चैनलों पर पुष्टि वाले निशान

किसी YouTube चैनल के नाम के आगे, पुष्टि का या वाला निशान होने का मतलब है कि YouTube ने उस चैनल की पुष्टि कर दी है.

चैनल की पुष्टि के लिए आवेदन करना

चैनल के 1,00,000 सदस्य पूरे हो जाने के बाद, पुष्टि के लिए अनुरोध किया जा सकता है. ऐसा लगता है कि अब तक आपका चैनल ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं करता.

देख लें कि आपने ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले चैनल से जुड़े ईमेल पते से साइन इन किया है या नहीं. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर क्लिक करें और वह खाता चुनें.

आपका चैनल पुष्टि के लिए अनुरोध कर सकता है या नहीं, यह जानने के लिए सबसे ऊपर दाईं ओर साइन इन करें पर क्लिक करें. 

हम ऐसे चैनलों की पुष्टि नहीं करते जो किसी दूसरे क्रिएटर या ब्रैंड के नाम का गलत इस्तेमाल करते हैं. अगर हमें किसी दूसरे व्यक्ति या चैनल के नाम का इस्तेमाल करने वाले चैनल का पता चलता है, तो हम ज़रूरी कार्रवाई कर सकते हैं.

जिन चैनलों की पुष्टि की जा चुकी है उनके बारे में जानकारी

अगर किसी चैनल की पुष्टि हो गई है, तो इसका मतलब है कि वह किसी क्रिएटर, कलाकार, कंपनी या जानी-मानी हस्ती का आधिकारिक चैनल है. चैनलों की पुष्टि से, YouTube पर मौजूद आधिकारिक चैनलों और उनसे मिलते-जुलते नाम वाले चैनलों के बीच फ़र्क़ करना आसान हो जाता है.

ध्यान रखें...

  • जिन चैनलों की पुष्टि हो चुकी है उन्हें YouTube की सामान्य सुविधाएं ही मिलती हैं. पुष्टि होने का मतलब यह नहीं है कि इन चैनलों को YouTube से कोई इनाम या उपलब्धि मिली है. इसका मतलब यह भी नहीं है कि YouTube ने इनका अलग से प्रमोशन किया है. इनाम के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, YouTube के क्रिएटर अवार्ड प्रोग्राम पर जाएं.
  • अगर आपके चैनल की पुष्टि हो गई है, तो जब तक चैनल का नाम नहीं बदला जाता, तब तक पुष्टि का निशान बना रहेगा. चैनल का नाम बदलने पर, पुष्टि वाला निशान हट जाएगा. इसे वापस पाने के लिए, आपको फिर से आवेदन करना होगा.
  • चैनल का हैंडल बदलने से, पुष्टि वाला निशान नहीं हटेगा.
  • YouTube कभी भी, उन चैनलों की पुष्टि को रद्द कर सकता है या उन चैनलों को बंद कर सकता है जो हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों या YouTube की सेवा की शर्तों का उल्लंघन करते हैं.
  • पुष्टि करने की प्रोसेस में समय के साथ बदलाव हुए हैं. इसलिए, आपको YouTube पर कई तरह के चैनलों पर पुष्टि के निशान दिख सकते हैं.

चैनल की पुष्टि के लिए ज़रूरी शर्तें

पुष्टि के लिए आवेदन तभी किया जा सकता है, जब आपके चैनल के कम से कम 1,00,000 सदस्य हों.

आपके आवेदन के बाद, हम चैनल की समीक्षा करेंगे. हम उन चैनलों की पुष्टि करेंगे जो:

  • भरोसेमंद हों: आपका चैनल उसी क्रिएटर, ब्रैंड या इकाई से जुड़ा हो जिसका वह दावा करता है. हम आपकी पहचान की पुष्टि करने के लिए कई बातों पर ध्यान देते हैं, जैसे कि आपका चैनल कितना पुराना है. साथ ही, हम ज़्यादा जानकारी या दस्तावेज़ भी मांग सकते हैं.
  • सभी ज़रूरी शर्तें पूरी करते हों: आपका चैनल सार्वजनिक होना चाहिए और इस पर चैनल का बैनर, ब्यौरा, और प्रोफ़ाइल फ़ोटो भी होनी चाहिए. साथ ही, यह भी ज़रूरी है कि आपके YouTube चैनल पर लगातार वीडियो अपलोड होते रहें और कोई न कोई गतिविधि चलती रहे.

कभी-कभी, YouTube 1,00,000 से कम सदस्यों वाले ऐसे चैनलों की भी पुष्टि कर सकता है जो दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर लोकप्रिय हैं.

पुष्टि किए बिना अपने चैनल को दूसरे चैनलों से अलग दिखाना

अगर आपके चैनल की पुष्टि नहीं हुई है, तो ऐसे कुछ और तरीके हैं जिनकी मदद से अपने चैनल को, मिलते-जुलते चैनलों से अलग दिखाया जा सकता है:

  • चैनल के लिए किसी खास नाम या हैंडल का इस्तेमाल करें. इससे पता चलेगा कि आप कौन हैं और आपके चैनल पर किस तरह के वीडियो अपलोड किए जाते हैं.
  • खोज के नतीजों में अपने चैनल को पेशेवर दिखाने के लिए, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो में किसी अच्छी क्वालिटी की इमेज का इस्तेमाल करें.
  • चैनल के होम पेज को अपने हिसाब से बनाने के लिए, चैनल के लेआउट और ब्रैंडिंग को पसंद के मुताबिक बनाएं.
अगर कोई आपकी या आपके चैनल की पहचान चुराता है या नकल करता है, तो उसके बारे में हमसे शिकायत करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9695867799882462441
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false