दूसरे क्रिएटर्स के साथ मिलकर, प्लेलिस्ट में वीडियाे जोड़ना

प्लेलिस्ट में वीडियाे जाेड़ने के लिए, न्योता देकर दोस्ताें की मदद ली जा सकती है. इस सुविधा को चालू करने पर, जिस व्यक्ति के साथ भी प्लेलिस्ट का लिंक शेयर किया जाएगा वह उस प्लेलिस्ट में वीडियो जोड़ पाएगा.

सबसे पहले कोई प्लेलिस्ट बनाएं. अगर आपको इसमें कोई मदद चाहिए, तो प्लेलिस्ट बनाने का यह तरीका अपनाएं.

किसी प्लेलिस्ट में, मिलकर काम करने वाले क्रिएटर्स को जोड़ना

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.
  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट को चुनें.
  3. प्लेलिस्ट टैब पर क्लिक करें.
  4. आपको जिस प्लेलिस्ट में मिलकर काम करने वाले क्रिएटर्स को जोड़ना है उसके बगल में मौजूद, बदलाव करें पर क्लिक करें.
  5. प्लेलिस्ट के टाइटल के नीचे, ज़्यादा पर क्लिक करें.
  6. दूसरे क्रिएटर्स के साथ मिलकर प्लेलिस्ट बनाएं पर क्लिक करें.
  7. “मिलकर काम करने वाले दूसरे क्रिएटर्स इस प्लेलिस्ट में वीडियो जोड़ सकते हैं" के बगल में बने स्लाइडर पर क्लिक करें.
  8. "मिलकर काम करने वाले नए क्रिएटर्स को अनुमति दें" के बगल में बने स्लाइडर को चालू करें.
  9. प्लेलिस्ट का लिंक कॉपी करके, उन लोगों के साथ शेयर करें जिनके साथ मिलकर आपको काम करना है.

प्लेलिस्ट में कोई बदलाव होने या मिलकर काम करने वाले नए क्रिएटर के जुड़ने पर, प्लेलिस्ट के मालिक को सूचना मिलेगी.

किसी प्लेलिस्ट में वीडियो जोड़ना

किसी प्लेलिस्ट में वीडियो जोड़ने का न्योता मिलने पर, उस प्लेलिस्ट में वीडियो जोड़े जा सकते हैं या उन वीडियो को हटाया जा सकता है जिन्हें आपने पहले जोड़ा था.

प्लेलिस्ट में वीडियो जोड़ने का तरीका जानें
  1. प्लेलिस्ट वाले पेज पर जाएं और प्लेलिस्ट के मालिक से मिले लिंक का इस्तेमाल करें.
  2. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करके पुष्टि करें कि आपको दूसरों के साथ मिलकर, प्लेलिस्ट में वीडियो जोड़ने हैं. प्लेलिस्ट अपने-आप सेव हो जाएगी.
  3. अपने कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस से वीडियो जोड़ने के लिए, उस वीडियो को चुनें जिसे जोड़ना है. इसके बाद, सेव करें पर क्लिक करें.

प्लेलिस्ट में वीडियो जोड़ने के बाद, उस वीडियो के बगल में आपका नाम दिखेगा. प्लेलिस्ट में नया वीडियो जोड़ने पर, मिलकर काम करने वाले अन्य क्रिएटर्स को सूचना मिलेगी.

प्लेलिस्ट से वीडियो हटाने का तरीका जानें
  1. प्लेलिस्ट वाले पेज पर जाएं और प्लेलिस्ट के मालिक से मिले लिंक का इस्तेमाल करें.
  2. ज़्यादा '' को चुनें.
  3. प्लेलिस्ट से हटाएं को चुनें.

ध्यान दें: सिर्फ़ उन वीडियो को हटाया जा सकता है जिन्हें आपने प्लेलिस्ट में जोड़ा था. दूसरों के जोड़े गए वीडियो नहीं हटाए जा सकते.

प्लेलिस्ट में वीडियो जोड़ने में दूसरों से ली जा रही मदद काे मैनेज करना

प्लेलिस्ट के लिए, दूसरों से ली जा रही मदद की सुविधा को बंद करने का तरीका जानें

अपनी शेयर की गई प्लेलिस्ट के लिए, दूसरों से ली जा रही मदद की सुविधा को कभी भी बंद किया जा सकता है:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट को चुनें.
  3. प्लेलिस्ट टैब पर क्लिक करें.
  4. आपको जिस प्लेलिस्ट को अपडेट करना है उसके बगल में मौजूद, बदलाव करें पर क्लिक करें.
  5. प्लेलिस्ट के टाइटल के नीचे, ज़्यादा पर क्लिक करें.
  6. दूसरे क्रिएटर्स के साथ मिलकर प्लेलिस्ट बनाएं पर क्लिक करें.
  7. "मिलकर काम करने वाले नए क्रिएटर्स को अनुमति दें" के बगल में बने स्लाइडर को बंद करें.
  8. "मिलकर काम करने वाले क्रिएटर्स इस प्लेलिस्ट में वीडियो जोड़ सकते हैं" के बगल में बने स्लाइडर पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4963252938678060879
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false