YouTube पर खोज का इतिहास देखना या मिटाना

YouTube पर खोज का इतिहास देखने के लिए, 'मेरी गतिविधि' पेज पर जाएं. इस पेज पर जाकर, ये काम किए जा सकते हैं:

  • खोज इतिहास देखा जा सकता है
  • खोज इतिहास में किसी वीडियो को ढूंढा जा सकता है
  • पूरा खोज इतिहास मिटाया जा सकता है
  • खोज के सुझावों में से, खोजे गए वीडियो हटाए जा सकते हैं
  • खोज इतिहास को रोका जा सकता है
ध्यान दें: आपने YouTube पर पहले जो वीडियो देखे हैं उनकी जानकारी देखने या मिटाने के लिए, मेरी गतिविधि पर जाएं.

कुछ ज़रूरी बातें:

  • जिन वीडियो को खोज इतिहास से मिटा दिया जाता है उनके आधार पर सुझाव नहीं दिखाए जाते.
  • खोज इतिहास मिटाने के बाद, पहले खोजे गए वीडियो, खोज बॉक्स में सुझाव के तौर पर नहीं दिखेंगे.
  • अगर आपने खोज इतिहास रोका है, तो उस दौरान खोजे गए वीडियो, खोज इतिहास में सेव नहीं किए जाएंगे.

अगर आपने डिवाइस के ऑफ़लाइन होने पर 'देखने का इतिहास' से किसी वीडियो को हटाया है, तो इन बदलावों के सिंक होने में कुछ घंटे लग सकते हैं.

खोजों को एक-एक करके मिटाना

मेरी गतिविधि पर जाएं उसके बाद जिस खोज को मिटाना है उसके बगल में मौजूद, मिटाएं पर क्लिक करें.

अपना खोज इतिहास मिटाना

मेरी गतिविधि पर जाएं उसके बाद इसके हिसाब से गतिविधि मिटाएं… पर क्लिक करें उसके बाद वह समयावधि चुनें जिसके दौरान हुई गतिविधि मिटानी है उसके बाद पॉप-अप पर सबसे नीचे दाईं ओर मौजूद, 'मिटाएं' पर क्लिक करें.

अपना खोज इतिहास रोकना

गतिविधि की जानकारी सेव की जा रही है  पर क्लिक करें. इसे बंद करने के लिए, 'चालू/बंद करें' बटन पर क्लिक करें. ऐसा करने से, वीडियो खोजने और देखने का इतिहास तब तक सेव नहीं होगा, जब तक आप इसे फिर से चालू न कर दें.

वीडियो खोजने और देखने का इतिहास अपने-आप मिटने की सुविधा सेट करना

YouTube पर, वीडियो खोजने और उन्हें देखने का इतिहास कितने समय के बाद अपने-आप मिट जाए, इसे सेट करने के लिए यह तरीका अपनाएं.

  1. कंप्यूटर पर अपना Google खाता खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाएं पैनल में, डेटा और निजता पर क्लिक करें.
  3. "इतिहास की सेटिंग" पर जाकर, YouTube पर गतिविधियों का इतिहास पर क्लिक करें.
  4. आपको जिस समयावधि के लिए गतिविधि को अपने-आप मिटने की सुविधा सेट करनी है उसे चुनें. पॉप-अप पर सबसे नीचे दाईं ओर उसके बाद आगे बढ़ें उसके बाद ठीक है पर क्लिक करें. इस तरह, चुनी गई अवधि की गतिविधि अपने-आप मिटने के लिए सेट हो जाएगी.

टीवी, गेम कंसोल या मीडिया स्ट्रीमिंग बॉक्स

खोज इतिहास सेव होने से रोकना

  1. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, सेटिंग  पर जाएं.
  2. खोज इतिहास रोकें को चुनें.
  3. खोज इतिहास रोकें बटन को चुनें.

खोज इतिहास मिटाना

  1. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, सेटिंग पर जाएं.
  2. खोज इतिहास मिटाएं को चुनें.
  3. खोज इतिहास मिटाएं बटन को चुनें.

वीडियो देखने के इतिहास, सुझाए गए कॉन्टेंट को हटाने, और बेहतर सुझाव पाने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, हमारे दूसरे लेख देखें.

गुप्त मोड में खोजना

YouTube को गुप्त मोड में ब्राउज़ करने के दौरान, खोज इतिहास सेव नहीं होता. गुप्त मोड के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1886212206910558248
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false