उम्र की पाबंदी वाला वीडियो

कभी-कभी कोई वीडियो हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन नहीं करता, लेकिन हो सकता है कि वह YouTube की सेवा की शर्तों के हिसाब से न हो या 18 साल से कम उम्र के दर्शकों के लिए सही न हो. ऐसे मामलों में, हम वीडियो पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगा सकते हैं. यह नीति, वीडियो, वीडियो के ब्यौरे, कस्टम थंबनेल, लाइव स्ट्रीम, और YouTube के दूसरे सभी प्रॉडक्ट या सुविधाओं पर लागू होती है.

उम्र से जुड़ी पाबंदी के बारे में ज़्यादा जानकारी

यहां इस बारे में ज़्यादा जानकारी दी गई है कि हम किस तरह के वीडियो पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगाते हैं. अगर आपके वीडियो में एक या उससे ज़्यादा ऐसी थीम हैं, तो हम उस वीडियो पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगा सकते हैं. हमने ऐसे वीडियो के कुछ उदाहरण दिए हैं जिन पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगाई जा सकती है. इन थीम पर बने वीडियो के उदाहरण देखने के लिए, नीति वाले सेक्शन पर क्लिक करें. ध्यान रखें कि यह पूरी सूची नहीं है.

बच्चों की सुरक्षा

  • ऐसा वीडियो जिसमें वयस्कों को ऐसी खतरनाक गतिविधियों में हिस्सा लेते हुए दिखाया जाता है जिनकी नकल नाबालिग आसानी से कर सकते हैं. जैसे: विस्फोटकों का इस्तेमाल करना या ऐसी चुनौतियां देना जिनसे गंभीर चोट लग सकती है
  • ऐसा वीडियो जो वयस्कों के लिए है, लेकिन इस बात की संभावना ज़्यादा है कि लोग उसे परिवार के लिए बना वीडियो मान लें
ध्यान दें: किसी वीडियो पर "बच्चों के लिए बना" सेटिंग इस्तेमाल करने का यह मतलब नहीं है कि उस पर उम्र से जुड़ी पाबंदी नहीं लग सकती.

ऐसे वीडियो जिनमें नुकसान पहुंचाने वाली या खतरनाक गतिविधियां दिखाई गई हों. इनमें पाबंदी वाली चीजें और नशीले पदार्थ दिखाना भी शामिल है

  • ऐसा वीडियो जिसमें नुकसान पहुंचाने वाली शरारत को इस तरह दिखाया गया हो कि दर्शक असली और नकली का फ़र्क़ ही न कर पाएं
  • ऐसा वीडियो जिसमें भांग की किसी दुकान का प्रमोशन किया गया हो

अश्लीलता और सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला कॉन्टेंट

  • ऐसा वीडियो जिसमें सेक्शुअल ऐक्ट के लिए उकसाया जा रहा हो. जैसे, उत्तेजित करने वाला डांस या गलत तरीके से छूना/सहलाना
  • ऐसा वीडियो जिसमें किसी व्यक्ति को खास हाव-भाव में दिखाया गया हो, ताकि दर्शकों में यौन उत्तेजना पैदा की जा सके
  • ऐसा वीडियो जिसमें किसी व्यक्ति को ऐसे कपड़ों में दिखाया गया हो जिन्हें पहनकर सार्वजनिक जगहों पर जाना अच्छा नहीं माना जाता. जैसे, लॉन्जरी

हिंसक या दिल दहलाने वाला वीडियो

  • ऐसा वीडियो जिसमें किसी बड़ी सड़क दुर्घटना में घायल पीड़ित की चोटों को दिखाया गया हो
  • ऐसा वीडियो जिसका मकसद हिंसा या खून-खराबा दिखाना हो. जैसे, फ़िल्म या वीडियो गेम के दिल दहलाने वाले हिस्से को खास तौर पर दिखाना

अश्लील भाषा

  • ऐसा वीडियो जिसके टाइटल, थंबनेल या मेटाडेटा में बहुत ज़्यादा अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया हो
  • ऐसा वीडियो जिसमें अपशब्दों पर फ़ोकस किया गया हो. जैसे, बिना संदर्भ दिए कई वीडियो के कुछ हिस्सों को जोड़कर बनाया गया वीडियो या कोई क्लिप

अगर वीडियो पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगी हो, तो क्या होता है?

जिन उपयोगकर्ताओं की उम्र 18 साल से कम है या जो साइन आउट कर चुके हैं उन्हें उम्र से जुड़ी पाबंदी वाले वीडियो नहीं दिखते. साथ ही, तीसरे पक्ष की ज़्यादातर वेबसाइटों पर भी उम्र से जुड़ी पाबंदी वाले वीडियो नहीं देखे जा सकते. अगर दर्शक अन्य वेबसाइटों पर एम्बेड किए गए, उम्र से जुड़ी पाबंदी वाले वीडियो पर क्लिक करते हैं, तो उन्हें YouTube या YouTube Music पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा. वहां दर्शक उस वीडियो को तब ही देख सकते हैं, जब उन्होंने साइन इन किया हो और उनकी उम्र 18 साल से ज़्यादा हो. इस प्रोसेस से यह पक्का हो पाता है कि YouTube पर होस्ट किया गया वीडियो चाहे किसी भी प्लैटफ़ॉर्म पर दिखाया जाए, वह उन दर्शकों को ही दिखेगा जिनकी उम्र उस वीडियो के लिहाज़ से सही है.

अगर आपको लगता है कि हमसे गलती हुई है, तो आपके पास उम्र से जुड़ी पाबंदी लगाने के फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करने का अधिकार है.

कमाई करना और उम्र से जुड़ी पाबंदियां

अगर आपके चैनल पर विज्ञापन दिखाने की मंज़ूरी दी गई है, तो यह पक्का करें कि आपने विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के हमारे दिशा-निर्देश पढ़े हों. उम्र से जुड़ी पाबंदी वाले वीडियो पर, कमाई करने के लिए विज्ञापन चलाए जा सकते हैं. हालांकि, विज्ञापन देने वाली कुछ कंपनियां, ऐसे वीडियो पर विज्ञापन दिखाना पसंद करती हैं जो परिवार के हिसाब से सही हों या ऊपर बताई गई थीम पर न बने हों. ऐसे में, आपके वीडियो पर विज्ञापनों से होने वाली कमाई कम हो सकती है. ऐसा भी हो सकता है कि विज्ञापनों से बिलकुल कमाई न हो.

कभी-कभी कोई वीडियो हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन नहीं करता, लेकिन हो सकता है कि वह YouTube की सेवा की शर्तों के हिसाब से न हो या 18 साल से कम उम्र के दर्शकों के लिए सही न हो.

यह देखना कि आपके वीडियो पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगी है या नहीं

उम्र से जुड़ी पाबंदी का पता लगाने के ये तरीके हैं: YouTube Studio में, ‘उम्र से जुड़ी पाबंदी’ फ़िल्टर का इस्तेमाल करें या वीडियो पेज पर, 'पाबंदियां' कॉलम में जाकर “उम्र से जुड़ी पाबंदी” को खोजें. हमारे सिस्टम लगातार अपडेट किए जा रहे हैं. साथ ही, अगर हमें आपकी रेटिंग में किसी तरह की गड़बड़ी मिलती है, तो आपकी रेटिंग बदल सकती है.

जिन दर्शकों की उम्र 18 साल या उससे ज़्यादा है और जिन्होंने YouTube में साइन इन किया हुआ है वे वीडियो की जानकारी में सबसे नीचे देखकर बता सकते हैं कि वीडियो पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगी है या नहीं. उम्र से जुड़ी पाबंदी वाले वीडियो को देखने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2341668118382170262
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false