अपलोड किए गए YouTube वीडियो डाउनलोड करना

आपने YouTube पर जो वीडियो अपलोड किए हैं उनकी MP4 फ़ाइलें डाउनलोड की जा सकती हैं. ये फ़ाइलें, वीडियो के साइज़ के हिसाब से 720p या 360p के रिज़ॉल्यूशन में डाउनलोड की जा सकती हैं. अपलोड किए गए अपने सभी वीडियो डाउनलोड करने के लिए, Google Takeout का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

ध्यान दें: किसी दूसरे व्यक्ति के YouTube वीडियो डाउनलोड नहीं किए जा सकते. YouTube Premium की सदस्यता लेकर, YouTube ऐप्लिकेशन में वीडियो ऑफ़लाइन देखे जा सकते हैं. YouTube Premium की सदस्यता लेकर, वीडियो सेव करके उन्हें ऑफ़लाइन देखने के बारे में ज़्यादा जानें.

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद पैनल से, कॉन्टेंट को चुनें.
  3. उस वीडियो पर कर्सर ले जाएं जिसे आपको डाउनलोड करना है और मेन्यू '' को चुनें. इसके बाद, डाउनलोड करें को चुनें.
    अगर आपने किसी वीडियो को धुंधला किया है या उसमें काट-छांट की है, तो उस वीडियो को पब्लिश करने के लिए डाउनलोड करें. इसके बाद, उसे फिर से अपलोड किया जा सकता है.

अपने वीडियो डाउनलोड करने में हो रही समस्याएं हल करना

अपने वीडियो डाउनलोड नहीं किए सकते, अगर:

  • आपका वीडियो YouTube से हटा दिया गया है.
  • आपके वीडियो के ख़िलाफ़ कॉपीराइट या कम्यूनिटी के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की शिकायत की गई है.
  • आपके वीडियो में पहले से अनुमति पा चुके ऑडियो ट्रैक का इस्तेमाल हुआ है.
  • आप पिछले 24 घंटे में अपने वीडियो को पांच बार डाउनलोड कर चुके हैं. किसी भी वीडियो को हर दिन सिर्फ़ पांच बार डाउनलोड किया जा सकता है. अगले दिन, आपको वीडियो डाउनलोड करने का विकल्प फिर से दिखेगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2938036713562301502
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false