Google खाते में एक चैनल से दूसरे चैनल पर स्विच करना

एक Google खाते से, ज़्यादा से ज़्यादा 100 चैनल मैनेज किए जा सकते हैं. अपने YouTube चैनल मैनेज करने के लिए, ब्रैंड खाते इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

एक चैनल से दूसरे चैनल पर स्विच करना

YouTube पर, एक समय में सिर्फ़ एक चैनल इस्तेमाल किया जा सकता है. आपने एक ही Google खाते से जिन YouTube चैनलों को जोड़ा है उनमें एक से दूसरे पर स्विच करने के लिए, नीचे दिए गए निर्देश देखें.

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

कंप्यूटर से YouTube में साइन इन करने पर, आपको कोई चैनल चुनने को कहा जाएगा. अगर आपने बीटा वर्शन का इस्तेमाल नहीं किया है, तो इसके बारे में ज़्यादा जानें

मैनेज किए जा रहे किसी दूसरे चैनल पर जाने के लिए:

  1. youtube.com के सबसे ऊपर दाएं कोने में, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर क्लिक करें.

  2. खाता बदलें उसके बाद पर क्लिक करें. आपको उन खातों की सूची दिखेगी जिन्हें मैनेज करने का अधिकार आपके पास है. साथ ही, आपको Google खाते से जुड़ी अपनी पहचान भी दिखेगी.

  3. आपको जो खाता इस्तेमाल करना है उस पर क्लिक करें. अगर आपने ऐसा ब्रैंड खाता चुना है जिसका कोई चैनल नहीं है, तो उस पेज के लिए चैनल बनाया जा सकता है.

स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाएं कोने में, कभी भी अपना नाम और आइकॉन देखा जा सकता है. इससे यह पुष्टि हो पाएगी कि फ़िलहाल कौनसा चैनल इस्तेमाल किया जा रहा है.

मुझे एक चैनल का ऐक्सेस मिला है, लेकिन वह सूची में नहीं दिख रहा है

अगर आपका चैनल सूची में नहीं दिख रहा है, तो चैनल स्विच करने के लिए, studio.youtube.com पर जाएं.

मेरा एक चैनल, ब्रैंड खाते से जुड़ा है, लेकिन वह सूची में नहीं दिख रहा है.

अगर आपका चैनल सूची में नहीं दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि आपने जिस Google खाते से साइन इन किया है वह उस चैनल के ब्रैंड खाते के मैनेजर के तौर पर नहीं जोड़ा गया है.

यह समस्या ठीक करने के लिए: अपने चैनल से जुड़े ब्रैंड खाते के मैनेजर के तौर पर अपना Google खाता जोड़ने के लिए, इन निर्देशों का पालन करें.

अगर आपको इस सूची में से कोई चैनल हटाना है, तो

ध्यान दें: अगर आपको कोई ऐसा विकल्प दिखता है जिसमें नाम की जगह आपका ईमेल पता दिया गया है, तो इसका मतलब है कि चैनल बनाए बिना दर्शक के तौर पर YouTube का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस विकल्प को हटाया नहीं जा सकता, लेकिन इसका इस्तेमाल करके, नया चैनल बनाया जा सकता है. चैनल का नाम वही होगा जो आपने Google खाते के लिए चुना है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2902169247363505351
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false