झूठी पहचान बताने या उसे इस्तेमाल करने के मामले में लागू होने वाली नीति

हमारे लिए क्रिएटर्स, दर्शकों, और पार्टनर की सुरक्षा सबसे अहम है. उम्मीद है कि इस खास और बेहतरीन कम्यूनिटी को सुरक्षित बनाए रखने में हमें आपसे पूरा सहयोग मिलेगा. YouTube को सबके लिए एक सुरक्षित प्लैटफ़ॉर्म बनाए रखना, हम सबकी ज़िम्मेदारी है. यह ज़रूरी है कि आप हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों को समझें और जानें कि ये YouTube को सुरक्षित बनाए रखने में किस तरह मदद करते हैं. कृपया यहां दी गई नीति को ध्यान से पढ़ें. हमारे दिशा-निर्देशों की पूरी सूची के लिए, यह पेज भी देखा जा सकता है.

YouTube पर ऐसा कॉन्टेंट अपलोड करने की अनुमति नहीं है जिसमें किसी दूसरे व्यक्ति या चैनल की पहचान का इस्तेमाल किया गया हो या किसी दूसरे के नाम पर काम किया गया हो. YouTube, ट्रेडमार्क के मालिकों के अधिकारों को भी लागू कर सकता है. अगर किसी चैनल या उस पर मौजूद कॉन्टेंट से, विज्ञापन के तौर पर दिखाए गए प्रॉडक्ट और सेवाओं के बारे में भ्रम पैदा होता है, तो हो सकता है कि उसे अनुमति न दी जाए.

अगर आपको इस नीति का उल्लंघन करने वाला कॉन्टेंट दिखता है, तो उसकी शिकायत करें.

  • अगर आपको लगता है कि कोई व्यक्ति आपके या किसी दूसरे क्रिएटर के नाम पर काम कर रहा है या झूठी पहचान बता रहा है, तो उस चैनल की शिकायत करें.

आपके लिए इन नीतियों के क्या मायने हैं

अगर आपको कॉन्टेंट पोस्ट करना है, तो

YouTube पर ऐसा कॉन्टेंट पोस्ट न करें जो नीचे दिए गए किसी भी ब्यौरे से मेल खाता हो. 

  • चैनल की पहचान चुराना: ऐसा चैनल जो दूसरे चैनल की प्रोफ़ाइल, बैकग्राउंड या पूरे रंगरूप को इस तरह कॉपी करे कि वह किसी और के चैनल जैसा नज़र आए. इसके लिए, यह ज़रूरी नहीं है कि आपका चैनल हूबहू किसी दूसरे चैनल जैसा दिखे. इससे बस यह पता चलना चाहिए कि इरादा किसी दूसरे चैनल की कॉपी करना है.
  • किसी व्यक्ति की पहचान चुराना या उसके नाम पर काम करना: ऐसा कॉन्टेंट जिसे देखकर लगे कि उसे कोई दूसरा व्यक्ति पोस्ट कर रहा है.

अगर आपने किसी क्रिएटर, कलाकार या संस्था/कंपनी के प्रशंसक के तौर पर चैनल बनाया हुआ है, तो इस बारे में चैनल के नाम या हैंडल में साफ़ तौर पर जानकारी दें. दर्शकों को यह पता चलना चाहिए कि आपका चैनल उस क्रिएटर, कलाकार या संस्था/कंपनी का ओरिजनल चैनल नहीं है.

उदाहरण

यहां ऐसे कॉन्टेंट के उदाहरण दिए गए हैं जिसे YouTube पर अनुमति नहीं दी जाती है.

  • ऐसे चैनल जिनका आइडेंटिफ़ायर (चैनल का नाम या हैंडल) और इमेज हूबहू किसी दूसरे चैनल से मेल खाती हो. फ़र्क़ बस यह हो कि नाम के बीच स्पेस डाला गया है या अक्षर O की जगह शून्य लिखा गया है.
  • आपने किसी दूसरे व्यक्ति का असली नाम, उपयोगकर्ता नाम, इमेज, ब्रैंड, लोगो या दूसरी निजी जानकारी का इस्तेमाल किया हो, ताकि लोगों को लगे कि यह कॉन्टेंट आपका ही है. 
  • किसी व्यक्ति के चैनल के आइडेंटिफ़ायर (चैनल का नाम या हैंडल) और इमेज का इस्तेमाल करके चैनल सेट अप किया गया हो. इसके बाद, यह दिखाया गया हो कि वह व्यक्ति ही इस चैनल पर कॉन्टेंट पोस्ट कर रहा है.
  • किसी व्यक्ति के नाम और इमेज का इस्तेमाल करके चैनल सेट अप किया गया हो. इसके बाद, दूसरे चैनलों पर इस तरह से टिप्पणियां की गई हों जिससे लगे कि वह व्यक्ति ही इन्हें पोस्ट कर रहा है.
  • ऐसे चैनल जिनके ब्यौरे में, 'प्रशंसक के तौर पर बनाया हुआ खाता' होने का दावा किया गया हो, लेकिन इसके बारे में चैनल के नाम या हैंडल में साफ़ तौर पर जानकारी न दी गई हो. इसके अलावा, यह दिखाया गया हो कि चैनल किसी दूसरे व्यक्ति का है और उसका कॉन्टेंट फिर से अपलोड किया गया हो.
  • ऐसा चैनल जिसमें किसी मौजूदा समाचार चैनल की पहचान का इस्तेमाल किया गया हो या उसके नाम पर कॉन्टेंट दिखाया जा रहा हो.

याद रखें कि ये सिर्फ़ कुछ उदाहरण हैं. अगर आपको लगता है कि किसी कॉन्टेंट से इस नीति का उल्लंघन हो सकता है, तो उसे पोस्ट न करें.

जब कोई वीडियो इस नीति का उल्लंघन करता है, तो क्या होता है

अगर आपका कॉन्टेंट इस नीति का उल्लंघन करता है, तो हम आपका चैनल या खाता बंद कर सकते हैं. चैनल या खाता बंद किए जाने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8076952188072628924
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false