अगर आपके वीडियो पर Content ID वाला दावा किया गया है, तो उसके ख़िलाफ़ विरोध दर्ज किया जा सकता है. इसके लिए, आपके पास मान्य वजह होनी चाहिए, जैसे:
- वीडियो में मौजूद कॉन्टेंट के सभी ज़रूरी अधिकार आपके पास हों.
- कॉन्टेंट को फ़ेयर यूज़ जैसे कॉपीराइट से जुड़े किसी अपवाद के तहत इस्तेमाल किया गया हो.
- आपको लगता हो कि वीडियो को पहचानने में गलती हुई है या उस पर गलती से दावा किया गया है.
जब Content ID वाले किसी दावे के ख़िलाफ़ विरोध दर्ज किया जाता है, तब आपके वीडियो पर दावा करने वाले व्यक्ति यानी दावेदार को इसकी सूचना भेजी जाती है. दावेदार को 30 दिन के अंदर, विरोध का जवाब देना होता है.
विरोध दर्ज करने से पहले
Content ID वाले दावे का विरोध करने से पहले, सभी के लिए उपलब्ध और कॉपीराइट से जुड़े अपवादों, जैसे कि फ़ेयर यूज़ या फ़ेयर डीलिंग के बारे में ज़्यादा जानें. ध्यान रखें कि किसी दावे का विरोध करने के लिए, ये वजहें कानूनी तौर पर सही नहीं हैं:
- कॉपीराइट के मालिक को क्रेडिट देना
- किसी गाने या वीडियो की खरीदी हुई कॉपी का मालिकाना हक होना
- वीडियो पर कमाई करने की सुविधा को न चुनना
विरोध दर्ज करने के अलावा, अन्य तरीकों से भी Content ID वाले दावे को हल किया जा सकता है. जैसे, अपने वीडियो से वह कॉन्टेंट हटाना जिस पर दावा किया गया है.
कुल मिलाकर, YouTube यह फ़ैसला नहीं कर सकता कि आपको किसी दावे का विरोध करना चाहिए या नहीं. अगर आपको यह तय करने में मुश्किल हो रही है कि क्या करना चाहिए, तो विरोध सबमिट करने से पहले कानूनी सलाह लें.
ध्यान रखें कि आपको किसी दावे का विरोध सिर्फ़ तब करना चाहिए, जब आपको यह भरोसा हो कि आपके पास, उस कॉन्टेंट को इस्तेमाल करने के सभी ज़रूरी अधिकार हैं जिस पर दावा किया गया है. विरोध दर्ज करने की सुविधा का बार-बार या गलत इस्तेमाल न करें. इससे आपके वीडियो या चैनल पर जुर्माना लग सकता है.
विरोध सबमिट करना
Content ID वाले किसी दावे का विरोध करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
- YouTube Studio में साइन इन करें.
- बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, कॉन्टेंट
चुनें.
- वीडियो टैब में, वह वीडियो ढूंढें जिस पर किए गए दावे के ख़िलाफ़ आपको विरोध करना है.
- वीडियो को और आसानी से ढूंढने के लिए, फ़िल्टर बार
कॉपीराइट पर क्लिक करें.
- वीडियो को और आसानी से ढूंढने के लिए, फ़िल्टर बार
- पाबंदियां कॉलम में जाकर, कॉपीराइट पर कर्सर घुमाएं.
- जानकारी देखें पर क्लिक करें.
- इस वीडियो में कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट की पहचान की गई है सेक्शन में जाकर, जिस कॉन्टेंट पर दावा किया गया है उसे देखें. इसके बाद, कार्रवाइयां
विरोध करें पर क्लिक करें.
विरोध दर्ज करने के बाद
आपके विरोध दर्ज करने के बाद, दावेदार को 30 दिन के अंदर इसका जवाब देना होता है.
- दावा वापस लेना: अगर दावेदार आपके विरोध से सहमत होता है, तो वह अपना दावा वापस ले सकता है. अगर वीडियो से कमाई की जा रही थी, तो सभी दावे वापस लिए जाने के बाद, कमाई करने की सेटिंग अपने-आप फिर से चालू हो जाएंगी. Content ID वाले विवादों के दौरान कमाई करने के बारे में ज़्यादा जानें.
- दावा बरकरार रखना: अगर दावेदार को लगता है कि उसका दावा सही है, तो वह अपने दावे को बरकरार रख सकता है. इसका मतलब है कि आपका विरोध अस्वीकार किया गया है और आपके वीडियो पर किया गया दावा अभी बरकरार है. ऐसे में, इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील की जा सकती है.
- वीडियो हटाने का अनुरोध सबमिट करना: अगर दावेदार को लगता है कि उसका दावा अब भी मान्य है, तो वह कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से, वीडियो हटाने का अनुरोध सबमिट कर सकता है. अगर वीडियो हटाने का अनुरोध मान्य है, तो आपका वीडियो YouTube से हटा दिया जाएगा. साथ ही, आपके चैनल के ख़िलाफ़ कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक भेजी जाएगी. कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक से जुड़ी समस्या हल करने के विकल्पों के बारे में जानें.
- दावे की समयसीमा खत्म होने देना: अगर दावेदार 30 दिन के अंदर जवाब नहीं देता है, तो वीडियो पर उसका दावा खत्म हो जाएगा और वह दावा हट जाएगा.
विरोध दर्ज करने की प्रोसेस के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, इस वीडियो में "Content ID वाले दावे के विरोध की प्रोसेस" चैप्टर पर जाएं:
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
दावे के ख़िलाफ़ विरोध अस्वीकार किए जाने पर क्या होता है?दावेदार, शुरुआती विरोध और अपील दोनों की समीक्षा इसलिए करता है, क्योंकि वीडियो के मालिकाना हक की पहचान YouTube नहीं कर सकता. YouTube यह नहीं बता सकता कि किस कॉन्टेंट को सही तरीके से लाइसेंस मिला है. साथ ही, YouTube यह भी तय नहीं कर सकता कि कौनसा कॉन्टेंट कॉपीराइट से जुड़े अपवादों, जैसे कि फ़ेयर यूज़ या फ़ेयर डीलिंग के तहत इस्तेमाल किया जा सकता है.
अपील करने से यह पक्का होता है कि दावेदार, दावा किए गए कॉन्टेंट की और बारीकी से समीक्षा करेगा. अगर दावेदार अपील किए जाने के बाद भी दावे को बरकरार रखता है, तो उसे आपके वीडियो को हटाने के लिए कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से, वीडियो हटाने का अनुरोध (एक कानूनी प्रक्रिया) सबमिट करना होगा. इसके बाद, अगर आपकी तरफ़ से दावे के ख़िलाफ़ कानूनी विरोध दर्ज किया जाता है, तो दावेदार को आपका वीडियो हटाने के लिए मुकदमा दायर करना होगा.
विरोध करने के शुरुआती विकल्प में, विरोध का जवाब देने में दावेदार को 30 दिन तक लग सकते हैं. अगर आपका विरोध अस्वीकार कर दिया जाता है, तो फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील की जा सकती है. ऐसे में, दावेदार के पास अपील का जवाब देने के लिए सात दिन का समय होता है.
'सीधे अपील करें' का विकल्प, आपके वीडियो को ब्लॉक करने वाले Content ID के दावों के लिए ही उपलब्ध है. यह विकल्प चुनकर, विरोध करने के शुरुआती चरण को छोड़ा जा सकता है जिसमें विरोध का जवाब देने में दावेदार को 30 दिन तक लग सकते हैं. इस विकल्प के ज़रिए, सीधे अपील की जा सकती है. इसके बाद, दावेदार को सात दिन में जवाब देना होता है, ताकि इस प्रोसेस को जल्दी पूरा किया जा सके.
अगर दावेदार आपकी अपील को अस्वीकार कर देता है, तब वह आपके चैनल के ख़िलाफ़ कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से, वीडियो हटाने का अनुरोध सबमिट कर सकता है. अगर वीडियो हटाने का अनुरोध मान्य है, तो आपका वीडियो YouTube से हटा दिया जाएगा और आपके चैनल के ख़िलाफ़ कॉपीराइट की शिकायत की जाएगी. ध्यान रखें कि अगर आपको भरोसा है कि वीडियो हटाने के लिए किया गया अनुरोध अमान्य है, तो उस अनुरोध के ख़िलाफ़ कानूनी विरोध सबमिट किया जा सकता है.