दूसरे क्रिएटर्स के साथ मिलकर, प्लेलिस्ट में वीडियाे जोड़ना

YouTube पर नई या मौजूदा प्लेलिस्ट में वीडियो जोड़ने का न्योता देकर, दोस्तों के साथ मिलकर प्लेलिस्ट बनाई जा सकती हैं. YouTube Music में, साथ मिलकर प्लेलिस्ट बनाने के बारे में ज़्यादा जानें.

Enjoy YouTube with your friends and family with a collaborative playlist feat. Pixel Playhouse 🤝 📺

दूसरे क्रिएटर्स को मैनेज करना

दूसरे क्रिएटर्स को जोड़ना

दूसरे क्रिएटर्स को जोड़ने के लिए, नई प्लेलिस्ट बनाएं या कोई ऐसी प्लेलिस्ट ढूंढें जो आपने पहले से बनाई है.

  1. अपनी प्लेलिस्ट खोलें.
  2. शेयर करें को चुनें.
  3. दूसरे क्रिएटर्स को न्योता दें को चुनें.
  4. चुनें कि आपको किन लोगों को न्योता देना है.

अगर आपकी प्लेलिस्ट अब तक 'सबके लिए मौजूद नहीं' या 'सार्वजनिक' के तौर पर सेट नहीं है, तो न्योता भेजने से पहले आपसे इसे शेयर की जा सकने वाली प्लेलिस्ट बनाने के लिए कहा जाएगा. अपनी प्लेलिस्ट में सैकड़ों लोगों को जोड़ा जा सकता है. साथ ही, इसमें हज़ारों वीडियो या गाने जोड़े जा सकते हैं.

दूसरे क्रिएटर्स के लिए प्लेलिस्ट में वीडियो जोड़ने की सुविधा बंद करना

  1. प्लेलिस्ट में सबसे ऊपर, उन क्रिएटर्स की प्रोफ़ाइल फ़ोटो चुनें जिनके साथ मिलकर आपने प्लेलिस्ट बनाई है.
  2. दूसरे क्रिएटर्स के साथ मिलकर प्लेलिस्ट बनाएं को चालू या बंद करें.

इस सुविधा को बंद करने पर, साथ मिलकर प्लेलिस्ट बनाने वाले सभी क्रिएटर्स को हटा दिया जाएगा.

साथ मिलकर कोई प्लेलिस्ट बनाने की सुविधा से ऑप्ट आउट करना

अगर आपको किसी प्लेलिस्ट में शामिल होने का न्योता मिला है, लेकिन अब आपको उसमें साथ मिलकर काम नहीं करना है, तो उस प्लेलिस्ट को छोड़ा जा सकता है.

  1. प्लेलिस्ट खोलें.
  2. अपनी लाइब्रेरी से इसे हटाने के लिए, बुकमार्क को चुनें.
ध्यान दें: किसी प्लेलिस्ट से बाहर निकलने के बाद, उसमें नए वीडियो नहीं जोड़े जा सकते. साथ ही, आपका नाम भी साथ मिलकर प्लेलिस्ट बनाने वाले क्रिएटर के तौर पर नहीं दिखेगा. प्लेलिस्ट से बाहर निकलने के बाद भी, आपके जोड़े गए वीडियो प्लेलिस्ट में मौजूद रहेंगे.

वीडियो जोड़ना और हटाना

किसी प्लेलिस्ट पर मिलकर काम करने का न्योता स्वीकार करने पर, उस प्लेलिस्ट में वीडियो जोड़े जा सकते हैं या उन वीडियो को हटाया जा सकता है जिन्हें आपने पहले जोड़ा था.

प्लेलिस्ट में वीडियो जोड़ने का तरीका जानें

वीडियो जोड़ने के लिए, वह वीडियो ढूंढें जिसे जोड़ना है और सेव करें को चुनें. प्लेलिस्ट में भी वीडियो खोजे जा सकते हैं.

  1. प्लेलिस्ट में, जोड़ें को चुनें.
  2. वह वीडियो खोजें जिसे आपको जोड़ना है.
  3. प्लेलिस्ट में सेव करें को चुनें.

वीडियो जोड़ने के बाद, प्लेलिस्ट में उस वीडियो पर आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो दिखेगी.

प्लेलिस्ट से वीडियो हटाने का तरीका जानें

आपने जो वीडियो जोड़ा है उसे सिर्फ़ आप और प्लेलिस्ट का मालिक हटा सकता है.

  1. प्लेलिस्ट पर जाएं.
  2. आपको जिस वीडियो को हटाना है उसके बगल में, ज़्यादा को चुनें.
  3. प्लेलिस्ट से हटाएं को चुनें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1283995108160568265
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false