टिप्पणियां करना और उनके ज़रिए दर्शकों से बातचीत करना

YouTube Comments: Replying, filtering, & moderating

अगर वीडियो के मालिक ने टिप्पणी करने का विकल्प चालू किया है, तो दर्शक वीडियो पर टिप्पणियां कर सकते हैं, वीडियो पर की गई दूसरी टिप्पणियों को पसंद या नापसंद कर सकते हैं या उनका जवाब दे सकते हैं. दर्शकों के पास अपनी किसी टिप्पणी में बदलाव करने या उसे मिटाने का विकल्प भी होता है. किसी टिप्पणी पर दिए गए जवाब, मूल टिप्पणी के नीचे थ्रेड के रूप में दिखते हैं, ताकि पूरी बातचीत को आसानी से समझा जा सके.

स्मार्ट टीवी पर टिप्पणियों को देखना, उन्हें पसंद/नापसंद करना या उनका जवाब देना

अब स्मार्ट टीवी या गेम कंसोल पर वीडियो देखते समय, टिप्पणियों को देखा जा सकता है, उन्हें पसंद/नापसंद किया जा सकता है या उनका जवाब दिया जा सकता है. किसी वीडियो पर की गई टिप्पणियों को देखने के लिए, वीडियो के वॉच पेज पर जाएं और वीडियो के टाइटल को चुनें. इससे वीडियो की जानकारी वाला सेक्शन खुल जाएगा, जहां टिप्पणियों वाला पैनल होगा. वीडियो पर की गई सभी टिप्पणियों को देखने के लिए, टिप्पणियों वाला टाइल चुनें. यहां पर आपको यह जानकारी भी मिलेगी:

  • ऐसी टिप्पणियां जिन्हें क्रिएटर ने पिन किया है
  • पिन की गई टिप्पणियों को पसंद किए जाने की संख्या
  • पिन की गई टिप्पणियों पर मिले जवाब की संख्या

किसी टिप्पणी को पूरा पढ़ने, उस पर आए जवाब देखने, और उसे पसंद या नापसंद करने के लिए, उस टिप्पणी को चुनें.

किसी टिप्पणी का जवाब देने या टिप्पणी करने के लिए, अपने स्मार्ट टीवी या गेम कंसोल को फ़ोन से सिंक करें. इसके बाद, फ़ोन का इस्तेमाल करके टिप्पणी करें.

टिप्पणी करने या किसी टिप्पणी का जवाब देने के लिए:

  1. अपने फ़ोन पर YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. देख लें कि आपने एक ही Google खाते से दोनों डिवाइसों में साइन इन किया हो.
  3. YouTube ऐप्लिकेशन पर एक पॉप-अप दिखेगा. इसमें YouTube को टीवी से कनेक्ट करने के लिए कहा जाएगा.
  4. 'कनेक्ट करें' पर टैप करें.
  5. इससे टीवी पर देखे जा रहे वीडियो पर की गई टिप्पणियां, YouTube ऐप्लिकेशन पर लोड हो जाएंगी और आपको टिप्पणियां पोस्ट करने, किसी टिप्पणी को पसंद या नापसंद करने या उसका जवाब देने में आसानी होगी.
ध्यान दें: साइन आउट करने पर, टिप्पणियां देखी तो जा सकती हैं, लेकिन उनका जवाब नहीं दिया जा सकता. इसके अलावा, टिप्पणी पोस्ट भी नहीं की जा सकती.

किसी वीडियो पर टिप्पणी करना

सार्वजनिक वीडियो

YouTube और YouTube Music पर मौजूद गानों, वीडियो, पॉडकास्ट, और अपलोड किए गए संगीत पर टिप्पणी की जा सकती है. YouTube पर सार्वजनिक वीडियो पर की जाने वाली सभी टिप्पणियां भी सार्वजनिक होती हैं और कोई भी व्यक्ति आपकी टिप्पणी का जवाब दे सकता है. अगर आपने Google ऐप्लिकेशन खाते का इस्तेमाल करके YouTube पर कोई भी टिप्पणी की है, तो वह आपके डोमेन के बाहर के लोगों को सार्वजनिक तौर पर दिखेगी.

टिप्पणी जोड़ने के लिए

  1. वीडियो के नीचे, टिप्पणी वाले सेक्शन पर जाएं.
  2. टिप्पणी करें... बॉक्स में टाइप करें.
  3. अपनी टिप्पणी लिखें.
  4. टिप्पणी करें पर क्लिक करें.

निजी वीडियो

निजी वीडियो पर टिप्पणियां नहीं की जा सकतीं. अगर आपको किसी ऐसे वीडियो पर टिप्पणी करने की मंज़ूरी देनी है जो सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है, तो सेटिंग बदलकर वीडियो को सबके लिए मौजूद नहीं के तौर पर पोस्ट करें.

‘सबके लिए मौजूद नहीं’ पर सेट वीडियो

‘सबके लिए मौजूद नहीं’ के तौर पर सेट किए गए वीडियो पर टिप्पणी की जा सकती है और टिप्पणियों के जवाब दिए जा सकते हैं. इन वीडियो पर की गई टिप्पणियों को ऐसा कोई भी व्यक्ति देख सकता है जिसके पास उस वीडियो का लिंक है. ‘सबके लिए मौजूद नहीं’ के तौर पर सेट किए गए वीडियो और निजता सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर आपका YouTube चैनल नहीं है, तो टिप्पणी करने से अपने-आप एक चैनल बन जाएगा. टिप्पणी करने के बाद, आपके पास अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर जाकर, चैनल को मैनेज करने और उसे ऐक्सेस करने का विकल्प होता है.
टिप्पणियों के जवाब देना

YouTube और YouTube Music पर मौजूद गानों, वीडियो, पॉडकास्ट, और अपलोड किए गए संगीत पर की गई टिप्पणियों का जवाब दिया जा सकता है. 

  1. टिप्पणी के नीचे, जवाब दें पर क्लिक करें.
  2. अपनी टिप्पणी लिखें.
  3. जवाब दें पर क्लिक करें.
टिप्पणियों को फ़ॉर्मैट करना
ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए हमारे YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें!

अपनी टिप्पणी को अलग स्टाइल में लिखें

इन विशेष टैग से अपनी टिप्पणी को फ़ॉर्मैट करने के लिए, रिच टेक्स्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है:

  • *bold text*बोल्ड
  • _italicized text_इटैलिक
  • -strikethrough text-स्ट्राइकथ्रू

अपनी टिप्पणी में लिंक जोड़ें

अगर अपनी टिप्पणी में कोई यूआरएल जोड़ा जाता है, तो यह एक हाइपरलिंक के रूप में दिखेगा.

पसंदीदा टिप्पणियों पर दिल का निशान जोड़ना

वॉच पेज पर की गई टिप्पणियों के अलावा, कम्यूनिटी टैब पर किसी दर्शक की टिप्पणियां आपको पसंद आईं, यह दिखाने के लिए, दिल के निशान  का इस्तेमाल किया जा सकता है.

  1. YouTube में साइन इन करें.
  2. कम्यूनिटी टैब की किसी पोस्ट पर जाएं.
  3. दिल का आइकॉन  'पसंदीदा' और 'नापसंद' आइकॉन के बगल में मौजूद होता है.

दर्शकों को स्क्रीन पर सबसे नीचे बाईं ओर, लाल रंग के छोटे से दिल के निशान के साथ आपका अवतार दिखेगा. साथ ही, उन्हें यह सूचना मिलेगी कि चैनल के मालिक ने "आपकी टिप्पणी पसंद की है". दर्शकों को यह सूचना तब मिलेगी, जब उन्होंने कंप्यूटर और मोबाइल पर सूचना पाने की सेटिंग चालू की होगी.

सलाह: अपने मोबाइल डिवाइस पर Creator Studio ऐप्लिकेशन से भी टिप्पणियों को मैनेज किया जा सकता है. YouTube Creator Studio ऐप्लिकेशन के सहायता केंद्र में जाकर, इसके बारे में ज़्यादा जानें और इसका इस्तेमाल शुरू करें.
टिप्पणियों को सबसे ऊपर पिन करना

टिप्पणियां पिन करने के लिए, आपको अपने चैनल पर ऐडवांस सुविधाएं का ऐक्सेस चालू करना होगा. ऐडवांस सुविधाएं चालू होने के बाद, इन्हें आपके चैनल पर दिखने में 24 घंटे लग सकते हैं.

अगर आपको अपने प्रशंसकों के लिए कोई टिप्पणी हाइलाइट करनी है, तो उसे टिप्पणी वाले सेक्शन में सबसे ऊपर पिन करें. मोबाइल पर, पिन की गई टिप्पणी देखने के लिए, दर्शकों को टिप्पणी वाले सेक्शन को बड़ा करना होगा. अपनी या किसी प्रशंसक की टिप्पणी को पिन किया जा सकता है.

  1. YouTube में साइन इन करें.
  2. वीडियो के नीचे की गई टिप्पणियों में से, वह टिप्पणी चुनें जिसे आपको पिन करना है.
  3. ज़्यादा '' उसके बाद पिन करें पर क्लिक करें. अगर आपने पहले ही कोई टिप्पणी पिन की हुई है, तो उसकी जगह यह टिप्पणी पिन हो जाएगी.
    ध्यान दें: किसी टिप्पणी को कभी भी अनपिन किया जा सकता है. अनपिन होने के बाद, वह टिप्पणी वापस अपनी ओरिजनल पोज़िशन पर चली जाएगी.
  4. पुष्टि करने के लिए, पिन करें पर क्लिक करें.

कंप्यूटर पर दर्शकों को यह टिप्पणी, वॉच पेज के सबसे ऊपर, "इन्होंने पिन किया" आइकॉन और आपके चैनल के नाम के साथ दिखेगी. मोबाइल पर ऐसी टिप्पणी देखने के लिए, दर्शकों को टिप्पणी वाले सेक्शन पर टैप करके उसे बड़ा करना होगा.

सलाह: अपने मोबाइल डिवाइस पर Creator Studio ऐप्लिकेशन से भी टिप्पणियों को मैनेज किया जा सकता है. YouTube Creator Studio ऐप्लिकेशन के सहायता केंद्र में जाकर, इसके बारे में ज़्यादा जानें और इसका इस्तेमाल शुरू करें.
टिप्पणियों को पसंद या नापसंद करना

किसी टिप्पणी पर जाएं. इसके बाद, पसंद करें या नापसंद करें  आइकॉन का इस्तेमाल करें.

सलाह: अगर आपको कोई आपत्तिजनक टिप्पणी दिखती है, तो बुरे बर्ताव या स्पैम के तौर पर उसकी शिकायत की जा सकती है. अगर आप क्रिएटर हैं, तो अपने वीडियो पर की गई टिप्पणियों को मैनेज करने के लिए, टिप्पणी कंट्रोल करने वाले टूल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

अपनी टिप्पणी में बदलाव करना या उसे हटाना
  1. कर्सर को टिप्पणी पर, सबसे ऊपर दाईं ओर ले जाएं.
  2. ज़्यादा '' पर क्लिक करें.
  3. बदलाव करें  या मिटाएं  चुनें.

टिप्पणियों की झलक देखने की सुविधा से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

टिप्पणियों की झलक दिखाने वाले सेक्शन में किस तरह की टिप्पणियां दिखती हैं?

टिप्पणियों की झलक दिखाने वाले सेक्शन में कोई टिप्पणी कई वजहों से दिख सकती है. उदाहरण के लिए, अगर टिप्पणी:

  • हाल ही में पोस्ट की गई हो
  • वीडियो के मालिक ने उसे पिन किया हो या उस पर “दिल का निशान” लगाया हो

मैं सभी टिप्पणियां कैसे देखूं?

सभी टिप्पणियां देखने के लिए, टिप्पणियों की झलक दिखाने वाले सेक्शन पर कहीं भी टैप करें.

वीडियो सूची पर वापस जाकर कोई अगला वीडियो देखने के लिए, सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद X पर टैप करें.

क्या पिन की गई मेरी टिप्पणियां, टिप्पणियों की झलक दिखाने वाले सेक्शन में दिखेंगी?

टिप्पणियों की झलक दिखाने वाले सेक्शन में ज़्यादा जगह नहीं होती. इसलिए, यह ज़रूरी नहीं है कि पिन की गई कोई टिप्पणी इस सेक्शन में दिखे. हालांकि, अगर कोई व्यक्ति सभी टिप्पणियां देखने के लिए टैप करता है, तो पिन की गई टिप्पणी सबसे ऊपर दिखती है.

क्या टिप्पणियों को मॉडरेट करने की मेरी मौजूदा सेटिंग, टिप्पणियों की झलक दिखाने वाले सेक्शन पर लागू होती हैं?

हां. टिप्पणियां मॉडरेट करने की सभी सेटिंग, टिप्पणियों की झलक दिखाने वाले सेक्शन पर लागू होती हैं. इनमें, ब्लॉक किए गए शब्द और उन लोगों से जुड़ी सेटिंग भी शामिल हैं जिन्हें चैनल पर नहीं दिखाने का विकल्प चुना गया है. जानें कि अपनी टिप्पणियों को मैनेज और मॉडरेट कैसे करें.

टिप्पणी करने के दौरान मिलने वाले रिमाइंडर, चेतावनियां, और टाइम आउट

टिप्पणी करने के दौरान मिलने वाले रिमाइंडर

टिप्पणी करने से पहले, आपको एक रिमाइंडर मिल सकता है. इसका मकसद यह बताना है कि YouTube पर आपसे अच्छे बर्ताव की उम्मीद की जाती है. यह रिमाइंडर तब ही दिखता है, जब हमारे सिस्टम को लगता है कि आपकी टिप्पणी दूसरों के लिए आपत्तिजनक हो सकती है. अपनी टिप्पणी पोस्ट करने से पहले उसे ठीक से देख-समझ लें या हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देश देख लें.

ध्यान दें: फ़िलहाल, यह रिमाइंडर सिर्फ़ अंग्रेज़ी और स्पैनिश में की जाने वाली टिप्पणियों के लिए उपलब्ध है.

टिप्पणी हटाए जाने के बारे में मिलने वाली चेतावनियां

ऐसा हो सकता है कि किसी टिप्पणी को पोस्ट करने के बाद, आपको यह सूचना मिले कि उस टिप्पणी को हटा दिया गया है. किसी टिप्पणी को तब हटाया जा सकता है, जब YouTube के सिस्टम को पता चलता है कि आपकी टिप्पणियां, YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का बार-बार उल्लंघन कर रही हैं. अगर आप टिप्पणी हटाए जाने से सहमत नहीं हैं और आपको इसकी शिकायत करनी है, तो इसका तरीका यहां जानें.

टिप्पणी करने से रोकने के लिए सेट किए जाने वाले टाइम आउट

ऐसा हो सकता है कि किसी टिप्पणी को पोस्ट करने के बाद, आपको यह सूचना मिले कि आपके खाते के लिए टिप्पणी करने की सुविधा रोक दी गई है. जब YouTube के सिस्टम को पता चलता है कि आपकी टिप्पणियों से एक या इससे ज़्यादा कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का लगातार उल्लंघन हो रहा है, तो आपके लिए टिप्पणी करने की सुविधा रोकी जा सकती है. टिप्पणी करने की सुविधा, 24 घंटे तक रोकी जा सकती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12251240055672695700
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false