YouTube क्रिएटर्स के लिए, कई चैनलों के नेटवर्क (एमसीएन) के बारे में खास जानकारी

कई चैनलों के नेटवर्क (“एमसीएन” या “नेटवर्क”), सेवा देने वाले तीसरे पक्ष के ऐसे नेटवर्क हैं जो कई YouTube चैनलों को अपनी सेवाएं देते हैं. इनमें, ये सेवाएं शामिल हो सकती हैं: चैनल के दर्शकों की संख्या बढ़ाना, वीडियो की प्रोग्रामिंग करना, क्रिएटर्स के साथ मिलकर काम करना, डिजिटल राइट मैनेजमेंट, वीडियो से कमाई करना, और/या बिक्री करना. 

एमसीएन में शामिल सभी चैनलों को अपनी समीक्षा करानी चाहिए. साथ ही, उन्हें YouTube पर कमाई करने से जुड़ी नीतियों का पालन करना चाहिए.

सहयोगी चैनल और ऐसे चैनल जिसे पार्टनर चलाते हों और जिनका मालिकाना हक उनके पास हो

एमसीएन के YouTube नेटवर्क में दो अलग-अलग तरह के चैनल हो सकते हैं:

  • सहयोगी चैनलों को काफ़ी हद तक उनके एमसीएन मैनेज करते हैं. ये सहयोगी चैनल, कॉन्टेंट के मालिक के खाते से जुड़े होते हैं.
  • वे चैनल जिनके मालिक और उन्हें चलाने वाले एक हों, उनका मालिकाना हक और उन्हें चलाने का काम, पार्टनर का होता है. इसका मतलब है कि पार्टनर के पास, चैनल के कॉन्टेंट के खास अधिकार हैं. साथ ही, वह चैनल के रोज़मर्रा के काम मैनेज करता है, जैसे कि वीडियो अपलोड करना. इस तरह के चैनल पर अपलोड किए गए कॉन्टेंट पर, पार्टनर के अधिकार हमेशा और दुनिया भर में इस्तेमाल करने के लिए नहीं होते हैं. यह पार्टनर की ज़िम्मेदारी होती है कि सही सुविधाओं का इस्तेमाल करके, चैनल पर कॉन्टेंट की उपलब्धता बनाई रखी जाए.

चैनलों को इन दो टाइप में बांट देने से, YouTube को सही और निष्पक्ष तरीके से अपनी नीतियों को लागू करने और चैनल को सुविधाएं देने में मदद मिलती है.

YouTube या Google, किसी भी एमसीएन और सेवा देने वाली तीसरे पक्ष की किसी कंपनी का प्रमोशन नहीं करता. हालांकि, YouTube Certified में शामिल, सेवा देने वाली कंपनियों की सूची को क्रिएटर सर्विस डायरेक्ट्री में देखा जा सकता है.

क्या आपको एमसीएन पार्टनर बनना है? एंटरप्राइज़ इनटेक फ़ॉर्म भरें. हम आपसे संपर्क करेंगे!

एमसीएन के साथ काम करने के मुख्य पहलू

एमसीएन में शामिल होना, किसी भी YouTube क्रिएटर के लिए एक बढ़िया विकल्प है. शामिल होने से पहले, यह पक्का करें कि आपके पेमेंट के बदले में एमसीएन से आपको कैसी सेवाएं और/या नतीजे मिलेंगे. आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आपके पेमेंट कब भेजे जाएंगे और एमसीएन से समय पर पेमेंट या बकाया रकम न मिलने पर, आपके पास कौनसे विकल्प होते हैं. कुछ क्रिएटर्स, एमसीएन का पार्टनर बनने का विकल्प चुन सकते हैं. हालांकि, YouTube पर सफल होने के लिए एमसीएन में शामिल होना ज़रूरी नहीं है.

सभी क्रिएटर्स के लिए YouTube के संसाधन

यह पक्का करें कि आपको YouTube क्रिएटर के तौर पर मदद पाने और YouTube के सहायता विकल्पों का इस्तेमाल करने के तरीकों की जानकारी हो. ये विकल्प आपके लिए उपलब्ध होते हैं. इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है कि आप किसी एमसीएन में शामिल हैं या नहीं.

YouTube for Creators, सभी प्रोग्राम, टूल, और आने वाले इवेंट की जानकारी पाने के लिए सबसे अच्छी जगह है. इसलिए, यहां आपको बेहतर वीडियो बनाने में मदद मिल सकती है. YouTube for Creators के फ़ायदे वाले प्रोग्राम की मदद से, अपने चैनल को बेहतर बनाया जा सकता है.

एमसीएन के साथ कानूनी समझौता करना

एमसीएन के साथ हुए कानूनी समझौतों का पालन करना कानूनी तौर पर ज़रूरी होता है. इसलिए, सोच-समझकर फ़ैसला लेना चाहिए. आप चाहें, तो इसे समझने के लिए अपने कानूनी सलाहकार की राय ली जा सकती है.

MCN में शामिल होने से पहले, अपने कानूनी समझौते को अच्छी तरह पढ़ें. साथ ही, पक्का करें कि आपने इनके बारे में ठीक से समझ लिया हो:

  • नेटवर्क की ओर से लगाया गया शुल्क
  • आपके चैनल को ऑफ़र की गई खास सेवाएं और उपलब्ध सहायता का लेवल
  • नेटवर्क के लिए आपकी जवाबदेही
  • आपके कानूनी समझौते की अवधि
  • कानूनी समझौता खत्म करने का तरीका
रेवेन्यू और पेमेंट पाना

किसी एमसीएन में शामिल होने पर, आपको पूरा रेवेन्यू एमसीएन के AdSense for YouTube खाते से मिलेगा. एमसीएन के पास YouTube Analytics में आपके रेवेन्यू के डेटा का ऐक्सेस भी होगा.

एमसीएन में शामिल होने से, YouTube के साथ आपके रेवेन्यू के बंटवारे पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इसकी जानकारी सेवा की शर्तों में दी गई है. एमसीएन आम तौर पर क्रिएटर्स को पेमेंट करने से पहले, उनके हिस्से से रेवेन्यू का कुछ प्रतिशत काट लेते हैं.

कुछ एमसीएन रेवेन्यू पाने के अन्य अवसर भी ऑफ़र करते हैं. जैसे, ब्रैंड स्पॉन्सरशिप या ऐसी सेल टीमें जो आपके चैनल की पूरी कमाई को बढ़ाने में योगदान कर सकती हैं. अगर कोई नेटवर्क आपको ये सेवाएं ऑफ़र करता है, तो देख लें कि आपके कानूनी समझौते में इनके बारे में साफ़ तौर पर बताया गया हो.

विज्ञापनों को ब्लॉक और कंट्रोल करना

विज्ञापनों को कंट्रोल करने की सुविधा का कम इस्तेमाल करना चाहिए. हालांकि, सहयोगी क्रिएटर्स इसका इस्तेमाल, अपने चैनल से जुड़े AdSense for YouTube खाते में कर सकते हैं. विज्ञापनों को अनुमति देने और ब्लॉक करने के बारे में ज़्यादा जानें.

स्ट्राइक और इनकी वजह से वीडियो हटना

एमसीएन आपके चैनल की इन समस्याओं को समझने या सुलझाने में आपकी मदद कर सकता है: कॉपीराइट दावा, स्ट्राइक या चैनल से वीडियो को हटाया जाना. हालांकि, एमसीएन ये सब होने से रोक नहीं सकता. YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों या कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट को बिना अनुमति के अपलोड करने जैसी कॉपीराइट की नीतियों का उल्लंघन करने वाले चैनलों पर स्ट्राइक भेजी जाएंगी या अन्य जुर्माने लगाए जाएंगे. इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है कि ये चैनल किसी एमसीएन में शामिल हैं या नहीं.

नीति और सुरक्षा केंद्र और YouTube कॉपीराइट सेंटर पर जाकर, यह जाना जा सकता है कि वीडियो के ख़िलाफ़ भेजी गई स्ट्राइक और वीडियो हटाए जाने से, अपने चैनल को कैसे बचाया जाए.

अपने चैनल से एमसीएन का ऐक्सेस हटाना

अगर आप एमसीएन से जुड़े हुए क्रिएटर हैं और आपका कानूनी समझौता इसकी अनुमति देता है, तो अपने चैनल से एमसीएन के ऐक्सेस को हटाने का अनुरोध किया जा सकता है.

एमसीएन के लिए सबसे सही तरीके

सभी एमसीएन, YouTube के सबसे सही तरीकों का इस्तेमाल करके, अपने क्रिएटर्स की ज़्यादा से ज़्यादा मदद करते हैं. इनमें ये तरीके शामिल हैं:

  • चैनल को एमसीएन में शामिल करने के लिए, स्पैम वाली या गुमराह करने वाली भाषा के इस्तेमाल से बचना.
  • कानूनी समझौते में, उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं और सहायता के बारे में साफ़ तौर पर बताना.
  • ऑफ़र की गई सेवाओं और कानूनी समझौते के मुताबिक जवाबदेही के बारे में, ईमानदारी से और पारदर्शी तरीके से काम करना.
  • चैनलों को उनके कानूनी समझौतों के हिसाब से शामिल करना और हटाना.

अगर कोई एमसीएन यहां बताए गए सबसे सही तरीकों का पालन नहीं करता है, तो वह खाते से जुड़ी सुविधाएं और उनसे होने वाली कमाई के मौके खो सकता है. अगर आपको लगता है कि कोई एमसीएन YouTube की नीतियोंं का पालन नहीं कर रहा है, तो क्रिएटर सहायता टीम से संपर्क करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15562299379834888414
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false