले सीन पर फ़ोकस करना. इन वीडियो में थोड़ा-बहुत खून बहता हुआ दिख सकता है, लेकिन उस पर सीन का फ़ोकस नहीं होना चाहिए.
जानवरों के साथ बुरा बर्ताव
  • ऐसे वीडियो जिनमें जानवरों को उनकी प्रजातियों के हिसाब से दी जाने वाली ट्रेनिंग के दौरान, उनके इलाज के दौरान या उन्हें एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के दौरान तकलीफ़ में दिखाया गया हो.
  • ऐसे वीडियो जिनमें जानवरों के साथ होने वाले बुरे बर्ताव की कवरेज या चर्चा की गई हो, लेकिन उसमें बुरे बर्ताव का फ़ुटेज शामिल न हो.
खेल-कूद में हिंसा
  • वीडियो में हथियारों वाली लड़ाई के खेलों में हिंसा दिखाई गई हो, जैसे कि तलवारबाज़ी. भले ही, इसमें शामिल लोगों ने सुरक्षा वाले उपकरण पहने हों या सुरक्षा से जुड़ी सावधानियां बरती हों.
  • वीडियो में, खेल-कूद के दौरान हल्की-फुल्की चोटें दिखाई गई हों या दिल दहलाने वाली चोटों के साथ खून दिखाया गया हो.
    • वीडियो में, बॉक्सिंग जैसे लड़ाई वाले खेलों का आयोजन पेशेवर माहौल में दिखाया गया हो. जैसे, किसी फ़िटनेस सेंटर या अरीना में.
  • वीडियो में, खेल-कूद के दौरान हल्की-फुल्की चोटें दिखाई गई हों. जैसे, एड़ी में मोच आना.
लड़ाई-झगड़े (लड़ाई वाले खेलों के अलावा)
  • ऐसे वीडियो जिनमें लड़ाई को शिक्षा देने के मकसद से दिखाया गया हो और किसी को चोट लगते हुए या बेहोश होते हुए न दिखाया गया हो.
    • आत्मरक्षा की तकनीकों को ट्यूटोरियल के तौर पर दिखाना.
  • ऐसे वीडियो जिनमें कुछ समय के लिए लोगों को लड़ते हुए दिखाया गया हो, लेकिन उन्हें चोट न लगी हो.
कानून का पालन करवाना और हाथापाई या झड़प
  • कानून का पालन करवाने से जुड़े वीडियो में, बिना लड़ाई या झड़प वाली गतिविधियां दिखाई गई हों.
    • वीडियो में, पुलिस और आम लोगों के बीच सामान्य बातचीत दिखाई गई हो. जैसे, रास्ता पूछना या गलत पार्किंग के लिए चालान काटना वगैरह.
  • वीडियो में पुलिस के साथ सामान्य नोक-झोंक, पुलिस को प्रॉपर्टी सीज़ करते हुए, उसमें जबरन घुसते हुए या किसी को पुलिस से बचते हुए दिखाया गया हो.
  • शिक्षा के मकसद से या पत्रकारिता वाली रिपोर्ट देने के लिए, वीडियो में पुलिस या कानून का पालन करवाने वाली अन्य एजेंसी के साथ हिंसा, झड़प या लड़ाइयां दिखाई गई हों.
    • वीडियो में किसी न्यूज़ रिपार्ट की ऐसी क्लिप पर कमेंट्री की गई हो जिसमें लोगों को हिंसा करते हुए दिखाया गया हो. जैसे, आम लोगों के साथ धक्का-मुक्की या मारपीट करना.
    • वीडियो में, पुलिस को दंगों के दौरान नागरिकों पर पानी फेंकते हुए दिखाने की रिपोर्ट दी गई हो.
युद्ध और संघर्ष
  • शिक्षा से जुड़ी जानकारी देने के लिए बनाए गए ऐसे वीडियो जिनमें हिंसा को, दिल दहलाने वाले तरीके से न दिखाया गया हो या युद्ध और/या संघर्ष के बारे में बताया गया हो.
    • ऐसे वीडियो जिनमें शूटिंग करते दिखाया गया हो, लेकिन टारगेट न दिख रहा हो और किसी को तड़पता हुआ या दर्द में न दिखाया गया हो.
नाबालिगों के साथ होने वाली हिंसा
  • ऐसे वीडियो जिनमें नाबालिग सिर्फ़ खेल-खेल में या मज़ाक़ में लड़ रहे हों, लेकिन किसी को चोट लगते हुए या तकलीफ़ में न दिखाया गया हो.
  • संगीत वाले ऐसे वीडियो जो नाबालिगों के बीच हुई हिंसा पर बने हों, लेकिन हिंसा से जुड़ा फ़ुटेज थोड़े समय के लिए या बिलकुल न दिखाया गया हो.
परिभाषाएं:
  • “मामूली हिंसा” का मतलब है कि वीडियो में, असल ज़िंदगी में हुई हाथापाई या मामूली हिंसा दिखाना. जैसे, मुक्का मारना.
  • "हिंसा को दिल दहलाने वाले तरीके से न दिखाने" का मतलब है कि किसी व्यक्ति के साथ बुरा बर्ताव करते हुए दिखाना. जैसे, उसे उंगली दिखाकर चिल्लाना या किसी बंद कमरे में हिंसा करते हुए दिखाना (जैसे, दीवार पर बोतल फ़ेंककर मारना).
इस तरह के कॉन्टेंट पर विज्ञापन से सीमित रेवेन्यू मिल सकता है या हो सकता है कि बिलकुल रेवेन्यू न मिले

वीडियो में कानूनी कार्रवाई से जुड़ा दिल दहलाने वाला कॉन्टेंट दिखाया गया हो, जैसे कि साफ़ तौर पर दिखने वाली चोटें. इतिहास की घटनाओं की जानकारी देने वाले चैनलों या दूसरे चैनलों पर, शिक्षा देने या डॉक्यूमेंट्री के तौर पर बनाए गए वीडियो में कटी-फटी लाशें या उन पर चोट के निशान साफ़ तौर पर दिखाए गए हों. वीडियो के थंबनेल या शुरुआती हिस्से में, गेम से जुड़ी दिल दहलाने वाली हिंसा दिखाई गई हो. वीडियो में हथियारों के साथ लड़ी गई लड़ाई का रॉ फ़ुटेज (ऐसा फ़ुटेज जिसमें कोई बदलाव न किया गया हो) इस्तेमाल किया गया हो, लेकिन इस लड़ाई में किसी को कोई चोट न लगी हो. वीडियो में त्रासदियों के बारे में दिल दहलाने वाली जानकारी दी गई हो. वीडियो में नाटकीय तरीके से गंभीर और चौंकाने वाली चोटों को दिखाया गया हो.

इस कैटगरी में शामिल वीडियो के कुछ और उदाहरण:

मामूली हिंसा

  • नाटकीय हिंसा वाले वीडियो में गंभीर चोट लगते हुए साफ़ तौर पर दिखाया गया हो.
    • वीडियो में खून-खराबे या मार-काट के सीन में टूटी हड्डियां दिखाई गई हों.
    • लंबी अवधि के वीडियो में नाटकीय हिंसा और दिल दहलाने वाले कुछ सीन (जैसे, नरसंहार) मौजूद हों या इस तरह के कई सीन को जोड़कर दिखाया गया हो.
    • वीडियो में दिल दहलाने वाले तरीके से किसी त्रासदी की पूरी जानकारी, वीडियो या ऑडियो के रूप में दी गई हो.
    • ऐसे वीडियो जिनमें लोगों को, गहरी पीड़ा और दर्द में या उनका दम घुटते हुए दिखाया गया हो. जैसे, लगातार खांसते हुए.
    • वीडियो के फ़ुटेज में, आपदाओं की वजह से लोगों को नुकसान पहुंचते हुए या उन्हें जूझते हुए दिखाया गया हो. जैसे, भावनात्मक तौर पर बेहद तकलीफ़ में होना.
  • वीडियो में, किसी हिंसक घटना की वजह से तबाह हुई इमारतों के खंडहर (जैसे, तूफ़ान के बाद स्कूल के खंडहर) या लोगों को लगी हल्की चोटें दिखाने वाला रॉ फ़ुटेज शामिल हो (जैसे, एड़ी में मोच आना या उंगलियों में बैंडेज लगाते हुए दिखाना).

गेमिंग

  • गेमिंग वीडियो के थंबनेल या शुरुआती 8 से 15 सेकंड में, दिल दहलाने वाली हिंसा दिखाई गई हो. 
    • “गेम में दिल दहलाने वाली हिंसा” में, क्रूर हत्याएं या ऐसी गंभीर चोटें शामिल हैं जिनमें शरीर के हिस्सों से खून निकलते हुए दिखाने पर फ़ोकस किया गया हो. जैसे, किसी का सिर काटना और शरीर से अंग अलग करना. 

मौत और त्रासदी

  • वीडियो में ऐसी त्रासदियों की रिपोर्ट दी गई हो जिनमें कई लोग मारे गए और इसमें दिल दहलाने या डराने वाली जानकारी शामिल की गई हो.
    • डॉक्यूमेंट्री में, हाल ही की किसी हत्या के बारे में पूरी जानकारी दी गई हो.

लड़ाई-झगड़े (लड़ाई-झगड़े वाले खेल शामिल नहीं हैं)

  • शिक्षा के मकसद से बनाए गए वीडियो में, सड़क पर होने वाले लड़ाई-झगड़ों में किसी को चोट खाते हुए या बेहोश होते हुए दिखाया गया हो.
    • सड़क पर होने वाले लड़ाई-झगड़े के वीडियो में, दिल दहलाने वाले तरीके से किसी को चोट खाते हुए और भावनात्मक तौर पर तकलीफ़ में दिखाने वाले सीन हों. जैसे, दर्द में चिल्लाना.

कानून का पालन करवाना और हाथापाई या झड़प

  • वीडियो में, कानून का उल्लंघन करने से रोकने वाली एजेंसियों से काफ़ी हाथापाई या झड़प दिखाई गई हो. आम तौर पर, इसमें ऐसी घटनाएं शामिल होती हैं जिनमें एजेंसियों की किसी दूसरे के साथ झड़प या इनके ख़िलाफ़ किसी व्यक्ति की क्रूरता को दिखाया गया हो.
    • वीडियो में आम लोगों को ज़बरदस्ती डंडों से मारते हुए दिखाया गया हो, जिससे उन्हें चोटें लगी हों
    • वीडियो में किसी व्यक्ति को पुलिस पर थूकते हुए दिखाया गया हो 

खेल-कूद में हिंसा

  • बड़े वीडियो के किसी हिस्से में, खेल-कूद के दौरान लगने वाली चोटों को दिल दहलाने वाले तरीके से दिखाया गया हो.
    • ऐसे वीडियो जिनमें दिल दहलाने वाले तरीके से चोटों के कई सीन दिखाए गए हों या हाइलाइट किए गए हों, लेकिन सिर्फ़ चोटों पर फ़ोकस न किया गया हो.

जानवरों के साथ हिंसा

  • वीडियो में जंगली जानवरों के बीच लड़ाई दिखाई गई हो, लेकिन वह लड़ाई किसी व्यक्ति ने न कराई हो और न ही उन जानवरों के बीच हो जिन्हें इंसानों से ट्रेनिंग मिली है. जैसे, हिरणों का शिकार करते हुए शेर, न कि खरगोशों को पकड़ते ऐसे कुत्ते जिन्हें ट्रेनिंग दी गई है.
    • वीडियो में लंबे समय तक, जानवरों की चोटों (जैसे, खून या टूटी हड्डियों) को दिल दहलाने वाले तरीके से दिखाया गया हो और इन पर फ़ोकस किया गया हो.

शिकार

  • शिकार करने से जुड़े वीडियो में कुछ समय के लिए, दिल दहलाने वाली तस्वीरें दिखाई गई हों. उदाहरण के लिए, वीडियो में चोटिल या तड़पते हुए जानवरों का मौजूद होना (जैसे, खून से लथपथ शरीर के हिस्से).

युद्ध और संघर्ष

  • शिक्षा के मकसद से नहीं बनाए गए वीडियो में हथियारों वाली असल लड़ाई, जैसे कि युद्ध के रॉ फ़ुटेज (ऐसा फ़ुटेज जिसमें कोई बदलाव न किया गया हो) को दिल दहलाने वाले तरीके से न दिखाया गया हो और उसमें खून-खराबे वाले सीन या साफ़ तौर पर गंभीर चोटें न दिखाई गई हों.
इस तरह के कॉन्टेंट पर विज्ञापन से कोई रेवेन्यू नहीं मिलेगा

जिन वीडियो को शिक्षा के मकसद से नहीं बनाया गया है उनमें दिल दहलाने वाले तरीके से लाशें दिखाई गई हों या वीडियो गेमप्ले में यौन हिंसा जैसी पाबंदी वाली थीम दिखाई गई हों. वीडियो में, दिल दहलाने वाली हिंसा या चोटों को बहुत ज़्यादा दिखाया गया हो. इनमें कानूनी कार्रवाई करने से जुड़ी गतिविधियां भी शामिल हैं. वीडियो में लोगों को हिंसा के लिए उकसाया गया हो या हिंसा को बढ़ावा दिया गया हो.

इस कैटगरी में शामिल वीडियो के कुछ और उदाहरण:

मामूली हिंसा

  • वीडियो में, बिना किसी वजह के खून-खराबे, ज़ख़्मी आंतों, जमे हुए खून, मार-काट, इंसानों या जानवरों के खून में लथपथ शरीर, अपराध की जगहों या किसी दुर्घटना की फ़ोटो पर फ़ोकस किया गया हो.
  • वीडियो में, किसी हिंसक गतिविधि के बाद बने दिल दहलाने वाले ऐसे हालात दिखाए गए हों जिनमें बहुत ज़्यादा चौंकाने वाली तस्वीरें शामिल हों. जैसे:
    • वीडियो में, खून या जमा हुआ खून दिखाया गया हो. जैसे, कटे हुए पैर या जले हुए गंभीर निशान वाले खुले घाव
    • वीडियो में, किसी को दर्द से तड़पते हुए दिखाया गया हो. जैसे, खुले घावों से हो रहे बहुत ज़्यादा दर्द की वजह से रोते हुए या बेहोश होते लोग
  • वीडियो में, चौंकाने, दिल दहलाने, और/या हिंसा वाली तस्वीरें दिखाई गई हों. इसके अलावा, हिंसा भड़काने या इसे बढ़ावा देने वाले सीन दिखाए गए हों.

गेमिंग

  • वीडियो में, चौंकाने वाला अनुभव देने के लिए बनाए गए गेमप्ले पर फ़ोकस किया गया हो. उदाहरण के लिए: 
    • गेम में, मुख्य किरदारों के अलावा मौजूद अन्य किरदारों की हत्या करने के लिए, उन्हें एक जगह इकट्ठा होते हुए दिखाया गया हो.
  • वीडियो के थंबनेल या शुरुआती सात सेकंड में दिल दहलाने वाली हिंसा दिखाई गई हो.
    • “गेम में दिल दहलाने वाली हिंसा” में गंभीर चोटें शामिल होती हैं. जैसे, किसी का सिर काटते हुए और शरीर से अंग अलग करते हुए दिखाना. इन्हें दिखाते समय, शरीर से निकलते हुए खून और/या दर्द से तड़पते हुए किरदारों की गंभीर चोटों पर फ़ोकस किया जाता है.
  • वीडियो गेमप्ले में यौन हिंसा दिखाई गई हो.
  • वीडियो गेमप्ले में, नफ़रत को बढ़ावा देने वाली या सुरक्षित ग्रुप को टारगेट करने वाली हिंसा दिखाई गई हो.
  • वीडियो गेमप्ले में, दिल दहलाने वाले तरीके से हिंसा दिखाई गई हो.
  • वीडियो गेमप्ले में, किसी नाबालिग के नाम पर दिल दहलाने वाली हिंसा दिखाई गई हो.
  • वीडियो गेमप्ले में, किसी असल व्यक्ति के नाम पर दिल दहलाने वाली हिंसा दिखाई गई हो.

मौत और त्रासदी

  • वीडियो में ऐसी लाशों को दिखाया गया हो जिन्हें अंतिम संस्कार के लिए तैयार न किया गया हो या लाशों को चोटों के साथ, बहुत ज़्यादा दिल दहलाने वाले तरीके से दिखाया गया हो.
  • शिक्षा के मकसद से नहीं बनाए गए वीडियो में ऐसी लाशों को दिखाया गया हो जिन्हें अंतिम संस्कार के लिए तैयार न किया गया हो.
  • ऐसे वीडियो जिनमें किसी भी मकसद से, एक या एक से ज़्यादा लोगों की मौत होते हुए दिखाई गई हो.
    • ऐसे वीडियो जिनमें दम घुटने की वजह से मौत होते हुए दिखाई गई हो.
    • वीडियो में, यात्रियों से भरी हुई कार पुल से गिरती हुई दिखाई गई हो.
  • वीडियो में, लोगों को गंभीर चोट से तड़पते हुए या उनकी मौत होती हुई दिखाई गई हो.
    • वीडियो में, प्रॉपर्टी को बहुत ज़्यादा नुकसान पहुंचाने वाली ऐसी गतिविधियां दिखाई गई हों जिनसे किसी की मौत होने या गंभीर रूप से घायल होने की संभावना हो. जैसे, बम से हमला, आग, इमारत गिरना वगैरह.
  • शिक्षा के मकसद से नहीं बनाए गए वीडियो में लाशों को सेंसर करके (जैसे, धुंधला करके) दिल दहलाने वाले तरीके से दिखाया गया हो.

लड़ाई-झगड़े (लड़ाई-झगड़े वाले खेल शामिल नहीं हैं)

  • शिक्षा के मकसद से नहीं बनाए गए वीडियो में सड़क पर होने वाले लड़ाई-झगड़ों को फ़ोकस में रखा गया हो या लंबे समय तक दिखाया गया हो, भले ही उनमें किसी को चोटें न लगी हों.

शिकार

  • जानवरों के शिकार से जुड़े वीडियो में चोटिल या तड़पते हुए जानवरों की तस्वीरें फ़ोकस में रखकर, दिल दहलाने वाले तरीके से दिखाई गई हों. जैसे, खून से लथपथ शरीर के हिस्से.

जानवरों के साथ बुरा बर्ताव

  • वीडियो में जानवरों के साथ, शारीरिक या भावनात्मक तौर पर बुरा बर्ताव होते हुए दिखाया गया हो या उन्हें मारा जा रहा हो.
  • वीडियो में जानवरों के बीच ऐसी हिंसा को बढ़ावा दिया गया हो या उसका प्रमोशन किया गया हो जिसे इंसान कंट्रोल कर रहे हों (जैसे, मुर्गों की लड़ाई या कुत्तों की लड़ाई). भले ही, इसमें दिल दहलाने वाली तस्वीरें हों या न हों.
  • वीडियो के फ़ुटेज में इंसानों की वजह से जानवरों को तकलीफ़ में दिखाया गया हो. जैसे, नुकसान पंहुचाने वाले तरीके से जानवरों को, जान-बूझकर तनाव या दूसरी ऐसी खतरनाक स्थितियों में डालना जो सामान्य न हों या तनाव वाली हों.

कानून का पालन करवाना और हाथापाई या झड़प

  • शिक्षा के मकसद से नहीं बनाए गए वीडियो में पुलिस की क्रूरता पर फ़ोकस किया गया हो.

खेल-कूद में हिंसा

  • खेल-कूद से जुड़े वीडियाे में, दिल दहलाने वाली चोट को मुख्य विषय के तौर पर दिखाया गया हो.

युद्ध और संघर्ष

  • ऐसे वीडियो जिनमें गोलीबारी, धमाकों, जान से मारने या बमबारी की घटनाओं की दिल दहलाने वाली इमेज दिखाई गई हों.
  • वीडियो में, किसी भी मकसद से युद्ध का ऐसा फ़ुटेज जिसमें चोट, मौत या लोगों को तड़पते हुए, दिल दहलाने वाले तरीके से दिखाया गया हो.

नाबालिगों के साथ होने वाली हिंसा

  • वीडियो में, किसी भी वजह से नाबालिगों के बीच हुई लड़ाई दिखाई गई हो. इसके अलावा, लड़ाई में शामिल नाबालिगों को चोट लगते हुए या उन्हें तकलीफ़ में दिखाया गया हो.

इन दिशा-निर्देशों में इस्तेमाल किए गए मुख्य शब्दों के बारे में जानने के लिए, हमारी परिभाषाओं की सूची देखें.

वयस्कों के लिए कॉन्टेंट

विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से, ऐसे वीडियो सही नहीं होते जिनके टाइटल या थंबनेल में, बहुत ज़्यादा सेक्शुअल कॉन्टेंट दिखाया गया हो या सेक्शुअल थीम इस्तेमाल की गई हों. हालांकि, कुछ मामलों में सेक्स की शिक्षा देने वाले वीडियो और संगीत वीडियो को अपवाद माना जा सकता है. यह नीति, असली और कंप्यूटर से जनरेट किए गए, दोनों तरह के विज़ुअल पर लागू होती है. किसी वीडियो को हंसी-मज़ाक़ वाला बताकर उसमें सेक्शुअल कॉन्टेंट दिखाने पर भी, वीडियो को विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से सही नहीं माना जाएगा.

नीति की जानकारी
विज्ञापन दिखाने के बारे में सलाह वीडियो और उसमें शामिल कॉन्टेंट का ब्यौरा
इस तरह के कॉन्टेंट पर विज्ञापनों से रेवेन्यू मिल सकता है

कॉन्टेंट में रोमांस या चुंबन के सीन हों, सेक्स की चर्चा किए बिना रोमैंटिक रिश्तों या सेक्शुऐलिटी के बारे में बातचीत की गई हो या पूरी तरह सेंसर की गई नग्नता को इस तरह दिखाया गया हो कि शरीर के अंग पहचान में नहीं आते और जिसका मकसद, दर्शकों को उत्तेजित करना न हो. इसके अलावा, नग्नता के साथ बच्चे को स्तनपान करते हुए दिखाया गया हो या सेक्स से जुड़ी जानकारी अश्लील तरीके से न दिखाई गई हो. डांस करते समय आकर्षक या कामुक दिखने के लिए शरीर के खास अंगों को लयबद्ध तरीके से हिलाते हुए दिखाया गया हो, लेकिन यह अश्लील न हो. इसके अलावा, प्रोफ़ेशनल सेटअप में अश्लील तरीके से डांस दिखाया गया हो. जैसे, कोरियोग्राफ़ किया गया डांस या संगीत वीडियो.

इस कैटगरी में शामिल वीडियो के कुछ और उदाहरण:

यौन संतुष्टि देने वाला कॉन्टेंट

  • वीडियो में यौन संतुष्टि पर फ़ोकस न करने वाले रोमैंटिक सीन शामिल हों. जैसे, असली, नाटकीय या ऐनिमेशन की मदद से बनाए गए चुंबन या कडलिंग वाले सीन.
    • वीडियो में साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाए बिना, किरदारों में यौन उत्तेजना पैदा करने वाले सीन शामिल हों.
    • वीडियो में किसी अहम विषय को समझाने के लिए, चुंबन का कोई सीन दिखाया गया हो. इसका मकसद रोमांस दिखाना हो, न कि किसी तरह की यौन संतुष्टि देना.
    • वीडियो में कुछ समय के लिए, जननांगों को दिखाए बिना सेक्शुअल ऐक्ट दिखाए गए हों या सेक्शुअल ऐक्ट सीधे तौर पर न दिखाए गए हों. जैसे, हिलते हुए बेड दिखाना, कामुक आवाज़ निकालना या सेक्स करने की नकल करना.
  • वीडियो में यौन संतुष्टि पर फ़ोकस किए बिना, हंसी-मज़ाक़ के तौर पर सेक्स के बारे में चर्चाएं की गई हों:
    • वीडियो में वासना, लालसा या कामुकता वाले गाने के बोल या डायलॉग शामिल हों.
    • सेक्स के बारे में शिक्षा देने वाले वीडियो.
    • वीडियो में असुरक्षित यौन संबंधों से होने वाले संक्रामक रोगों (एसटीडी) और इनके फैलने के तरीके के बारे में बताया गया हो.
    • वीडियो में सेक्स के अनुभवों पर बातचीत की गई हो, जिसमें सेक्स करने के तरीके पर खास तौर पर फ़ोकस किया गया हो, न कि परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के बारे में बात की गई हो. जैसे, सेक्स के बाद होने वाले दर्द से निपटना.
    • वीडियो में स्पर्म डोनेशन की जानकारी दी गई हो.
    • वीडियो में डायग्राम या पुतलों का इस्तेमाल करके, प्रजनन के बारे में वैज्ञानिक तरीके से बताया गया हो.
    • वीडियो में सेक्शुअल ओरिएंटेशन (यौन रुझान) और/या संबंधों के बीच सेक्शुअल पहचान पनपने के बारे में चर्चा की गई हो.
    • वीडियो में अश्लील शब्द बोले बिना, जैसे कि सेक्शुअल टेंशन बढ़ाने वाले गाने के बोल में सेक्स से जुड़े चुटकुलों और गंदे इशारों का इस्तेमाल किया गया हो. उदाहरण के लिए, मज़ाक़िया अंदाज़ में सेक्शुअल ऐक्ट की नकल करना.
    • वीडियो में कोई भी सेक्शुअल ऐक्ट दिखाए बिना, यौन इच्छाओं की बात की गई हो. जैसे, “आपका पसंदीदा खाना क्या है?”.

डांस

  • वीडियो में सेक्शुअल तरीके से डांस करते हुए दिखाया गया हो, जैसे कि कूल्हे या कमर हिलाना या घुमाना.
  • वीडियो में ट्वर्किंग या कामुक अदाएं दिखाई गई हों.
  • वीडियो में कुछ समय के लिए, कम कपड़े पहने लोगों को डांस करते हुए दिखाया गया हो.
  • वीडियो में कुछ समय के लिए, यौन अंगों को सहलाते हुए दिखाया गया हो.
  • वीडियो में लोगों को एक-दूसरे के साथ चिपककर डांस करते हुए दिखाया गया हो. उदाहरण के लिए, कुछ लोग एक-दूसरे से कमर चिपकाकर डांस कर रहे हैं.
  • वीडियो में सेक्शुअल ऐक्ट दोहराने या उनकी नकल करने के मकसद से डांस करते हुए दिखाया गया हो. उदाहरण के लिए, किसी प्रोफ़ेशनल सेटिंग (जैसे, डांस स्टूडियो) में कमर हिलाने वाला डांस या यौन उत्तेजना बढ़ाने वाला लैप डांस करते हुए दिखाना.
  • संगीत वीडियो में यौन अंगों को बार-बार फ़ोकस करके दिखाया गया हो.

नग्नता

  • वीडियो में सेंसर करके नग्नता दिखाई गई हो, लेकिन उस पर फ़ोकस न किया गया हो. उदाहरण के लिए, ऐसे सीन जिनमें नितंब, जननांग या निप्पल न दिखाए गए हों. जैसे, उन्हें पूरी तरह से पिक्सलेट या धुंधला किया गया हो.
    • वीडियो में बहुत कम कपड़ों वाली ऐतिहासिक मूर्तियों को, शिक्षा के मकसद से धुंधला करके दिखाया गया हो.
    • वीडियो में जननांगों को इस तरह से सेंसर किया गया हो कि उनकी पहचान न की जा सके. साथ ही, वीडियो सेक्शुअल कॉन्टेंट दिखाने के मकसद से न बनाया गया हो. जैसे, चिकित्सा की प्रोसेस दिखाने के मकसद से.
  • वीडियो में लोगों को बहुत कम कपड़ों में दिखाया गया हो और इसका मकसद यौन संतुष्टि देना न हो. जैसे, स्विमिंग पूल में बिकनी पहनी महिलाओं को दिखाना.
    • वीडियो में कपड़ों की समीक्षा करते समय, उनके डिज़ाइन और इस्तेमाल पर फ़ोकस किया गया हो, न कि शरीर के अंगों पर. जैसे, स्तनों पर उत्तेजित करने वाले तरीके से फ़ोकस करना.
    • वीडियो में कलात्मक अभिव्यक्तियां दिखाई गई हों, जैसे कि मूर्तिकला, रेखांकन या कंप्यूटर की मदद से बने ऐसे ग्राफ़िक जिनमें नग्नता वाली इमेज हो. जैसे, क्लासिक आर्ट का कोई किरदार या कम कपड़ों में जनजातियों की फ़ोटोग्राफ़ी.
    • वीडियो में किसी खास इवेंट या जगह, जैसे कि फ़ैशन शो रनवे, मेडिकल परीक्षा या किसी सुंदर समुद्र तट पर महिलाओं को ऐसे पारदर्शी या कम से कम कपड़ों में दिखाया गया हो जिनमें उनके स्तन/क्लीवेज और नितंब दिखाए गए हों या पुरुषों का शरीर दिखाया गया हो.
    • वीडियो में खेल-कूद के दौरान कुछ हद तक नग्नता दिखाई गई हो. जैसे, बॉक्सिंग में, जहां इस तरह के कपड़ों की ज़रूरत होती है.
    • वीडियो में स्तन या नितंब को पारदर्शी या कम से कम कपड़ों में दिखाया गया हो (जैसे, तैराकी वाले कपड़ों में), लेकिन उनसे न तो यौन संतुष्टि मिलती हो और न ही उन पर फ़ोकस किया गया हो.
  • वीडियो में जननांगों जैसी चीज़ें दिखाई गई हों. इनमें यौन संतुष्टि के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चीज़ें शामिल नहीं हैं.
    • वीडियो में ट्रांसजेंडर और/या नॉन-बाइनरी कम्यूनिटी से जुड़े किसी सदस्य को नकली स्तनों का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया हो. इसके अलावा, वीडियो में उन लोगों को नकली स्तन इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया हो जिन्होंने स्तनों को निकलवाने की सर्जरी करवाई है.
    • वीडियो में ट्रांसजेंडर और/या नॉन-बाइनरी कम्यूनिटी को स्टैंड-टू-पी डिवाइसों या फ़्लैसिड पैकर्स (नकली लिंग) जैसे डिवाइसों का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया हो. 

स्तनपान के दौरान दिखाई जाने वाली नग्नता

  • वीडियो में किसी महिला को दिखाया गया हो जो अपने बच्चे को स्तनपान करा रही है. साथ ही, वीडियो में साफ़ तौर पर निप्पल दिख रहे हों.
  • हैंड एक्सप्रेशन या ब्रेस्ट पंप से जुड़े ट्यूटोरियल वीडियो में निप्पल दिख रहे हों. वीडियो में बच्चा भी दिख रहा हो.

परिभाषाएं:

  • “यौन संतुष्टि देने वाला कॉन्टेंट” का मतलब है कि वीडियो का मकसद, दर्शकों को सेक्शुअल तौर पर उत्तेजित करना है.
  • “अश्लील हरकतें और गंदे इशारे वाले कॉन्टेंट” का मतलब, किसी वाक्यांश का इस्तेमाल करके सेक्स से जुड़ा कोई इशारा या मज़ाक़ करने वाले कॉन्टेंट से है.
  • “सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला कॉन्टेंट” का मतलब ऐसे विज़ुअल, ऑडियो या कॉन्टेंट की थीम से है जिसका मकसद, दर्शकों को सेक्शुअल तौर पर उत्तेजित करना हो.
  • “ग्राफ़िकनेस” का मतलब उस कॉन्टेंट से है जो दर्शकों को सेक्शुअल तौर पर उत्तेजित करने के लिए दिखाया जाता है. इसकी मदद से, यह बताया जाता है कि सेक्शुअल ऐक्ट या नग्नता को किस तरह से दिखाया गया है.
  • “स्तनपान के दौरान दिखाई जाने वाली नग्नता” का मतलब है कि वीडियो में, स्तनपान के दौरान स्तन और/या निप्पल दिखाए गए हैं. इस तरह के वीडियो में स्तनपान के बारे में संदर्भ देना ज़रूरी होता है. जैसे, किसी बच्चे को स्तनपान कराते हुए दिखाना.
इस तरह के कॉन्टेंट पर विज्ञापन से सीमित रेवेन्यू मिल सकता है या हो सकता है कि बिलकुल रेवेन्यू न मिले

वीडियो में सेक्स और जननांगों को क्लासिकल आर्ट के ज़रिए साफ़ तौर पर दिखाना, जैसे कि सेक्शुअल ऐक्ट की कोई तस्वीर, थंबनेल में जननांगों को दिखाना, ऐनिमेशन वाले ऐसे सेक्शुअल ऐक्ट को शिक्षा के मकसद से दिखाना जिनका मकसद यौन उत्तेजना बढ़ाना न हो या फिर वीडियो में शरारत वाली सेक्शुअल थीम शामिल करना. साथ ही, कम से कम कपड़े पहनकर डांस करते हुए दिखाना या डांस में यौन अंगों को जान-बूझकर छूते हुए या उन पर फ़ोकस करके दिखाना.

इस कैटगरी में शामिल वीडियो के कुछ और उदाहरण:

यौन संतुष्टि देने वाला कॉन्टेंट

  • वीडियो के टाइटल या थंबनेल में सेक्शुअल थीम इस्तेमाल की गई हों. इनमें गुमराह करने वाली चीज़ें भी शामिल हैं.
    • म्यूज़िक वीडियो के थंबनेल या टाइटल में सेक्शुअल थीम इस्तेमाल की गई हों. इनमें गुमराह करने वाली चीज़ें भी शामिल हैं.
    • वीडियो में सेक्शुअल ऐक्ट को सीधे तौर पर न दिखाया गया हो. जैसे, इमोजी या ग्राफ़िक की मदद से यौन अंगों को दिखाना.
    • वीडियो के थंबनेल में किसी चीज़ पर गोला बनाया गया हो या ध्यान खींचने की कोशिश की गई हो, जिससे लगे कि वीडियो में सेक्शुअल ऐक्ट दिखाए जाएंगे.
    • वीडियो में किसी सेक्स वर्कर को सामान्य व्यक्ति के बजाय, एक अलग इकाई के तौर पर दिखाया गया हो.
    • वीडियो में सेक्शुअल ऐक्ट दिखाए गए हों. इनमें सेक्शुअल ऐक्ट की ओर इशारा करने वाले सीन भी शामिल हैं.
    • वीडियो में अश्लील हरकतें और गंदे इशारे, जैसे कि कामुक आवाज़ें या कान को चूमते हुए दिखाया गया हो.
    • वीडियो में सेक्शुअल खिलौने या डिवाइस दिखाए गए हों. भले ही, उनका इस्तेमाल न किया गया हो. 
  • उत्तेजना पैदा न करने वाले सेक्शुअल ऐक्ट को वीडियो में शिक्षा के मकसद से, डॉक्यूमेंट्री के तौर पर या नाटकीय तरीके से दिखाया गया हो.
    • शिक्षा के मकसद से वीडियो में, सेक्शुअल ऐक्ट और उनके इतिहास के बारे में बताया गया हो. जैसे, चिकित्सा से जुड़े विषय.
  • वीडियो में सेक्स से जुड़ा कॉन्टेंट दिखाया गया हो, जैसे कि सेक्स इंडस्ट्री के बारे में डॉक्यूमेंट्री.
  • शिक्षा के मकसद से और डॉक्यूमेंट्री के तौर पर बनाए गए ऐसे वीडियो जिनमें ये शामिल हों:
    • सेक्स के अंतरंग पहलुओं पर बातचीत की गई हो. जैसे, सेक्स वर्कर के तौर पर मिले निजी अनुभव या सेक्शुअल ऐक्ट से जुड़ी बातचीत के लिए इस्तेमाल की गई अश्लील भाषा.
  • क्लासिकल आर्ट में, ऐसे टाइटल या थंबनेल इस्तेमाल किए गए हों जिनमें वयस्कों के लिए बना कॉन्टेंट शामिल है.

डांस

  • वीडियो में डांसर को कम कपड़ों में ट्वर्किंग या कामुक तरीके से डांस करते हुए दिखाया गया हो.
  • वीडियो में ऐसा डांस दिखाया गया हो जिसमें एक डांसर अपने पार्टनर के स्तनों या नितंबों को पकड़ता हो या जिसमें एक डांसर अपने पार्टनर के कपड़ों के नीचे हाथ डालता हो.
  • वीडियो में ऐसा डांस दिखाया गया हो जिसमें यौन अंगों पर जान-बूझकर ज़ूम इन किया गया हो.

नग्नता

  • शिक्षा के मकसद से या डॉक्यूमेंट्री के तौर पर बनाए गए ऐसे वीडियो जिनमें नग्नता दिखाई गई हो.
    • वीडियो में सेक्स या नग्नता से जुड़े इतिहास या इंडस्ट्री के बारे में खास जानकारी दी गई हो, जैसे कि पूरे शरीर की पेंटिंग दिखाना.
  • क्लासिकल आर्ट वाले वीडियो में साफ़ तौर पर जननांगों को दिखाया गया हो.

परिभाषाएं:

  • “सेंसर की गई नग्नता” का मतलब है, वीडियो को धुंधला करना, काली पट्टियों से ढकना या पिक्सलेट करना.
  • जान-बूझकर किए गए सेक्शुअल ऐक्ट: ऐसा व्यवहार जिसमें सेक्स करने की नकल करते हुए दिखाया गया हो.
इस तरह के कॉन्टेंट पर विज्ञापन से कोई रेवेन्यू नहीं मिलेगा

कॉन्टेंट में यौन अंगों को बहुत कम ढककर या नग्नता को बहुत ज़्यादा दिखाना, स्तनपान वाली नग्नता से जुड़े ऐसे सीन दिखाना जिनमें बच्चा शामिल न हो, और ऐसे सेक्शुअल ऐक्ट दिखाना जिनमें जननांगों को धुंधला करके या सीधे तौर पर दिखाया गया हो और सेक्शुअल विषयों पर चर्चा की गई हो, जैसे कि यौन गतिविधियां, सलाह या अनुभव. इसके अलावा, वीडियो के थंबनेल में सेक्शुअल कॉन्टेंट दिखाना या शामिल करना (जैसे, टेक्स्ट या लिंक), कॉन्टेंट में यौन भावनाएं भड़काने वाले सीन और जेस्चर दिखाना, सेक्स टॉय या डिवाइस दिखाना, सेक्स इंडस्ट्री और उसके वर्कर से जुड़े विज़ुअल दिखाना, जानवरों के जननांगों को दिखाना या यौन संबंध बनाने के सीन दिखाना, डांस में सेक्शुअल ऐक्ट या गतिविधि की नकल दिखाना, और दर्शकों की यौन उत्तेजना बढ़ाने के मकसद से कामुक डांस दिखाना.

इस कैटगरी में शामिल वीडियो के कुछ और उदाहरण:

यौन संतुष्टि देने वाला कॉन्टेंट

  • वीडियो के टाइटल या थंबनेल में सेक्शुअल थीम इस्तेमाल की गई हों. इनमें गुमराह करने वाली चीज़ें भी शामिल हैं.
    • वीडियो में सेक्शुअल ऐक्ट के बारे में सीधे तौर पर न बताया गया हो. जैसे, इमोजी या ग्राफ़िक की मदद से, यौन अंगों को दिखाना
    • वीडियो के थंबनेल में किसी चीज़ पर गोला बनाया गया हो या ध्यान खींचने की कोशिश की गई हो, जिससे लगे कि वीडियो में सेक्शुअल ऐक्ट दिखाए जाएंगे.
    • वीडियो का टाइटल गुमराह करने वाला हो और उसे पढ़कर लगे कि वीडियो में सेक्शुअल कॉन्टेंट है, लेकिन असल में ऐसा कुछ न हो. जैसे, कुकिंग वीडियो का टाइटल “पॉर्न देखें” हो.
    • मेडिकल शिक्षा के मकसद से बनाए गए वीडियो में कंप्यूटर की मदद से नग्नता वाला कॉन्टेंट बनाकर दिखाया गया हो.
  • वीडियो में सेक्शुअल ऐक्ट या व्यवहार पर फ़ोकस किया गया हो और उसे सीधे तौर पर न दिखाया गया हो.
    • वीडियो का मुख्य विषय, सेक्शुअल ऐक्ट से जुड़ा हो. जैसे, चीज़ों को हिलते हुए दिखाना, कामुक आवाज़ें वगैरह.
  • वीडियो में सेक्स टॉय, सेक्शुअल डिवाइस या सेक्शुअल ऐक्ट को बढ़ावा देने वाले प्रॉडक्ट दिखाए गए हों, फिर चाहे उनका इस्तेमाल न किया जा रहा हो.
    • वीडियो में अनजाने में कोई सेक्शुअल डिवाइस दिखाया गया हो, लेकिन सेक्स वाले विषयों से उसका कोई लेना-देना न हो. जैसे, बैकग्राउंड में डिवाइस रखा दिख रहा हो.
    • वीडियो में किसी विषय पर बातचीत करते हुए, चिकित्सा से जुड़ी कोई ऐसी चीज़ दिखाई गई हो जो जननांगों जैसी दिखती हो.
  • दर्शकों में उत्तेजना बढ़ाने के मकसद से वीडियो में सेक्शुअल ऐक्ट वाला ग्राफ़िक डांस, गलत ढंग से छूते हुए या उत्तेजक तरीके से रोमांस करते हुए दिखाया गया हो.
    • वीडियो में किसी बड़े विषय को समझाने के लिए, सेक्शुअल ऐक्ट के छोटे-छोटे सीन दिखाए गए हों. ऐसा भी हो सकता है कि ये सीन, सीधे तौर पर न दिखाए गए हों.
    • वीडियो के किसी सीन में दो लोगों के बीच सेक्शुअल टेंशन को खास तौर पर फ़ोकस किया गया हो.
  • वीडियो में अश्लील हरकतें और गंदे इशारे करते हुए, ऐसी चीज़ों का इस्तेमाल दिखाया गया हो जो यौन संतुष्टि नहीं देती हैं:
    • वीडियो में जननांगों की तरह दिखने वाली किसी चीज़ को दिखाया गया हो. जैसे, इंसान की मूर्ति, जिसमें जननांग असली जैसे दिख रहे हों.
    • वीडियो में रोज़मर्रा की ऐसी चीज़ें (जैसे, बैंगन) या इमोजी दिखाए गए हों जो जननांगों की तरह दिखते हैं और दर्शकों की यौन उत्तेजना को बढ़ावा देते हैं.
  • वीडियो में सेक्स से जुड़ा अश्लील ऑडियो, टेक्स्ट या डायलॉग शामिल हो:
    • वीडियो में सेक्स से जुड़ा मनोरंजन, जैसे कि पॉर्नोग्राफ़ी या सेक्स से जुड़ी दूसरी सेवाओं के बारे में बताया गया हो. इसमें वयस्कों के लिए बने कॉन्टेंट को दिखाने वाले ऐसे प्लैटफ़ॉर्म के लिंक भी शामिल हैं जहां पैसे चुकाकर सदस्यता ली जाती है.
    • वीडियो में यौन उत्तेजना बढ़ाने वाले सेक्शुअल ऐक्ट हों या उनकी नकल दिखाई गई हो.
    • वीडियो में यौन इच्छाओं पर बात करने वाला कॉन्टेंट दिखाया गया हो. जैसे, इसके बारे में गाइड करने वाले या सिलसिलेवार तरीके से निर्देश देने वाले वीडियो.
    • वीडियो में सेक्स स्कैंडल पर फ़ोकस किया गया हो या सेक्स सीन का फ़ुटेज लीक किया गया हो.
    • वीडियो में सेक्शुअल ऐक्ट की नकल करने के बारे में दिखाया गया हो, जैसे कि पोर्नोग्राफ़ी वाला मीडिया.
    • वीडियो में पैसे लेकर सेक्शुअल ऐक्ट का प्रमोशन किया गया हो.
    • वीडियो में सेक्स टॉय का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया हो या सेक्शुअल ऐक्ट को बेहतर बनाने वाले अन्य प्रॉडक्ट दिखाए गए हों.
    • ऐसे वीडियो जिनमें गुमराह करने वाला यौन व्यवहार या नग्नता से जुड़ा कॉन्टेंट दिखाया गया हो.
      • वीडियो के ऐसे थंबनेल जिनका मकसद सामान्य चीज़ों या सीन को सेक्शुअल तरीके से दिखाकर, दर्शकों को वीडियो के बारे में गुमराह करना हो. इस तरह के थंबनेल, अक्सर वीडियो के मूल विषय से नहीं जुड़े होते.
    • वीडियो में यौन भावनाओं को उत्तेजित करने के मकसद से, सीन में बदलाव करके दिखाया गया हो.
      • वीडियो में यौन संतुष्टि देने वाली गतिविधियों को जोड़कर दिखाया गया हो. जैसे, उत्तेजक तरीके से रोमांस करने वाले या सेक्स करने की नकल करने वाले सीन.
      • वीडियो का टाइटल यौन संतुष्टि देता हो. जैसे, “उत्तेजक तरीके से रोमांस करने वाला सेशन”.
    • जानवरों से जुड़े ऐसे सेक्शुअल वीडियो दिखाए गए हों जिनमें:
      • जानवरों के बीच सेक्स दिखाते हुए, जननांगों पर फ़ोकस किया गया हो.
      • वीडियो में जानवरों के बीच सेक्स या उनके जननांगों को, यौन संतुष्टि देने वाले तरीके से दिखाया गया हो.
  • वीडियो में हस्तमैथुन, चरम आनंद, सेक्स, इससे जुड़ी सलाह या अन्य सेक्शुअल ऐक्ट के अनुभवों पर बातचीत की गई हो. इसमें अश्लील हरकतें और गंदे इशारे करना या सेक्स से जुड़ा अश्लील टेक्स्ट या ऑडियो शामिल हो सकता है. जैसे, सेक्स के बारे में खुलकर बातचीत की गई हो.
    • वीडियो में सेक्स से जुड़ी सलाह या सेक्स करने के तरीके के बारे में, साफ़ तौर पर बातचीत की गई हो.
    • वीडियो में सेक्शुअल ऐक्ट की तस्वीरों या विज़ुअल के बिना, उनके ऑडियो या आवाज़ों को एक साथ जोड़कर दिखाया गया हो. जैसे, कान को चाटने और काटने की आवाज़ें.
    • वीडियो में सेक्शुअल ऐक्ट के बारे में, इस तरह जानकारी दी गई हो जिसका मकसद दर्शकों में उत्तेजना बढ़ाना हो.
    • वीडियो में यौन इच्छाओं पर बातें की गई हों, फिर चाहे उनकी पूरी जानकारी न दी गई हो.
    • अगर वीडियो शिक्षा देने के मकसद से नहीं बनाया गया है या डॉक्यूमेंट्री के तौर पर नहीं दिखाया जा रहा है, तो उसके टाइटल या थंबनेल को देखकर यह पता चले कि वीडियो का कॉन्टेंट, वयस्कों के लिए बना है. जैसे, वीडियो के टाइटल या थंबनेल में 18+, 21+, 'सिर्फ़ वयस्कों के लिए’, ‘पॉर्न’ वगैरह लिखा हो.
    • वीडियो के टेक्स्ट में ऐसे इमोटिकॉन या इमोजी का इस्तेमाल किया गया हो जो यौन अंगों की तरह दिखते हों या दर्शकों को यौन संतुष्टि देने वाली गतिविधियां करते हुए दिखाए गए हों.
  • वयस्कों को ध्यान में रखकर बनाए गए सेक्शुअल वीडियो गेम या दर्शकों को यौन संतुष्टि देने के मकसद से, वीडियो गेम के किरदारों को कामुक रूप में दिखाया गया हो.

डांस

  • वीडियो में जननांगों को सहलाने जैसी कामुक अदाएं दिखाई गई हों, जिनमें एक डांसर अपने पार्टनर के जननांगों से ज़बरदस्ती अपने जननांग घिस रहा हो.
  • वीडियो में किसी डांसर को अपने पार्टनर की ओर पैरों को ऐसे फैलाते हुए दिखाया गया हो जिसे देखकर लगे कि वे सेक्शुअल ऐक्ट कर रहे हैं.
  • वीडियो में लैप डांस या यौन उत्तेजना बढ़ाने वाले तरीके से कपड़े उतारते हुए दिखाया गया हो. हालांकि, इसे कोरियोग्राफ़ किए गए किसी डांस, संगीत वीडियो या किसी प्रोफ़ेशनल सेटिंग पर न दिखाया गया हो.

नग्नता

  • वीडियो में कॉन्टेंट को पिक्सलेट या धुंधला करने के बाद भी शरीर के यौन अंग दिख रहे हों.
    • ऐसे सीन जिनमें नग्न शरीर पर तारे के निशान लगाए गए हों या उन्हें धुंधला कर दिया हो लेकिन शारीरिक अंगों की बनावट नज़र आ रही हो.
  • वीडियो में ज़्यादा समय के लिए नग्नता दिखाई गई हो. भले ही, वह ऐनिमेशन का इस्तेमाल करके, असल या नाटकीय तरीके से दिखाई गई हो.
    • वीडियो में स्तन या जननांगों को फ़ोकस में रखकर या बार-बार दिखाया गया हो. जैसे, लॉन्जरी या तैराकी वाले कपड़ों में, किसी व्यक्ति के जननांगों वाले हिस्से में "उभार" दिखाया गया हो.
  • वीडियो में दर्शकों की यौन उत्तेजना बढ़ाने के लिए, क्लीवेज या शरीर के दूसरे यौन अंगों के उभारों को बार-बार या फ़ोकस करके दिखाया गया हो.
    • वीडियो में साफ़ तौर पर जननांगों को पहचानने लायक दिखाने के लिए, कई सीन साथ में जोड़े गए हों.
    • वीडियो में यौन अंगों, जैसे कि स्तन, क्लीवेज, नितंब वगैरह को बहुत कम ढककर (जैसे, थॉन्ग से) बार-बार दिखाया गया हो.
  • वीडियो में असल तरीके से या ऐनिमेशन का इस्तेमाल करके नग्नता दिखाई गई हो. जैसे, यौन अंगों को पूरी तरह से दिखाना या सेक्शुअल ऐक्ट दिखाया गया हो. 
  • वीडियो में बच्चों की नग्नता दिखाई गई हो
    • वीडियो में जननांगों को साफ़ तौर पर दिखाया गया हो. जैसे, डायपर बदलते हुए दिखाना या पूरी तरह से नग्न बच्चों को तैरते हुए दिखाना.

स्तनपान के दौरान दिखाई जाने वाली नग्नता

  • वीडियो में शिक्षा के मकसद से स्तन पंप इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में बताया गया हो और साफ़ तौर पर निप्पल दिख रहे हों, लेकिन कोई बच्चा न दिख रहा हो.
  • हैंड एक्सप्रेशन ट्यूटोरियल वाले वीडियो में निप्पल साफ़ तौर पर दिख रहे हों, लेकिन सीन में कोई बच्चा मौजूद न दिख रहा हो.
  • वीडियो में किसी महिला को अपने स्तनों से कप में दूध निकालते हुए दिखाया गया हो. हालांकि, कोई बच्चा न दिख रहा हो.

इन दिशा-निर्देशों में इस्तेमाल किए गए मुख्य शब्दों के बारे में जानने के लिए, हमारी परिभाषाओं की सूची देखें.

डराने-चौंकाने वाला कॉन्टेंट

दर्शकों को परेशान करने, डराने या घिनौना लगने वाला वीडियो, विज्ञापन के लिहाज़ से सही नहीं माना जाता. अगर वीडियो में डराने-चौंकाने वाले कॉन्टेंट को सेंसर नहीं किया गया है, तो यह ज़रूरी नहीं है कि उस पर विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे. हालांकि, ऐसे मामलों में यह बताना ज़रूरी होता है कि उस कॉन्टेंट का इस्तेमाल क्यों किया गया है.

नीति की जानकारी
विज्ञापन दिखाने के बारे में सलाह वीडियो और उसमें शामिल कॉन्टेंट का ब्यौरा
इस तरह के कॉन्टेंट पर विज्ञापनों से रेवेन्यू मिल सकता है

बहुत कम या थोड़ा डराने-चौंकाने वाला ऐसा वीडियो जिसे सेंसर किया गया हो या शिक्षा देने, डॉक्यूमेंट्री के तौर पर या किसी दूसरे मकसद से दिखाया गया हो.

इस कैटगरी में शामिल वीडियो के कुछ और उदाहरण::

शरीर के अंग, शरीर से निकलने वाले तरल पदार्थ, बेकार और गंदी चीज़ें

  • वीडियो में, शरीर के अंगों, शरीर से निकलने वाले तरल पदार्थों या बेकार और गंदी चीज़ों को दिखाया गया हो. इसके अलावा, वीडियो को बच्चों के लिए बनाया गया हो या वीडियो का असल मकसद शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला से जुड़ी जानकारी दिखाना हो. साथ ही, ऐसे वीडियो का मकसद किसी को चौंकाना न हो.
  • ऐसे वीडियो जिनमें नाटकीय तरीके से शरीर के अंगों, शरीर से निकलने वाले तरल पदार्थों या बेकार और गंदी चीज़ों को चौंकाने के इरादे से दिखाया गया हो. इस तरह के वीडियो, अक्सर मनोरंजन के मकसद से बनाए जाते हैं. जैसे, कोई जादुई करतब. हालांकि, वीडियो में सही जानकारी होनी चाहिए.

मेडिकल और कॉस्मेटिक सर्जरी

  • मेडिकल या कॉस्मेटिक सर्जरी की प्रक्रिया वाले ऐसे वीडियो जो शिक्षा के मकसद से बनाए गए हों और उनमें शरीर से निकलने वाले तरल पदार्थों या बेकार और गंदी चीज़ों को दिखाने के बजाय, सर्जरी पर फ़ोकस किया गया हो.
    • ऐसे वीडियो जिनमें टैटू बनाना, अंगों को छेदना या बोटॉक्स सर्जरी को कम से कम खून के साथ दिखाया गया हो.
  • ऐसे वीडियो जिनमें मेडिकल या कॉस्मेटिक सर्जरी दिखाने के दौरान, शरीर के अंगों, शरीर से निकलने वाले तरल पदार्थों या बेकार और गंदी चीज़ों को सेंसर किया गया हो या कुछ समय के लिए दिखाया गया हो.
  • शिक्षा देने के मकसद से बनाए गए ऐसे वीडियो जिनमें इंसानों और जानवरों के जन्म को दिखाया गया हो. साथ ही, शरीर के अंगों, शरीर से निकलने वाले तरल पदार्थों या बेकार और गंदी चीज़ों पर ज़्यादा फ़ोकस न किया गया हो.

दुर्घटनाएं और चोटें

  • ऐसे वीडियो जिनमें दुर्घटनाएं दिखाई गई हों, लेकिन उनमें किसी तरह की चोट न दिखाई गई हो. जैसे, शरीर के अंदर का मांस, घाव से खून बहना.
  • ऐसे वीडियो जिनमें कम या थोड़े-बहुत असर वाली दुर्घटनाएं दिखाई गई हों, ताकि दर्शकों को घबराहट न हो. जैसे, मोटरसाइकल से गिरना.
  • दुर्घटनाओं के ऐसे वीडियो जिनमें दुर्घटना का शिकार हुए व्यक्ति को तकलीफ़ में या तड़पते हुए (जैसे कि रोते या चीखते हुए) न दिखाया गया हो.
  • ऐसे वीडियो जिनमें वे दुर्घटनाएं दिखाई गई हों जिनके लिए लंबे समय तक इलाज की ज़रूरत न हो.
  • वीडियो में, दुर्घटनाओं और चोटों को खबरों, डॉक्यूमेंट्री या कला के मकसद से दिखाना. जैसे, फ़िल्म या संगीत वीडियो में दिखाना.

जानवर को खाने के लिए काटते हुए और उसे खाते हुए दिखाना

  • ऐसे वीडियो जिनमें जानवरों के अंगों का इस्तेमाल, सनसनीख़ेज़ तरीके से न दिखाया गया हो.
    • ऐसे वीडियो जिनमें मांस, मछली को कच्चे रूप में या खाने के लिए तैयार करते हुए दिखाया गया हो. जैसे, उन्हें पकाते हुए दिखाना या पकाने की तकनीक दिखाना.
  • ऐसे वीडियो जिनमें जानवरों से बनने वाली चीज़ों को सनसनीख़ेज़ तरीके से, खाते हुए या बनाते हुए दिखाया गया हो. हालांकि, ये चीज़ें इस तरह से दिखाई गई हों कि ये जानवरों के अंगों के जैसी न लगें.
    • ऐसे वीडियो जिनमें किसी रेस्टोरेंट में ऐसी शेलफ़िश को खाते हुए दिखाया गया हो जो ज़िंदा हो या अब भी हिलती हुई दिख रही हो.
    • ऐसे वीडियो जिनमें किसी तैयार किए गए खाने को “मुकबांग” या एएसएमआर परफ़ॉर्मेंस के तौर पर खाते हुए दिखाया गया हो. जैसे, श्रिम्प को खाते हुए दिखाना.
  • ऐसे वीडियो जिनमें कुछ ही समय के लिए, जानवरों के चेहरे के हाव-भाव और उनके अंगों को वीडियो में दिखाया गया हो. हालांकि, मछली, मोलस्का या क्रस्टेशियन को फ़ोकस में रखकर दिखाया जा सकता है.

परिभाषाएं

  • "चौंकाने वाली चीज़ें" दिखाने का मतलब ऐसे वीडियो से है जिनमें अक्सर चौंकाने के मकसद से चीज़ें दिखाई जाती हैं. साथ ही, इन वीडियो में सारा फ़ोकस चौंका देने वाले कॉन्टेंट पर होता है.
  • "दुर्घटनाओं" का मतलब है, ऐसी घटनाएं दिखाना जिनसे नुकसान या चोट पहुंचती है. इनमें ऐसी घटनाएं भी शामिल हैं जिनमें चोट साफ़ तौर पर न दिखे. जैसे, वाहन से होने वाली दुर्घटनाएं.
  • "दिखाने" का मतलब है, वीडियो में शरीर के अंगों, शरीर से निकलने वाले तरल पदार्थों या बेकार और गंदी चीज़ों को दिखाना. जैसे, मांस या खून.
  • "परेशान करने वाले” का मतलब है, वीडियो में किसी नुकसान या चोट को इस तरह दिखाना जिसे देखकर भावनात्मक तौर पर नुकसान पहुंचे या तकलीफ़ हो.
  • "तकलीफ़" का मतलब है, वीडियो में किसी इंसान को दर्द से तड़पते हुए या बेहोशी की हालत में दिखाना. ऐसे वीडियो में इंसान खुद हो सकता है, उसकी आवाज़ हो सकती है या माना जा सकता है कि वह दर्द से तड़प रहा है. इस मामले में, ऐसा किसी इंसान के साथ तब हो सकता है, जब उसके साथ कोई दुर्घटना हुई हो या उसकी कोई मेडिकल या कॉस्मेटिक सर्जरी हुई हो. इसमें किसी बच्चे को जन्म देने के दौरान होने वाली सर्जरी भी शामिल है.
  • “सनसनीख़ेज़ न दिखने वाली चीज़ों” का मतलब है कि वीडियो में जानवरों के अंगों या जानवरों/कीड़ों को खाते हुए दिखाना. इसका मकसद खाने की चीज़ों के इस्तेमाल पर फ़ोकस करना हो, न कि जानवरों के बारे में जानने की इच्छा को बढ़ाना. किसी जानवर को दिखाने या उसे खाते हुए दिखाए जाने का मकसद, किसी को चौंकाना न हो. साथ ही, इस तरह के कॉन्टेंट को दिल दहलाने वाले तरीके और बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने से भी कोई चौंके नहीं.
  • "बुरे व्यवहार" का मतलब है, वीडियो में यह दिखाना कि जानवरों को किस तरह क्रूर या बर्बर तरीके से पकाया या खाया जाता है. उदाहरण के लिए, वीडियो में जानवरों को फेंकते या गिराते हुए दिखाया गया हो. इसके अलावा, मनोरंजन के लिए उनके साथ खेलना, धकेलना या उनका सिर काटना दिखाया गया हो. जिस जानवर के साथ बुरा व्यवहार करते हुए दिखाया जा रहा है उसका ज़िंदा होना ज़रूरी नहीं होता. बुरा व्यवहार करने के लिए, किसी भी तरह के टूल, बर्तन या हाथों का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • यहां "पेशेवर लोग" का मतलब है, वीडियो में कसाई या मछुआरों को मरे हुए जानवरों को काटते हुए और उनका रखरखाव करते हुए दिखाना.
  • "साफ़ तौर पर दिखने वाले, चेहरे के हाव-भाव" का मतलब है, वीडियो में दर्शकों के लिए जानवरों के अंगों को इस तरह से दिखाया जाए, जिससे यह पहचाना जा सके कि जानवर ज़िंदा है या नहीं. इनमें, नाक, कान, मुंह, आंखें वगैरह शामिल हैं.
इस तरह के कॉन्टेंट पर विज्ञापन से सीमित रेवेन्यू मिल सकता है या हो सकता है कि बिलकुल रेवेन्यू न मिले

डराने-चौंकाने के मकसद से बनाया गया ऐसा कॉन्टेंट जिससे दर्शकों को सामान्य जानकारी मिलती हो, लेकिन उसे सेंसर न किया गया हो. जैसे, इंसानों या जानवरों के शरीर के अंगों की दिल दहलाने वाली तस्वीरें.

इस कैटगरी में शामिल कॉन्टेंट के कुछ और उदाहरण::

शरीर के अंग, शरीर से निकलने वाले तरल पदार्थ, बेकार और गंदी चीज़ें

  • ऐसे वीडियो जिनमें दर्शकों को चौंकाने के इरादे से, असली शरीर के अंगों, शरीर से निकलने वाले तरल पदार्थों या बेकार और गंदी चीज़ों पर फ़ोकस किया गया हो.
  • वीडियो में डरावनी और खून-खराबे वाली जानकारी पर फ़ोकस रखकर, शरीर के अंगों, शरीर से निकलने वाले तरल पदार्थों या बेकार और गंदी चीज़ों को नाटकीय अंदाज़ में दिखाया गया हो.
    • स्क्रिप्ट के मुताबिक बनाए गए ऐसे वीडियो जिनमें सर्जरी के सीन, बहुत ज़्यादा खून के साथ दिखाए गए हों.

मेडिकल और कॉस्मेटिक सर्जरी

  • कला या शिक्षा के मकसद से बनाए गए ऐसे वीडियो जिनमें मेडिकल या कॉस्मेटिक सर्जरी दिखाते समय, शरीर के अंगों, शरीर से निकलने वाले तरल पदार्थों या बेकार और गंदी चीज़ों पर फ़ोकस करके, सेंसर किए बिना दिखाया गया हो. हालांकि, सेंसर किए बिना दिखाई गई चीज़ों पर वीडियो का मुख्य तौर पर फ़ोकस न हो.
    • ऐसे वीडियो जिनमें सर्जरी को सेंसर किए बिना, फ़ोकस करके दिखाया गया हो और शरीर के अंग दिखाए गए हों. हालांकि, ज़रूरी नहीं है कि वीडियो का विषय सिर्फ़ यही हो.
    • वीडियो में किसी मेडिकल पेशेवर को, कान में जमा हुआ मैल निकालते या मुंहासे फोड़ते हुए और इस स्थिति के बारे में पूरी जानकारी देते हुए दिखाया गया हो.

दुर्घटनाएं और चोटें

  • ऐसे वीडियो जिनमें ऐसी दुर्घटनाएं दिखाई गई हों जो दिल दहला देने वाली और भयानक हों. इन दुर्घटनाओं को देखकर बेचैनी हो सकती है.
  • ऐसे वीडियो जिनमें दुर्घटनाएं दिखाई गई हों, लेकिन चोट का साफ़ तौर पर पता न चल रहा हो. जैसे, कपड़ों या वाहन से बहता हुआ खून दिखाना. हालांकि, दुर्घटना का शिकार हुए व्यक्ति की तकलीफ़ को वीडियो में न दिखाया गया हो.
  • ऐसे वीडियो जिनमें किसी बड़ी कार दुर्घटना को दिखाया गया हो, लेकिन दुर्घटना का शिकार हुए लोगों को तड़पते हुए न दिखाया गया हो.

जानवर को खाने के लिए काटते हुए और उसे खाते हुए दिखाना

  • ऐसे सनसनीख़ेज़ “मुकबांग” या जानवरों के खाने के एएसएमआर वीडियो जिनमें जानवरों के ऐसे अंगों को दिखाया गया हो जो पके हुए न हों या अंगों को बर्बरता से या बढ़ा-चढ़ाकर खाते हुए दिखाया गया हो.
  • ऐसे वीडियो जिनमें जीवों के उन अंगों को फ़ोकस करके दिखाया गया हो जिनसे उनको साफ़ तौर पर पहचाना जा सके. जैसे, जानवरों को पकाते समय, उनकी आखों पर फ़ोकस करना.
  • ऐसे वीडियो जिनमें डरावने और खून-खराबे वाले तरीके से, जानवरों के अंगों की खाल उतारते हुए दिखाया गया हो. हालांकि, ऐसे वीडियो में जानवरों के साथ हुए बुरे व्यवहार को साफ़ तौर पर न दिखाया गया हो. जैसे, जानवर के पकाए जा रहे अंगों में, मांस और नसों से बहते हुए खून पर फ़ोकस करना.
इस तरह के कॉन्टेंट पर विज्ञापन से कोई रेवेन्यू नहीं मिलेगा

बेहद डराने-चौंकाने वाला कॉन्टेंट, जिसका मकसद सिर्फ़ दर्शकों को चौंकाना हो. आम तौर पर, इस तरह के कॉन्टेंट का सही मकसद नहीं बताया जाता. हालांकि, इनमें डरावनी और खून-खराबे वाली चीज़ों, तकलीफ़ या बुरे व्यवहार को साफ़ तौर पर दिखाया जाता है.

इस कैटगरी में शामिल कॉन्टेंट के कुछ और उदाहरण::

शरीर के अंग, शरीर से निकलने वाले तरल पदार्थ, बेकार और गंदी चीज़ें

  • ऐसे वीडियो जिनमें बिना किसी मकसद से शरीर के अंगों, शरीर से निकलने वाले तरल पदार्थों या बेकार और गंदी चीज़ों को घिनौने, भयानक या खून-खराबे के रूप में दिखाया गया हो.
    • ऐसे वीडियो जिनमें कान की मैल निकालने और मुंहासे फोड़ने के बारे में साफ़ तौर पर न दिखाया गया हो. वहीं, वीडियो के ज़्यादातर हिस्सों में, शरीर के अंगों, शरीर से निकलने वाले तरल पदार्थों या बेकार और गंदी चीज़ों को फ़ोकस करके दिखाया गया हो. भले ही, वीडियो का मकसद शिक्षा देना हो.
  • वीडियो में नाटकीय अंदाज़ में चौंकाने वाली चीज़ों को थोड़ी बहुत जानकारी के साथ दिखाना, जिसका मकसद सिर्फ़ लोगों को चौंकाना हो.

मेडिकल और कॉस्मेटिक सर्जरी

  • ऐसे वीडियो जिनमें शरीर के अंगों, शरीर से निकलने वाले तरल पदार्थों या बेकार और गंदी चीज़ों को सेंसर किए बिना, वीडियो के ज़्यादातर हिस्सों में दिखाया गया हो. साथ ही, वीडियो का मकसद पता होने के बावजूद, इन्हें डरावने और खून-खराबे वाले तरीके से दिखाया गया हो.
    • ऐसे वीडियो जिनमें मेडिकल पेशे से जुड़े लोग, किसी ऑपरेशन को करने का तरीका बता रहे हों.
  • ऐसे वीडियो जिनमें बिना किसी मकसद के या गुमराह करने वाली जानकारी के साथ, सर्जरी की प्रोसेस दिखाई गई हों. साथ ही, वीडियो के ज़्यादातर हिस्सों में शरीर के अंगों, शरीर से निकलने वाले तरल पदार्थों या बेकार और गंदी चीज़ों को डरावने और खून-खराबे वाले तरीके से दिखाया गया हो.

दुर्घटनाएं और चोटें

  • वीडियो में ऐसी खतरनाक दुर्घटनाएं और चोटें दिखाना जिनमें शरीर के अंग दिख रहे हों या माना जा सकता हो कि गहरी चोट लगी है.
    •  ऐसे वीडियो जिनमें मांस और उससे बहते हुए खून को दिखाया गया हो.
  • ऐसे वीडियो जिनमें बिना किसी मकसद के, बहुत खतरनाक दुर्घटनाएं दिखाई गई हों.

जानवर को खाने के लिए काटते हुए और उसे खाते हुए दिखाना

  • ऐसे वीडियो जिनका मकसद दर्शकों को चौंकाने का हो और जिनमें डरावने और खून-खराबे वाले तरीके से ज़िंदा जानवरों को पकाते या खाते हुए दिखाया गया हो.
  • ऐसे वीडियो जिनमें बिना किसी मकसद के, जानवरों के चेहरे के हाव-भाव पर पूरी तरह से फ़ोकस किया गया हो या जानवरों के साथ किए गए बुरे व्यवहार पर फ़ोकस किया गया हो.
  • ऐसे वीडियो जिनमें क्रूर और दिल दहलाने वाले तरीके से, तकलीफ़ में दिख रहे जानवरों की खाल उतारकर पकाते हुए या उन्हें मारते हुए दिखाया गया हो.
  • ऐसे वीडियो जिनका मकसद शिक्षा देना न हो और जिनमें तकलीफ़ में दिख रहे ज़िंदा जानवरों को, खाने के इरादे से पकाते हुए दिखाया गया हो.
  • ऐसे वीडियो जिनका मकसद शिक्षा देना न हो और जिनमें जानवरों को खाते हुए दिखाया गया हो और उनके चेहरे के हाव-भाव पर फ़ोकस किया गया हो.

इन दिशा-निर्देशों में इस्तेमाल किए गए मुख्य शब्दों के बारे में जानने के लिए, हमारी परिभाषाओं की सूची देखें.

नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियां और गलत कॉन्टेंट

विज्ञापन देने के लिहाज़ से, ऐसे वीडियो सही नहीं माने जाते जो नुकसान पहुंचाने वाली या खतरनाक गतिविधियों को बढ़ावा देते हों. इनसे किसी को शारीरिक, मानसिक या भावनात्मक नुकसान का खतरा हो सकता है.

नीति की जानकारी
विज्ञापन दिखाने के बारे में सलाह वीडियो और उसमें शामिल कॉन्टेंट का ब्यौरा
इस तरह के कॉन्टेंट पर विज्ञापनों से रेवेन्यू मिल सकता है

वीडियो में ऐसे करतब या कलाबाज़ियां दिखाई गई हों जो थोड़ी खतरनाक हैं, लेकिन इन्हें पेशेवर लोगों की निगरानी में पूरी सुरक्षा के साथ किया गया हो और इस दौरान किसी को गंभीर चोट न लगी हो. इसके अलावा, शिक्षा देने के मकसद से या स्क्रिप्ट के मुताबिक बनाए गए वीडियो में खतरनाक संगठनों के बारे में बताया गया हो.

इस कैटगरी में शामिल वीडियो के कुछ और उदाहरण:

जानलेवा और खतरनाक समझे जाने वाले काम

  • वीडियो में ऐसी खतरनाक गतिविधियां दिखाना जिनमें चोटें नज़र नहीं आ रही हों. जैसे:
    • ऐसे वीडियो जिनमें पेशेवर करतब (स्टंट) या जोखिम भरे खेल दिखाए गए हों. जैसे, खास तरह का सूट पहनकर ऊंचाई से छलांग लगाना (विंगसूट फ़्लाइंग).
    • वीडियो में, किसी व्यक्ति को एक टायर पर मोटरसाइकल या साइकल चलाते (व्हीली) हुए या कूदते, भागते, और दीवारों पर चढ़ते हुए एक जगह से दूसरी जगह पहुंचते हुए (पार्कोर) दिखाया गया हो.
    • वीडियो में, तेज़ रफ़्तार से चलते हुए मोटर वाहन दिखाए गए हों, लेकिन उन पर स्टंट और खतरनाक करतब न किए जा रहे हों. जैसे, उन्हें खड़े होकर (स्टैंड अप व्हीली) या बिना हाथ लगाए चलाना. इसके अलावा, लेन तोड़कर दूसरे लोगों को परेशान न किया जा रहा हो.

किसी काम के दौरान हुई गलतियों के वीडियो

  • वीडियो में, काम के दौरान हुई गलतियों की वजह से लगी चोटों के सीन जोड़कर दिखाए गए हों, लेकिन दिल दहलाने वाली चोटों पर फ़ोकस न किया गया हो. जैसे, कांच के दरवाज़े से टकरा जाना. 

शरारतें और चुनौतियां

  • वीडियो में, ऐसी शरारतें या चुनौतियां दिखाई गई हों जिनसे किसी को हैरानी, उलझन या बेचैनी हो, लेकिन इनसे किसी को खतरा या लंबे समय के लिए नुकसान न पहुंचे. जैसे, आइस बकेट चैलेंज (सिर पर बर्फ़ से भरी बाल्टी को उलटना).
  • वीडियो में, नुकसान पहुंचाने वाली शरारतों या चुनौतियों के बारे में बातचीत की गई हो या रिपोर्ट दी गई हों, लेकिन नुकसान या चुनौती के समय का कोई फ़ुटेज या ऑडियो न दिखे. जैसे, घटना के ब्यौरे के बिना फ़ायर चैलेंज की रिपोर्ट देना.
  • शिक्षा के मकसद से, डॉक्यूमेंट्री के तौर पर या न्यूज़ रिपोर्ट के लिए बने वीडियो में ऐसी शरारतें या चुनौतियां दिखाई गई हों जिनसे बहुत ज़्यादा भावनात्मक तनाव पैदा हो सकता है. जैसे, लड़ाई-झगड़े, अपशब्दों का इस्तेमाल, और अपमानित करने वाली शरारतें (जैसे, “तुम्हें नौकरी से निकाल दिया गया है!”).

चिकित्सा और विज्ञान से जुड़े विषयों के बारे में गलत जानकारी

  • वीडियो में, डर का माहौल पैदा किए बिना वायरस, संक्रामक रोगों, और COVID-19 के बारे में आम जानकारी दी गई हो. जैसे, बच्चों को वायरस और बैक्टीरिया के बीच का अंतर समझाने के लिए बनाया गया वीडियो.

नुकसान पहुंचाने वाली गलत जानकारी

  • शिक्षा के मकसद से या डॉक्यूमेंट्री के तौर पर बनाए गए ऐसे वीडियो जिनका मकसद यह बताना हो कि नुकसान पहुंचाने वाली गलत जानकारी को बढ़ावा देने वाले समूह किस तरह लोकप्रियता हासिल करते हैं, अपनी पहुंच बढ़ाते हैं, और/या गलत जानकारी फैलाते हैं.
  • शिक्षा के मकसद से या डॉक्यूमेंट्री के तौर पर बनाए गए ऐसे वीडियो जिनका खास मकसद, नुकसान पहुंचाने वाली गलत जानकारी का पर्दाफ़ाश करना हो. उदाहरण के लिए, Pizzagate, QAnon, StopTheSteal जैसे विषयों पर बनाए गए वीडियो.
  • शिक्षा के मकसद से या डॉक्यूमेंट्री के तौर पर बनाए गए ऐसे वीडियो जिनका मकसद, जलवायु परिवर्तन से जुड़ी गलत जानकारी का पर्दाफ़ाश करना हो.

धूम्रपान और तंबाकू 

  • लोगों को बचाव के तरीकों के बारे में बताना.
  • धूम्रपान और तंबाकू के सेवन को ध्यान में रखकर, नाटकीय तौर पर वीडियो दिखाना.
  • शिक्षा के मकसद से या डॉक्यूमेंट्री के तौर पर बनाए गए ऐसे वीडियो जिनमें धूम्रपान/तंबाकू से जुड़े कारोबार को दिखाया गया हो.

शराब

  • वीडियो में, शराब या वयस्कों को शराब पीते हुए दिखाया गया हो, लेकिन गैर-ज़िम्मेदाराना तरीके से शराब पीने को बढ़ावा न दिया गया हो या उसका प्रमोशन न किया गया हो.

आतंकवाद से जुड़े विदेशी संगठन (एफ़टीओ)

  • समाचार रिपोर्ट, संगीत वीडियो या शिक्षा के मकसद से बनाए गए ऐसे वीडियो जिनमें खास तौर पर आतंकी हमले के बारे में बातचीत हो.
  • शिक्षा के मकसद से या नाटकीय तौर पर बनाए गए ऐसे वीडियो जिनमें आतंकी हमलों का फ़ुटेज दिखाए बिना, आतंकी संगठनों के बारे में बताया गया हो.
  • वीडियो में, पत्रकारिता वाली रिपोर्ट में एफ़टीओ या आतंकवाद को हंसी-मज़ाक़ के तौर पर दिखाया गया हो.
  • शिक्षा के मकसद से बनाए गए वीडियो, नाटकीय तरीके से दिखाए गए वीडियो, पत्रकारिता वाली रिपोर्ट या संगीत वीडियो में एफ़टीओ की तस्वीरें दिखाई गई हों, लेकिन उन्हें वीडियो के मुख्य विषय के तौर पर न दिखाया गया हो. 

नशीली दवाइयों के कारोबार से जुड़े संगठन (डीटीओ)

  • शिक्षा के मकसद से बनाए गए, नाटकीय तरीके से दिखाए गए वीडियो, पत्रकारिता वाली रिपोर्ट या संगीत वीडियो में, नशीली दवाओं के अंतरराष्ट्रीय कारोबार पर फ़ोकस किया गया हो.
  • शिक्षा के मकसद से बनाए गए, नाटकीय वीडियो, पत्रकारिता वाली रिपोर्ट या संगीत वीडियो में, डीटीओ और उनकी तस्वीरों को मुख्य तौर पर हाइलाइट करके दिखाया गया हो. जैसे, डीटीओ से जुड़े नारे.
  • हंसी-मज़ाक़ वाला ऐसा वीडियो जिसका विषय, डीटीओ या नशीली दवाओं का अंतरराष्ट्रीय कारोबार हो.
  • ऐसी समाचार रिपोर्ट जिनमें नशीली दवाइयों के कारोबार से जुड़े संगठनों के बारे में, जनहित में जारी घोषणा की जानकारी दी गई हो.
  • पत्रकारिता वाली रिपोर्ट में हिंसा के सीन दिखाए गए हों और डीटीओ की कार्रवाइयों पर बात की गई हो. जैसे, डीटीओ ने लोगों को बंधक बनाया हो या उनसे पूछताछ की हो.

परिभाषाएं:

  • “गंभीर रूप से घायल” का मतलब ऐसी चोटों से है जिन्हें सही इलाज के बिना या घर पर ठीक नहीं किया जा सकता. जैसे, हड्डियों का टूटना, खिसकना, या ज़्यादा मात्रा में खून बहना.
  • शरीर में बदलाव करने का मतलब है टैटू बनाना, अंगों को छेदना, मेडिकल सर्जरी वगैरह.
  • “नाटकीय” का मतलब है किसी स्क्रिप्ट के मुताबिक बनाए गए वीडियो. जैसे, फ़िल्में या काल्पनिक सीन.
इस तरह के कॉन्टेंट पर विज्ञापन से सीमित रेवेन्यू मिल सकता है या हो सकता है कि रेवेन्यू न मिले

वीडियो में शरीर को नुकसान पहुंचाने या तनाव देने वाला कॉन्टेंट शामिल हो, भले ही उस पर फ़ोकस न किया गया हो. इसमें ऐसी गतिविधियां भी शामिल हैं जिन्हें गैर-पेशेवर लोगों ने बिना किसी खास सुरक्षा के किया हो. वीडियो में खतरनाक संगठनों के लीडर या उनके बारे में जनहित में जारी ज़रूरी घोषणाओं को विषय के तौर पर चुना गया हो.

इस कैटगरी में शामिल वीडियो के कुछ और उदाहरण:

नुकसान पहुंचाने वाली और खतरनाक मानी जाने वाली गतिविधियां

  • वीडियो में खतरनाक गतिविधियां दिखाना. जैसे, ऊंची इमारत से छलांग लगाना या स्केटिंग वाले करतब दिखाते समय गंभीर चोटें लगना.
  • शिक्षा के मकसद से बनाए गए वीडियो, डॉक्यूमेंट्री या न्यूज़ रिपोर्ट में: 
    • नुकसान पहुंचाने वाली या खतरनाक गतिविधियां, जिनमें दिल दहला देने वाली चोटें दिखाई गई हों.
    • बच्चों को जुआ खेलते हुए दिखाना या उन्हें ऐसे वाहन चलाते हुए दिखाना जिन्हें सिर्फ़ वयस्क चला सकते हैं. 
  • तेज़ रफ़्तार से भागते या ड्रिफ्टिंग करते हुए मोटर वाहन दिखाना, जिन पर स्टंट और खतरनाक करतब (खड़े होकर व्हीली करना या बिना हाथ लगाए गाड़ी चलाना) किए जा रहे हों या जिनकी वजह से दूसरों को परेशानी हो रही हो. जैसे, लेन के बीच में गाड़ी चलाना. 
  • शिक्षा के मकसद से बनाए गए वीडियो, नाटकीय तरीके से दिखाए गए वीडियो या संगीत वीडियो में नाबालिग को खतरनाक गतिविधियों में हिस्सा लेते हुए या पीड़ित के तौर पर दिखाया गया हो.

किसी गतिविधि के दौरान हुई दुर्घटनाओं के अलग-अलग वीडियो क्लिप को एक साथ जोड़कर बनाया गया वीडियो

  • ऐसी घटनाओं को फ़ोकस में रखकर दिखाना जिनमें दिल दहला देने वाली चोटें लगी हों, लेकिन मौत या जानलेवा हालत न हुई हो. जैसे, सड़क पर हुई मोटरसाइकल दुर्घटनाओं को एक साथ जोड़कर बनाया गया वीडियो.

शरारतें और चुनौतियां (प्रैंक और चैलेंज)

  • शिक्षा के मदसद से बनाए गए वीडियो, डॉक्यूमेंट्री या न्यूज़ रिपोर्ट में शरारतें या चुनौतियां दिखाई गई हों और जिनमें:
    • कोई व्यक्ति दूसरों या खुद को शारीरिक या मानसिक नुकसान पहुंचाने की धमकी देता हो या इस तरह की गतिविधियों को बढ़ावा देता हो. जैसे, ट्रेन की पटरियों पर लेटना. 
    • ऐसी चुनौतियां दिखाई गई हों जिनकी नकल नहीं की जानी चाहिए और जिनकी वजह से किसी की सेहत को तुरंत और गंभीर नुकसान हो सकता हो. जैसे, ब्लीच पीने की चुनौती.
  • शरारतों या चुनौतियों वाला ऐसा कॉन्टेंट हो जिससे भावनात्मक तनाव पैदा हो. जैसे, लड़ाई-झगड़े, गाली-गलौज वाली भाषा, और अपमानित करने वाला कॉन्टेंट. इनमें ऐसी शरारतें भी शामिल हो सकती हैं जिनसे किसी व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही हो या जिनकी वजह से व्यक्ति भावनात्मक रूप से कमज़ोर हो जाए. जैसे: झूठ-मूठ में किसी को नौकरी से निकालना या ब्रेक अप (रिश्ता खत्म करना) कर लेना.
  • शरारत भरे ऐसे कॉन्टेंट हों जिनमें बहुत ज़्यादा खून-खराबा या दिल दहलाने वाली हिंसा दिखाई गई हो.
  • चुनौतियों के तौर पर लोगों को ऐसी गै़र-ज़हरीली चीज़ें खाते हुए दिखाया गया हो जो खाने लायक नहीं हैं. जैसे: गोंद या जानवरों का खाना. व्यक्ति को ऐसी चीज़ें खाते हुए दिखाया गया हो जो खाने लायक तो हैं, लेकिन ज़्यादा खाने पर नुकसान हो सकता है. जैसे, तीखी लाल मिर्च या कोई ऐसी चीज़ जिससे तबीयत हल्की-फुल्की खराब हो सकती है. 

धूम्रपान और तंबाकू

  • वीडियो में तंबाकू से जुड़े प्रॉडक्ट की समीक्षा करना या उनकी तुलना करना.
  • शिक्षा के मकसद से बनाए गए वीडियो या डॉक्यूमेंट्री में, नशे से छुटकारा दिलाने वाली सेवाओं के बारे में दिखाना.

शराब

  • डॉक्यूमेंट्री, शिक्षा के मकसद से या नाटकीय तरीके से बनाए गए वीडियो में नाबालिगों को शराब पीते हुए दिखाया गया हो या शराब पर फ़ोकस करने वाले प्रॉडक्ट शामिल किए गए हों. 

आतंकवाद से जुड़े विदेशी संगठन (एफ़टीओ)

  • हंसी-मज़ाक़ वाले वीडियो में एफ़टीओ या आतंकवाद का ज़िक्र किया गया हो.
  • डॉक्यूमेंट्री, संगीत वीडियो या शिक्षा के मकसद से बनाए गए वीडियो में, हंसी-मज़ाक़ करते हुए एफ़टीओ का ज़िक्र किया गया हो. 
  • वीडियो में एफ़टीओ से जुड़ी इमेज शेयर की गई हों, लेकिन वे वीडियो का मुख्य विषय या थीम न हों. 

नशीली दवाओं के कारोबार से जुड़े संगठन (डीटीओ)

  • वीडियो में डीटीओ जैसे संगठनों के बारे में, बिना किसी संदर्भ के जनहित में जारी घोषणाओं की जानकारी दी गई हो.
  • डीटीओ के बारे में डॉक्यूमेंट्री या शिक्षा के मकसद से वीडियो बनाया गया हो या डीटीओ के बारे में जनहित में जारी घोषणाओं की जानकारी दी गई हो.
    • शिक्षा के मकसद से बनाए गए वीडियो में, किसी खास डीटीओ या उनके लीडर पर फ़ोकस किया गया हो.
    • इसमें, हमलों की हल्की-फुल्की हिंसा वाला फ़ुटेज शामिल हो सकता है और/या हमले के बाद के हालात, बंदी बनाए गए लोगों को दिखाना वगैरह शामिल हो सकता है.
    • वीडियो में डीटीओ से जुड़ी जनहित में जारी घोषणाओं की जानकारी दी गई हो.
    • वीडियो में हिंसा से जुड़ी स्थितियां और कार्रवाइयां दिखाई गई हों. जैसे, डीटीओ ने लोगों को बंधक बनाया हो या उनसे पूछताछ की हो. 

परिभाषाएं:

  • “तबीयत थोड़ी-बहुत खराब होने” का मतलब है, सूखी उबकाई और उल्टी लाने वाली खांसी जैसी परेशानी होना.
इस तरह के कॉन्टेंट पर विज्ञापन से कोई रेवेन्यू नहीं मिलेगा

ऐसा कॉन्टेंट जिसमें मुख्य तौर पर दुर्घटनाएं, कानून को अपने हाथ में लेने की गतिविधियां, शरारतें या खतरनाक गतिविधियां दिखाई गई हों. जैसे, ऐसे प्रयोग या करतब दिखाना जिनसे सेहत को खतरा हो (ऐसी चीज़ों को खाते-पीते हुए दिखाना जो खाने-पीने के लायक नहीं हैं) या इस तरह के कॉन्टेंट को शामिल करने वाले ट्रेंडिंग वीडियो के बारे में बातचीत करना. वीडियो में खतरनाक संगठनों की तारीफ़ की गई हो, उन्हें दिल दहलाने वाले तरीके से दिखाया गया हो या उनमें भर्ती होने के बारे में बताया गया हो.

इस कैटगरी में शामिल वीडियो के कुछ और उदाहरण:

जानलेवा और खतरनाक समझे जाने वाले काम

  • वीडियो में नुकसान पहुंचाने वाली या खतरनाक गतिविधियों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाना.
    • ऐसे सीन दिखाना जिनमें मोटर वाहन चलाते समय गंभीर दुर्घटना हुई हो या चोटें लगी हों. जैसे: मोटर वाहन का टकराना या ट्रक से टक्कर होने के बाद, किसी व्यक्ति को सड़क पर बेहोशी की हालत में दिखाना.
  • बच्चों को जुआ खेलते या ऐसे वाहन चलाते हुए दिखाना जिन्हें सिर्फ़ वयस्क चला सकते हैं.
  • वीडियो में किसी नाबालिग को खतरनाक गतिविधियों में हिस्सा लेते हुए या पीड़ित के तौर पर दिखाया गया हो.

किसी काम के दौरान हुई गलतियों के वीडियो

  • अलग-अलग वीडियो क्लिप को एक साथ जोड़कर बनाए गए ऐसे वीडियो जिनमें किसी गतिविधि के दौरान हुई दुर्घटना की वजह से मौत या गंभीर नुकसान दिखाया गया हो. जैसे: किसी व्यक्ति का कोमा में चले जाना, दौरा पड़ना या लकवा मार जाना. 

शरारतें और चुनौतियां

  • ऐसे वीडियो जिनमें ऐसी शरारतें या खतरनाक चुनौतियां दिखाई गई हों जिनकी नकल नहीं की जानी चाहिए. इनकी वजह से किसी की सेहत को गंभीर नुकसान हो सकता है. जैसे, क्लोरीन पीने की चुनौती.
  • शरारतों और चुनौतियों वाले वीडियो, जिनमें: 
    • आत्महत्या, मौत, और आतंकवाद से जुड़ी शरारतें दिखाई गई हों. जैसे, नकली बम या खतरनाक हथियारों से डराने की शरारतें.
    • बिना सहमति वाला सेक्शुअल ऐक्ट दिखाया गया हो. जैसे, ज़बरदस्ती चूमना, गलत ढंग से छूना, यौन शोषण करना, और कपड़े बदलने वाले कमरे में जासूसी कैमरा लगाना.
    • किसी व्यक्ति को परेशान करते हुए या उसके साथ मारपीट दिखाई गई हो, लेकिन वीडियो का फ़ोकस हिंसा पर न हो.
    • किसी नाबालिग को भावनात्मक तौर पर नुकसान पहुंचाते हुए दिखाया गया हो. जैसे, किसी बच्चे के साथ लंबे समय तक की जाने वाली ऐसी शरारतें जिससे वह डरा हुआ या परेशान महसूस करे. इसमें ऐसी शरारतें भी शामिल हो सकती हैं जिनमें बच्चों को यह मानने पर मजबूर किया जा रहा हो कि उनके माता-पिता की मौत हो गई है.
    • कोई व्यक्ति दूसरों या खुद को शारीरिक या मानसिक नुकसान पहुंचाने की धमकी देता हो या इस तरह की गतिविधियों को बढ़ावा देता हो. जैसे, ट्रेन की पटरियों पर लेटना.
    • COVID-19 से जुड़ी खतरनाक गतिविधियों को बढ़ावा देना दिखाया गया हो. जैसे, जान-बूझकर संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आना या दहशत फैलाने वाली जानकारी देना. उदाहरण के लिए, क्वॉरंटीन विरोधी आंदोलन चलाना या सार्वजनिक जगह पर जांच का नतीजा पॉज़िटिव आने का नाटक करना.
    • दूसरों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से, हथियारों के इस्तेमाल का प्रमोशन किया गया हो.
    • किसी चीज़ का ज़्यादा मात्रा में सेवन करने पर, शरीर पर खतरनाक असर या एलर्जी को दिखाया गया हो. जैसे, घोस्ट पेपर (भूत झोलकिया मिर्च) खाने के बाद उल्टी करना.
    • ऐसी चुनौतियां दिखाई गई हों जिनकी नकल करने पर गंभीर चोट लग सकती है. जैसे, शरीर में आग लगाना या बर्ड बॉक्स (वेब सीरीज़) के किरदारों की तरह आंखों पर पट्टी बांधकर रोज़मर्रा के काम करना.
    • धोखाधड़ी या अवैध गतिविधियों को बढ़ावा देते हुए दिखाया गया हो. जैसे, बिना अनुमति के किसी के घर में घुसना.

चिकित्सा और विज्ञान से जुड़े विषयों के बारे में गलत जानकारी

  • ऐसे वीडियो जिनमें सेहत को नुकसान पहुंचाने वाले दावों या इलाज के गलत तरीकों का प्रमोशन किया गया हो:
    • एड्स जैसी वास्तव में होने वाली बीमारियों को नकारने वाले वीडियो.
    • ऐसे वीडियो जो इलाज के उन निर्देशों या तरीकों को बढ़ावा देते हैं जिनका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है. जैसे, खान-पान में बदलाव करके कैंसर का इलाज करना.
    • ऐसे वीडियो जिनमें इलाज से जुड़े तरीके और वैज्ञानिक जानकारी के ख़िलाफ़ गलत जानकारी फैलाई जाती हो. जैसे, टीकाकरण का विरोध करना.
    • ऐसे वीडियो जिनमें समलैंगिकों के सेक्शुअल ओरिएंटेशन या यौन रुझान को बदलने वाले थेरेपी प्रोग्राम या सेवाओं का प्रमोशन किया गया हो या उनका समर्थन किया गया हो.
  • ऐसे वीडियो जिनमें COVID-19 से जुड़ी गलत जानकारी का प्रमोशन या समर्थन किया गया हो और जिससे सेहत को नुकसान हो सकता है:
    • ऐसे वीडियो जो COVID-19 के टीके के ख़िलाफ़ हों.
    • ऐसे वीडियो जिनमें टीके के असर और उसे उपलब्ध कराने के बारे में, गलत या गुमराह करने वाले दावे किए गए हों. इसमें इस तरह की जानकारी शामिल है:
      • वीडियो में दावा किया गया हो कि टीके से बांझपन हो जाएगा. 
      • वीडियो में दावा किया गया हो कि टीके में माइक्रोचिप है. 
      • वीडियो में ऐसा दावा किया गया हो कि टीकाकरण का इस्तेमाल, किसी खास वर्ग के लोगों को मारने के लिए हो सकता है.
    • वीडियो में ऐसा दावा किया गया हो कि मास्क या सामाजिक दूरी से COVID-19 न तो कम होगा और न ही फैलने से रुकेगा.
    • COVID-19 के संक्रमण के बारे में ऐसा दावा किया गया हो जो इलाज के तरीकों और वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित न हो. जैसे, यह दावा करना कि यह 5G वायरलेस सिग्नल से फैलता है.
    • वीडियो में, बिना किसी वैज्ञानिक आधार के COVID-19 के इलाज से जुड़े निर्देशों या तरीकों को बढ़ावा दिया गया हो. जैसे, हाईड्रोक्सीक्लोरोक्विन की मदद से लोगों को COVID-19 से बचाया जा सकता है.

नुकसान पहुंचाने वाली गलत जानकारी

  • ऐसे झूठे दावे करना जो ज़ाहिर तौर पर गलत हैं और जिनसे चुनाव या अन्य लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में लोगों की भागीदारी या उनका भरोसा कम होने की संभावना हो.
    • सार्वजनिक मतदान की प्रक्रिया, किसी राजनैतिक उम्मीदवार की उम्र या जन्मस्थान, चुनाव के नतीजों या जनगणना में लोगों की भागीदारी के बारे में ऐसी गलत जानकारी देना जो सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज जानकारी से मेल न खाती हो.
  • Pizzagate, QAnon, और StopTheSteal जैसे विषयों पर ऐसी गलत जानकारी का प्रमोशन करना जिससे नुकसान हो सकता है.
  • नुकसान पहुंचाने वाली गलत जानकारी का प्रमोशन करने वाले ग्रुप को बढ़ावा देना.
  • ऐसे वीडियो जो जलवायु परिवर्तन और उसकी वजह को लेकर बनी आधिकारिक, वैज्ञानिक सहमति से मेल न खाते हों.

धूम्रपान और तंबाकू 

  • तंबाकू, इससे जुड़े प्रॉडक्ट, और इनके सेवन का प्रमोशन करना.
  • नाबालिगों को धूम्रपान/तंबाकू का सेवन करते हुए दिखाना.
  • तंबाकू या धूम्रपान से जुड़े प्रॉडक्ट बेचना.
  • धूम्रपान/तंबाकू वाले प्रॉडक्ट का सेवन इस तरह करते हुए दिखाना, जिसके लिए वे न बनाए गए हों. जैसे, वेप जूस पीना. 

शराब

  • वीडियो में नाबालिगों को शराब पीते दिखाना, भले ही वह वीडियो का मुख्य विषय न हो. 
  • नाबालिगों को शराब पीने के लिए उकसाने वाले वीडियो.

आतंकवाद से जुड़े विदेशी संगठन (एफ़टीओ)

  • ऐसे वीडियो जो शिक्षा देने के मकसद से न बनाए गए हों और जिनमें आतंकवाद से जुड़े विदेशी संगठनों (एफ़टीओ) या आतंकवाद जैसे विषयों पर फ़ोकस किया गया हो. जैसे: 
    • ऐसा वीडियो जिसमें बातचीत का मुख्य विषय आतंकवादी हमला हो.
    • आतंकवादी ग्रुप/नेता की तस्वीरें दिखाना या नाम बताना. जैसे, थंबनेल में इसके बारे में ज़िक्र करना.
  • वीडियो में, चौंकाने, दिल दहलाने, और/या हिंसा वाली तस्वीरें दिखाई गई हों. इसके अलावा, हिंसा भड़काने या इसे बढ़ावा देने वाले सीन दिखाए गए हों.
  • ऐसे वीडियो जिन्हें आतंकवादी संगठनों ने बनाया हो या उनका समर्थन करने के लिए किसी और ने बनाया हो.
  • आतंकवादी हमलों का जश्न मनाने या ऐसे हमलों से इनकार करने वाला वीडियो.

नशीली दवाइयों के कारोबार से जुड़े संगठन (डीटीओ)

  • ऐसे वीडियो जो शिक्षा देने के मकसद से न बनाए गए हों और जिनमें किसी खास डीटीओ, उनके लीडर या नशीली दवाओं के अंतरराष्ट्रीय कारोबार पर फ़ोकस किया गया हो.
    • अगर किसी वीडियो में इस विषय पर बेवजह या बिना सोचे-समझे बात की जाए, तो इसका मतलब है कि “वीडियो का मकसद शिक्षा देना नहीं है”. ऐसा इसलिए, क्योंकि वीडियो में साफ़ तौर से यह नहीं बताया गया है कि उसमें इस विषय के बारे में बात की जाएगी.
  • ऐसे वीडियो जो शिक्षा देने के मकसद से न बनाए गए हों और जिनमें डीटीओ से जुड़े झंडों, नारों, और बैनर का इस्तेमाल किया गया हो.
  • ऐसे वीडियो जिन्हें इन संगठनों में सदस्यों की भर्ती करने के लिए बनाया गया हो.
  • वीडियो में “नारकोकोरिडो” से जुड़े संगीत का इस्तेमाल किया गया हो, डीटीओ का प्रमोशन किया गया हो या इन्हें बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया हो.
  • वीडियो में, हिंसा की स्थितियां और कार्रवाइयां दिखाई गई हों. जैसे, डीटीओ ने लोगों को बंधक बनाया हो या उनसे पूछताछ की हो.

इन दिशा-निर्देशों में इस्तेमाल किए गए मुख्य शब्दों के बारे में जानने के लिए, हमारी परिभाषाओं की सूची देखें.

नफ़रत फैलाने और किसी का अपमान करने वाला वीडियो

विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से, ऐसा वीडियो सही नहीं होता जिसे किसी व्यक्ति या लोगों के समूह के ख़िलाफ़ नफ़रत और भेदभाव को बढ़ावा देने, उन्हें अपमानित करने या नीचा दिखाने के लिए बनाया जाता है. व्यंग्य या हंसी-मज़ाक़ वाले वीडियो को छूट मिल सकती है. सिर्फ़ यह बताना काफ़ी नहीं होगा कि आपने मज़ाक़ के इरादे से वीडियो बनाया है. ऐसा हो सकता है कि यह बताने के बावजूद, आपके वीडियो को विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से सही न माना जाए.

नीति की जानकारी
विज्ञापन दिखाने के बारे में सलाह वीडियो और उसमें शामिल कॉन्टेंट का ब्यौरा
इस तरह के कॉन्टेंट पर विज्ञापनों से रेवेन्यू मिल सकता है

वीडियो में किसी सुरक्षित ग्रुप या व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुंचाए बिना, उनके विचारों की आलोचना की गई हो.

इस कैटगरी में शामिल वीडियो के कुछ और उदाहरण:

  • किसी सुरक्षित ग्रुप के बारे में बताने वाली खबरें दिखाना या फिर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाए बिना, ऐसे ग्रुप के साथ होने वाले भेदभाव से जुड़ी रिपोर्ट दिखाना. जैसे: समलैंगिक लोगों को नापसंद करने से जुड़ी समाचार रिपोर्ट.
  • कॉमेडी वाले वीडियो, जिनमें किसी सुरक्षित ग्रुप का मज़ाक़ उड़ाने, नीचा दिखाने या अपमान करने वाली टिप्पणियों की निंदा की गई हो या इस तरह के कॉन्टेंट की तरफ़ इशारा किया गया हो.
  • सुरक्षित ग्रुप के बारे में सार्वजनिक चर्चाओं वाले ऐसे वीडियो जिनमें ग्रुप के ख़िलाफ़ नफ़रत फैलाने या हिंसा भड़काने वाले कॉन्टेंट का इस्तेमाल न किया गया हो.
  • कला से जुड़े ऐसे वीडियो जिनमें किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाए बिना, संवेदनशील शब्दों या सिंबल का इस्तेमाल किया गया हो, जैसे कि संगीत वाले लोकप्रिय वीडियो में होता है.
  • शिक्षा के मकसद से बनाए गए वीडियो या डॉक्यूमेंट्री:
    • दर्शकों को शिक्षा देने के मकसद से, सेंसर की गई नस्लीय टिप्पणियां या अपमान करने वाली दूसरी टिप्पणियां इस्तेमाल करना/दिखाना/सुनाना, जैसे कि ***ज़ादा.
    • नफ़रत फैलाने वाली तस्वीरों को फ़ोकस में रखकर दिखाया गया हो.
  • भड़काने या अपमान करने के मकसद के बिना, किसी व्यक्ति या ग्रुप के विचार, नज़रिए या गतिविधियों की आलोचना की गई हो.

परिभाषाएं:

“सुरक्षित ग्रुप” ऐसे ग्रुप होते हैं जिन्हें नीचे दी गई जानकारी के आधार पर पहचाना जा सकता है. विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से ऐसे वीडियो को सही नहीं माना जाता जिनमें किसी व्यक्ति या ग्रुप के ख़िलाफ़, यहां बताई गई बातों के आधार नफ़रत फैलाई गई हो, भेदभाव को बढ़ावा दिया गया हो, उसका अपमान किया गया हो या उसे नीचा दिखाया गया हो.

  • नस्ल
  • जातीयता या जातीय मूल
  • राष्ट्रीयता
  • धर्म
  • दिव्यांगता
  • उम्र
  • पूर्व सैनिक का दर्जा
  • सेक्शुअल ओरिएंटेशन
  • लिंग
  • समाज में हो रहे भेदभाव या अलग-थलग करने जैसी दूसरी बातें भी इसी दायरे में आती हैं.
इस तरह के कॉन्टेंट पर विज्ञापन से सीमित रेवेन्यू मिल सकता है या हो सकता है कि रेवेन्यू न मिले

ऐसा वीडियो जो किसी व्यक्ति या ग्रुप को आपत्तिजनक लग सकता हो, लेकिन उसका इस्तेमाल शिक्षा देने, खबर पहुंचाने या डॉक्यूमेंट्री के तौर पर किया गया हो.

इस कैटगरी में शामिल वीडियो के कुछ और उदाहरण:

  • ऐसे वीडियो जिनमें शिक्षा देने के मकसद से आयोजित राजनैतिक चर्चा या बहस के दौरान, आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया हो. जैसे, ट्रांसजेंडर के अधिकारों पर होने वाली राजनैतिक बहस.
  • शिक्षा के मकसद से बनाए गए वीडियो:
    • दर्शकों को शिक्षा देने के मकसद से बनाए गए ऐसे वीडियो जिनमें नस्लीय टिप्पणियों या अपमान करने वाले शब्दों का बिना सेंसर किए इस्तेमाल किया गया हो. जैसे, पूरी तरह लिखी या बोली गई गाली.
    • ऐसा रॉ फ़ुटेज (वह फ़ुटेज जिसमें कोई बदलाव न किया गया हो) जिसमें किसी व्यक्ति को यहां बताई गई गतिविधियां करते हुए दिखाया गया हो, जिसका मकसद इन गतिविधियों का प्रमोशन करना या इन्हें बढ़ा-चढ़ाकर न दिखाना न हो:
      • किसी व्यक्ति या ग्रुप को नीचा दिखाना या उसका अपमान करने पर फ़ोकस करना.
      • किसी व्यक्ति के साथ बुरा बर्ताव या उसका उत्पीड़न.
      • किसी दुखद घटना की बात से इनकार करना और उसे छिपाना.
      • नुकसान पहुंचाने के मकसद से किए गए निजी हमले और मानहानि.
इस तरह के कॉन्टेंट पर विज्ञापन से कोई रेवेन्यू नहीं मिलेगा

वीडियो में किसी व्यक्ति या ग्रुप के ख़िलाफ़ नफ़रत फैलाई गई हो या उनका अपमान किया गया हो.

इस कैटगरी में शामिल वीडियो के कुछ और उदाहरण:

  • ऐसे वीडियो जिनमें सुरक्षित ग्रुप की बुराई की गई हो, उन पर झूठे आरोप लगाए गए हों या किसी देश के बारे में गलत बयान देते दिखाया गया हो. जैसे कि “इस देश के सभी लोग बेकार हैं”.
  • ऐसे वीडियो जो शिक्षा के मकसद से न बनाए गए हों और जिनमें नस्लीय टिप्पणियां या अपमान करने वाले शब्द शामिल हों.
  • ऐसे वीडियो जिनमें दूसरों के ख़िलाफ़ हिंसा को बढ़ावा देना, हिंसा की तारीफ़ करना या नफ़रत फैलाना शामिल हो.
    • ऐसे वीडियो जिनमें सुरक्षित ग्रुप के ख़िलाफ़ भेदभाव होते दिखाया गया हो. जैसे, यह कहना कि “आपको इस देश के सभी दिव्यांग लोगों से नफ़रत करनी चाहिए”.
  • ऐसे वीडियो जिनमें नफ़रत फैलाने वाले सिंबल, नफ़रत वाले ग्रुप या उनके कॉन्टेंट को बढ़ावा दिया गया हो.
  • ऐसे वीडियो जिनमें किसी व्यक्ति या ग्रुप को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नीचा दिखाया गया हो या उसका अपमान किया गया हो.
  • ऐसे वीडियो जो खास तौर पर किसी व्यक्ति या ग्रुप के साथ बुरा बर्ताव करने या उसका उत्पीड़न करने के लिए बनाए गए हों.
  • ऐसे वीडियो जिनमें किसी तरह की दुखद घटना होने की बात से इनकार किया गया हो या उसे बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया हो. साथ ही, पीड़ित या जीवित बचे लोगों को उस दुर्घटना का फ़ायदा उठाने वाला बताया जा रहा हो.
  • गलत नीयत से किए गए निजी हमले, झूठी बुराई, और मानहानि करने वाले वीडियो.
  • ऐसे वीडियो जिनमें विचारधाराओं या मान्यताओं को आम बताकर या उनका अपमान करके, गलत तरीके से दिखाया गया हो.
    • ऐसे वीडियो जिनमें लोगों, ग्रुप, विचारधाराओं या मान्यताओं के बारे में गलत जानकारी दी गई हो. जैसे, “सभी नारीवादी लोग मानसिक तौर पर बीमार होते हैं”.

इन दिशा-निर्देशों में इस्तेमाल किए गए मुख्य शब्दों के बारे में जानने के लिए, हमारी परिभाषाओं की सूची देखें.

नशीली दवाओं और उनके इस्तेमाल को बढ़ावा देने वाला वीडियो

विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से, ऐसा वीडियो सही नहीं होता है जिसमें गैर-कानूनी दवाओं, पाबंदियों के तहत मिलने वाली दवाओं, नशीली चीज़ों या दूसरे खतरनाक प्रॉडक्ट का प्रमोशन किया जाता है या उनकी बिक्री, इस्तेमाल या गलत इस्तेमाल को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाता है.

नीति की जानकारी
विज्ञापन दिखाने के बारे में सलाह वीडियो और उसमें शामिल कॉन्टेंट का ब्यौरा
इस तरह के वीडियो पर विज्ञापनों से रेवेन्यू मिल सकता है

शिक्षा, संगीत या मज़ाक़ वाले वीडियो में नशीली दवाओं को दिखाया गया हो या उन्हें लेने, बनाने, और छिपाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों के बारे में बताया गया हो, लेकिन इसका मकसद गैर-कानूनी दवा का प्रमोशन करना या उन्हें बढ़ावा देना न हो. गेमिंग वीडियो में नशीली दवाओं की डीलिंग दिखाई गई हो. डॉक्यूमेंट्री या पत्रकारिता से जुड़ी रिपोर्ट में नाटकीय तौर पर नशीली दवाओं का इस्तेमाल दिखाया गया हो.

इस कैटगरी में शामिल वीडियो के कुछ उदाहरण:

  • शिक्षा के मकसद से बनाए गए ऐसे वीडियो जिनमें नशीली दवाएं दिखाई गई हों या उन्हें लेने, बनाने, और छिपाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों के बारे में बताया गया हो. जैसे, नशीली दवा के इस्तेमाल से होने वाले असर या ऐसी दवा की तस्करी के इतिहास पर बनाए गए वीडियो.
  • ऐसे वीडियो जिनमें नशे की लत से छुटकारा पाने के बारे में किसी व्यक्ति के अनुभव बताए गए हों.
  • संगीत वीडियो में कुछ समय के लिए नशीली दवाओं को दिखाया गया हो.
  • गेमिंग वीडियो में नशीली दवाओं के कारोबार को दिखाया गया हो. 
  • नशीली दवाओं को बनाने, खरीदने, इस्तेमाल करने या बांटने पर डॉक्यूमेंट्री या समाचार रिपोर्ट दिखाने के लिए बनाए गए वीडियो. जैसे, नशीली दवाओं के पकड़े जाने की कहानी.
  • नाटकीय तरीके से दिखाए गए वीडियो, डॉक्यूमेंट्री या समाचार रिपोर्ट में नशीली दवाओं के सेवन या उन्हें इस्तेमाल करने (जैसे, इंजेक्शन) के गेमिंग सीन शामिल हों.
इस तरह के कॉन्टेंट पर विज्ञापन से सीमित रेवेन्यू मिल सकता है या हो सकता है कि रेवेन्यू न मिले

वीडियो में गैर-कानूनी दवाएं लेने (जैसे कि इंजेक्शन) या बनाने के बारे में बताया गया हो, लेकिन इसका मकसद गैर-कानूनी दवाओं का प्रमोशन करना या उन्हें बढ़ावा देना न हो. हालांकि, यह वीडियो शिक्षा या जानकारी देने के मकसद से न बनाया गया हो.

इस कैटगरी में शामिल वीडियो के कुछ उदाहरण:

  • नाटकीय तरीके से दिखाए गए वीडियो में, नशीली दवाओं के इस्तेमाल के बारे में बताया गया हो. जैसे, वीडियो गेम और संगीत वीडियो में.
    • स्क्रिप्ट के मुताबिक बनाए गए वीडियो में, नशीली दवाओं वाले इंजेक्शन लेने के सीन दिखाए गए हों.
इस तरह के वीडियो पर विज्ञापनों से कोई रेवेन्यू नहीं मिलेगा

वीडियो में नशीली दवा के इस्तेमाल का प्रमोशन किया गया हो या उसे बढ़ावा दिया गया हो. जैसे, गैर-कानूनी दवाएं या उन्हें लेने, बनाने, और छिपाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों को खरीदने, बनाने, बेचने या ढूंढने के बारे में बताना, ताकि नशे के लिए उनके इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा सके.

इस कैटगरी में शामिल वीडियो के कुछ उदाहरण:

  • ऐसे वीडियो जिनमें नशीली दवाओं से जुड़ी समीक्षाएं दिखाई गई हों या उनके बारे में अहम जानकारी दी गई हो.
    • ऐसे वीडियो जिनमें नशीली दवा का इस्तेमाल करने या उसे बनाने से जुड़ी सलाह या सुझाव दिए गए हों. जैसे, गांजे की खेती के बारे में जानकारी.
    • ऐसे वीडियो जिनमें गांजे वाली दुकानों, गांजे की डील करने वाले लोगों, और ऐसी जगहों के बारे में बताया गया हो जहां से गांजे खरीदी जा सकती है.
    • ऐसे वीडियो जिनमें नशीली दवाओं को ऑनलाइन या ऑफ़लाइन बेचने या खरीदने के बारे में बताया गया हो.
      • ऐसे वीडियो जिनमें नशीली दवाओं को खरीदने के लिए, साइटों के लिंक या जगहों के पते शेयर किए गए हों.

इन दिशा-निर्देशों में इस्तेमाल किए गए मुख्य शब्दों के बारे में जानने के लिए, हमारी परिभाषाओं की सूची देखें.

बंदूकों का गलत इस्तेमाल दिखाने वाला वीडियो

विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से, ऐसा कॉन्टेंट सही नहीं होता जिसमें असली या नकली बंदूकें बेचते, बनाते या फिर उन्हें बुरे/गलत मकसद के लिए इस्तेमाल करते दिखाया गया हो.

नीति की जानकारी
विज्ञापन दिखाने के बारे में सलाह वीडियो और उसमें शामिल कॉन्टेंट का ब्यौरा
इस तरह के कॉन्टेंट पर विज्ञापनों से रेवेन्यू मिल सकता है

वीडियो में नॉन-ऑटोमैटिक या सेमी-ऑटोमैटिक और किसी भी बदलाव के बिना बंदूकों के इस्तेमाल को शूटिंग रेंज जैसी सुरक्षित जगह या खुले क्षेत्र में इस तरह से दिखाया गया हो कि उनसे दर्शकों या अन्य लोगों की संपत्ति को नुकसान पहुंचने का कोई खतरा न हो. बंदूक और पेंटबॉल वाली बंदूक को ठीक करने या रखरखाव के मकसद से, उसके पुर्ज़े जोड़ते या अलग करते हुए दिखाया गया हो. एयरसॉफ़्ट या बॉल बुलेट (बीबी) वाली बंदूकों का ज़िम्मेदारी से इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया हो.

इस कैटगरी में शामिल वीडियो के कुछ और उदाहरण:

  • ऐसे वीडियो जिनमें बंदूकों से जुड़े कानून या इनका इस्तेमाल कम करने के लिए कानून बनाने के बारे में चर्चा दिखाई गई हो.
  • ऐसे वीडियो जिनमें बंदूक की समीक्षाएं की गई हों और उसे इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में बताया गया हो.
  • ऐसे वीडियो जिनमें ऑप्टिकल स्कोप और साइलेंसर दिखाए गए हों.
  • ऐसे वीडियो जिनमें नकली बंदूकों का इस्तेमाल, किसी व्यक्ति या प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने के मकसद से न किया गया हो.

परिभाषाएं:

  • “सुरक्षित जगह” का मतलब है, शूटिंग रेंज या ऐसी ही अन्य जगहें जिन्हें बंदूक चलाने का अभ्यास करने के लिए बनाया गया हो.
  • “बदलाव करने” का मतलब किसी भी ऐसी चीज़ से है जो प्रॉडक्ट के इंटरनल फ़ंक्शन में रुकावट डालती है, उसे बेहतर बनाती है या उसमें बदलाव करती है. साथ ही, इसमें हेयर ट्रिगर, बंप स्टॉक, और विस्फोटक/आग लगाने वाले गोले-बारूद या दूसरे अटैचमेंट, जैसे कि थर्मल/इंफ़्रारेड साइट या बड़ी क्षमता वाली मैगज़ीन जोड़ना भी शामिल है. 
  • “नकली बंदूक” दिखने में असली बंदूक की तरह होती है, लेकिन उसकी तरह काम नहीं करती. इस परिभाषा में, सिर्फ़ ऐसी बंदूकें शामिल हैं जो गोलियों की आवाज़ और धुआं पैदा करने के लिए डिज़ाइन की जाती हैं. 
     
इस तरह के कॉन्टेंट पर विज्ञापन से सीमित रेवेन्यू मिल सकता है या हो सकता है कि रेवेन्यू न मिले

वीडियो में सुरक्षित जगह की बजाय, किसी अन्य जगह पर बंदूकों का इस्तेमाल किया गया हो. इसके अलावा, सुरक्षा के लिए ज़रूरी चीज़ों का इस्तेमाल किए बिना, एयरसॉफ़्ट या बॉल बुलेट (बीबी) वाली बंदूकों को दूसरों पर चलाते हुए दिखाया गया हो.

इस कैटगरी में शामिल वीडियो के कुछ और उदाहरण:

  • वीडियो में, ज़रूरी तैयारी किए बिना या असुरक्षित जगहों पर बंदूकों का इस्तेमाल होते हुए दिखाया गया हो. जैसे, किसी घर के बाहर सार्वजनिक सड़क पर या किसी ऐसी जगह जहां वीडियो में दिख रहे अन्य लोगों की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचने का खतरा हो.
इस तरह के कॉन्टेंट पर विज्ञापन से कोई रेवेन्यू नहीं मिलेगा

वीडियो में बंदूक बनाने या उसमें बदलाव करने के बारे में बताया गया हो. इसमें बंदूक के पुर्ज़े अलग करना या उन्हें जोड़ना भी शामिल है. वीडियो में, बंदूक बनाने या बेचने वालों का प्रमोशन किया गया हो या बंदूक बेचने में मदद की गई हो. इसके अलावा, नाबालिगों को किसी वयस्क की निगरानी के बिना बंदूकें इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया हो. ऐसा वीडियो जिसमें बंदूकों को बंप स्टॉक या हेयर ट्रिगर, थर्मल नाइट विज़न या इन्फ़्रारेड साइट से जोड़कर दिखाया गया हो या उन बंदूकों में थर्मल, विस्फोटक या आग लगाने वाले गोला-बारूद का इस्तेमाल दिखाया गया हो. ऐसा वीडियो जिसमें ज़्यादा क्षमता वाली मैग़जीन (30 राउंड या उससे ज़्यादा) को बंदूक से जुड़े हुए या अलग से दिखाया गया हो. वीडियो में ऑटोमैटिक बंदूकें या ऐसी बंदूकें दिखाई गई हों जिनमें एक बार ट्रिगर किए जाने पर, एक से ज़्यादा राउंड फ़ायर करने के लिए ज़रूरी बदलाव किया गया हो.

इस कैटगरी में शामिल वीडियो के कुछ और उदाहरण:

  • बंदूकों में बंप स्टॉक जोड़ने का तरीका बताना.
  • वीडियो में हथियार बनाने वाली नामी कंपनियों से बंदूक खरीदने का सुझाव देना. जैसे, "बंदूक की 15 बेहतरीन दुकानें".
  • ऐसे वीडियो जिनमें उपयोगकर्ताओं को बंदूक बेचने वाली किसी साइट के बारे में बताया गया हो.
  • ऐसे वीडियो जिनमें बंदूक या उसके पुर्ज़ों की बिक्री को बढ़ावा दिया गया हो. इनमें इन चीज़ों के अलावा, और भी चीज़ें शामिल हो सकती हैं:
    • ऐसे वीडियो जिनमें बंदूक का ऐसा हिस्सा या पुर्ज़ा बेचते हुए दिखाया गया हो जो बंदूक चलाने के लिए ज़रूरी हो या उसकी क्षमता बढ़ाता हो. इनमें ये चीज़ें शामिल हैं:
    • बंदूकों के 80% तैयार हिस्से
    • गोला-बारूद
    • गोलियों की क्लिप
    • साइलेंसर
    • गोलियों की बेल्ट
    • गोला-बारूद की खेप
    • हथियारों में बदलाव करने वाली किट
    • बंदूक की ग्रिप
    • बंदूक पर लगने वाली दूरबीन
    • बंदूक से निशाना लगाने में मदद करने वाली चीजे़ें
  • वीडियो में बंदूक की दुकानों का प्रमोशन किया गया हो.
  • वीडियो में बंदूक बनाने वाली कंपनियों का प्रमोशन किया गया हो या छूट का कोड इस्तेमाल करके, बंदूक की दुकानों से हथियार खरीदने के लिए बढ़ावा दिया गया हो.
  • ऐसे वीडियो जिनमें बंदूक बनाने के तरीके इस तरह बताए गए हों कि वीडियो देखकर उन्हें सीखा और दोहराया जा सके. जैसे, बंदूक के अलग-अलग हिस्सों को जोड़ना, उन्हें अलग करना या उनमें फ़ेरबदल करना. साथ ही, ऐसे वीडियो जिनमें 3D प्रिंटिंग तकनीक की मदद से, बंदूक या उसके पुर्ज़े बनाने के तरीके, उपकरण या सॉफ़्टवेयर के बारे में बताया गया हो.
  • वीडियो में बंदूक के अलग-अलग हिस्सों को जोड़कर या उन्हें अलग-अलग करके, बंदूक में बदलाव करने के बारे में बताया गया हो.

इन दिशा-निर्देशों में इस्तेमाल किए गए मुख्य शब्दों के बारे में जानने के लिए, हमारी परिभाषाओं की सूची देखें.

विवादित मुद्दे

‘विवादित मुद्दे' ऐसे मुद्दे होते हैं जो दर्शकों को विचलित कर सकते हैं. ज़्यादातर मामलों में ऐसा किसी दुखद घटना की वजह से होता है. यह नीति तब भी लागू होती है, जब कॉन्टेंट में सिर्फ़ कमेंट्री हो या उसमें दिल दहलाने वाली इमेज न दिखाई गई हों.

विवादित मुद्दों में बच्चों का शोषण, वयस्कों का यौन शोषण, यौन उत्पीड़न, खुद को नुकसान पहुंचाना, आत्महत्या, खान-पान के गलत तौर-तरीके, घरेलू हिंसा, गर्भपात, और मरने की इच्छा जैसे मुद्दे शामिल होते हैं.

नीति की जानकारी
विज्ञापन दिखाने के बारे में सलाह वीडियो और उसमें शामिल कॉन्टेंट का ब्यौरा
इस तरह के कॉन्टेंट पर विज्ञापनों से रेवेन्यू मिल सकता है

ऐसे वीडियो जिनमें विवादित मुद्दों को रोकने के लिए बात की गई हो. ऐसा वीडियो जिसमें विवादित मुद्दों का थोड़ा-बहुत ज़िक्र किया गया हो. साथ ही, इसमें न तो दिल दहलाने वाले कॉन्टेंट का इस्तेमाल किया गया हो और न ही विवादित मुद्दों से जुड़ी ज़्यादा जानकारी दी गई हो. ऐसा कॉन्टेंट जिसमें घरेलू हिंसा, खुद को नुकसान पहुंचाने, वयस्कों के यौन शोषण, गर्भपात, और यौन उत्पीड़न को दिखाने के लिए, दिल दहलाने वाले विज़ुअल का इस्तेमाल न किया गया हो या इनके बारे में ज़्यादा जानकारी न दी गई हो.

इस कैटगरी में शामिल कॉन्टेंट के कुछ उदाहरण: 

  • ऐसे वीडियो जिनमें खबरें देने के लिए विवादित मुद्दों को मुख्य विषय के तौर पर दिखाया गया हो. हालांकि, दिल दहलाने वाले विज़ुअल इस्तेमाल न किए गए हों या इस बारे में ज़्यादा जानकारी न दी गई हो.
  • गर्भपात से जुड़ा ऐसा कॉन्टेंट जिसमें दिल दहलाने वाले विज़ुअल न दिखाए गए हों. हालांकि, उसमें निजी अनुभव, राय या सर्जरी के विज़ुअल शामिल हों.
  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें गर्भपात से जुड़े ऐतिहासिक या कानूनी तथ्यों के बारे में बताया गया हो.
  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें आत्महत्या/खुद को नुकसान पहुंचाना, वयस्कों का यौन शोषण, घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न या इच्छा-मृत्यु के बारे में खबरें देने के लिए, दिल दहलाने वाले विज़ुअल इस्तेमाल न किए गए हों और न ही इस बारे में ज़्यादा जानकारी दी गई हो.
  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें नाटकीय या कलात्मक तरीके से विवादित मुद्दों को दिखाया गया हो. हालांकि, उसमें ऐसे विज़ुअल न डाले गए हों जो ज़्यादा दिल दहलाने वाले हों.
    • ऐसी फ़िल्म जिसमें किसी को पुल से कूदते हुए दिखाया गया हो, लेकिन उसकी लाश न दिखाई गई हो.
  • ऐसे वीडियो जिनमें खान-पान के गलत तौर-तरीकों के बारे में बताया गया हो, लेकिन उन्हें अपनाने या दोहराने के लिए उकसाने वाले सिग्नल न दिए गए हों.  

टाइटल और थंबनेल: 

  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें विवादित मुद्दों के बारे में ज़िक्र किया गया हो, लेकिन दिल दहलाने वाले विज़ुअल इस्तेमाल न किए गए हों.
    • रेज़र (धार वाली चीज़) के बारे में बताने वाला टेक्स्ट या इमेज.

परिभाषाएं: 

  • कॉन्टेंट में किसी मुद्दे के बारे में फ़्लीटिंग (कुछ समय के लिए ज़िक्र करना) को फ़ोकस नहीं कहा जाता. किसी विवादित या संवेदनशील मुद्दे का हल्का-फ़ुल्का ज़िक्र करना भी फ़्लीटिंग के दायरे में आता है. उदाहरण के लिए, किसी विवादित या संवेदनशील विषय के बारे में कुछ कहना, फ़ोकल के बजाय फ़्लीटिंग माना जाएगा. 
    • जैसे, “अगले हफ़्ते के वीडियो में, आत्महत्या की दर में कमी पर चर्चा की जाएगी.”
  • अपनाने या दोहराने के लिए उकसाने वाले सिग्नल:   
    • बहुत कम बीएमआई या वज़न का ज़िक्र करना.
    • किसी बहुत ही पतले या बहुत कम वज़न वाले व्यक्ति को दिखाना.
    • शरीर या वज़न के आधार पर मज़ाक़ उड़ाते या बुरा बर्ताव करते हुए दिखाना.
    • लगातार कुछ न कुछ खाने, खाने का सामान छिपाने या उसे बचाकर रखने की आदत की जानकारी देना.
    • शरीर में कैलोरी कम करने वाली कसरत दिखाना.
    • उल्टी करने या जुलाब का गलत तरीके से इस्तेमाल करना.
    • वज़न में हो रही कमी की जांच करना.
    • यहां बताई कोई भी चीज़ दूसरों से छिपकर करने का संदर्भ देना.
इस तरह के कॉन्टेंट पर विज्ञापन से सीमित रेवेन्यू मिल सकता है या हो सकता है कि रेवेन्यू न मिले

ऐसा कॉन्टेंट जिसमें विवादित मुद्दों से जुड़े आपत्तिजनक विज़ुअल न दिखाए गए हों, लेकिन आपत्तिजनक भाषा इस्तेमाल की गई हो. ऐसा कॉन्टेंट जिसमें विवादित मुद्दों को नाटकीय/कलात्मक ढंग से, शिक्षा देने के इरादे से, डॉक्यूमेंट्री या वैज्ञानिक प्रज़ेंटेशन के तौर पर पेश किया गया हो. ऐसा वीडियो जिसमें बच्चे का शोषण मुख्य विषय हो, लेकिन उसमें कोई दिल दहलाने वाला विज़ुअल न हो या इस बारे में ज़्यादा जानकारी न दी गई हो. ऐसा कॉन्टेंट जिसमें वयस्कों के यौन शोषण, यौन उत्पीड़न या घरेलू हिंसा के बारे में जानकारी दी गई हो, लेकिन दिल दहलाने वाले विज़ुअल का इस्तेमाल न किया गया हो.

इस कैटगरी में शामिल कॉन्टेंट के कुछ और उदाहरण: 

  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें बच्चों के शोषण को मुख्य विषय के तौर पर दिखाया गया हो. हालांकि, उसमें दिल दहलाने वाले विज़ुअल न दिखाए गए हों या ज़्यादा जानकारी न दी गई हो.
  • कॉन्टेंट में खान-पान के गलत तौर-तरीकों को नाटकीय या कलात्मक ढंग से दिखाया गया हो और लोगों को उन्हें अपनाने या दोहराने के लिए उकसाने वाले सिग्नल दिए गए हों. 
  • कॉन्टेंट में विवादित मुद्दों को नाटकीय या कलात्मक ढंग से समझाने के लिए, ऐसे विज़ुअल इस्तेमाल किए गए हों जो ज़्यादा दिल दहलाने वाले न हों. 
  • कॉन्टेंट में विवादित मुद्दों को नाटकीय या कलात्मक ढंग से समझाने के लिए, ऐसे विज़ुअल इस्तेमाल किए गए हों जो कुछ हद तक दिल दहलाने वाले हों. 
    • किसी फ़िल्म में किसी व्यक्ति को अपनी कलाई काटते हुए दिखाया जा रहा हो और बहुत खून दिखाया गया हो.
  • कॉन्टेंट में खान-पान के गलत तौर-तरीकों से उबरने से जुड़ी कहानियां बताई गई हों. जैसे, किसी व्यक्ति के ब्युलिमिया से उबरने की कहानी.

टाइटल और थंबनेल: 

  • थंबनेल में विवादित मुद्दों से जुड़े, दिल दहलाने वाले विज़ुअल दिखाए गए हों. इसमें असली, नाटकीय, और कलात्मक तरीके के विज़ुअल शामिल हैं. 
इस तरह के कॉन्टेंट पर विज्ञापन से कोई रेवेन्यू नहीं मिलेगा

ऐसा कॉन्टेंट जिसका मुख्य विषय कोई विवादित मुद्दा हो और उसे दिल दहलाने वाले तरीके से दिखाया गया हो या उसकी पूरी जानकारी दी गई हो. ऐसा कॉन्टेंट जिसमें खान-पान के गलत तौर-तरीकों को दिखाया गया हो और उसमें इस तरह का संदर्भ दिया गया हो: बहुत कम बीएमआई या वज़न का ज़िक्र करना और किसी बहुत ही पतले या बहुत कम वज़न वाले व्यक्ति को दिखाना, शरीर या वज़न के आधार पर मज़ाक़ उड़ाना या बुरा बर्ताव करना, लगातार कुछ न कुछ खाने, खाने का सामान छिपाने या बचाकर रखने वाली आदत की जानकारी देना, शरीर में कैलोरी कम करने वाली कसरत दिखाना, उल्टी करने या जुलाब का गलत तरीके से इस्तेमाल करना, वज़न में हो रही कमी की जांच करना या यहां बताई कोई भी चीज़ दूसरों से छिपकर करने का संदर्भ देना.

इस कैटगरी में शामिल कॉन्टेंट के कुछ और उदाहरण:

  • रोंगटे खड़े कर देने वाली जानकारी देते हुए किसी पीड़ित की ऐसी आपबीती या जीवनी जिसमें इन स्थितियों को लेकर, अतीत के उसके बुरे अनुभवों के बारे में बताया गया हो:
    • बच्चों का शोषण
    • बच्चों का यौन शोषण
    • खुद को नुकसान पहुंचाना
    • आत्महत्या
    • घरेलू हिंसा
    • इच्छा-मृत्यु
  • कॉन्टेंट, उसके टाइटल या थंबनेल में विवादित मुद्दों का प्रमोशन किया गया हो या उन्हें बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया हो. जैसे, "आत्महत्या करने का तरीका और सम्मान से मरना”.
  • वीडियो में खुद को चोट पहुंचाने वाली गतिविधियों को ग्राफ़िक की मदद से दिखाया गया हो. इसमें चोट, चोट के निशान या खून साफ़ तौर पर दिखाया गया हो. 
  • कॉन्टेंट में किसी विवादित मुद्दे को लेकर अश्लील ऑडियो शामिल हो.
  • कॉन्टेंट में खान-पान के गलत तौर-तरीकों को दिखाया गया हो. इसमें लोगों को उन्हें अपनाने या दोहराने के लिए उकसाने वाले सिग्नल दिए गए हों.
  • कॉन्टेंट में विवादित मुद्दों से जुड़े कुछ ऐसे विज़ुअल दिखाए गए हों जो कुछ हद तक दिल दहलाने वाले हों, लेकिन उन्हें शिक्षा देने या कला के मकसद से न दिखाया गया हो.
    • ऐसा रॉ फ़ुटेज (वह फ़ुटेज जिसमें कोई बदलाव न किया गया हो) जिसमें किसी व्यक्ति को अपनी कलाई काटते हुए दिखाया जा रहा हो और खून दिखाया गया हो.
  • ऐसा ऐनिमेशन वाला कॉन्टेंट जिसमें किसी विवादित मुद्दे को सनसनी पैदा करने के मकसद से दिखाया गया हो.   
    • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें शामिल किरदार, लोगों को धमकाते हुए दिखाए गए हों.

परिभाषाएं:

फ़ोकस या फ़ोकल का मतलब है कि किसी सेगमेंट, पूरे वीडियो या चर्चा में किसी विवादित मुद्दे को लेकर बातचीत हो रही हो. किसी विवादित मुद्दे का थोड़ा सा ज़िक्र करना, फ़ोकस नहीं माना जाता. उदाहरण के लिए, विवादित या संवेदनशील विषय के बारे में थोड़ी जानकारी देना. जैसे, “अगले हफ़्ते के वीडियो में, आत्महत्या की दर में कमी पर चर्चा की जाएगी" फ़ोकल नहीं माना जाएगा. हालांकि, वीडियो के उस सेगमेंट को फ़ोकल माना जाएगा जिसमें इस विषय पर खास तौर पर बातचीत की गई हो. ज़रूरी नहीं है कि फ़ोकस सिर्फ़ बातचीत ही हो. अगर किसी इमेज या टेक्स्ट का फ़ोकस किसी संवेदनशील मुद्दे पर हो, तो उसे भी फ़ोकस माना जाएगा.

इन दिशा-निर्देशों में इस्तेमाल किए गए मुख्य शब्दों के बारे में जानने के लिए, हमारी परिभाषाओं की सूची देखें.

संवेदनशील घटनाएं या स्थितियां

अचानक होने वाली किसी घटना या स्थिति को संवेदनशील घटना या स्थिति कहते हैं. इसकी वजह से Google लोगों को अच्छी क्वालिटी, काम की, और सटीक जानकारी नहीं दे पाता. साथ ही, Google की अहम और कमाई करने वाली सुविधाओं को असंवेदनशील और शोषण से जुड़ी गतिविधियां दिखाने वाले कॉन्टेंट से बचाने में समस्या आ सकती है. किसी संवेदनशील घटना या स्थिति के दौरान, हम इन खतरों को कम करने के लिए कई तरह की कार्रवाइयां कर सकते हैं.

संवेदनशील घटनाओं या स्थितियों के उदाहरण: सिविल इमरजेंसी, प्राकृतिक आपदाएं, लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ी आपातकालीन स्थिति, आतंकवाद और इससे जुड़ी गतिविधियां, विवाद या बड़े पैमाने पर हिंसा. यह नीति तब भी लागू होती है, जब कॉन्टेंट में दिल दहलाने वाली इमेज न दिखाई गई हों. 

नीति की जानकारी
विज्ञापन दिखाने के बारे में सलाह वीडियो और उसमें शामिल कॉन्टेंट का ब्यौरा
इस तरह के कॉन्टेंट पर विज्ञापनों से रेवेन्यू मिल सकता है

कॉन्टेंट में किसी त्रासदी या जान-माल के नुकसान पर बातचीत की गई हो, लेकिन उसका फ़ायदा न उठाया गया हो या मज़ाक़ न उड़ाया गया हो. 

कुछ मामलों में, पीड़ितों के साथ बुरे बर्ताव या उनके शोषण को रोकने के लिए, हम किसी संवेदनशील घटना से जुड़े कॉन्टेंट से कमाई करने पर रोक लगा सकते हैं. संदर्भ बहुत ज़रूरी होता है: उदाहरण के लिए, अगर किसी कॉन्टेंट में भरोसेमंद खबरों, डॉक्यूमेंट्री, और किसी संवेदनशील घटना के बारे में चर्चाएं करते हुए दिखाया गया है, तो हम उस पर विज्ञापन से रेवेन्यू पाने की अनुमति दे सकते हैं.

इस तरह के कॉन्टेंट पर विज्ञापन से कोई रेवेन्यू नहीं मिलेगा

क्रिएटर्स ऐसे कॉन्टेंट से कमाई नहीं कर सकते जिसमें किसी संवेदनशील घटना या स्थिति का फ़ायदा उठाया गया हो या उसका गलत इस्तेमाल किया गया हो.

उदाहरण (इस तरह के और भी उदाहरण हो सकते हैं): 

  • किसी ऐसी दुखद घटना से फ़ायदा उठाना जिससे उपयोगकर्ताओं को कोई फ़ायदा न पहुंचता हो. इसके अलावा, ऐसे प्रॉडक्ट या सेवाएं देना जो निगरानी करने वाली संबंधित संस्थाओं के मानकों और/या दिशा-निर्देशों का पालन न करती हों. जैसे, आपातकालीन राहत संगठन, स्वास्थ्य विभाग या अंतरराष्ट्रीय संगठन. 
  • किसी संवेदनशील घटना या स्थिति से जुड़े कीवर्ड का इस्तेमाल करके, ज़्यादा ट्रैफ़िक पाने की कोशिश करना.

इन दिशा-निर्देशों में इस्तेमाल किए गए मुख्य शब्दों के बारे में जानने के लिए, हमारी परिभाषाओं की सूची देखें.

बेईमानी को बढ़ावा देने वाला वीडियो

ऐसे वीडियो जिनमें बेईमानी को बढ़ावा दिया गया हो या उसका प्रमोशन किया गया हो. जैसे, घुसपैठ, धोखाधड़ी या निजी वजहों या पैसों के लिए की गई कंप्यूटर हैकिंग.

नीति की जानकारी
विज्ञापन दिखाने के बारे में सलाह वीडियो और उसमें शामिल कॉन्टेंट का ब्यौरा
इस तरह के कॉन्टेंट पर विज्ञापनों से रेवेन्यू मिल सकता है

संगीत, मज़ाक़ या शिक्षा के मकसद से बनाए गए वीडियो में गलत व्यवहार के बारे में जानकारी दी गई हो. वीडियो में बेईमानी को बढ़ावा न दिया जाता हो. जैसे, आचार संहिता के उल्लंघन के बारे में पत्रकारिता की रिपोर्ट.

इस कैटगरी में शामिल वीडियो के कुछ उदाहरण:

घुसपैठ करना

  • शिक्षा देने के मकसद से बनाए गए ऐसे वीडियो जिनमें पुरानी इमारतें या बंद हो चुकी जगहें दिखाई गई हों. साथ ही, वीडियो के ब्यौरे में बताया गया हो कि उन्हें दिखाने की अनुमति ली गई थी.
    • ज़रूरी परमिट और अनुमतियां लेकर वीडियो में चर्नोबिल साइट से जुड़ी प्रतिबंधित जगहें दिखाई गई हों.
  • इस तरह के वीडियो में समाचार रिपोर्ट दिखाई गई हों:
    • किसी व्यक्ति को खुदरा स्टोर या कमर्शियल बिल्डिंग की आचार संहिता का उल्लघंन करते हुए दिखाना. जैसे, स्टोर बंद होने के बाद रात भर वहां रुकना. 
    • खुदरा स्टोर के मालिक की अनुमति के बिना, खुद को उस स्टोर का कर्मचारी बताना. जैसे, स्टोर की यूनिफ़ॉर्म पहनना और क्लाइंट को मर्चंडाइज़ के बारे में बताना. 

हैकिंग

  • वीडियो में पेनेट्रेशन टेस्टिंग के बारे में बताया गया हो. पेनेट्रेशन टेस्टिंग एक ऐसी सेवा है जो नैतिक रूप से काम करने वाले हैकर, कंपनियों को बेचते हैं. इसकी मदद से, फ़िज़िकल सुरक्षा और जानकारी की सुरक्षा से जुड़े जोखिमों की जांच की जाती है.
  • वीडियो में बग बाउंटी से जुड़ी जानकारी हो. बग बाउंटी ऐसे इनाम होते हैं जो कंप्यूटर सिस्टम या प्रोग्राम में गड़बड़ी ढूंढने पर दिए जाते हैं.
  • वीडियो में डिजिटल हैकिंग, रोज़मर्रा के कामों को आसान बनाने वाली तकनीकें, सुझाव, और तरकीबें बताई गई हों. जैसे, किसी फ़ोन से पाबंदियां हटाना, गेम के चीट कोड, गेम को अपने हिसाब से बदलना, और वीपीएन सेवाएं.
  • डॉक्यूमेंट्री, समाचार रिपोर्ट या शिक्षा देने के मकसद से बनाए गए ऐसे वीडियो जिनमें ई-स्पोर्ट्स में हैकिंग सॉफ़्टवेयर के इस्तेमाल या उसे बढ़ावा देने के बारे में बताया गया हो. 

अपराध

  • अपराध पर बनी डॉक्यूमेंट्री.
  • वीडियो में, ऐसे लोगों ने अपनी ज़िंदगी से जुड़े अनुभव बयां किए हों जिन पर अपराधों का असर पड़ा हो.
इस तरह के कॉन्टेंट पर विज्ञापन से कोई रेवेन्यू नहीं मिलेगा

वीडियो में दर्शकों को किसी सिस्टम, डिवाइस या प्रॉपर्टी का, बिना अनुमति के ऐक्सेस हासिल करना या उसमें गलत तरीकों से बदलाव करना सिखाया गया हो. कॉन्टेंट में ऐसी गतिविधियां दिखाना जो प्रॉपर्टी से जुड़ी आचार संहिता के ख़िलाफ़ हों. वीडियो में गुमराह करने या धोखाधड़ी में मदद करने वाले प्रॉडक्ट या सेवाओं के बारे में बताया गया हो. जैसे, शैक्षणिक निबंध लिखने की सेवाएं या ई-स्पोर्ट्स प्रतियोगिता को जीतने के लिए हैकिंग के तरीके

इस कैटगरी में शामिल वीडियो के कुछ उदाहरण:

घुसपैठ करना

  • ऐसे वीडियो जिनमें घुसपैठ करने को बढ़ावा दिया गया हो या उसका प्रमोशन किया गया हो, जैसे कि किसी सुरक्षित बिल्डिंग में घुसकर पूरी रात स्टंट करना.
  • किसी खुदरा दुकान या कमर्शियल बिल्डिंग की आचार संहिता का उल्लंघन करना.
  • प्रॉपर्टी के मालिक से मंज़ूरी लिए बिना, खुदरा दुकान के कर्मचारियों के नाम पर दुकान के अंदर लोगों का काम करना.
  • ऐसे वीडियो जिनमें बिना संदर्भ बताए किसी व्यक्ति को किसी के घर में ज़बरदस्ती घुसते हुए दिखाया गया हो. जैसे, घर में घुसने का सीसीटीवी फ़ुटेज.

हैकिंग

  • ऐसे वीडियो जिनमें दर्शकों को, दूसरे लोगों या उनकी गतिविधियों को उनकी सहमति के बिना डिजिटल तरीके से ट्रैक करना या उन पर नज़र रखना सिखाया गया हो या इसका बढ़ावा दिया गया हो.
  • ऐसे वीडियो जिनमें किसी व्यक्ति की सहमति के बिना, उसके फ़ोन को वायरटैप करने का तरीका बताया गया हो.
  • ई-स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में हैकिंग सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल करना या उसे बढ़ावा देना

अनैतिक तौर पर दी जाने वाली सेवाएं या प्रॉडक्ट

  • ऐसे वीडियो जिनमें दूसरों के नाम पर अकादमिक कॉन्टेंट लिखने वाली सेवाओं के बारे में बताया गया हो.
  • ऐसे वीडियो जिनमें नशीली दवाओं की जांच को गच्चा देते हुए दिखाया गया हो.
  • वीडियो में नकली पासपोर्ट या पहचान से जुड़े दूसरे दस्तावेज़ बनाने का तरीका बताया गया हो.

इन दिशा-निर्देशों में इस्तेमाल किए गए मुख्य शब्दों के बारे में जानने के लिए, हमारी परिभाषाओं की सूची देखें.

बच्चों और परिवारों के लिहाज़ से आपत्तिजनक वीडियो

“बच्चों के लिए बने” कॉन्टेंट से कमाई की जा सके, इसके लिए ज़रूरी है कि वह परिवार के सभी सदस्यों के लिहाज़ से सही हो. इसका मतलब है कि वह कॉन्टेंट, YouTube की बच्चों और परिवार के लिए बने कॉन्टेंट की क्वालिटी से जुड़ी नीतियों और हमारे प्रोग्राम की नीतियों के मुताबिक होना चाहिए.

नीति की जानकारी

गलत बर्ताव को बढ़ावा देने वाला वीडियो

ऐसा वीडियो जिसमें बच्चों पर गलत असर डालने वाले बर्ताव को बढ़ावा दिया गया हो.

विज्ञापन दिखाने के बारे में सलाह वीडियो और उसमें शामिल कॉन्टेंट का ब्यौरा

इस तरह के कॉन्टेंट पर विज्ञापनों से रेवेन्यू मिल सकता है

वीडियो में अच्छे बर्ताव को बढ़ावा दिया गया हो और उनसे बच्चों को नुकसान न पहुंचे.

इस कैटगरी में शामिल वीडियो के कुछ उदाहरण:

  • गलत बर्ताव न करने के बारे में शिक्षा देने वाले वीडियो
  • जनहित में जारी घोषणाओं (पीएसए) या बच्चों को धमकाने या शर्मिंदा करने से पड़ने वाले गलत असर के बारे में बताने वाले वीडियो
  • ऐसे वीडियो जिनमें पौष्टिक खाने को अपनी आदत में शामिल करने के बारे में बताया गया हो
  • फ़िटनेस और खेलों से जुड़े वीडियो
  • चैलेंज, शरारत या 'खुद करके देखें' कैटगरी वाले ऐसे वीडियो जिनसे बच्चों को गंभीर शारीरिक या मानसिक चोट पहुंचने का खतरा न हो. जैसे:
    • डेमो, 'खुद करके देखें' या 'कैसे करें' कैटगरी वाले वीडियो. जैसे, बर्तनों को सावधानी से और सही ढंग से इस्तेमाल करके, बेकिंग करने या खाना पकाने का तरीका बताने वाले वीडियो
    • शरारतों वाले ऐसे वीडियो जिनसे बच्चों को कोई तकलीफ़ या शारीरिक नुकसान न पहुंचे
 
इस तरह के कॉन्टेंट पर विज्ञापन से कोई रेवेन्यू नहीं मिलेगा

ऐसा वीडियो जिसमें बच्चों को धोखाधड़ी करने और दूसरों को धमकाने जैसे गलत बर्ताव करने के लिए बढ़ावा दिया गया हो. इसके अलावा, ऐसा वीडियो जिससे बच्चों को गंभीर शारीरिक या मानसिक चोट पहुंचने का खतरा हो.

इस कैटगरी में शामिल वीडियो के कुछ उदाहरण:

  • ऐसे वीडियो जिनमें बच्चों को गलत बर्ताव करने के लिए उकसाया या बढ़ावा दिया गया हो. इसके अलावा, सामाजिक मुद्दों वाले ऐसे वीडियो जिनसे बच्चों पर गलत असर पड़े.
    • ऐसे वीडियो जिनमें बेईमानी करते हुए दिखाया गया हो. जैसे, परीक्षा में नकल करना
    • बच्चों के लिए बनाए गए ऐसे वीडियो जिनमें असली या असली जैसी दिखने वाली बंदूकें दिखाई गई हों
    • ऐसे वीडियो जिनमें किसी को ज़्यादा फ़ैट या शुगर वाली चीज़ें खाते हुए दिखाया गया हो
    • ऐसे वीडियो जिनमें बच्चों को धमकाते हुए, उनका उत्पीड़न करते हुए या उन्हें शर्मिंदा करते हुए दिखाया गया हो
    • ऐसे वीडियो जिनमें पतला होने, अच्छी फ़िगर या मज़बूत शरीर पाने, कैलोरी बढ़ाने या घटाने वगैरह का तरीका दिखाया गया हो.
    • 'खुद करके देखें' कैटगरी या चैलेंज वाले ऐसे वीडियो जिनसे गंभीर शारीरिक या मानसिक चोट पहुंचने का खतरा हो. जैसे: 
      • 'खुद करके देखें' कैटगरी वाले ऐसे वीडियो जिनमें ज्वालामुखी बनाने के लिए प्रतिबंधित रसायनों, विस्फोटकों, माचिस की तीलियों वगैरह का इस्तेमाल किया गया हो. 
      • ज़्यादा खाना खाने से जुड़े ऐसे चैलेंज के वीडियो जिनसे दम घुटने का खतरा हो 
      • ऐसी चीज़ों को खाने के लिए बढ़ावा देने वाले वीडियो जो खाने लायक नहीं हैं
 

बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया मैच्योर वीडियो

ऐसी थीम जो ज़्यादातर, किशोर या वयस्क दर्शकों के मुताबिक होती हैं. इन थीम से जुड़े वीडियो, उसके थंबनेल या टाइटल में कई तरह की चीज़ें शामिल होती हैं. जैसे, नग्नता, सेक्स, असली हिंसा, नशीली दवाएं, शराब या अपशब्दों का इस्तेमाल.

कैटगरी सीमित विज्ञापन या कोई विज्ञापन नहीं
ऐसा वीडियो जो बच्चों और परिवार के हिसाब से सही लगता हो, लेकिन उसमें वयस्कों के लिए बनी थीम शामिल हों.
  • सेक्स और अश्लील हरकतें दिखाने वाले वीडियो
  • हिंसा और असली जैसे लगने वाले हथियार दिखाने वाले वीडियो 
  • थोड़ी-बहुत, ज़्यादा या बहुत ज़्यादा गाली-गलौज दिखाने वाले वीडियो
  • नशीली दवाओं और शराब से जुड़े वीडियो 
  • बच्चों को या बच्चों में लोकप्रिय किरदारों को इस तरह दिखाने वाले वीडियो जो बच्चों और परिवारों के देखने के लिहाज़ से सही न हों

नाबालिगों को ध्यान में रखकर बनाया गया डराने-चौंकाने वाला वीडियो

ऐसा कॉन्टेंट जो आम तौर पर वयस्कों के लिए बने होता है, लेकिन बच्चों को चौंका या डरा सकता है. उदाहरण के लिए, डरावने वयस्क किरदार या दिल दहलाने वाली थीम. जैसे, अपहरण वाली, डरावनी फ़िल्में वगैरह.

कैटगरी सीमित विज्ञापन या कोई विज्ञापन नहीं
ऐसा वीडियो जो बच्चों और परिवार के हिसाब से सही लगता हो, लेकिन उसमें बच्चों को डराने या चौंकाने के लिए बना कॉन्टेंट शामिल हो.
  • ऐसे वीडियो जिनमें बच्चों को डराने के मकसद से बनाए गए किरदार दिखाए गए हों. जैसे, मोमो (मोमो चैलेंज) या डरावने वयस्क किरदार 
  • ऐसे वीडियो जिनमें खून-खराबा या दिल दहलाने वाला कोई कॉन्टेंट दिखाया गया हो
  • दिल दहलाने वाले कॉन्टेंट का इस्तेमाल किए बिना बनाए गए ऐसे वीडियो जिन्हें देखकर बच्चे डर सकते हैं. ऐसे वीडियो में, अपहरण, डरावने सीन, सिरिंज का हथियार की तरह इस्तेमाल वगैरह वाला कॉन्टेंट हो सकता है.

इन दिशा-निर्देशों में इस्तेमाल किए गए मुख्य शब्दों के बारे में जानने के लिए, हमारी परिभाषाओं की सूची देखें.

तंबाकू या इससे बने प्रॉडक्ट को बढ़ावा देने वाले वीडियो

जिस कॉन्टेंट की मदद से तंबाकू और तंबाकू से जुड़े प्रॉडक्ट का प्रमोशन हो रहा हो वह विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से सही नहीं होता. यह नीति, YouTube Studio के 'अपने वीडियो खुद प्रमाणित करने' से जुड़े सवालों की सूची के, 'नुकसान पहुंचाने वाली या खतरनाक गतिविधियों वाले वीडियो' सेक्शन में दी गई है. इसलिए, पूरी जानकारी के लिए उस सेक्शन को भी ज़रूर देखें.

उदाहरण (इस सूची में पूरी जानकारी नहीं है)
कैटगरी सीमित विज्ञापन या कोई विज्ञापन नहीं
तंबाकू का प्रमोशन करने वाला वीडियो
  • सिगरेट, सिगार, चबाया जाने वाला तंबाकू
तंबाकू से जुड़े प्रॉडक्ट का प्रमोशन करने वाले वीडियो
  • तंबाकू पाइप, रोलिंग पेपर, वेप पेन
धूम्रपान को बढ़ावा देने वाले प्रॉडक्ट का प्रमोशन करने वाले वीडियो
  • हर्बल सिगरेट, ई-सिगरेट, वेपिंग

इन दिशा-निर्देशों में इस्तेमाल किए गए मुख्य शब्दों के बारे में जानने के लिए, हमारी परिभाषाओं की सूची देखें.

भड़काने और अपमान करने वाले वीडियो

भड़काने, उकसाने या अपमान करने वाला कॉन्टेंट, विज्ञापन देने के लिहाज़ से सही नहीं माना जाता. यह नीति, YouTube Studio के 'अपने वीडियो खुद प्रमाणित करने' से जुड़े सवालों की सूची के, 'नफ़रत फैलाने और किसी का अपमान करने वाले वीडियो' सेक्शन में दी गई है. इसलिए, पूरी जानकारी के लिए इस सेक्शन को भी ज़रूर देखें.

उदाहरण (इस सूची में पूरी जानकारी नहीं है)
कैटगरी सीमित विज्ञापन या कोई विज्ञापन नहीं
भड़काने और अपमान करने वाला वीडियो
  • किसी व्यक्ति या समूह को खास तौर पर नीचा दिखाने या उनका अपमान करने के लिए बनाए गए वीडियो
किसी व्यक्ति या लोगों के समूह को परेशान करने, डराने या धमकाने वाले वीडियो
  • ऐसे वीडियो जो किसी व्यक्ति के साथ खास तौर पर बुरा बर्ताव करने और उसके उत्पीड़न के लिए बनाए गए हों
  • ऐसे वीडियो जो किसी दुखद घटना को झूठा बताते हों और यह बताते हों कि पीड़ित या उनके परिवार के सदस्य उस घटना में शामिल हैं या घटना को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं
  • गलत नीयत से किए गए निजी हमले, मानहानि, और बदनाम करने वाले वीडियो

इन दिशा-निर्देशों में इस्तेमाल किए गए मुख्य शब्दों के बारे में जानने के लिए, हमारी परिभाषाओं की सूची देखें.

परिभाषाएं

हमने परिभाषाओं की एक टेबल तैयार की है. इससे आपको उन शब्दों को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी जो विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों में आम तौर पर इस्तेमाल होते हैं.

परिभाषाएं
शब्द परिभाषाएं
संगीत इसमें वे सभी वीडियो आते हैं जिनमें संगीत शामिल होता है. जैसे, आधिकारिक संगीत वीडियो, आर्ट ट्रैक, बैकिंग ट्रैक, वीडियो की शुरुआत में या खत्म होने पर चलने वाला संगीत, संगीत वीडियो पर की गई प्रतिक्रियाएं, डांस के ट्यूटोरियल के दौरान चलने वाला संगीत, YouTube के टूल का इस्तेमाल करके जोड़ा/बनाया गया संगीत या बैकग्राउंड में चलाया गया संगीत. ये बातें, कविता और काव्यपाठ पर लागू नहीं होतीं.
शिक्षा के मकसद से बनाया गया

“शिक्षा देने के मकसद से बनाए गए” वीडियो का मतलब, दर्शकों को किसी विषय के बारे में बताने या सिखाने वाले वीडियो से है. ऐसे वीडियो में कोई गलत जानकारी शामिल नहीं की जाती. शिक्षा देने के मकसद से बनाए गए वीडियो में, निष्पक्ष तरीके से राय दी जाती है. जैसे, सेक्स करने के सुरक्षित तरीकों के बारे में चर्चा करना. ये शब्द, संदर्भ के हिसाब से आपस में मिलते-जुलते हैं:

  • “डॉक्यूमेंट्री” का मतलब है, ऐतिहासिक घटनाओं को याद करना और उनसे जुड़ी जानकारी वीडियो में सहेजकर रखना. इसमें, मूल दस्तावेज़ों का हवाला दिया जाता है या तथ्यों को समझाया जाता है. जैसे, वीडियो में प्राचीन मिस्र के इतिहास के बारे में बताना.
  • “विज्ञान से जुड़े वीडियो” का मतलब ऐसे वीडियो से है जिनमें वैज्ञानिक प्रयोग और सिद्धांतों के ज़रिए, जांच-पड़ताल की गई हो. जैसे, वीडियो में मानव मनोविज्ञान के बारे में डेटा दिखाना.
कला से जुड़ा वीडियो “कला” का मतलब ऐसा वीडियो होता है जिसमें इंसान की क्रिएटिविटी दिखाई गई हो. जैसे, पेंटिंग, ड्रॉइंग, आर्किटेक्चर, मूर्ति कला, साहित्य, कविता, संगीत, परफ़ॉर्मिंग आर्ट या स्क्रिप्ट किया गया कॉन्टेंट. उदाहरण के लिए, ऐसा वीडियो जिसमें कोई कविता पढ़ रहा हो.
नाटकीय

“नाटकीय” का मतलब है, किसी स्क्रिप्ट के मुताबिक बनाए गए वीडियो. जैसे, फ़िल्में या काल्पनिक सीन, जिसमें ऐनिमेशन वाला कॉन्टेंट भी शामिल होता है.

दिल दहलाने वाला वीडियो

"दिल दहलाने वाला” वीडियो वह होता है जिसमें नीचे बताई गई बातों को साफ़ तौर पर और सजीव तरीके से दिखाया जाता है:

  • सड़क पर होने वाली लड़ाई जैसी हिंसक गतिविधियों की वजह से खून-खराबा या चोटें.
  • जानवरों के ख़िलाफ़ की जाने वाली हिंसक गतिविधियां दिखाना, जैसे कि उन्हें पैर से मारना.
  • सेक्शुअल ऐक्ट, शरीर के हिस्सों, और जननांगों से निकलने वाले तरल पदार्थों के विज़ुअल.
हकीकत

“हकीकत” के आधार पर, वीडियो को तीन लेवल पर रखा जा सकता है:

  • “कम हकीकत दिखाने वाले वीडियो”: ऐसे वीडियो में बहुत कम सच्चाई होती है. जैसे, बोलने वाली बिल्ली.
  • “थोड़ी-बहुत हकीकत दिखाने वाले वीडियो”: ऐसे वीडियो में थोड़ी-बहुत सच्चाई होती है. जैसे, ग्राफ़िक का इस्तेमाल करके, असल दुनिया के लोगों (जैसे इंसानों) को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाना या वीडियो गेम में ऐनिमेशन वाले किरदारों को दिखाना.
  • “पूरी हकीकत दिखाने वाले वीडियो”: ऐसे वीडियो में असल दुनिया दिखाई जाती है और इनमें इंसानों को मुख्य किरदारों के तौर पर दिखाया जाता है. जैसे, सड़क पर होने वाली लड़ाई दिखाना.
साफ़, साफ़ तौर पर दिखाना

“साफ़” या “साफ़ तौर पर दिखाने” का मतलब है कि वीडियो में, नीति का उल्लंघन करने वाले विषय को कितना दिखाया गया है और किस तरह से दिखाया गया है. कुछ उदाहरण ये हैं:

  • ऐसा वीडियो जिसमें गर्भपात की प्रोसेस दिखाई जा रही हो.
  • ऐसे ऑडियो या आवाज़ें जिनसे किसी के साथ बुरा बर्ताव होने का पता चलता हो.
सीधे तौर पर न दिखाना, सीधे तौर पर नहीं दिखाया गया

“सीधे तौर पर न दिखाना” या “सीधे तौर पर नहीं दिखाया गया” का मतलब है कि वीडियो में जिस विषय से नीति का उल्लंघन होता है उसके बारे में इशारों में बताया गया है या उसके बारे में सीधे तौर पर कुछ पता नहीं चलता है. कुछ उदाहरण ये हैं:

  • ऐसे वीडियो जिनमें कामुक आवाज़ों के साथ-साथ हिलते हुए बेड दिखाए गए हों, जिससे लगे कि कोई यौन गतिविधि हो रही है.
  • ऐसा वीडियो जिसमें गाड़ियों को धमाके के साथ उड़ते हुए दिखाया गया हो, जिससे लगे कि कोई मरने वाला है.
फ़ोकस, फ़ोकल

“फ़ोकस” या “फ़ोकल” का मतलब है कि पूरा वीडियो या उसका कोई सेगमेंट, किसी विवादित या संवेदनशील विषय के बारे में हो, जिस पर फ़ोकस किया गया हो, और उसका बार-बार ज़िक्र किया गया हो. विवादित या संवेदनशील माने गए किसी विषय का थोड़ा सा ज़िक्र करना, विज्ञापन नहीं देने की वजह नहीं होती. उदाहरण के लिए, विवादास्पद या संवेदनशील विषय के बारे में खास जानकारी देना, (जैसे, "अगले हफ़्ते के वीडियो में, आत्महत्या की दर में कमी पर चर्चा की जाएगी.") फ़ोकल नहीं माना जाएगा. हालांकि, वीडियो के उस सेगमेंट को फ़ोकल माना जाएगा जिसमें इस विषय पर खास तौर पर बातचीत की गई हो. ज़रूरी नहीं है कि फ़ोकस सिर्फ़ बातचीत ही हो. अगर किसी इमेज या टेक्स्ट का फ़ोकस, किसी संवेदनशील मुद्दे पर हो, तो उसे भी फ़ोकस माना जाएगा. कुछ उदाहरण ये हैं:

  • ऐसा वीडियो जिसमें खुद को नुकसान पहुंचाने के तरीके पर फ़ोकस किया गया हो.
  • ऐसे वीडियो जिनमें बिना किसी वजह या मकसद के, ज़्यादा गाली-गलौज पर फ़ोकस किया गया हो.
फ़्लीटिंग (कुछ समय के लिए ज़िक्र करना)

“फ़्लीटिंग” का मतलब, कॉन्टेंट के उन छोटे हिस्सों से है जिन पर फ़ोकस न किया गया हो (फ़ोकल नहीं). इसमें, विवादित या संवेदनशील मुद्दों के बारे में हल्का-फ़ुल्का ज़िक्र करना शामिल है. उदाहरण के लिए, किसी विवादित या संवेदनशील विषय के बारे में कुछ कहना (जैसे, “अगले हफ़्ते के वीडियो में हम आत्महत्या के घटते मामलों पर चर्चा करेंगे.”), फ़ोकल के बजाय फ़्लीटिंग माना जाएगा.

सनसनीखेज़

ऐसा कॉन्टेंट जिसका मकसद, लोगों में उत्सुकता बढ़ाना या लोगों में दिलचस्पी बढ़ाना हो. खास तौर पर, इस तरह के कॉन्टेंट को बढ़ा-चढ़ाकर, दिल दहलाने वाले या संवेदनशील तरीके से दिखाया जाता है.

  • “सनसनीख़ेज़ तरीके से खाते हुए दिखाना”, जैसे कि किसी जानवर या जानवर के ऐसे अंगों को खाते हुए दिखाना जो ज़िंदा हैं या हिलते-डुलते दिख रहे हैं.
  • “सनसनीख़ेज़ तरीके से खाते हुए या खाना बनाते हुए दिखाना”, जिसमें तैयारी या खाने-पीने के सीन नाटकीय हो जाएं. जैसे, “मुकबांग” या एएसएमआर परफ़ॉर्मेंस का हिस्सा.
  • “विवादित मुद्दों को सनसनीखेज़ तरीके से दिखाना”, जिसमें धमकाने जैसे संवेदनशील विषय को मनोरंजन की मुख्य वजह बनाया गया हो. खास तौर पर, ऐसा कॉन्टेंट जिसमें किरदार आपस में नकारात्मक बातचीत कर रहे हों.

यह ज़रूरी है कि YouTube पर अपलोड किए गए सभी वीडियो, YouTube की सेवा की शर्तों और कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के मुताबिक हों. विज्ञापनों से कमाई करने के लिए, आपको YouTube पर कमाई करने से जुड़ी नीतियों और प्रोग्राम की नीतियों का पालन करना होगा.

हमारे पास आपके पूरे चैनल पर विज्ञापन बंद करने का अधिकार है. ऐसा तब किया जाएगा, जब आपके चैनल पर ज़्यादातर वीडियो, विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से सही न हों या उनसे हमारी नीतियों का बार-बार गंभीर उल्लंघन हुआ हो. जैसे, भड़काने, अपमान करने या नफ़रत फैलाने वाले वीडियो अपलोड करना.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
259745877578142340
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false