एन्कोडर की मदद से YouTube पर लाइव स्ट्रीम करना

YouTube पर तीन तरीकों से लाइव स्ट्रीमिंग की जा सकती है: वेबकैम से, मोबाइल डिवाइस से या एन्कोडर का इस्तेमाल करके. एन्कोडर एक स्ट्रीमिंग सॉफ़्टवेयर या हार्डवेयर होता है. एन्कोडर से ये काम किए जा सकते हैं:

  • अपनी स्क्रीन शेयर की जा सकती है या गेमप्ले को ब्रॉडकास्ट किया जा सकता है
  • बाहरी ऑडियो और वीडियो हार्डवेयर इस्तेमाल किया जा सकता है
  • स्ट्रीमिंग के लिए एक ऐसा बेहतरीन सेटअप तैयार किया जा सकता है जिसमें कई कैमरे और माइक्रोफ़ोन इस्तेमाल किए जा सकें.

अपनी पहली लाइव स्ट्रीम शुरू करने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं.

1. लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा चालू करें

पहली बार लाइव स्ट्रीम की सुविधा चालू होने में 24 घंटे लग सकते हैं. इसके चालू होने के बाद, लाइव स्ट्रीम तुरंत शुरू की जा सकती है. लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने का तरीका जानें.

2. कोई एन्कोडर इंस्टॉल करें

एन्कोडर आपके वीडियो को डिजिटल फ़ॉर्मैट में बदल देता है, ताकि उसे YouTube पर स्ट्रीम किया जा सके. कुछ एन्कोडर, आपके कंप्यूटर पर इंस्टॉल सॉफ़्टवेयर ऐप्लिकेशन होते हैं. वहीं, कुछ अन्य एन्कोडर खुद एक हार्डवेयर होते हैं.

एन्कोडर का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए और ये कैसे काम करते हैं, इसके बारे में ज़्यादा जानने के लिए यह वीडियो देखें.

एन्कोडर के ज़रिए लाइव स्ट्रीमिंग: एन्कोडर को सेट अप करने और इस्तेमाल करने से जुड़ी बुनियादी बातें

YouTube Live Verified एन्कोडर

यहां YouTube Live Verified एन्कोडर की सूची दी गई है. इनमें से किसी भी एन्कोडर को YouTube ने नहीं बनाया है. इनके बारे में ठीक से जानने के बाद ही फ़ैसला करें कि आपके चैनल या आपके लिए, इनमें से कौनसा एन्कोडर अच्छा रहेगा.

सॉफ़्टवेयर एन्कोडर

AWS Elemental MediaLive

AWS Elemental MediaLive, ब्रॉडकास्ट ग्रेड का लाइव वीडियो प्रोसेस करने वाली एक सेवा है. इससे 4Kp60 एचईवीसी क्वालिटी तक की लाइव स्ट्रीमिंग की जा सकती है.

 

 

Cinamaker Director Studio

(Mac और iOS)

इसमें एक साथ कई कैमरों से वीडियो रिकॉर्ड करने, उनमें बदलाव करने, और लाइव स्ट्रीमिंग करने की सुविधा मौजूद है. इसमें एक साथ आठ iPhone और डिजिटल कैमरे कनेक्ट किए जा सकते हैं. साथ ही, किसी दूसरी जगह पर मौजूद मेहमान, एचडी क्वालिटी वाले Zoom कॉल के ज़रिए जुड़ सकते हैं. इसका इस्तेमाल करके, ओवरले, ग्राफ़िक्स, ऑडियो, वीडियो, स्क्रीन, और विज़ुअल इफ़ेक्ट जोड़े जा सकते हैं. इससे YouTube, Zoom, और आरटीएमपी डेस्टिनेशन पर स्ट्रीमिंग की जा सकती है. साथ ही, ऐप्लिकेशन में मौजूद एडिटर का इस्तेमाल करके, कम समय में वीडियो लाइब्रेरी बनाई जा सकती है.

 

 

Elgato Game Capture Software
Windows, Mac

इसकी मदद से, Xbox, PlayStation या Wii U के गेमप्ले को रिकॉर्ड और स्ट्रीम किया जा सकता है.

 

 

Gamecaster
Windows (बिना किसी शुल्क के मिलने वाला वर्शन उपलब्ध है!)

इस एन्कोडर के ज़रिए, गेम खेलने के दौरान बस एक बटन पर क्लिक करके अपने शानदार पलों को स्ट्रीम और रिकॉर्ड किया जा सकता है. अपने गेमप्ले को शेयर करने के लिए, यह एक बेहतरीन एन्कोडर है.

 

Grabyo Producer

Grabyo Producer, क्लाउड-नेटिव तकनीक पर काम करने वाला प्लैटफ़ॉर्म है. यह लाइव प्रोडक्शन में मदद करता है. यह ब्राउज़र पर काम करने वाली एक वर्चुअल गैलरी है. इसमें लाइव कॉन्टेंट बनाने, उसे मैनेज करने, उसे अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर ब्रॉडकास्ट या शेयर करने, और उससे कमाई करने के टूल उपलब्ध हैं. इसमें ये सुविधाएं शामिल हैं: कैमरा स्विच करना, ऑडियो मिक्स करना, तुरंत फिर से चलाना, कहीं से भी लाइव में शामिल होना, ग्राफ़िक्स जोड़ना, एससीटीई-35 और आरटीएमपी (YouTube) विज्ञापन डालना वगैरह. Grabyo, लाइव वीडियो को अलग-अलग फ़ॉर्मैट में अपलोड और डिलीवर करने की सुविधा देता है. जैसे- आरटीएमपी, एसआरटी, ज़िक्सी, और आरटीपी.

 

Nimble Streamer

Nimble Streamer एक सॉफ़्टवेयर मीडिया सर्वर है. इसकी मदद से, काफ़ी कम पैसों में स्ट्रीमिंग की जा सकती है और कॉन्टेंट डिलीवरी नेटवर्क (सीडीएन) बनाए जा सकते हैं. Nimble Streamer आपको आरटीएमपी, एसआरटी, एनडीआई, डांटे, WebRTC, आइसकास्ट, एचएलएस, और डैश जैसे कई प्रोटोकॉल के ज़रिए नेटवर्क उपलब्ध कराता है. साथ ही, कॉन्टेंट की ट्रांसकोडिंग के लिए इसमें ऐड-ऑन के तौर पर ट्रांसकोडर भी शामिल है. प्लेआउट, विज्ञापन डालने, और पेवॉल जैसी अलग-अलग सुविधाओं से, कॉन्टेंट से कमाई करना आसान हो जाता है.

 

Open Broadcaster Software

इस ओपन सोर्स सॉफ़्टवेयर के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता. इससे वीडियो रिकॉर्डिंग और लाइव स्ट्रीमिंग की जा सकती है.

 

 

 

PRISM Live Studio

Windows

PRISM Live Studio, Windows के लिए बना स्ट्रीमिंग सॉफ़्टवेयर है. इसका यूज़र इंटरफ़ेस लाजवाब है और इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. स्टेबल स्ट्रीमिंग क्वालिटी और आकर्षक सुविधाओं की वजह से, स्ट्रीम करने वाले क्रिएटर्स इस सॉफ़्टवेयर को बहुत पसंद करते हैं. इसकी सुविधाओं में ब्यूटी और स्टिकर इफ़ेक्ट, ड्रॉइंग, वर्चुअल बैकग्राउंड, वर्चुअल कैमरा, और PRISM मोबाइल ऐप्लिकेशन के साथ इंटिग्रेशन शामिल है. ये सभी सुविधाएं बिना किसी शुल्क के दी जाती हैं.

 

 

Restream

लाइव स्ट्रीमिंग करने वाले क्रिएटर्स और कारोबारों के लिए, यह काफ़ी लोकप्रिय स्टूडियो है. इस क्लाउड स्टूडियो से, 30 से ज़्यादा प्लैटफ़ॉर्म पर एक साथ लाइव स्ट्रीम की जा सकती है. साथ ही, स्ट्रीम में मेहमानों को जोड़ा जा सकता है, ओवरले जोड़े जा सकते हैं, और स्ट्रीम के दौरान अन्य वीडियो चलाए जा सकते हैं. यह पेशेवर तरीके से स्ट्रीम करने की सुविधा देता है और इसके लिए कोई शुल्क भी नहीं देना पड़ता. साथ ही, इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है.

 

 

Stage TEN

इसकी मदद से, ब्रॉडकास्ट वाली क्वालिटी में आसानी से लाइव स्ट्रीम बनाई और शेयर की जा सकती हैं. लाइव स्ट्रीम में मेहमानों को जुड़ने का न्योता भेजा जा सकता है, चाहे वे कहीं भी हों. इसके अलावा, मीडिया और ग्राफ़िक्स का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. इसके लिए, इन्हें बस अपने डिवाइस के स्टोरेज से खींचें और इस ऐप्लिकेशन के इंटरफ़ेस में दी गई जगह पर छोड़ दें. इसमें लाइव स्ट्रीम में प्रॉडक्ट बेचने, दर्शकों से बातचीत करने, और रेवेन्यू पाने का भी विकल्प मिलता है.

 

 

Streamlabs
Windows, iOS, Android

Streamlabs, स्ट्रीम करने वाले क्रिएटर्स के बीच काफ़ी लोकप्रिय ब्रॉडकास्ट सॉफ़्टवेयर है. यह एक ओपन सोर्स सॉफ़्टवेयर है और बिना किसी शुल्क के उपलब्ध है. इसमें ऐसी कई सुविधाएं हैं जो चैनल की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने, उसे ज़्यादा लोगों तक पहुंचाने, और उससे कमाई करने में मदद करती हैं.

 

Streamlabs Talk Studio

यह अपने ब्राउज़र से प्रोफ़ेशनल क्वालिटी वाली लाइव स्ट्रीमिंग के लिए बेहतरीन ऐप्लिकेशन है. इसका इस्तेमाल करके मेहमानों को आसानी से शामिल किया जा सकता है. इसमें पसंद के मुताबिक बनाने के विकल्प, दान इकट्ठा करने की सुविधा, और कई अन्य सुविधाएं मौजूद हैं. इसे डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं होती.

 

 

StreamYard

StreamYard, दुनिया के सबसे लोकप्रिय लाइव स्ट्रीमिंग प्लैटफ़ॉर्म और पॉडकास्ट स्टूडियो में से एक है. इसका इस्तेमाल मेहमानों का इंटरव्यू लेने, स्क्रीन पर लाइव चैट दिखाने, अपने ब्रॉडकास्ट की ब्रैंडिंग करने, और अन्य कामों के लिए किया जा सकता है. इसे ब्राउज़र से ही इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं है. इसका इस्तेमाल शुरू करें. 

 

TITAN Live

TITAN Live, अच्छी क्वालिटी और हाई-डेंसिटी वाले वीडियो बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सॉफ़्टवेयर है. इसे एसडी, एचडी, और यूएचडी क्वालिटी के कॉन्टेंट को केबल, डीटीएच, डीटीटी, आईपीटीवी, और OTT पर लाइव डिलीवर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. TITAN Live में इस्तेमाल की गई बेहतरीन टेक्नोलॉजी की मदद से, किसी भी चैनल से रीयल-टाइम में एक साथ कई स्ट्रीम प्रोड्यूस की जा सकती हैं. साथ ही, यह कन्वर्ज हेड-एंड के लिए लाइव वीडियो को कंप्रेस करके डिलीवर करने में भी मदद करता है. इसे वर्चुअलाइज़ किया जा सकता है. इसके लिए सीपीयू और हार्डवेयर की ज़रूरत नहीं है. इसे बेर मेटल के ज़रिए कंपनी के सर्वर में इंस्टॉल किया जा सकता है. इसके अलावा, इसे डॉकर के ज़रिए बनाए गए क्लाउड-नेटिव प्लैटफ़ॉर्म पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

Upstream

Upstream.so आसानी से 24/7 लाइव वीडियो स्ट्रीम करने के लिए, एक लोकप्रिय क्लाउड स्टूडियो है. यह आपको अपने ब्राउज़र से, लाइव स्ट्रीम को डिज़ाइन और अपलोड करने की सुविधा देता है. इसके लिए, आपको इसे डाउनलोड करने या तकनीकी विशेषज्ञता हासिल करने की ज़रूरत नहीं है. इसमें आपकी पसंद के मुताबिक सुविधाएं हैं और यह YouTube के साथ आसानी से इंटिग्रेट हो जाता है. यह उन क्रिएटर्स और कारोबारों के लिए एक बेहतरीन टूल है जो 24/7 लाइव स्ट्रीम को आसानी से मैनेज करना चाहते हैं.

 

 

Wirecast
Windows, Mac

लाइव स्ट्रीमिंग और प्रोडक्शन के लिए बना यह सॉफ़्टवेयर, इस्तेमाल करने में आसान है और इसे अवॉर्ड भी मिल चुका है. इसका इस्तेमाल करके, बस एक क्लिक में कई कैमरे, लाइव स्क्रीनशॉट, टाइटल, ग्राफ़िक्स वगैरह जोड़े जा सकते हैं. इसके अलावा, YouTube या किसी भी आरटीएमपी डेस्टिनेशन पर सीधे स्ट्रीम किया जा सकता है. यह सॉफ़्टवेयर, YouTube API के साथ काम करता है. इससे बाहर निकले बिना ही चैनल को मैनेज किया जा सकता है. साथ ही, वीडियो बनाए, शेड्यूल, और लाइव स्ट्रीम किए जा सकते हैं.

 

 

XSplit Broadcaster
Windows (बिना किसी शुल्क के मिलने वाला वर्शन उपलब्ध है!)

यह ऑडियो/वीडियो मिक्स करने वाला बेहतरीन ऐप्लिकेशन है. इससे पेशेवर तरीके से लाइव ब्रॉडकास्ट और वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती हैं.

 

हार्डवेयर एन्कोडर

AirServer
Windows, Mac

इसकी मदद से, अपने मोबाइल डिवाइस या कंप्यूटर की स्क्रीन को YouTube पर दिखाया जा सकता है.

 

AWS Elemental Live

AWS Elemental Live ऐसा वीडियो एन्कोडर है जो आपके सिस्टम पर लाइव वीडियो को प्रोसेस करके, उसे किसी भी डिवाइस पर ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीम कर सकता है.

 

Blackmagic Web Presenter 4K

यह एक बेहतरीन एचडी और अल्ट्रा एचडी स्ट्रीमिंग एन्कोडर है. इसमें एक पेशेवर स्तर का हार्डवेयर स्ट्रीमिंग इंजन मौजूद है, जिससे सीधे YouTube पर 2160p60 तक की क्वालिटी में स्ट्रीमिंग की जा सकती है.

Direkt Link

Intinor, इंटरनेट पर अच्छी क्वालिटी वाले वीडियो के लिए एन्कोडर बनाता है. ये आसानी से इस्तेमाल किए जा सकते हैं और कहीं भी ले जाए जा सकते हैं. ये मज़बूत और भरोसेमंद हैं. इनका इस्तेमाल ब्रॉडकास्टर करते हैं. इन्हें ई-स्पोर्ट्स (आपस में खेले जाने वाले ऑनलाइन वीडियो गेम की प्रतियोगिता) के बड़े-बड़े इवेंट में इस्तेमाल किया जाता है. ये स्वीडन में बनाए जाते हैं.

Elgato

Elgato सभी वीडियो प्लैटफ़ॉर्म पर मौजूद कॉन्टेंट क्रिएटर्स को ऑडियोविज़ुअल टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराने वाली एक बेहतरीन कंपनी है. इसने Stream Deck नाम का ऐसा यूएसबी कंट्रोलर भी बनाया है जिसे ज़रूरत के मुताबिक प्रोग्राम किया जा सकता है. इसमें 200 से ज़्यादा प्लगिन पहले से मौजूद हैं, जिन्हें लाइव स्ट्रीम में मदद के लिए, बटन या डायल से मैप किया जा सकता है.

 

 

Epiphan Pearl 2

Pearl-2 ऐसा डिवाइस है जिसमें आपको वीडियो स्विचर, रिकॉर्डर, स्ट्रीमर, स्प्लिटर, और स्केलर की सुविधाएं एक साथ मिलती हैं. इस हार्डवेयर में, एक्सएलआर प्रोफ़ेशनल ऑडियो के लिए चार इनपुट और छह वीडियो इनपुट मिलते हैं. साथ ही, 4K में स्ट्रीमिंग और रिकॉर्डिंग, एनडीआई सपोर्ट, क्रोमा के इस्तेमाल से जुड़ी तकनीक जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं. Pearl-2 में आपको प्रोफ़ेशनल लेवल की ऐसी सुविधाएं और प्रोसेसिंग फ़ंक्शन मिलते हैं जो बेहतरीन लाइव स्ट्रीम के लिए ज़रूरी हैं.

 

LiveU Solo

यह एक बेहतरीन एन्कोडर है, जो इस्तेमाल में बेहद आसान है. यह बस एक टच में सीधे कैमरे या स्विचर से, YouTube और दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर वायरलेस लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा देता है. इस एन्कोडर में मौजूद LRT™ बॉन्डिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके, कहीं से भी बेहतरीन लाइव स्ट्रीमिंग की जा सकती है. इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बड़े ब्रॉडकास्टर करते हैं.

 

Nvidia

NVIDIA की ग्राफ़िक्स प्रोसेसिंग यूनिट में मौजूद NVENC एन्कोडर तेज़ी से वीडियो एन्कोडिंग करता है. इससे अच्छी क्वालिटी में लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा और बेहतर गेमिंग परफ़ॉर्मेंस मिलती है. इनके लिए, सीपीयू का इस्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं होती.

 

Osprey Video Talon हार्डवेयर एन्कोडर

Osprey वीडियो एन्कोडर, प्लैटफ़ॉर्म और प्रोटोकॉल के हिसाब से काम करते हैं. ये YouTube जैसे प्लैटफ़ॉर्म के लिए, शुरुआती रास्ते के तौर पर काम करते हैं. यूनिट को ऑपरेशन सेंटर में, किसी इमारत में या कंट्रोल रूम में इंस्टॉल किया जाता है. इसके अलावा, इन्हें कैमरे से कनेक्ट करके या स्टेज के सामने मौजूद मास्टर कंट्रोल के हिस्से के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. 4K रिज़ॉल्यूशन तक का कोई भी एसडीआई या एचडीएमआई सोर्स, Talon इनपुट से सीधे तौर पर कनेक्ट होता है. साथ ही, आईपी पर यह यूनिट 4K60p तक के फ़ीड डिलीवर करती है.

 

SlingStudio

यह इंडस्ट्री का पहला ऐसा पोर्टेबल प्लैटफ़ॉर्म है जहां कई वायरलेस कैमरों के साथ ब्रॉडकास्ट किया जा सकता है. इसमें आपको YouTube पर लाइव स्ट्रीम करने के लिए, वायरलेस तरीके से एचडी-क्वालिटी वाला वीडियो रिकॉर्ड करने, मॉनिटर करने, स्विच करने, और उसमें बदलाव करने का विकल्प मिलता है.

 

 

Teradek VidiU Go

किसी भी कैमरे, स्विचर या वीडियो सोर्स से ब्रॉडकास्ट वाली क्वालिटी में कभी भी, कहीं भी स्ट्रीम किया जा सकता है. Vidiu Go एक छोटा और पोर्टेबल डिवाइस है. इससे पेशेवर लोगों को एसडीआई और एचडीएमआई फ़ॉर्मैट में 1080p60 रिज़ॉल्यूशन वाला वीडियो रिकॉर्ड, ट्रांसमिट, और डिलीवर करने में मदद मिलती है.

 

मोबाइल एन्कोडर


AirServer
Windows, Mac

इसका इस्तेमाल करके, अपने मोबाइल की स्क्रीन को YouTube पर दिखाया जा सकता है.

  

 

Larix Broadcaster

iOS, Android

Larix Broadcaster, iOS और Android के लिए एक ऐसा मोबाइल ऐप्लिकेशन है जो अलग-अलग प्रोटोकॉल के ज़रिए लाइव वीडियो और स्ट्रीमिंग की सुविधा उपलब्ध कराता है. जैसे, एसआरटी, आरटीएमपी, एनडीआई, वेबआरटीसी, ज़िक्सी वगैरह. Larix Broadcaster के ज़रिए लोग अपने मोबाइल कैमरे का इस्तेमाल करके कॉन्टेंट बना सकते हैं. इसमें वेब और टेक्स्ट ओवरले जोड़ने, बेहतरीन ग्राफ़िक्स, कैमरे के डाइनैमिक कंट्रोल, और ऐडवांस ऑडियो सेटिंग जैसी कई ज़बरदस्त सुविधाएं उपलब्ध हैं. इनसे आपको किसी भी तरह की आईआरएल (इन रीयल लाइफ़) स्ट्रीम बनाने में मदद मिलेगी.

 

PRISM Live Studio

iOS, Android

PRISM Live Studio, आईआरएल (इन रीयल लाइफ़) और गेमप्ले स्ट्रीमिंग के लिए बनाए गए सबसे लोकप्रिय मोबाइल ऐप्लिकेशन में से एक है. स्टेबल स्ट्रीमिंग क्वालिटी और आकर्षक सुविधाओं की वजह से, स्ट्रीम करने वाले क्रिएटर्स इस सॉफ़्टवेयर को बहुत पसंद करते हैं. इन सुविधाओं में डेकोरेशन और ब्यूटी इफ़ेक्ट, क्रोमा के इस्तेमाल से जुड़ी तकनीक, और सोर्स ओवरले जैसी चीज़ें शामिल हैं. ये सभी सुविधाएं बिना किसी शुल्क के दी जाती हैं.

 

Streamlabs
Windows, iOS, Android

इस एन्कोडर को ओपन ब्रॉडकास्टर सॉफ़्टवेयर (OBS) के साथ काम करने के लिए बनाया गया है. यह Streamlabs से सूचनाएं पाने, स्ट्रीमिंग के लिए कीवर्ड शॉर्टकट बनाने, योगदान पाने, और फ़ेस मास्क जोड़ने की सुविधा देता है. साथ ही, यह हज़ारों थीम और ओवरले इस्तेमाल करने की सुविधा देता है. ये सारी सुविधाएं बिना किसी शुल्क के दी जाती हैं.

 

 

Wirecast Go
iOS

इसे iOS App Store से डाउनलोड करने पर, कोई शुल्क नहीं लिया जाता. यह आपके iPhone पर आसानी से पेशेवर स्तर के लाइव ब्रॉडकास्ट बनाने और उन्हें YouTube पर स्ट्रीम करने की सुविधा देता है. इसका इस्तेमाल करके मोबाइल पर भी बेहतरीन वीडियो बनाए जा सकते हैं. इसमें, फ़ोटो खींचने के लिए कैमरा स्विच करने की सुविधा मिलती है. साथ ही, इसमें एक साथ तीन लेयर पर फ़ोटो, ग्राफ़िक, और अन्य चीज़ें जोड़ी जा सकती हैं. इस पर स्ट्रीमिंग के दौरान रीयल टाइम में, YouTube पर टिप्पणियां और चैट पढ़ने की सुविधा मिलती है. साथ ही, अपने दर्शकों से बातचीत की जा सकती है. इस ऐप्लिकेशन के ज़रिए, अपनी YouTube लाइव स्ट्रीम बनाई जा सकती हैं. इसके अलावा, उन्हें शेड्यूल और मैनेज भी किया जा सकता है. किसी भी RTMP डेस्टिनेशन पर स्ट्रीम करने के लिए, सॉफ़्टवेयर को बिना किसी शुल्क वाले वर्शन से अपग्रेड किया जा सकता है.

3. अपना हार्डवेयर कनेक्ट करें

अगर वेबकैम, माइक्रोफ़ोन या हेडसेट जैसे हार्डवेयर का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो उन्हें कनेक्ट करें. साथ ही, यह पक्का कर लें कि वे आपके एन्कोडर के साथ सेट अप किए गए हों.

लाइव स्ट्रीम के हिसाब से, अलग-अलग हार्डवेयर इस्तेमाल किए जा सकते हैं. यहां कुछ सामान्य उदाहरण दिए गए हैं:

गेमिंग और कैज़ुअल लाइव स्ट्रीम
स्ट्रीम करने वाले कई क्रिएटर्स, माइक्रोफ़ोन, वेबकैम, और हेडफ़ोन का इस्तेमाल करते हैं. गेमर, ग्रीनस्क्रीन जैसे दूसरे टूल भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

एन्कोडर को गलत तरीके से सेटअप करने पर, स्ट्रीम करने के दौरान आपके हार्डवेयर में तकनीकी समस्याएं आ सकती हैं.

पेशेवर स्तर की लाइव स्ट्रीम
ऐडवांस लेवल के स्ट्रीमिंग सेटअप में एक से ज़्यादा माइक्रोफ़ोन, कैमरे, मिक्सर, और हार्डवेयर एन्कोडर इस्तेमाल किए जा सकते हैं.

4. अपना एन्कोडर कनेक्ट करें और लाइव हो जाएं

स्ट्रीमिंग शुरू करने के लिए, एन्कोडर में YouTube लाइव सर्वर का यूआरएल और स्ट्रीम कुंजी डालें. अगर आपके पास ऑडियो और वीडियो हार्डवेयर है, तो उसे एन्कोडर यानी स्ट्रीमिंग सॉफ़्टवेयर के साथ सेट करें.

पेश है लाइव कंट्रोल रूम - लाइव स्ट्रीमिंग के लिए

तुरंत लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने का तरीका

सबसे पहले, स्ट्रीम बनाएं

  1. YouTube Studio में जाएं.
  2. लाइव कंट्रोल रूम खोलने के लिए, स्क्रीन के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, बनाएं इसके बाद लाइव जाएं पर क्लिक करें.
  3. स्ट्रीम टैब पर क्लिक करें.
  4. अगर यह आपकी पहली लाइव स्ट्रीम है, तो: अपनी स्ट्रीम में बदलाव करें और स्ट्रीम बनाएं पर क्लिक करें.
    अगर आपने पहले भी लाइव स्ट्रीम की है, तो: आपकी पिछली स्ट्रीम की सेटिंग लोड होंगी. इसमें आपकी स्ट्रीम कुंजी भी शामिल होगी. इसका मतलब है कि आपको अपना एन्कोडर अपडेट करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.
    • YouTube पर 13 से 17 साल की उम्र के लोगों के लिए, आपकी निजता सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से निजी पर सेट होती है. अगर आपकी उम्र 18 साल या उससे ज़्यादा है, तो आपकी निजता सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से सार्वजनिक पर सेट होती है. स्ट्रीम करने वाले सभी क्रिएटर्स इस सेटिंग को बदलकर, अपनी लाइव स्ट्रीम को सार्वजनिक, निजी या सबके लिए मौजूद नहीं पर सेट कर सकते हैं.
  5. अगर आपका चैनल YouTube Partner Program में शामिल है, तो लाइव स्ट्रीम से कमाई की जा सकती है. ज़्यादा जानें.

इसके बाद, अपनी स्ट्रीम को एन्कोडर से कनेक्ट करें और फिर लाइव जाएं

  1. अगर आपको एन्कोडर की स्ट्रीम सेटिंग में, YouTube पर स्ट्रीम करने का विकल्प दिखता है, तो उसे चुनें. अगर विकल्प नहीं दिखता है, तो YouTube से स्ट्रीम का यूआरएल कॉपी करें और उसे एन्कोडर की स्ट्रीम सेटिंग के सर्वर पर चिपकाएं. यह आरटीएमपी सर्वर भी हो सकता है.
  2. YouTube से स्ट्रीम कुंजी को कॉपी करें और उसे एन्कोडर की स्ट्रीम सेटिंग में वहां चिपका दें जहां Stream Key लिखा हो.
  3. अपना एन्कोडर सेट अप करें और इसकी मदद से स्ट्रीम करना शुरू करें. अब आपकी स्ट्रीम के लिए एक वॉच पेज बन गया है और आप YouTube पर लाइव हैं. आपके लाइव होने की सूचना, आपके चैनल के सदस्यों को भेजी जाएगी और आपकी स्ट्रीम उनके फ़ीड में दिखेगी.
  4. स्ट्रीम को बंद करने के लिए, अपने एन्कोडर से कॉन्टेंट भेजना बंद करें. 12 घंटे से कम की स्ट्रीम अपने-आप संग्रहित कर ली जाएंगी. आपको अपने YouTube Studio के डैशबोर्ड पर मौजूद लाइव टैब में पिछली, मौजूदा, और आने वाली स्ट्रीम मिल जाएंगी. ज़्यादा जानें.

लाइव स्ट्रीम शेड्यूल करना

स्ट्रीम शेड्यूल करने से, आपको अपनी स्ट्रीम को प्रमोट करने का मौका मिल जाता है. यह प्रमोशन कई तरीकों से किया जा सकता है. जैसे, दर्शक आने वाली स्ट्रीम का रिमाइंडर पा सकते हैं. इसी तरह, सोशल मीडिया पर यूआरएल भी शेयर किया जा सकता है.

स्ट्रीम शेड्यूल करें

  1. YouTube Studio में जाएं.
  2. लाइव कंट्रोल रूम खोलने के लिए, स्क्रीन के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, बनाएं इसके बाद लाइव जाएं पर क्लिक करें.
  3. मैनेज करें टैब पर क्लिक करें.
  4. 'स्ट्रीम शेड्यूल करें' पर क्लिक करें.
  5. किसी पिछली स्ट्रीम की सेटिंग फिर से इस्तेमाल की जा सकती हैं. इसके लिए, सेटिंग का फिर से इस्तेमाल करें पर क्लिक करें या फिर, नई स्ट्रीम बनाने के लिए यहां क्लिक करें: नई लाइव स्ट्रीम बनाएं.
    • YouTube पर 13 से 17 साल की उम्र के लोगों के लिए, आपकी निजता सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से निजी पर सेट होती है. अगर आपकी उम्र 18 साल या उससे ज़्यादा है, तो आपकी निजता सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से सार्वजनिक पर सेट होती है. स्ट्रीम करने वाले सभी क्रिएटर्स इस सेटिंग को बदलकर, अपनी लाइव स्ट्रीम को सार्वजनिक, निजी या सबके लिए मौजूद नहीं पर सेट कर सकते हैं.
  6. अगर आपका चैनल YouTube Partner Program में शामिल है, तो लाइव स्ट्रीम से कमाई की जा सकती है. ज़्यादा जानें.

सलाह: अपनी आने वाली लाइव स्ट्रीम का ट्रेलर दिखाकर, दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ाएं. ज़्यादा जानें.

स्ट्रीम करने का समय होने पर

अपनी स्ट्रीम को एन्कोडर से कनेक्ट करें और फिर लाइव जाएं.

  1. अगर आपको एन्कोडर की स्ट्रीम सेटिंग में, YouTube पर स्ट्रीम करने का विकल्प दिखता है, तो उसे चुनें. अगर विकल्प नहीं दिखता है, तो YouTube से स्ट्रीम का यूआरएल कॉपी करें और उसे एन्कोडर की स्ट्रीम सेटिंग के सर्वर पर चिपकाएं. यह आरटीएमपी सर्वर भी हो सकता है.
  2. YouTube से स्ट्रीम कुंजी को कॉपी करें और उसे एन्कोडर की स्ट्रीम सेटिंग में, वहां चिपका दें जहां स्ट्रीम कुंजी लिखा हो.
  3. एन्कोडर सेट अप करें. इसके बाद स्ट्रीम शुरू करें.
  4. लाइव कंट्रोल रूम में स्ट्रीम की झलक दिखने का इंतज़ार करें. इसके बाद, लाइव जाएं पर क्लिक करें.
  5. स्ट्रीम को बंद करने के लिए, 'स्ट्रीम बंद करें' पर क्लिक करें और एन्कोडर से कॉन्टेंट भेजना बंद करें. 12 घंटे से कम की स्ट्रीम अपने-आप संग्रहित कर ली जाएंगी. अपने YouTube Studio डैशबोर्ड पर मौजूद लाइव टैब में पिछली, मौजूदा, और आने वाली स्ट्रीम को ऐक्सेस किया जा सकता है. ज़्यादा जानें.

लाइव कंट्रोल पैनल का इस्तेमाल करना

लाइव स्ट्रीम करते समय, लाइव कंट्रोल रूम (लाइव कंट्रोल पैनल) के छोटे वर्शन का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे स्ट्रीम के लिए ज़रूरी डिसप्ले एरिया को छोटा किया जा सकता है. लाइव कंट्रोल पैनल में, आपको लाइव कंट्रोल रूम में मौजूद ज़रूरी जानकारी छोटे डिसप्ले एरिया में दिखती है. जैसे, व्यू और चैट से मिलने वाले रेवेन्यू की जानकारी.

लाइव कंट्रोल पैनल चालू करने के लिए:

  1. लाइव कंट्रोल रूम में, स्ट्रीम के डैशबोर्ड पर जाएं.
  2. सबसे नीचे बाएं कोने में, डैशबोर्ड को अलग विंडो में खोलें Pop out पर क्लिक करें .

लाइव कंट्रोल पैनल बंद करने के लिए, विंडो से बाहर निकलें.

ध्यान दें: एन्कोडर या वेबकैम से लाइव स्ट्रीम करने पर ही, लाइव कंट्रोल पैनल की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
7830465063771720546
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
59
false
false
false
false