अगर आपका वीडियो, कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने का अनुरोध करने पर हटाया गया है और आपको लगता है कि ऐसा गलती से या कॉन्टेंट की गलत पहचान की वजह से हुआ है, तो कानूनी विरोध सबमिट किया जा सकता है. यह, कॉन्टेंट को वापस लाने के लिए, YouTube से किया जाने वाला कानूनी अनुरोध होता है. यह अनुरोध उस वीडियो को वापस लाने के लिए किया जाता है जिसे कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से हटाया गया था.
ध्यान रखें:
- कानूनी विरोध तब ही सबमिट करें, जब आपके वीडियो को गलती से या उसमें मौजूद कॉन्टेंट की गलत पहचान होने की वजह से हटाया गया हो. इसमें कॉपीराइट से जुड़े अपवाद शामिल हैं. जैसे, फ़ेयर यूज़ या फ़ेयर डीलिंग से जुड़े मामले.
- अगर आपका वीडियो ऊपर बताई गई शर्त के दायरे में नहीं आता है, तो कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक की समयसीमा खत्म होने का इंतज़ार करें. आम तौर पर, इसमें 90 दिन लगते हैं. दावेदार से सीधे संपर्क करके, दावा वापस लेने का अनुरोध भी किया जा सकता है.
कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट की जांच करना
कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने का अनुरोध मिलने की वजह से हटाए गए वीडियो की समीक्षा करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
- YouTube Studio में साइन इन करें.
- बाईं ओर मौजूद मेन्यू से, कॉन्टेंट को चुनें.
- फ़िल्टर बार कॉपीराइट पर क्लिक करें.
- वह वीडियो ढूंढें जिस पर दावा किया गया है.
- पाबंदियां कॉलम में जाकर, कॉपीराइट पर कर्सर घुमाएं.
- अगर कर्सर घुमाने पर दिखने वाले टेक्स्ट में कॉपीराइट दावा – वीडियो हटाएं लिखा है, तो इसका मतलब है कि वीडियो पर कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने का अनुरोध किया गया है. इसे "वीडियो हटाने का नोटिस" भी कहा जाता है.
- जानकारी देखें पर क्लिक करें.
- वीडियो पर कॉपीराइट की स्थिति की जानकारी वाले पेज पर जाएं. इस पेज पर, उस वीडियो के बारे में ज़्यादा जानकारी दिखती है जिसे हटाने का अनुरोध किया गया है.
- अगर दूसरे वीडियो भी, कॉपीराइट उल्लंघन की एक ही स्ट्राइक की वजह से हटाए गए हैं, तो उनके लिए भी वीडियो पर कॉपीराइट की स्थिति की जानकारी वाला पेज ज़रूर देखें. अगर आपको लगता है कि आपके कई वीडियो गलती से हटाए गए हैं, तो उन सभी वीडियो के लिए एक कानूनी विरोध सबमिट किया जा सकता है.
- कोई कानूनी विरोध सबमिट करने से पहले, इन बातों पर ध्यान दें:
- मालिकाना हक: क्या वीडियो में इस्तेमाल किया गया कॉन्टेंट, आपका ओरिजनल कॉन्टेंट है? क्या आपके पास इसके सभी अधिकार हैं?
- सबूत: अगर आपने वीडियो में ऐसा कॉन्टेंट इस्तेमाल किया है जिस पर किसी और का कॉपीराइट है, तो क्या आपके पास उसे इस्तेमाल करने का लाइसेंस या अनुमति का सबूत है?
- कॉपीराइट से जुड़ा अपवाद: क्या आपने कॉन्टेंट का इस्तेमाल, फ़ेयर यूज़ या कॉपीराइट से जुड़े ऐसे ही किसी अपवाद के तहत किया है?
- सभी के लिए उपलब्ध: क्या वीडियो सभी के लिए उपलब्ध है?
अगर आपके वीडियो से कॉपीराइट का उल्लंघन ऊपर बताई गई किसी भी वजह से नहीं हुआ है, तो कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक की समयसीमा खत्म होने का इंतज़ार करें. इसमें आम तौर पर 90 दिन लगते हैं. दावेदार से सीधे संपर्क करके, दावा वापस लेने का अनुरोध भी किया जा सकता है.
कानूनी विरोध सबमिट करना
YouTube Studio में कानूनी विरोध सबमिट करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
- YouTube Studio में जाकर, हटाए गए वीडियो को ढूंढें. इसके लिए, ऊपर बताया गया तरीका अपनाएं.
- इस वीडियो में कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट की पहचान की गई में जाकर, कार्रवाइयां चुनें कानूनी विरोध सबमिट करें पर क्लिक करें.
- कानूनी विरोध से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पढ़ें और इसकी पुष्टि करने के लिए, बॉक्स पर सही का निशान लगाएं जारी रखें पर क्लिक करें.
- अपनी संपर्क जानकारी डालें जारी रखें पर क्लिक करें.
- पक्का करें कि आपने घर या ऑफ़िस का पूरा पता और पूरा कानूनी नाम (आम तौर पर, नाम और सरनेम) डाला हो. कंपनी या चैनल का नाम न डालें.
- कानूनी विरोध सबमिट करने की वजह बताएं. आपको ऐसा क्यों लगता है कि आपका वीडियो गलती से या कॉन्टेंट की गलत पहचान की वजह से हटाया गया है, यह कम शब्दों में साफ़-साफ़ बताएं.
- दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें और सहमति देने के लिए, बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
- हस्ताक्षर के तौर पर, अपना पूरा कानूनी नाम डालें जारी रखें पर क्लिक करें.
- (ज़रूरी नहीं) अगर आपके दूसरे वीडियो भी, कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से वीडियो हटाने के उसी अनुरोध पर हटाए गए हैं और आपको लगता है कि ऐसा गलती से हुआ है, तो कानूनी विरोध में इन सभी वीडियो की जानकारी शामिल करें.
- सबमिट करें पर क्लिक करें.
कानूनी विरोध सबमिट करने के बाद क्या होता है
कानूनी विरोध सबमिट करने के बाद, उसे दावेदार को भेजा जाता है. ऐसा तब किया जाता है, जब इसके लिए सभी ज़रूरी शर्तें पूरी की गई हों. साथ ही, इसमें यह साफ़ तौर पर बताया गया हो कि आपको ऐसा क्यों लगता है कि वीडियो गलती से या कॉन्टेंट की गलत पहचान की वजह से हटाया गया है. अगर कानूनी विरोध, सभी ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं करते, तो उन्हें अस्वीकार किया जा सकता है.
कॉपीराइट कानून के मुताबिक, दावेदार के पास कानूनी विरोध का जवाब देने के लिए अमेरिका के हिसाब से 10 कामकाजी दिन होते हैं. दावेदार को कानूनी कार्रवाई का सबूत देना होता है, ताकि वीडियो को YouTube पर दोबारा अपलोड करने से रोका जा सके.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
सबमिट किए गए कानूनी विरोध की स्थिति देखने के लिए:
- YouTube Studio में साइन इन करें.
- बाईं ओर मौजूद मेन्यू से, कॉन्टेंट को चुनें.
- फ़िल्टर बार कॉपीराइट पर क्लिक करें.
- वह वीडियो ढूंढें जिस पर दावा किया गया है.
- पाबंदियां कॉलम में जाकर, कॉपीराइट पर कर्सर घुमाएं.
- जानकारी देखें पर क्लिक करें.
- कानूनी विरोध की स्थिति देखने के लिए, इस वीडियो में कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट की पहचान की गई है सेक्शन में जाएं.
टिप्पणियों या चैनल के बैनर की इमेज जैसे अन्य कॉन्टेंट के लिए, आपको ईमेल, फ़ैक्स या डाक से कानूनी विरोध सबमिट करने होंगे.
ध्यान दें: चैनल की प्रोफ़ाइल फ़ोटो को Google होस्ट करता है. इसलिए, इससे जुड़े कानूनी विरोध, Google के वेबफ़ॉर्म के ज़रिए सबमिट किए जाने चाहिए.