YouTube ऑपरेशंस गाइड

अपनी डाउनलोड की जा सकने वाली रिपोर्ट देखना

ये सुविधाएं, YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले पार्टनर के लिए ही उपलब्ध हैं. इनका ऐक्सेस पाने के लिए, अपने YouTube पार्टनर मैनेजर से संपर्क करें.

परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट

वीडियो रिपोर्ट

वीडियो की रिपोर्ट से, पार्टनर के कॉन्टेंट मैनेजर में मौजूद वीडियो के डेटा की जानकारी मिलती है.

  • यह रिपोर्ट, हर हफ़्ते में तीन बार पब्लिश की जाती है.
  • इस रिपोर्ट में वीडियो के स्टेटस, विज्ञापन दिखाने की सुविधा, वीडियो को मिले व्यू की संख्या, ऐसेट का आईडी, नीति से जुड़े डेटा के साथ-साथ अन्य जानकारी भी शामिल हो सकती है.
  • इस रिपोर्ट में रेवेन्यू का डेटा नहीं दिखाया जाता
  • किसी वीडियो पर एक से ज़्यादा ऐसेट का दावा होने पर, ऐसेट का आईडी कॉलम में कई ऐसेट आईडी दिखेंगे. हालांकि, ऐसेट मेटाडेटा का सिर्फ़ एक सेट दिखेगा.
ऐसेट की पूरी रिपोर्ट

ऐसेट की पूरी रिपोर्ट से, पार्टनर के कॉन्टेंट मैनेजर में मौजूद ऐसेट से जुड़े डेटा का पता चलता है.

  • यह रिपोर्ट हर दिन पब्लिश की जाती है
  • इस रिपोर्ट में वीडियो ऐसेट के मालिकाना हक वाले देश/इलाके, चालू/बंद रेफ़रंस फ़ाइलें, मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी नीति, मूल ऐसेट आईडी, ऐसेट टाइप के साथ-साथ अन्य जानकारी भी शामिल हो सकती है.
  • यह दस्तावेज़ उन पार्टनर के लिए है जिन्हें:
    • ऐसेट के किसी सेट की जांच करनी है, ताकि यह पता चल पाए कि मालिकाना हक की जानकारी सही है या नहीं
    • मूल ऐसेट आईडी को बनाए गए ऐसेट आईडी से मैप करना है
    • मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी किसी खास नीति वाली सभी ऐसेट को देखना है
ऐसेट के विवाद से जुड़ी रिपोर्ट

ऐसेट के विवाद से जुड़ी रिपोर्ट, उन पार्टनर के लिए उपलब्ध है जिनकी ऐसेट पर विवाद है.

  • यह रिपोर्ट हर दिन पब्लिश की जाती है
  • इस रिपोर्ट में, जिन देशों या इलाकों में ऐसेट के मालिकाना हक पर विवाद है उनकी जानकारी दिखती है. साथ ही, मालिकाना हक में हुए पिछले बदलाव की जानकारी भी दिखती है.
ऐसेट में हिस्सेदारी की रिपोर्ट

ऐसेट में हिस्सेदारी की रिपोर्ट से, पार्टनर के साउंड रिकॉर्डिंग शेयर या कंपोज़िशन शेयर और इससे जुड़े मेटाडेटा के बारे में पता चलता है.

  • यह रिपोर्ट रोज़ाना उन पार्टनर के लिए पब्लिश होती है जिनके पास हिस्सेदारी है. जैसे, संगीत लेबल पार्टनर और पब्लिश करने वाले पार्टनर
  • इस रिपोर्ट में, हर हिस्सेदारी का डेटा दिखता है. इसमें हिस्सेदारी से जुड़ा मेटाडेटा और उसकी पैरंट ऐसेट भी शामिल है
दावों की रिपोर्ट

इस रिपोर्ट में, पार्टनर के कॉन्टेंट मैनेजर में मौजूद ऐसेट के मौजूदा, रद्द हो चुके, और अटके हुए दावों का डेटा शामिल होता है. इसमें ब्लॉक किए गए, सबके लिए मौजूद नहीं, और निजी वीडियो पर किए गए दावे शामिल हैं.

  • यह रिपोर्ट हर दिन पब्लिश की जाती है
  • इसमें किसी ऐसेट पर किए गए सभी दावों का डेटा दिखता है. साथ ही, ऐसेट पर लागू होने वाली नीति की जानकारी भी दिखती है
  • इस रिपोर्ट में, लागू नीति, दावे का टाइप, और उसकी शुरुआत वगैरह की जानकारी के साथ-साथ अन्य डेटा भी शामिल होता है.
शॉर्ट वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट

शॉर्ट वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट में दो रिपोर्ट शामिल होती हैं: किसी ऐसेट का इस्तेमाल करके बनाए गए शॉर्ट वीडियो की रिपोर्ट और ऐसेट वाले शॉर्ट वीडियो को मिले व्यू की रिपोर्ट.

  • किसी ऐसेट का इस्तेमाल करके बनाए गए शॉर्ट वीडियो की रिपोर्ट से पता चलता है कि Shorts की ऑडियो लाइब्रेरी में मौजूद, किसी ऐसेट से जुड़े ऑडियो का लाइसेंस लेने के बाद, उसका इस्तेमाल करके कितने शॉर्ट वीडियो बनाए गए हैं. इस डेटा को वीडियो पर मालिकाना हक रखने वाले व्यक्ति के हिसाब से, देश/इलाके और महीने की कैटगरी में बांटा जाता है. इस रिपोर्ट में, ऐसेट मेटाडेटा के ये फ़ील्ड भी शामिल होते हैं: आईएसआरसी (अंतरराष्ट्रीय मानक रिकॉर्डिंग कोड), ऐसेट का आईडी, ऐसेट का टाइटल, ऐसेट का लेबल, कस्टम आईडी, यूपीआईसी, जीआरआईडी, कलाकार, और एल्बम.

  • किसी ऐसेट का इस्तेमाल करके बनाए गए शॉर्ट वीडियो को मिले व्यू की रिपोर्ट से पता चलता है कि Shorts की ऑडियो लाइब्रेरी में मौजूद, किसी ऐसेट से जुड़े ऑडियो का लाइसेंस लेने के बाद, उसका इस्तेमाल करके बनाए गए शॉर्ट वीडियो पर कितने व्यू मिले. इस डेटा को वीडियो पर मालिकाना हक रखने वाले व्यक्ति के हिसाब से, देश/इलाके और महीने की कैटगरी में बांटा जाता है. इस रिपोर्ट में, ऐसेट मेटाडेटा के ये फ़ील्ड भी शामिल होते हैं: आईएसआरसी (अंतरराष्ट्रीय मानक रिकॉर्डिंग कोड), ऐसेट का आईडी, ऐसेट का टाइटल, ऐसेट का लेबल, कस्टम आईडी, यूपीआईसी, जीआरआईडी, कलाकार, और एल्बम.

  • यह रिपोर्ट, हर महीने के खत्म होने के बाद, 25 दिन के अंदर पब्लिश की जाती है.

रेफ़रंस फ़ाइल से जुड़ी रिपोर्ट

रेफ़रंस फ़ाइलों से जुड़ी रिपोर्ट में, किसी पार्टनर की बनाई गई सभी रेफ़रंस फ़ाइलों का डेटा दिखाया जाता है.

  • यह रिपोर्ट हर हफ़्ते पब्लिश होती है
  • इससे ऐसेट के रेफ़रंस वीडियो आईडी और रेफ़रंस आईडी को मैप करने की जानकारी मिलती है
  • इसमें रेफ़रंस फ़ाइल का डेटा देने वाले की जानकारी, शामिल न की जाने वाली चीज़ें, रेफ़रंस फ़ाइल किस तरह की है, उसके बनने की तारीख, कितने मौजूदा दावे हैं, और उससे जुड़ी ऐसेट की जानकारी शामिल होती है.
  • ध्यान दें: यह ज़रूरी नहीं है कि हर रेफ़रंस फ़ाइल में रेफ़रंस वीडियो आईडी मौजूद हो. रेफ़रंस वीडियो आईडी सिर्फ़ तब उपलब्ध होता है, जब रेफ़रंस फ़ाइल किसी चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो से जुड़ी हो.
कैंपेन रिपोर्ट
इस रिपोर्ट में, पार्टनर की पसंद के मुताबिक बनाए हुए मैन्युअल कैंपेन का डेटा शामिल होता है. इसमें यह जानकारी भी होती है कि कौनसी ऐसेट या ऐसेट लेबल, हर कैंपेन के लिए लागू होते हैं.
  • यह रिपोर्ट हर हफ़्ते पब्लिश होती है.
  • इसमें कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस का ज़रूरी डेटा दिखाया जाता है. जैसे, कितने यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट पर दावा किया गया है और कैंपेन कार्ड कितनी बार क्लिक किए गए.
  • इस रिपोर्ट में सिर्फ़ मैन्युअल कैंपेन का डेटा शामिल होता है. यह रिपोर्ट डिफ़ॉल्ट कैंपेन या लेन-देन से जुड़े कैंपेन का डेटा नहीं दिखाती.

वित्तीय रिपोर्ट

पेमेंट की खास जानकारी वाली रिपोर्ट
पेमेंट की खास जानकारी वाली रिपोर्ट में आपका कुल रेवेन्यू दिखाया जाता है. इसमें अलग-अलग तरीकों, जैसे कि विज्ञापन, सदस्यता, और लेन-देन से मिलने वाले रेवेन्यू की जानकारी होती है. इसमें अडजस्टमेंट भी शामिल होते हैं. कुल रेवेन्यू, डॉलर और उस मुद्रा में दिखाया जाता है जिसमें आपको पैसे चुकाए जाते हैं.
विज्ञापनों से मिलने वाले रेवेन्यू की रिपोर्ट

विज्ञापनों से मिलने वाले रेवेन्यू की रिपोर्ट में, विज्ञापन वाले वीडियो से जनरेट हुए रेवेन्यू और उन वीडियो पर मिले व्यू का डेटा शामिल होता है.

टीवी और फ़िल्मों के पार्टनर के लिए, विज्ञापनों से मिलने वाले रेवेन्यू की रिपोर्ट की पूरी जानकारी यहां देखी जा सकती है.

सदस्यता से मिलने वाले रेवेन्यू की रिपोर्ट
सदस्यता से मिलने वाले रेवेन्यू की रिपोर्ट में, YouTube Music, Google Play Music, और YouTube Premium की सदस्यता से मिलने वाला रेवेन्यू शामिल होता है.
लेन-देन से मिलने वाले रेवेन्यू की रिपोर्ट

लेन-देन से मिलने वाले रेवेन्यू की रिपोर्ट में, फ़िल्मों (ईएसटी) और वीडियो (वीओडी) को किराये पर लेने से मिले रेवेन्यू की जानकारी होती है.

यह रिपोर्ट सिर्फ़ टीवी और फ़िल्मों के पार्टनर के लिए उपलब्ध है.

ऑडियो टियर से मिलने वाले रेवेन्यू की रिपोर्ट
ऑडियो टियर से मिलने वाले रेवेन्यू की रिपोर्ट में, YouTube Music से उन लोगों के ज़रिए मिलने वाला रेवेन्यू शामिल होता है जो:
  • इसे रेडियो जैसे अनुभव के लिए इस्तेमाल करते हैं, जिसमें मांग पर कॉन्टेंट उपलब्ध नहीं होता
  • Google Assistant को बिना स्क्रीन वाले डिवाइस पर इस्तेमाल करते हैं, जैसे कि Google Home
पैसे चुकाकर ली जाने वाली सुविधाओं से मिले रेवेन्यू की रिपोर्ट
पैसे चुकाकर ली जाने वाली सुविधाओं की रिपोर्ट में, इन सुविधाओं से मिलने वाला रेवेन्यू शामिल होता है:
  • सुपर चैट की खरीदारी से मिलने वाला रेवेन्यू (एससीटी)
  • पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यताओं से मिलने वाला रेवेन्यू (एसपीटी)
  • सुपर स्टिकर्स से मिलने वाला रेवेन्यू (एसएसटी)
  • FameBit (एफ़एमटी)
शॉर्ट वीडियो से मिलने वाले रेवेन्यू की रिपोर्ट
इस रिपोर्ट में, YouTube Shorts से मिले रेवेन्यू की खास जानकारी होती है.
YouTube Shorts में दिखने वाले विज्ञापनों से मिले रेवेन्यू की रिपोर्ट
इस रिपोर्ट में, शॉर्ट वीडियो के बीच दिखने वाले विज्ञापनों से मिले रेवेन्यू का डेटा शामिल होता है. यह डेटा, म्यूज़िक पार्टनर को छोड़कर अन्य क्रिएटर्स के लिए होता है.
सदस्यताओं से Shorts पर मिले रेवेन्यू की रिपोर्ट
इस रिपोर्ट में, पैसे चुकाकर ली गई सदस्यताओं से मिले रेवेन्यू के बंटवारे का डेटा शामिल होता है. यह डेटा, म्यूज़िक पार्टनर को छोड़कर अन्य क्रिएटर्स के लिए होता है.
विज्ञापनों के अडजस्टमेंट से मिलने वाले रेवेन्यू की रिपोर्ट

इस रिपोर्ट में, विज्ञापनों के अडजस्टमेंट से मिलने वाले रेवेन्यू की खास जानकारी होती है. इसमें विवाद के दौरान वीडियो से मिले रेवेन्यू और ऐसेट के विवादों का समाधान करने से मिले रेवेन्यू का डेटा शामिल हो सकता है.

यह रिपोर्ट सिर्फ़ तब पब्लिश की जाती है, जब उस महीने में किए गए अडजस्टमेंट का हिसाब कर दिया जाता है.

सदस्यताओं के अडजस्टमेंट से मिलने वाले रेवेन्यू की रिपोर्ट

इस रिपोर्ट में, सदस्यताओं के अडजस्टमेंट से मिले रेवेन्यू की खास जानकारी शामिल होती है.

यह रिपोर्ट सिर्फ़ तब पब्लिश की जाती है, जब उस महीने में किए गए अडजस्टमेंट का हिसाब कर दिया जाता है.

Macintosh के लिए बना Microsoft Excel, UTF-8 एन्कोडिंग पर काम नहीं करता है. अगर आपके मेटाडेटा में लैटिन के अलावा किसी और लिपि के वर्ण हैं, तो किसी दूसरे स्प्रेडशीट ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करें, जैसे कि Google Sheets.

अन्य रिपोर्ट

उल्लंघन करने वाले आर्ट ट्रैक की रिपोर्ट
ध्यान दें: यह रिपोर्ट सिर्फ़ उन म्यूज़िक पार्टनर को दिखती है जो आर्ट ट्रैक डिलीवर करते हैं.

उल्लंघन करने वाले आर्ट ट्रैक की रिपोर्ट हर महीने पब्लिश की जाती है. इसमें उन आर्ट ट्रैक के बारे में जानकारी होती है जिन्हें कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने की वजह से हटाया गया था.

इस रिपोर्ट में, वे आर्ट ट्रैक दिखाए जाते हैं जिन पर पिछले महीने पाबंदी लगाई गई थी. हर महीने के पहले हफ़्ते में, अन्य टैब में नई रिपोर्ट जोड़ी जाती हैं. यह टैब, Studio कॉन्टेंट मैनेजर के रिपोर्ट पेज पर मौजूद होता है. अगर पिछले महीने कोई भी आर्ट ट्रैक नहीं हटाया गया, तो रिपोर्ट में कोई जानकारी नहीं होगी. रिपोर्ट दो महीने तक दिखती हैं. इसके बाद, निजी डेटा के रखरखाव की नीतियों के मुताबिक, उन्हें मिटा दिया जाता है.

सलाह: हर महीने अपनी रिपोर्ट की कॉपी डाउनलोड करें, ताकि आने वाले समय में इसकी जानकारी देखी जा सके.

अगर आपके किसी आर्ट ट्रैक को कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की वजह से हटाया गया है, तो YouTube की क्रिएटर सहायता टीम से संपर्क करें और/या सहायता केंद्र पर जाकर, 'हमसे संपर्क करें' फ़ॉर्म भरें. 'हमसे संपर्क करें' फ़ॉर्म सबमिट करने से पहले, यह देख लें कि आपने कॉन्टेंट मैनेजर खाते से जुड़े किसी खाते से ही साइन इन किया हो.

कॉपीराइट वाले आर्ट ट्रैक की रिपोर्ट
ध्यान दें: यह रिपोर्ट सिर्फ़ उन म्यूज़िक पार्टनर को दिखती है जो आर्ट ट्रैक डिलीवर करते हैं.

कॉपीराइट वाले आर्ट ट्रैक की रिपोर्ट हर महीने पब्लिश की जाती है. इसमें उन आर्ट ट्रैक की जानकारी होती है जिन्हें वीडियो हटाने के अनुरोध की वजह से हटा दिया गया था.

इस रिपोर्ट में, वे आर्ट ट्रैक दिखाए जाते हैं जिन पर पिछले महीने पाबंदी लगाई गई थी. हर महीने के पहले हफ़्ते में, अन्य टैब में नई रिपोर्ट जोड़ी जाती हैं. यह टैब, Studio कॉन्टेंट मैनेजर के रिपोर्ट पेज पर मौजूद होता है. अगर पिछले महीने कोई भी आर्ट ट्रैक नहीं हटाया गया, तो रिपोर्ट में कोई जानकारी नहीं होगी. रिपोर्ट दो महीने तक दिखती हैं. इसके बाद, निजी डेटा के रखरखाव की नीतियों के मुताबिक, उन्हें मिटा दिया जाता है.

सलाह: हर महीने अपनी रिपोर्ट की कॉपी डाउनलोड करें, ताकि आने वाले समय में इसकी जानकारी देखी जा सके.

अगर आपको लगता है कि आपके आर्ट ट्रैक को गलती से हटाया गया है, तो कानूनी विरोध सबमिट किया जा सकता है.

उम्र से जुड़ी पाबंदी वाले आर्ट ट्रैक की रिपोर्ट
ध्यान दें: यह रिपोर्ट सिर्फ़ उन म्यूज़िक पार्टनर को दिखती है जो आर्ट ट्रैक डिलीवर करते हैं.

यह रिपोर्ट हर महीने पब्लिश की जाती है. इसमें उन आर्ट ट्रैक की जानकारी शामिल होती है जिन्हें 18 साल या इससे ज़्यादा उम्र के लोग, साइन इन करके चला सकते हैं.

इस रिपोर्ट में, वे आर्ट ट्रैक दिखाए जाते हैं जिन पर पिछले महीने पाबंदी लगाई गई थी. हर महीने के पहले हफ़्ते में, अन्य टैब में नई रिपोर्ट जोड़ी जाती हैं. यह टैब Studio कॉन्टेंट मैनेजर के रिपोर्ट पेज पर मौजूद होता है. अगर पिछले महीने, किसी भी आर्ट ट्रैक पर उम्र से जुड़ी पाबंदी नहीं लगाई गई थी, तो रिपोर्ट में कोई जानकारी नहीं होगी. रिपोर्ट दो महीने तक दिखती हैं. इसके बाद, निजी डेटा के रखरखाव की नीतियों के मुताबिक, उन्हें मिटा दिया जाता है.

सलाह: हर महीने अपनी रिपोर्ट की कॉपी डाउनलोड करें, ताकि आने वाले समय में इसकी जानकारी देखी जा सके.

अगर आपको लगता है कि आपके आर्ट ट्रैक में उम्र से जुड़ी पाबंदी गलती से लग गई थी, तो इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील की जा सकती है. अपील करने के लिए, YouTube सहायता टीम से संपर्क करें. इसके लिए, आपको अपने वीडियो के आईडी देने होंगे और अपील करने की वजह बतानी होगी.

चैनल लेवल पर किए गए अडजस्टमेंट की रिपोर्ट

इस रिपोर्ट में, उन सभी चैनलों और रेवेन्यू की जानकारी होती है जिन्हें YouTube पर चैनल से कमाई करने की नीतियों का उल्लंघन करने की वजह से रोका गया था या जिनमें अडजस्टमेंट किया गया था.

यह रिपोर्ट, एमसीएन-ए पार्टनर और सीएमएस वाले म्यूज़िक पार्टनर को छोड़कर अन्य क्रिएटर्स के लिए ही उपलब्ध है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13303050560271341937
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false