प्लेलिस्ट बनाना और मैनेज करना

प्लेलिस्ट, कई वीडियो का एक कलेक्शन होता है. कोई भी व्यक्ति, प्लेलिस्ट बना सकता है और उन्हें शेयर कर सकता है. साथ ही, आपके दोस्त आपकी प्लेलिस्ट में वीडियो जोड़ सकते हैं.

अपनी सभी प्लेलिस्ट देखने के लिए, आप टैब पर जाएं. आपके पास, YouTube Studio में प्लेलिस्ट मैनेज करने का भी विकल्प है.

अगर किसी वीडियो या चैनल के दर्शकों की कैटगरी "बच्चों के लिए बना" के तौर पर सेट की गई है और आप उस चैनल के होम पेज पर हैं, तो उस वीडियो या उस चैनल के वीडियो को प्लेलिस्ट में नहीं जोड़ा जा सकता. हालांकि, खोज के नतीजों से मिले कॉन्टेंट को प्लेलिस्ट में जोड़ा जा सकता है.

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

Create and manage a YouTube playlist on your mobile device

प्लेलिस्ट बनाना

YouTube ऐप्लिकेशन

प्लेलिस्ट दो तरीके से बनाई जा सकती है: लाइब्रेरी टैब से या फिर किसी वीडियो या शॉर्ट वीडियो से.

वीडियो से प्लेलिस्ट बनाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. उस वीडियो के वॉच पेज पर जाएं जिसे आपको प्लेलिस्ट में जोड़ना है.
  2. वीडियो के नीचे मौजूद, सेव करें  पर टैप करें. इससे वीडियो अपने-आप उस प्लेलिस्ट में सेव हो जाएगा जिसमें आपने पिछली बार कोई वीडियो सेव किया था. अगर आपने कोई प्लेलिस्ट नहीं बनाई है, तो वीडियो अपने-आप 'बाद में देखें' प्लेलिस्ट में सेव हो जाएगा. आपको स्क्रीन पर सबसे नीचे एक पॉप-अप मैसेज दिखेगा. इससे आपको पता चलेगा कि वीडियो को किस प्लेलिस्ट में जोड़ा गया है.
  3. वीडियो को किसी दूसरी प्लेलिस्ट में सेव करने के लिए, पॉप-अप पर बदलें पर टैप करें.
  4. नई प्लेलिस्ट  पर टैप करें. इसके बाद, प्लेलिस्ट का नाम डालें.
  5. बॉक्स का इस्तेमाल करके, प्लेलिस्ट की निजता सेटिंग चुनें. प्लेलिस्ट को निजी के तौर पर सेट करने के बाद, वह सिर्फ़ आपको दिखेगी.
  6. बनाएं पर टैप करें.

शॉर्ट वीडियो से प्लेलिस्ट बनाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. उस शॉर्ट वीडियो के वॉच पेज पर जाएं जिसे आपको प्लेलिस्ट में जोड़ना है.
  2. ज़्यादा ''इसके बाद प्लेलिस्ट में सेव करें इसके बाद नई प्लेलिस्ट  पर टैप करें इसके बाद प्लेलिस्ट का नाम डालें.
  3. बॉक्स का इस्तेमाल करके, प्लेलिस्ट की निजता सेटिंग चुनें. प्लेलिस्ट को निजी के तौर पर सेट करने के बाद, वह सिर्फ़ आपको दिखेगी.
  4. हो गया  पर टैप करें.

लाइब्रेरी टैब से प्लेलिस्ट बनाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  2. “प्लेलिस्ट” सेक्शन में जाकर, नई प्लेलिस्ट  पर टैप करें.
  3. वीडियो देखने के इतिहास से वे वीडियो चुनें जो आपको प्लेलिस्ट में जोड़ने हैं.
  4. आगे बढ़ें पर टैप करें.
  5. प्लेलिस्ट का टाइटल जोड़ें और उसकी निजता सेटिंग सेट करें.
  6. बनाएं पर टैप करें.

मोबाइल साइट

वीडियो से प्लेलिस्ट बनाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. उस वीडियो के वॉच पेज पर जाएं जिसे आपको प्लेलिस्ट में जोड़ना है.
  2. वीडियो के नीचे मौजूद, सेव करें  पर टैप करें.
  3. नई प्लेलिस्ट बनाएं  पर टैप करें.
  4. प्लेलिस्ट का नाम डालें.
  5. बॉक्स का इस्तेमाल करके, प्लेलिस्ट की निजता सेटिंग चुनें. प्लेलिस्ट को निजी के तौर पर सेट करने के बाद, वह सिर्फ़ आपको दिखेगी.
  6. बनाएं पर टैप करें.

शॉर्ट वीडियो से प्लेलिस्ट बनाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. उस शॉर्ट वीडियो के वॉच पेज पर जाएं जिसे आपको प्लेलिस्ट में जोड़ना है.
  2. ज़्यादा ''इसके बाद प्लेलिस्ट में सेव करें  इसके बाद नई प्लेलिस्ट पर टैप करेंइसके बाद प्लेलिस्ट का नाम डालें.
  3. बॉक्स का इस्तेमाल करके, प्लेलिस्ट की निजता सेटिंग चुनें. प्लेलिस्ट को निजी के तौर पर सेट करने के बाद, वह सिर्फ़ आपको दिखेगी.
  4. हो गया  पर टैप करें.

अपनी नई प्लेलिस्ट पर जाने के लिए, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.

प्लेलिस्ट को मैनेज करना

वीडियो के फ़ॉर्मैट के हिसाब से प्लेलिस्ट को फ़िल्टर करना

  1. गाइड में वह प्लेलिस्ट चुनें जिसमें मौजूद कॉन्टेंट को फ़िल्टर करना है.
  2. वह कॉन्टेंट टाइप चुनें जिसके हिसाब से आपको अपनी प्लेलिस्ट को फ़िल्टर करना है:
    1. सभी: इसे चुनने पर, प्लेलिस्ट में सेव किया गया कॉन्टेंट दिखता है.
    2. शॉर्ट वीडियो: इसे चुनने पर, प्लेलिस्ट में सेव किए गए शॉर्ट वीडियो दिखते हैं. ध्यान दें: यह सुविधा उन प्लेलिस्ट के लिए उपलब्ध नहीं है जिनमें सिर्फ़ YouTube शॉर्ट वीडियो होते हैं.
    3. वीडियो: इसे चुनने पर, प्लेलिस्ट में सेव किए गए लंबी अवधि के वीडियो दिखते हैं.

प्लेलिस्ट में वीडियो का क्रम बदलना

  • वीडियो का क्रम बदलने के लिए: प्लेलिस्ट इसके बाद खोलें. किसी वीडियो को ऊपर या नीचे की ओर खींचें और छोड़ें.
  • कुछ समय के लिए वीडियो का क्रम बदलने के लिए: वॉच पेज के प्लेलिस्ट पैनल पर जाकर, किसी वीडियो को ऊपर या नीचे की ओर खींचें और छोड़ें.

ध्यान दें: यह सुविधा उन प्लेलिस्ट के लिए उपलब्ध नहीं है जिनमें सिर्फ़ YouTube शॉर्ट वीडियो होते हैं.

वीडियो छिपाना

कुछ समय तक वीडियो छिपाने के लिए:

  • वॉच पेज के प्लेलिस्ट पैनल में, किसी वीडियो पर बाईं ओर स्वाइप करें या
  • ज़्यादा Three-dot menu verticalइसके बाद छिपाएं पर टैप करें.

प्लेलिस्ट मिटाना

  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  2. “प्लेलिस्ट" सेक्शन में जाकर, उस प्लेलिस्ट पर टैप करें जिसे मिटाना है.
  3. मिटाएं  पर टैप करें.
  4. मिटाएं चुनें.
ध्यान दें: आपकी पुरानी प्लेलिस्ट दर्शकों के वीडियो देखने के इतिहास में मौजूद रह सकती है.

किसी प्लेलिस्ट को मिटाने के बाद, उसका यूआरएल और टाइटल, न तो YouTube Analytics में दिखेगा और न ही उसे खोजा जा सकेगा. प्लेलिस्ट का डेटा, जैसे कि उसे देखने का कुल समय, पूरी रिपोर्ट का हिस्सा बना रहेगा. हालांकि, इन रिपोर्ट में किसी ऐसी प्लेलिस्ट का डेटा शामिल नहीं किया जाएगा जिसे मिटा दिया गया है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11233930943212251276
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false