किसी चैनल को Content ID के दावों से छूट देना

ये सुविधाएं, YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले पार्टनर के लिए ही उपलब्ध हैं. इनका ऐक्सेस पाने के लिए, अपने YouTube पार्टनर मैनेजर से संपर्क करें.
Content ID मैचिंग की सुविधा चालू करने पर, YouTube, दूसरे लोगों के अपलोड किए गए ऐसे वीडियो के ख़िलाफ़ अपने-आप दावे जनरेट करता है जो आपकी पहचान फ़ाइलों या उसके कुछ हिस्सों से मिलते-जुलते हों.

कुछ मामलों में, हो सकता है कि आप खास YouTube चैनलों के अपलोड किए वीडियो पर, Content ID का दावा होने से रोकना चाहें. उदाहरण के लिए, हो सकता है कि कोई फ़िल्म स्टूडियो, अपनी फ़िल्मों की समीक्षा करने और उसका प्रमोशन करने वाले चैनल के वीडियो पर दावा न करना चाहे. ऐसे में, चैनलों को Content ID के दावों से छूट दी जा सकती है. ऐसा करने के लिए, आपको उन्हें ऐसे चैनलों की सूची में जोड़ना होगा जिन्हें आपने अनुमति दी है.

ध्यान दें
  • Content ID, आपके कॉन्टेंट मैनेजर से लिंक किए गए चैनलों के वीडियो पर दावा नहीं करता है. इसलिए, ऐसे चैनलों को अनुमति वाली सूची में नहीं जोड़ा जा सकता.
  • जिन चैनलों को आपने अनुमति दी है उनकी सूची में अलग-अलग ऐसेट को नहीं जोड़ा जा सकता. इस सूची में, सिर्फ़ चैनलों को जोड़ा जा सकता है.

अनुमति वाली सूची में चैनल जोड़ना

जिन चैनलों को आपने अनुमति दी है उनकी सूची में एक या एक से ज़्यादा चैनल जोड़कर, उन्हें Content ID वाले दावों से छूट दी जा सकती है. अनुमति वाली सूची में चैनल जोड़ने के लिए:

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, जिन चैनलों को अनुमति मिली है उनकी सूची चुनें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, चैनल जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. कोई चैनल आईडी या यूआरएल डालें. चैनल आईडी, 24 वर्णों की एक ऐसी स्ट्रिंग होती है जिसमें अक्षर और अंक शामिल होते हैं. साथ ही, चैनल के यूआरएल में इसकी शुरुआत 'UC' से होती है.
    • एक बार में एक से ज़्यादा चैनल जोड़ने के लिए, टेक्स्ट बॉक्स में ऐसी सूची चिपकाएं जिसमें चैनल के आईडी कॉमा लगाकर अलग किए गए हों.
  5. जोड़ें पर क्लिक करें.

चैनलों को जोड़ने के बाद, Content ID उन चैनलों पर अपलोड किए गए किसी भी वीडियो पर दावा नहीं करेगा. हालांकि, अनुमति वाली सूची में चैनल जोड़ने से पहले किए गए सभी मौजूदा दावे, अपने-आप वापस नहीं होंगे. दावे वापस लेने के तरीके के बारे में जानें.

अगर एक से ज़्यादा पार्टनर के पास किसी ऐसेट का मालिकाना हक है, तो हर पार्टनर को, कॉन्टेंट इस्तेमाल करने की अनुमति पा चुके चैनलों की सूची में एक चैनल जोड़ना होगा. इसके बाद, इस ऐसेट के ख़िलाफ़ दावे नहीं किए जा सकेंगे.

अनुमति वाली सूची से चैनलों को हटाना

अनुमति वाली सूची से चैनलों को हटाने का मतलब है कि Content ID अब चैनलों को दावों से छूट नहीं देगा. अगर इन चैनलों पर ऐसे वीडियो अपलोड किए जाते हैं जो आपकी पहचान फ़ाइलों से मेल खाते हैं, तो Content ID उन चैनलों के ख़िलाफ़ दावे जनरेट करेगा. अनुमति वाली सूची से चैनलों को हटाने के लिए:

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, जिन चैनलों को अनुमति मिली है उनकी सूची चुनें.
  3. फ़िल्टर बार उसके बाद चैनल आईडी या चैनल का नाम पर क्लिक करें.
  4. कॉमा लगाकर अलग किए गए चैनल आईडी या चैनल के नामों की सूची चिपकाएं उसके बाद लागू करें.
  5. अनुमति वाली सूची से चैनलों को हटाने के लिए, उनके आगे बने चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
    • सभी चैनलों को चुनने के लिए, खोज के नतीजों की सूची के ऊपर मौजूद चेकबॉक्स उसके बाद सभी चुनें पर क्लिक करें.
  6. सबसे ऊपर मौजूद बैनर में, हटाएं पर क्लिक करें.
ध्यान दें: अनुमति वाली सूची से किसी चैनल को हटाने के बाद भी, वह चैनल YouTube पर मौजूद रहता है.

अनुमति वाली सूची से चौनलों की जानकारी एक्सपोर्ट करना

अनुमति वाली सूची में शामिल चैनलों के बारे में ज़्यादा जानकारी हासिल की जा सकती है. जैसे, चैनल आईडी, चैनल का नाम, और चैनल को दावों से छूट मिलने की तारीख. यह जानकारी एक्सपोर्ट करने के लिए:

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, जिन चैनलों को अनुमति मिली है उनकी सूची चुनें.
  3. आपको जिन चैनलों की जानकारी एक्सपोर्ट करनी है उनके बगल में बने चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
  4. सबसे ऊपर मौजूद बैनर में, एक्सपोर्ट करें  पर क्लिक करें और कॉमा लगाकर अलग की गई वैल्यू (.csv) या Google Sheets (नया टैब) चुनें. इसके बाद, फ़ाइल प्रोसेस होने लगेगी.
  5. फ़ाइल प्रोसेस होने के बाद:
    • .csv फ़ाइल के लिए: सबसे ऊपर मौजूद बैनर से डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
    • Google Sheets फ़ाइल के लिए: सबसे ऊपर मौजूद बैनर से शीट को नई विंडो में खोलें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4992218837149403337
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false