YouTube की क्रिएटर सहायता टीम से संपर्क करना

YouTube Partner Program में शामिल होने की ज़रूरी शर्तें पूरी करने पर, आपको क्रिएटर सहायता टीम से संपर्क करने की सुविधा मिलती है. यह सुविधा YouTube Partner Program से कमाई करने वाले क्रिएटर्स को भी मिलती हैं.

हम किस तरह आपकी मदद कर सकते हैं

चाहे आपको कोई समस्या आ रही हो या क्रिएटर के तौर पर YouTube का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने का तरीका जानना हो, हम आपकी इन मामलों में मदद करेंगे:

  • YouTube का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करना और YouTube के तकनीकी या सेवा के पहलुओं पर सलाह पाना.
  • नीति और कॉपीराइट का पालन करने का तरीका जानना.
  • खाता और चैनल मैनेज करने के बारे में पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाना.
  • Content ID और अधिकारों को मैनेज करने में आने वाली समस्याओं को हल करना.
  • अपने खाते की समस्याएं हल करना और गड़बड़ियां ठीक करना.
अगर आपको चैट करने का विकल्प नहीं दिखता है, तो पक्का करें कि आपने उसी चैनल में साइन इन किया है जो सहायता के लिए ज़रूरी शर्तें पूरी करता है. जैसे, कोई ऐसा चैनल जो YouTube Partner Program में शामिल है. अगर अब भी हमसे संपर्क नहीं हो पा रहा है, तो सुझाव, शिकायत या राय भेजें बटन का इस्तेमाल करके हमें बताएं.

ईमेल

इन भाषाओं में उपलब्ध है

चैट और ईमेल सहायता इन भाषाओं में उपलब्ध है:
  • ऐरेबिक
  • बांग्ला
  • चाइनीज़ (सिंप्लिफ़ाइड)
  • चाइनीज़ (ट्रेडिशनल)
  • अंग्रेज़ी
  • फ़्रेंच
  • जर्मन
  • हिन्दी
  • इटैलियन
  • इंडोनेशियन
  • जैपनीज़
  • कोरियन
  • पोलिश
  • पॉर्चुगीज़
  • रशियन
  • स्पैनिश
  • थाई
  • टर्किश
  • वियतनामीज़
  • उर्दू

ध्यान दें: अंग्रेज़ी और स्पैनिश में ईमेल सहायता हर समय उपलब्ध है. अन्य सभी भाषाओं के लिए, यह सहायता सोमवार से शुक्रवार, कारोबार के खुले होने के आम समय के दौरान उपलब्ध है.

सहायता केंद्र की मदद से, क्रिएटर सहायता टीम को ईमेल करना

  1. support.google.com/youtube पर जाएं और साइन इन करें.
  2. सबसे नीचे, "ज़्यादा मदद चाहिए?" में जाकर हमसे संपर्क करें को चुनें.
  3. हमारी क्रिएटर सहायता टीम से चैट करने के लिए, दिए गए निर्देशों का पालन करें.

YouTube की मदद से, क्रिएटर सहायता टीम को ईमेल करना

  1. अपने YouTube चैनल में साइन इन करें. 
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो  पर टैप करें. इसके बाद, सहायता और सुझाव को चुनें.
  3. "ज़्यादा मदद चाहिए?" के नीचे, हमसे संपर्क करें को चुनें.
  4. हमारी क्रिएटर सहायता टीम से चैट करने के लिए, दिए गए निर्देशों का पालन करें.

अगर आपको ईमेल का विकल्प नहीं दिखता, तो पक्का करें कि आपने उसी चैनल में साइन इन किया है जो YouTube पार्टनर कार्यक्रम में शामिल है. अगर आप अब भी हमसे संपर्क नहीं कर पा रहे हैं, तो सुझाव भेजें बटन का इस्तेमाल करके हमें बताएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6604734002657367170
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false